मेरा पति दूसरी औरत से प्यार करता है, मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 46 साल की एक शादीशुदा औरत हूं और 2 बच्चों की मां भी. मेरा पति दूसरी औरत के चक्कर में पड़ गया है और अपनी सारी कमाई उस पर लुटा रहा है. कुछ पूछती हूं तो बच्चों की कसम खा कर मना कर देता है.

कभीकभी तो मेरा मन करता है कि खुदकुशी कर लूंपर डर जाती हूं. क्या कोई ऐसा तरीका हैजिस से सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे?

जवाब

यह आप का वहम या शक भी हो सकता है. पहले अपनेआप में यह तय करें कि किस बात का दुख आप को है. पति के चक्कर से या कमाई लुटाने से. इस के बाद खुद की तरफ गौर करें कि आप में ऐसी क्या कमी आ गई कि पति को इधरउधर मुंह मारना पड़ रहा है. जिंदगी में रंगीनियां पैदा करेंसैक्सी लुक अपनाएंपति के खानेपीनेपहनने वगैरह का ध्यान रखें और खासतौर से सैक्स के समय कुछ ऐसे जलवे और नजारे दिखाएं कि वह आप के अलावा कहीं और देखे ही नहीं.

मेरी पत्नी मां बनना चाहती है लेकिन मुझे बच्चा नहीं चाहिए, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 28 साल का नौजवान हूं. मेरी शादी को 2 साल हो गए हैं. मेरी पत्नी बच्चा चाहती है, पर मैं अभी बच्चे की परवरिश का बोझ नहीं उठाना चाहता हूं, लेकिन वह मुझे ऐसा करने के लिए  मजबूर करती है. इस मुद्दे पर कभीकभार हम दोनों की बहस हो जाती है और कलह की वजह बनती है. मैं अपनी पत्नी के इस ‘बच्चा राग’ से परेशान हो गया हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

मां बनना किसी भी औरत की ख्वाहिश और हक होता है, जिसे कोई  पति अपनी पत्नी से छीन नहीं सकता. लगता है कि आप पत्नी को ढंग से सम झा नहीं पा रहे हैं. उसे बताएं कि आज के महंगाई के दौर में बच्चे की परवरिश करना बेहद खर्चीला काम हो चला है, लिहाजा यह जिम्मेदारी तभी  ली जाए जब ठीकठाक पैसा या आमदनी हो जाए.

हो सकता है कि घर में या बाहर की औरतें आप की पत्नी को ताना मारने लगी हों, इसलिए उस का बच्चा राग तेजी से बजने लगता हो. आप पत्नी को भी किसी काम से या नौकरी पर लगा दें. इस से वह बिजी भी रहेगी और घर की आमदनी भी बढ़ेगी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे बॉयफ्रेंड को सेक्स के दौरान कंडोम लगाना पसंद नहीं है, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 52 वर्षीय महिला हूं. पति को गुजरे 5 साल हो गए हैं. पिछले कुछ महीनों से एक 27 वर्षीय अविवाहित युवक से मेरे जिस्मानी संबंध हैं. वह मेरा बहुत खयाल रखता है और हम दोनों आपसी रजामंदी से सैक्स संबंध बनाते हैं. मैं उस के साथ सहज महसूस करती हूं और वह न सिर्फ सैक्स में, बल्कि दुखतकलीफ में भी सदैव साथ निभाता है. वह काफी जोशीला भी है मगर सैक्स के समय उसे कंडोम लगाना पसंद नहीं है. हालांकि मैं परिवार नियोजन करा चुकी हूं. इस में कोई खतरा तो नहीं है? कृपया सलाह दें.
जवाब
आप के सैक्स पार्टनर का सैक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग नहीं करने से परिवार नियोजन से कोई संबंध नहीं है. सैक्स संबंध के दौरान गर्भ ठहरेगा इस की भी गुंजाइश न के बराबर है. पर कंडोम न सिर्फ गर्भनिरोध में बल्कि यौनजनित संक्रमण से भी बचाव करने का अच्छा साधन माना जाता है. सैक्स पार्टनर से कहें कि वह सैक्स के दौरान कंडोम का प्रयोग करे. इस से आप दोनों ही यौन संक्रमण से बचे रहेंगे और तनावमुक्त हो कर सैक्स का आनंद उठा पाएंगे.

 

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपने दूर के भाई के साथ शादी करना चाहती हूं, क्या हम भाग कर शादी कर लें?

सवाल

मैं 21 साल की हूं और ओडिशा के एक गांव में रहती हूं. मेरा दूर का एक भाई है, जो मेरे साथ कई बार जिस्मानी रिश्ता बना चुका है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर घर वाले इस की कभी भी इजाजत नहीं देंगे. क्या हम भाग कर शादी कर लें? मैं उस लड़के के बिना नहीं रह सकती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी इस समस्या का हल हो जाए?

