तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुरसी पर काबिज अरविंद केजरीवाल की आवाज अब भारतीय जनता पार्टी के सुप्रीमो व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं, बल्कि सहानुभूति में उठने लगी है. वे मोदी की तारीफ करते नहीं अघाते.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौकडाउन बढ़ा कर सही फैसला किया है. आज भारत कई विकसित देशों से बेहतर हालत में है, क्योंकि हम ने शुरुआत में ही लौकडाउन कर दिया था. अगर हम इसे अभी हटाते हैं तो इस से अब तक हुए फायदे बेकार चले जाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि लौकडाउन से कोई भी जिला कोरोनामुक्त नहीं होने वाला है. जब तक दवाई नहीं आएगी, कोई जिला या राज्य या फिर पूरी दुनिया कोरोनामुक्त नहीं होगी. जब दवाई आएगी तब देखा जाएगा. अभी तो हमें कोरोना के साथ जीने के लिए 2 चीजें करनी है- पहली - इस के फैलाव को रोकना है और दूसरी - मौत पर कंटोल करना है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की नसीहत : बदलनी होगी जीने की आदत

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2 महीने के लौकडाउन के बाद अब अर्थव्यवस्था को खोल कर बहुत अच्छा काम किया गया.

कोरोना संकट और लौकडाउन को ले कर मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल काफी खुश हैं. उन्होंने इस बात को माना कि केंद्र की ओर से अधिकतर गाइडलाइन अच्छी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन काफी फायदेमंद रहीं. हेल्थ सैंटर, कोरोना सैंटर, कोविड 19 अस्पताल, फिर होम क्वारंटीन की गाइडलाइन जारी करने सम्बंधी सभी चीजें बातचीत कर के चल रही हैं. हम ने उन्हें आइडिया दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...