बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

मदालशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है. फैंस इस शो के हर कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच मदालशा शर्मा (काव्या) का स्टाइलिश  लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में काव्या काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. अनुपमा में  काव्या का निगेटिव किरदार है.

काव्या का ग्लैमरस अंदाज

 

हाल ही में मदालसा शर्मा (काव्या) ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने खूबसूरत मोनोकिनी पहनी हुई है. मदालसा के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा हॉटी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बेहद खूबसूरत…

मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी की फोटोज देखने के बाद आप कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की कॉपी हैं. मदालसा शर्मा की मां भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  उन्हें आखिरी बार ‘संजीवनी’ में देखा गया था.

 

‘अनुपमा’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी घरवालों के सामने अनुपमा (Anupamaa) की रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें दिखाती है. वह सबके सामने कहती है कि अनुज वो ही लड़का है, जिसका क्रश उसकी मम्मी थी. ये सुनने के बाद तो काव्या अनुपमा से कई सवाल करती हैं. अनुपमा और वनराज काव्या को शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार में जन्माष्टमी त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपमा समर को फोन करके घर आने के लिए कहती है. समर रोते हुए अनुपमा से कहेगा कि वह घर नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर ही अनुपमा जोर से चिल्लाएगी. अनुज कपाड़िया समर को बचाने की कोशिश करेगा.

मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video

टीआरपी चार्ट में शामिल सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक नया वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में बैठी हुई नजर आ रही हैं और बाद में जोर से चिल्लाने लगती हैं. आइए बताते हैं अनुपमा के इस वीडियो के बारे में.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा मेकअप करवा रही है और गाना गुनगुना रही है. गाना गुनगाने के बाद अचानक से अनुपमा अगले ही पल इतना जोर से चिल्लाती हैं कि उनके आसपास खड़े लोग भी डर जाते हैं. अनुपमा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- इमली करेगी मालिनी का पर्दाफाश! आदित्य करेगा भरोसा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा का ये अंदाज उनके किरदार से काफी अलग है. इस वीडियो को काफी कम टाइम में 20 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चके हैं. रूपाली गांगुली अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें- Sunny Leone पहली बार बहुभाषी फिल्म ‘‘शेरो’’ में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में आने वाले एपिसोड में आप देंखेंगे कि पाखी अनुपमा और उसके दोस्‍तों की पुरानी तस्‍वीरें दिखाएंगी, जिसे देख वे बीती बातों को याद करने लगेंगे.  तो उधर काव्‍या अनुपमा और अनुज को लेकर कई बातें सुनाएगी. इसी बीच अनुज और समर के एक्सिडेंट की खबर आएगी, जिसे सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज कपाड़िया संग बढ़ेंगी अनुपमा की नजदीकियां, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

Anupamaa: अनुपमा-अनुज का डांस देख वनराज को होगी जलन, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’  में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की एंट्री से कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. अनुपमा की लाइफ में कई बड़े बदलाव आएंगे. शो में अब तक आपने देखा कि देविका, अनुपमा (Anupama) को रियूनियन पार्टी में ले जाने के लिए शाह परिवार से उलझ जाती है. वह कहती है कि अनुपमा अब आजाद है, वह अपनी मर्जी से कहीं भी आ-जा सकती है. जब अनुपमा तैयार होकर आती है, सब उसे देखते रह जाते हैं.  तो वहीं वनराज कहता है कि वह जाकर एंजॉय करे. काव्या ये देखकर जल जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

अनुज अपने हाथों से अनुपमा को पहनाएगा सैंडल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पार्टी में अनुपमा (Anupama) के पैर से उसकी सैंडल निकल जाएगी और अनुज उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वह उसे रोककर कहेगा कि वही अनुज कपाड़िया है.

 

अनुपमा समझेगी कि वो बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया है. बाद में वह अनुपमा को बताएगा कि वह उसका क्लासमेट है. जो उसके प्यार में दीवाना है. इसी बीच वनराज-काव्या उसी पब में पहुंचेगे. दोनों वहां अनुपमा-अनुज को  डांस करते हुए देख चौंक जाएंगे. तो दूसरी तरफ जब वनराज को पता चलेगा कि अनुज अनुपमा का क्लासमेट है तो उसके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी.