जवाब

कजिन से कम उम्र में जिस्मानी रिश्ता बनना आम बात हो चली है, क्योंकि यह उम्र की मांग होती है और एकांत भी सहूलियत से मिल जाता है, लेकिन यह रिश्ता सामाजिक और कानूनी रूप से गलत है.

अगर आप का उस से खून का रिश्ता है, तो वापस लौटने में ही भलाई है. भाग कर शादी करना एक दफा आसान है, लेकिन इस के बाद की मुश्किलों को हर कोई नहीं झेल पाता और फिर चूंकि आप गलत हैं, इसलिए घर वालों से ज्यादा भाग भी नहीं पाएंगी.

बेहतर होगा कि आप अपने उस भाई से भी खुल कर बात करें और धीरेधीरे इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश करें.

सवाल

मैं उत्तराखंड के चमोली जिले में रहता हूं और अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहा हूं. मैं पढ़ाई में अच्छा हूं और आगे चल कर आईएएस बनना चाहता हूं. क्या हमारे राज्य में आईएएस की सस्ते में कोचिंग दी जाती है? मैं ने जानकारी लेने की कोशिश की है, पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

ऐसा लगता नहीं कि आप ने ईमानदारी से कोशिश की है. लगता है कि कुछ दोस्तों से चर्चा कर के आप खामोश बैठ गए हैं. यहां हम कुछ कोचिंग सैंटरों के नामपते दे रहे हैं, आप वहां जा कर मिलिए और अपनी माली हालत बता कर फीस कम करने की बात करें.

कई कोचिंग संस्थान गरीब छात्रों को सस्ते में कोचिंग देते हैं. अगर वहां बात न बने, तो जिले के कलक्टर से आवेदन के साथ मिलें. सरकार ऐसे छात्रों के लिए कई स्कीमें चलाती है. अगर आप एससीएसटी कोटे से हैं, तो देहरादून के इग्नू सैंटर जा कर मिलें.

  1. योजना आईएएस : फोन नंबर-

6212542147, 5648523574.

  1. हिंदू जौन अकादमी : फोन नंबर- 880022298, 01204160241.
  2. ज्ञान आईएएस : फोन नंबर- 09997240887.
  3. प्लूटस : फोन नंबर- 844844023. द्य

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मैं अमीर होने के लिए एक अमीर लड़की से शादी कर, घरजमाई बन जाऊं, क्या ये सही है?

सवाल

मैं 23 साल का कुंआरा लड़का हूं और पढ़ाई में अच्छा हूं. मैं 12वीं क्लास के छात्रों को विज्ञान की ट्यूशन पढ़ाता हूं. पर इतने से मेरा काम नहीं चल पा रहा है. मुझे ज्यादा पैसा कमाना है और इस के लिए कोई तरीका नहीं सूझ रहा है. कभीकभी दिल करता है कि कोई अमीर लड़की फंसा कर उस से शादी कर लूं और घरजमाई बन जाऊं. पर क्या यह आइडिया काम करेगा? 

जवाब

आइडिया बुरा नहीं है और इसे कई हिंदी फिल्मों में दिखाया जा चुका है. राकेश रोशन और जयाप्रदा की 1982 में आई फिल्म ‘कामचोर’ यूट्यूब पर देख लें. उस में भी हीरो के ख्वाब वही थे जो आप के हैं. आप की इस सोच पर लानत ही दी जा सकती है. आप में स्वाभिमान नहीं रह गया है, जो सफलता और संतुष्टि दोनों देता है, इसलिए मेहनत करें और जम कर करें.ये मुंगेरीलाल जैसे हसीन सपने देखना छोड़ कर हकीकत में जिएं. अमीर लड़कियां फिल्मों, किस्सेकहानियों में ही आप जैसे आलसियों और निकम्मों के फेर में पड़ती हैं.

सवाल

मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 32 साल है. मेरी शादी नहीं हुई है और मुझे अब जीवनसाथी की बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होने लगी है. अकेलापन भी मुझे काट खाने को दौड़ता है. मेरे औफिस में एक लड़की है, जो 34 साल की है. उस की भी शादी नहीं हुई है. वह मुझे पसंद करती है, पर उम्र में बड़ी है. एक बार मैं ने अपने घर वालों को उस के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे डांट दिया कि तुझ से बड़ी उम्र की लड़की से शादी नहीं करेंगे. उस लड़की में कोई कमी नहीं है और कमाती भी अच्छा है. पर घर वालों के रवैए की वजह से मुझे तनाव रहने लगा है. मैं क्या करूं? 

