सवाल
हमारे पड़ोस में एक आंटी रहती हैं. वे जब चाहे हमारे घर में चली आती हैं. हमें उन का इस तरह बेमतलब और बेवक्त आना पसंद नहीं है. पर हम से उन्हें कुछ कहते नहीं बनता. हम उन्हें कुछ सालों से जानते हैं, इसलिए कुछ कह नहीं सकते पर वे खुद भी तो समझ सकती हैं कि उन के कारण हमें परेशानी होती है. वे हमें देख कर टीकाटिप्पणी और टोकाटाकी करने लगती हैं जो हमें अच्छा नहीं लगता. उन्हें आने से कैसे रोकें, कुछ बताएं.
जवाब
देखिए, आजकल वैसे भी समय ऐसा नहीं है कि आप आपसी रिश्ते या दोस्ती देखें. इस समय आप के लिए सब से ज्यादा जरूरी होना चाहिए हर बाहरी व्यक्ति से दूरी बनाए रखना. आप उन से यदि यह नहीं कह सकते कि आप को उन का अपने घर आनाजाना पसंद नहीं है तो कम से कम आप उन से कह सकते हैं कि देश में चल रही महामारी को देखते हुए उन्हें अपनी और आप सभी की सेहत का ध्यान रखते हुए दूरी मैंटेन करनी चाहिए और अपने घर में रहना चाहिए.
वे आप के घर आती हैं तो किसी व्यक्ति से मिलने ही आती होंगी, जैसे आप की मम्मी या कोई और. वे जब आप के घर आएं तो कह दीजिए कि आप की मम्मी फ्री नहीं हैं और कुछ काम कर रही हैं, सो, उन से बैठ कर बात नहीं कर सकतीं. शायद इस से वे वापस चली जाएं. आप एकदो दिन एकसमान बहाना बनाएंगे तो हो सकता है वे आप का इशारा समझ जाएं और खुद ही बिना कहे घर आना कम कर दें या बंद कर दें.