ये भी पढ़ें- पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

दरअसल वनराज-काव्या भी उसी पब में अनुज कपाड़िया से मीटिंग के लिए पहुंचेंगे. जब वनराज सुनेगा कि अनुज अनुपमा को ‘अनु’ कहकर बुला रहा है. तो वह जल-भून जाएगा.  अब वनराज को वैसा ही अहसास होगा जैसे अनुपमा को पहले अहसास होता था. तो उधर वहीं देविका को लोन और फ्रॉड के बारे में पता चल जाएगा. ये बात सुनकर अनुपमा से वो कहेगी कि उसे अब किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.  वह इनडायरेक्टली कहना चाहेगी कि अब अनुज उसके लिए आ गया है.

किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा का कॉलेज फ्रेंड अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इस एंट्री से कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. अनुपमा की लाइफ में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं. तो आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि  काव्या डील फाइनल करने के लिए अनुज कपाड़ियासे मिलने जाती है लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाती. घर लौटकर पता चलता है कि वो डील क्रैक नहीं कर पाए हैं. इस वजह से एक नई मुसीबत पैदा हो जाती है. क्योंकि काव्या, राखी दवे को पहले ही चेक दे चुकी है, जो कि अब बाउंस होने वाला है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अपने परिवार को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाएगी. वह चुपके से चेक राखी के ऑफिस से उठा लेगी. तो ऐसे में राखी शाह परिवार को उसके पैसे लौटाने का एक महीने का टाइम देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

 

तो उधर किंजल शाह हाउस में सबको बताएगी कि उसने हल निकाल लिया है. यह बात सुनकर  सबको राहत मिलेगी. तो दूसरी तरफ देविका अनुपमा को रीयूनियन में चलने के लिए कहेगी. किंजल भी उसे समझाएगी कि  उसे रीयूनियन में जाना चाहिए, जिसके बाद अनुपमा तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि जब अनुपमा रेडी होकर आएगी तो वनराज उसे देखता रह जाएगा. कॉलेज के रीयूनियन पार्टी में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होगी. पार्टी में अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाएगा और उसे बताएगा कि वो ही अनुज कपाड़िया है.

अनुपमा और अनुज कपड़िया को साथ में देखकर वनराज को जबरदस्त झटका लगेगा. वनराज को सच पता चल जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे को पहले से जानते हैं.  तो उधर देविका अनुज और अनुपमा को पास लाने का पूरी कोशिश करती दिखाई देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

 

पार्टी में अनुपमा की सैंडल निकल जाएगी तो ऐसे में अनुज  उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वो उसे रोककर कहेगा कि वो उसका क्लासमेट अनुज कपाड़िया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा- अनुज के नजदिकियों से वनराज पर क्या असर होगा.

बिकिनी पहन पूल में उतरी ‘अनुपमा’, बेटे के लिए शेयर किया ये पोस्ट

टीवी  सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कभी वह शो से जुड़े तो कभी अपनी रियल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है. फैंस को भी अनुपमा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बिकिनी पहनकर पूल में उतरी अनुपमा

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वह बिकिनी पहने पूल में नजर आ रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ दिखाई दे रही हैं. अनुपमा का ये लुक देखकर फैंस सरप्राइज नजर आए.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी-विराट दिखेंगे एक साथ! सई को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

बेटे के साथ पूल में चिल कर रही है अनुपमा

एक्ट्रसे अपने बेटे के साथ काफी रिलैक्स दिखाई दे रही हैं. दरअसल अनुपमा लोनावला में अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा  ‘हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन, मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया’.

यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस रूपाली गांगुली के बेटे को बधाइयां दे रहे हैं. फोटो को शेयर किए जाने के बाद 1 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ सीरियल की में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को कुछ नहीं सूझ रहा है, वह काफी परेशान है कि 40 लाख का कर्ज वह कैसे चुकाएगी. ऐसे में वह राखी दवे से मदद मांगती है. तो वहीं अनुपमा को अपने जाल में फंसाने के लिए राखी दवे उसकी मदद करने के लिए मान जाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

 

राखी अनुपमा से एक डील करती है. वह 40 लाख रुपये के बदले शाह हाउस अपने नाम करवाती है. जब यह बात वनराज को पता चलता है तो वह गुस्से से आग बबूला हो जाता है. वह अनुपमा से कहता है कि उसने 25 साल के दर्द का बदला एक ही झटके में वनराज से ले लिया है.

Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा लोन चुकाने के लिए एक नयी मुसिबत में फंस जाती है. इसी वजह से शाह परिवार अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर बा ये सोच-सोचकर परेशान हो जाएगी कि आखिर किस तरह से वो लोग 40 लाख का कर्ज उतारेंगे. बा की हालत देखकर वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. वह अपना आपा खो बैठेगा और वो अनुपमा को खूब सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. वह उसे भला-बुरा कहती नजर आ रही है. तो वहीं समर और किंजल अनुपमा का साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- South Star राशी खन्ना इस एक्टर के साथ वेब सीरीज में कर रही हैं वापसी

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो जाएंगे. जी हां, शाह परिवार को कर्ज से मुक्त करने के लिए पहली बार अनुपमा, वनराज और राखी एक साथ खड़े होंगे.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को घर के कुछ सदस्यों से मदद मिलेगी. खबरों की माने तो शो में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा की मदद करने का फैसला लेता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

 

वनराद काव्या से कहता है कि तलाक के बाद भी अनुपमा ने हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ निभाया है. और आज जब अनुपमा पर मुसीबत आई है तब वह उसे अकेला नहीं छोड़ सकता है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा राखी से मदद मांगेगी. तो वहीं राखी अनुपमा की मदद करने के लिए एक चाल चलेगी. राखी अनुपमा से एक डील करेगी.  अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा राखी की डील मानेगी?

फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि शाह परिवार ने ढोलकिया का पर्दाफाश किया और किंजल उसके चंगुल से बचाया. तो उधर अनुपमा फ्रॉड का शिकार हो गई है. दरअसल वह लोन लेना चाहती है और उसने गलत कागजात पर साइन किया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को पैसे नहीं मिले है.  जब यह बात शाह परिवार को पता चलता है तो सब मिलकर अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं. हर कोई उसे इस गलती का जिम्मेदार ठहराता है.

ये भी पढ़ें- सामाजिक कुरीति पर कुठाराघाट करने आ रहा है सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं समर और किंजल  अनुपमा के सपोर्ट करते नजर आएंगे. वे अनुपमा के  साथ खड़े  रहेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. बा, काव्या, वनराज, सब उसे ताना मारेंगे. लेकिन किसी भी तरह अनुपमा खुद को संभालेगी. और वह इस फ्रॉड से बचने के लिए कोई तरकीब निकालेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: शो में पहुंचे Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill, केमेस्ट्री ने लूटी महफिल

 

शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा इस फ्रॉड से बचने के लिए डिटेक्टिव का काम करेगी.  वह खुद ही मास्टर प्लान बनाएगी. वह ठान लेगी कि किसी भी तरह परिवार को बेघर होने से बचाना है. अब देखना ये होगा कि अनुपमा क्या प्लान बनाती है और कैसे इस फ्रॉड्स को सबक सिखाती है.

 

शो में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा के इस मास्टर प्लान में वनराज और काव्या साथ देते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

 

‘अनुपमा’ की पाखी कई बार हो चुकी हैं रिजेक्ट, पढ़ें खबर

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’  इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. शो में हर रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है, चाहे वह मां-बेटी का रिश्ता हो या पिता-बेटे का. हाल ही में शो का ट्रैक मां-बेटी के रिश्ते पर दिखाया गया. शो में दिखाया गया पाखी पूरी तरह अनुपमा के खिलाफ हो जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का सपोर्ट करती है. शो में अनुपमा की बेटी का किरदार पाखी यानी मुस्कान बामने निभा रही हैं.

