सवाल

मैं 26 वर्षीय युवती हूं. बौयफ्रैंड के साथ ढाई साल से रिलेशनशिप चल रहा था कि एक दिन आ कर वह  बोला कि वह मुझसे शादी नहीं कर सकता क्योंकि उस की मां को मैं पसंद नहीं हूं. वजह यह बताई कि मैं शांत नेचर की हूं और उन की फैमिली में फिट नहीं बैठूंगी. मैं क्या करूं, मेरा स्वभाव ही इंट्रोवर्ट है. फिर भी मैं ने बौयफ्रैंड को समझाने की कोशिश की कि मैं उस की खातिर अपने को बदलने की पूरी कोशिश करूंगी. लेकिन उस ने मुझसे ब्रेकअप कर लिया. मैं बहुत अपसेट हो गई हूं. भीतर से टूट गई हूं क्योंकि मैं उस से बहुत प्यार करती हूं. उस के जैसा दोबारा शायद ही मुझे कोई मिले. लगता है लाइफ में कुछ नहीं बचा. क्या करूं? कहीं अपने साथ कुछ गलत न कर बैठूं.

जवाब

सब से पहले तो अपने को बेचारी मत बनाइए. ऐसा बौयफ्रैंड जो आप के लिए अपने घरवालों के आगे स्टैंड नहीं ले सकता, वह आप का पूरी जिंदगी क्या साथ देगा. वजह भी ऐसी बेतुकी, कि गले नहीं उतरती. सब का अपनाअपना स्वभाव होता है. लेकिन परिवार में आ कर सब एकदूसरे से एडजस्ट कर ही लेते हैं. और फिर ज्यादा जरूरी बात है, कपल का एकदूसरे को समझना. फैमिली तो आगे की बात है. ससुराल में हर लड़की को कुछ न कुछ एडजस्ट करना होता ही है और कुछ ससुराल वालों को. ताली दोनों हाथ से बजती है.
बौयफ्रैंड की मां ने आप को रिजैक्ट किया, उस की वजह कुछ और भी हो सकती है, जो हो सकता है आप का बौयफ्रैंड छिपा रहा हो. खैर, हमारी राय तो यह है कि जो बौयफ्रैंड बेतुकी वजह से और मां के कहने पर एक ?झटके में ब्रेकअप कर ले उस से आप आगे क्या उम्मीद रखेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...