जवाब

घर वालों की परवाह न करें. जिंदगी आप को गुजारनी है, उन्हें नहीं. बाकी रही बात उम्र के अंतर की तो उस के कोई माने नहीं. पत्नी उम्र और कद में छोटी ही हो, ये पुरातन बातें हैं. अगर बाकी सबकुछ ठीकठाक है, तो शादी कर डालिए. कुछ दिनों में सब खामोश हो जाएंगे, क्योंकि जब मियांबीवी राजी तो…

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

 

पढ़ाई के बीच में नौकरी करना कितना सही और गलत, सलाह दीजिए?

सवाल

मैं 21 साल का एक कुंआरा लड़का हूं. मैं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हूं. मैं गरीब घर से हूं और मेरी जाति भी निचली है. चूंकि परिवार में कमाने वाले सिर्फ पिता हैं और उन की तनख्वाह बहुत ज्यादा नहीं है, तो मुझ पर भी दबाव रहता है कि मैं कोई नौकरी कर लूं. पर पढ़ाई के बीच नौकरी करने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही है. लेकिन कोई दूसरा रास्ता भी नहीं सूझ रहा है. इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. सलाह दीजिए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

दुनियाभर के कामयाब लोगों में से ज्यादातर ने कम उम्र से ही दोहरी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने गरीबी और अभावों के सामने घुटने नहीं टेके, बल्कि उन से लड़ाई लड़ कर उन्हें जीता है. आप उन लोगों की जिंदगी से सबक लेते हुए उन पर अमल करें. इसे तनाव नहीं, बल्कि एक चैलेंज समझ कर कोई नौकरी कर लें और पढ़ाई भी जारी रखें. पिता की जिम्मेदारी में हाथ बंटाएं और साथ ही कैरियर भी बनाएं.

सवाल 

मेरी उम्र 24 साल है. मैं एक गरीब घर की लड़की हूं और एक छोटे से कसबे में रहती हूं. मुझे एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी मिल रही है, पर उस ब्यूटी पार्लर को चलाने वाली चाहती है कि मैं सजधज कर कम कपड़े पहन कर ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी रहूं, ताकि लोगों की नजर मुझ पर पड़े. उस का मानना है कि ऐसा करने से ब्यूटी पार्लर का मुफ्त में प्रचार हो जाएगा, पर जब मैं बाहर खड़ी होती हूं तो मनचले मुझ पर गंदे कमैंट करते हैं, वे मेरा रेट पूछते हैं, जिस से मुझे बड़ी कोफ्त होती है और मेरा पूरा दिन तनाव भरा रहता है. मुझे नौकरी की बहुत ज्यादा जरूरत है, पर मैं अपनी इस समस्या का समाधान कैसे करूं?

जवाब

ब्यूटी पार्लर समेत ग्लैमर के दूसरे कारोबारों में इस तरह की नुमाइश आम बात है. आप की पैसों की जरूरत अगर बिना कुछ दिए पूरी हो रही है तो कोफ्त क्यों? यह बात हमारे गले नहीं उतर रही कि आप को सैक्सी गुडि़या बना कर कालगर्ल की तरह ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ा किया जाता होगा. हां, ब्यूटी पार्लर के अंदर जरूर मालकिन के मुताबिक ड्रैस, जिसे यूनिफौर्म कहना बेहतर होगा, सभी को पहननी पड़ती है. जो लोग रेट पूछें, आप उन्हें पूरी विनम्रता से ब्यूटी पार्लर की खूबियां बताएं, तो उन की गलतफहमी दूर हो जाएगी.

ज्यादा तनाव होता हो, तो आप यह नौकरी छोड़ भी सकती हैं, लेकिन इस से बड़े शोषण वाली नौकरी या काम मिला तो क्या करेंगी? जरा सोचें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मेरा बच्चा 2 साल का है वह कुछ बोलता नहीं है हमें डर है कि वह गूंगा न हो?

सवाल

मैं एक 26 साल की औरत हूं और एक बच्चे की मां भी. बच्चे की उम्र 2 साल है. पर वह अभी तक कुछ नहीं बोलता है. हर बात इशारे में करता है. हम पतिपत्नी को यह डर सता रहा है कि कहीं यह गूंगा न हो.

जवाब 

अभी हम ने किसी डाक्टर को नहीं दिखाया है. एक पड़ोसन बोल रही है कि बच्चे पर ऊपरी साया है. क्या ऐसा होता है? क्या हमें किसी ओझा से मिलना चाहिए?आमतौर पर बच्चे एक से डेढ़ साल की उम्र में बोलना शुरू कर देते हैं. अगर न करें तो बात चिंता की होती है और आगे चल कर बच्चे और मांबाप दोनों के लिए परेशानी की वजह बनती है.अगर आप इस परेशानी को और बढ़ाना चाहती हैं तो ही ओझा टाइप के किसी आदमी से मिलें और बच्चे के भविष्य की चिंता अगर हो तो तुरंत बच्चे को किसी माहिर डाक्टर को दिखाएं. सही समय पर न बोल पाने वाले बच्चों की बुद्धि कम विकसित होती है. उन्हें इस बाबत ओझाओं, तांत्रिकों और नीमहकीमों के पास ले जाने वाले मांबाप की तो बुद्धि ही भ्रष्ट होती है. फैसला अब आप के हाथ में है.