पाखी यानी मुस्कान बामने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. बता दें कि पाखी मात्र 21 साल की है और वह काफी कम उम्र में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह अपने किरदार के नाम से ही फैंस के बीच पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

हाल ही में पाखी ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि क्यों उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार पाखी ने बताया कि वह बहुत मोटी थीं. इसलिए वह कई बार रिजेक्ट हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा,  जब मैं मोटी थी तब मैंने कई रिजेक्शन झेले. लोग कहते थे कि ये बहुत मोटी है, इसको रिजेक्ट कर दो. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में भी उनकी  फैमिली साथ रही. पाखी ने बताया कि वजन घटाना एक लंबी प्रक्रिया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मेरे लिए वजन घटाना आसान नहीं रहा था, मुझे काफी टाइम लगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

‘अनुपमा’  सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की बात में शाह परिवार ने किंजल का बॉस ढोलकिया को एक्सपोज किया है. दरअसल किंजल ढोलकिया से सच उगलवाने के लिए लाइव पर है, ऐसे में ढोलकिया किंजल से वन नाइट स्टैंड की बात कर रहा है. तभी वहां पर पूरा शाह परिवार भी आ जाएगा. एक-एक करके सभी लोग ढोलकिया को कोसेंगे. ढोलकिया का सच पूरी दुनिया के सामने आ जाएगा. गुस्से में अनुपमा उसे जोरदार तमाचा भी रसीद करेगी.

Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

मदालशा शर्मा, सुधांशु पांडेय और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल   ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  टीआरपी चार्ट में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. इस शो का हर कैरेक्टर पॉपुलर है. शो का हर कालाकर को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो में अनुपमा के साथ-साथ लोग काव्या के भी किरदार को पसंद करते हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालशा शर्मा को  को एक अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए बताते हैं काव्या को किस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

हाल ही में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक अवॉर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!

 

काव्या यानी मदालसा  शर्मा ने  फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बेस्ट खलनायिका का खिताब मिला है. यह अवॉर्ड इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

 

‘अनुपमा’ में मदालशा शर्मा निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं. वह काव्या का किरदार निभा रही हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या को फिर से उसी कंपनी से जॉब का ऑफर आया है. ढोलकियी ने किंजल की जगह काव्या को ऑफर किया है. काव्या काफी खुश है और उसने जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

काव्या पूरे परिवार को बताएगी कि ढोलकिया ने किंजल को नौकरी से हटा दिया है और उसकी जगह पर उसे हायर किया है. तो उधर किंजल को ये डर सताएगा कि कहीं ढोलकिया काव्या को सारी बात ना बता दें. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा  ढोलकिया को कैसे सबक सीखाती है.

Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों पाखी (Muskan Bamne) के चलते शाह हाउस घमाशान लड़ाई हो रही है. वह अपनी सौतेली मां काव्या का गुनगान करती नजर आ रही है. पाखी अपनी मां यानी अनुपमा का शक्ल भी देखना नहीं चाहती है. दर्शकों को इंतजार है कि शो में जल्द ही मां-बेटी का पैचअप हो जाए.

इसी बीच सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको काफी खुश होंगे. दरअसल इस वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा ने किया डांस

‘अम्बरसरिया’ पर  पाखी और अनुपमा जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो में इन दिनों पाखी खूब हंगामा करती नजर आ रही है. पाखी का  डांस कॉम्पटीशन होने वाला है. वह नहीं चाहती है कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन में  जाए.  पाखी अनुपमा से कहेगी कि अगर वो गलती से भी वहां आई तो वह स्टेज से उतर जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अनुपमा अपनी बेटी की बेरुखी से पूरी तरह से टूट जाएगी लेकिन वो खुद को संभालते हुए पाखी के लिए दुआएं मांगेंगी.  तो उधर  काव्या काफी खुश होगी  और वह भी अनुपमा को  को पूरे परिवार के सामने जलील करेगी.  इस बीच बापू जी एक चौकाने वाला फैसला लेंगे. बापू जी अनुपमा को घर से बार का रास्ता दिखाएंगे. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा शाह हाउस से कहां जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें