केंद्रीय बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल में 1 रुपये की वृद्धि की गई है. इससे महंगाई बढ़ेगी. वहीं युवाओं के लिए रोजगार के ऐलान ना होने पर भी भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि युवाओ को रोजगार के अवसर कैसे देंगे. इस पर कोई बात नहीं की गई है. वहीं किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर राहत देने की बात कही गयी है, आय दुगना होने की बात केवल जुमलेबाजी साबित हुई है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रेलवे को पीपीपी मौडल में ले जा रहे हैं, अब उसे प्राइवेट सेक्टर ले जाने के बाद लोगों से रोजगार छीना जाएगा. वहीं प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने में भी स्टेट शेयर रहेगा, जबकि सड़क बनाने में 60-40 का रेशियो कर दिया गया है. उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया है. पुराने बजट को ही बढ़ा कर ही प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का इस्तीफा, ट्विटर पर लिखा ओपन लेटर

भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोग यह उम्मीद कर रहे थे आदिवासी अनुसूचित क्षेत्र में में 6 हजार की जगह 12 हजार राशि मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भूपेश बघेल ने मोदी पर तंज करते हुए कहा कि ये सरकार नाम बस बदलने में माहिर हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आवास योजना जो देश में लागू किया गया है 2022 तक सबको मकान देने की अगर बात कर रहे हैं तो राज्य सरकार को इसके लिए 7000 करोड़ देना पड़ेगा जबकि 100% केंद्र को दिया जाना चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो 5 मिलियन डौलर इकोनामी बनना चाहते हैं इस दिशा में ऐसी कोई चीज दिखाई नहीं देती केवल जुमलेबाजी दिख रही है. 6000 की जगह 12000 प्रति किसान मिलना चाहिए था, जो लोग जंगल में रहते हैं उन्हें भी कुछ नहीं मिला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...