 

सवाल 

मैं राजस्थान का हूं. मेरी उम्र 45 साल है. मैं अपने परिवार से दूर दिल्ली में नौकरी करता हूं और औरत के प्यार को तरस रहा हूं. पड़ोस में एक औरत मुझ पर डोरे डाल रही है, पर मुझे डर लगता है कि इस उम्र पकड़ा गया तो सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी. पर साथ ही अकेलापन भी मुझे काट खाने को दौड़ता है. इस वजह से मुझे तनाव रहने लगा है. मैं क्या करूं?

 जवाब 

आप डोरे डलवा लें लेकिन संभल कर, जिस से सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. आमतौर पर तो इज्जत और अकेलेपन की लड़ाई में जीत अकेलेपन की ही होती है, क्योंकि ऐसे मामलों में कामकाजी औरत और मर्द दोनों ही होते हैं. अगर इज्जत का बहुत ज्यादा ही खयाल या दुनिया का लिहाज है, तो बीवी को साथ रहने के लिए बुला लें.दरअसल, आप को तनाव इस बात का है कि गंगाजी सामने बह रही हैं और आप डुबकी नहीं लगा पा रहे. अच्छे तैराक होंगे तो नहा भी लेंगे और डूबेंगे भी नहीं.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं?

सवाल
मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं और एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं, वह मेरे पड़ोस में ही रहती है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि उसे आई लव यू कैसे कहूं? मेरी सहायता करें?

जवाब

वाह भई, आप ने तो पड़ोसिन पर ही नजर गढ़ा ली. खैर, वैसे तो अभी आप को नयनमटक्का की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह उम्र आप की कैरियर बनाने की है. पर अब आप ने पड़ोसिन पर नजर गढ़ा ही ली है तो आप को बता दें कि उस से अकसर आप की बातचीत भी होती ही होगी और उस के घर आनाजाना भी होता होगा.

आप उस के मम्मीपापा से हायहैलो भी करते होंगे. ऐसे में प्रेम की बात आप की परेशानी बढ़ा सकती है. फिर भी मिलते रहिए, बातचीत में हंसतेहंसाते, आपसी लेनदेन बढ़ाते हुए नजदीकियां बढ़ाइए और उचित समय आने पर आई लव यू भी कह डालिए. हां, यह जरूर जान लीजिएगा कि उधर भी प्रेम की आग है या नहीं. कहीं वह आप को सिर्फ एक पड़ोसी के तौर पर जानती हो, तो पेरैंट्स में मनमुटाव पैदा करने वाली बात भी बन सकती है.

जिस लड़के से मेैं शादी करने वाली हूं आज कल वह अजीब तरीके से पेश आता है क्या मुझे शादी करनी चाहिए?

सवाल

मैं 19 साल की हूं और एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझसे बहुत प्यार करता है. हम दोनों के बीच एक बार जिस्मानी संबंध भी बन चुका है. उस ने अपने मम्मीपापा से हमारी शादी के लिए बात भी की है, पर आजकल उस में अजीब सा बदलाव आया है. वह बातबात पर बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता है और ठीक से बात भी नहीं करता. आप ही बताएं कि मुझे उस से शादी करनी चाहिए या नहीं?

जवाब

जब आप उस के साथ बीवी की तरह सो चुकी हैं, तो क्या उस से खुल कर उस के अजीब बरताव की वजह नहीं पूछ सकतीं? हो सकता है, उसे कोई दिक्कत हो या दूसरी कोई बात हो. आप उसी से शादी करें, पर शादी से पहले हमबिस्तरी से बचें.

घर के हालात बहुत अच्छे नहीं है, नौकरी करने में मन नहीं लगता है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं ने 5 साल तक नौकरी करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. मजबूरन घर वालों पर दबाव डाल कर 30 हजार रुपए ले कर एक दलाल को दे दिए, फिर भी काम नहीं बना. घर की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?

जवाब

नौकरी के लिए डिगरियों के साथसाथ काम करने के जज्बे और काबिलीयत की भी जरूरत होती है. घर की जमापूंजी दलालों पर लुटाने से नौकरी नहीं मिला करती. आप अखबारों में छपने वाले नौकरी संबंधी इश्तिहार देखते रहें और अपनी काबिलीयत के हिसाब से सही नौकरी के लिए कोशिश करें. नौकरी के साथसाथ अपनी काबिलीयत बढ़ाने की कोशिश भी करते रहें, ताकि आने वाले वक्त में बेहतर नौकरी मिल सके.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें