मदालशा शर्मा, सुधांशु पांडेय और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) टीआरपी चार्ट में टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. इस शो का हर कैरेक्टर पॉपुलर है. शो का हर कालाकर को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो में अनुपमा के साथ-साथ लोग काव्या के भी किरदार को पसंद करते हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालशा शर्मा को को एक अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए बताते हैं काव्या को किस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
हाल ही में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक अवॉर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!
View this post on Instagram
काव्या यानी मदालसा शर्मा ने फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बेस्ट खलनायिका का खिताब मिला है. यह अवॉर्ड इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ में मदालशा शर्मा निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं. वह काव्या का किरदार निभा रही हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या को फिर से उसी कंपनी से जॉब का ऑफर आया है. ढोलकियी ने किंजल की जगह काव्या को ऑफर किया है. काव्या काफी खुश है और उसने जॉब एक्सेप्ट कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर