Child Heath: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 34 साल है. मेरी शादी को 6 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. उस की उम्र 4 साल है. दिक्कत यह है कि मेरा बेटा अभी ढंग से बोलना नहीं सीखा है. ज्यादातर चुप ही रहता है और छोटा सा वाक्य बोलने में भी उसे दिक्कत होती है. इस बात से मैं और मेरी पत्नी परेशान रहते हैं. मेरी मां बोलती हैं कि उन के पोते पर ऊपरी नजर लग गई है और इस के लिए पूजापाठ कराना होगा. पर मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने से समस्या का हल होगा. हमें क्या करना चाहिए?
जवाब –
यह कोई खास चिंता वाली बात नहीं है. कई बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं. आप बेटे को घर पर बोलने की प्रैक्टिस कराएं. शुरू में सरल शब्द और वाक्य सिखाएं. उस से छोटेछोटे सवाल करें और उसे कविता व गाना गाने के लिए बढ़ावा दें. अगर वह मोबाइल का आदी हो गया हो, तो उस का स्क्रीन टाइम कम कराएं.
कई बार बच्चे को सुनने में भी दिक्कत होती है, जिस का असर उस के बोलने पर भी पड़ता है, इसलिए बेहतर होगा कि उसे एक बार किसी स्पीच थेरैपिस्ट को दिखा लें.
अपनी मां को कहें कि वह अपना ज्ञान यानी डुकरिया पुराण अपने पास रखें. पूजापाठ, टोनेटोटके, तंत्रमंत्र जैसी बकवास बातों में पड़ कर अपना वक्त व पैसा बरबाद न करें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Child Heath