अरविंद केजरीवाल का लोकपाल सत्याग्रह और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ युद्ध अब केजरीवाल को खुद निगलने लगा है. 2014 के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शासन करने का तरीका कांग्रेसी सरकारों से अलग है. केजरीवाल या तो उसे समझ नहीं पाए या उन मोरचों को खोलने की हिम्मत नहीं है उन में. कांग्रेस की तरह भाजपा भी भयंकर रूप से सरकारी अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है पर हिंदू धर्म के मोटे, मजबूत और धारदार परदे के पीछे से.

अगर जनता की मेहनत के पैसे को लूटना भ्रष्टाचार है तो भाजपा की सरकार जनता का पैसा धार्मिक आडंबरों पर खर्च कर रही है. पर न कांग्रेस की, न अरविंद केजरीवाल की हिम्मत है कि उस की पोलपट्टी खोल सकें.

गंगा नमामि, नर्मदा फैस्टिवल, शिवाजी स्मारक, पटेल स्मारक, अमृतसर का सौंदर्यीकरण, सरकारी या जनता के पैसों पर गौरक्षकों की फौज खड़ी करना, सामाजिक कल्याण व संस्कृति संबंधित विभागों, मंत्रालयों में भगवाइयों को भरना एक तरह का भ्रष्टाचार ही है जो जनता को कोल स्कैम या कौमनवैल्थ स्कैम से ज्यादा महंगा पड़ रहा है.

पर अरविंद केजरीवाल या राहुल गांधी इस पर चुप रहने को विवश हैं क्योंकि वे धर्म की आलोचना करने का साहस नहीं रखते. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पंजाब में अच्छेखासे वोट हासिल किए और दिल्ली नगर निगम चुनावों में भी वोटों की गिनती में वे भारतीय जनता पार्टी से सिर्फ 11 प्रतिशत ही कम हैं पर वे आर्थिक भ्रष्टाचार की पोलपट्टी खोलतेखोलते इतनी संकरी गली में चलने के आदी हो चुके हैं कि पूरे मैदान का धार्मिक भ्रष्टाचार उन्हें दिख ही नहीं रहा.

जनता एक सरकार से सुरक्षा, सही कर कानून, सही न्याय, सही प्रबंध की उम्मीद करती है और ये न मिलने पर भी यदि वह एक ही पार्टी को वोट देती

रहे तो वोटिंगमशीन का अत्याचार कहा जाएगा. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो रही. मध्यवर्ग के युवाओं के पास न देश में नौकरियां हैं, न विदेश में.

ठीकठाक वर्षा के बावजूद किसानों की हालत में खास बदलाव नहीं आया है. बजाय जनता की मुश्किलों को ध्यान में रखने के, अरविंद केजरीवाल के साथी नेता ही उन का सारा समय आपसी विवादों में ले कर उन के जगाएदिखाए सपनों को भंग कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल आर्थिक भ्रष्टाचार के साथ यदि धार्मिक भ्रष्टाचार व बढ़ते शासकीय अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो उन का सफाया होना स्वाभाविक है. अरविंद केजरीवाल आतिशबाजी जला कर पहाड़ को तोड़, सिर्फ चमकने वाली नहर बनाने का निरर्थक सपना देख रहे हैं. उन्हें लाइन से कुछ हट कर करना होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...