अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

GHKKPM: सई, विराट और पाखी की वजह से बनेगा विनायक-सवी का मजाक

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में घटनाओ का नया एक चौकने वाला मोड़ आप सभी का इंतजार कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से शो इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि कैसे सई और पाखी, विनायक और सवी दोनों को एक ही स्कूल में रखने के विराट के फैसले के खिलाफ है. सई और पाखी समझते है की बच्चों को बदमाशी का सामना करना पड़ सकता है और उनका मजाक उड़ाया जा सकता है.

स्कूल में विनायक-सवी का मजाक उड़ाया गया:

आने वाले एपिसोड में हम पाखी,विनायक, विराट, सई और सवी को उनके स्कूल में पहुचते देखेंगे. एक शिक्षक उनके नामों की जांच करता है और दो बच्चों और दो अलग अलग मां को देखकर चौक जाता है जबकि केवल एक पिता. पाखी और सई शर्मीदगी महसूस करते है लेकिन चुप रहते है. विराट अपना गला साफ करता है और शिक्षक चला जाता है जिसके बाद प्रिन्सपल नए स्कूल में विनायक और सवी का स्वागत करता है. वह छात्रो में उनका अभिवादन करने के लिए कहती है. बच्चों में से एक सवी और विनायक का दो मां और एक पिता के लिए मजाक उड़ाता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

विराट के एक्स्प्रेशन कन्फ्यूज़ करते है:

इस शो के एक वफादार प्रशंसक है. वो शो और स्क्रीन पर हर समय जो कुछ भी हो रहा है, उस पर प्रतिक्रिया देते है. यह हर दिन एंटेरटैनमेंट न्यूज का हिस्सा बन जाता है, और अब प्रशंसक जिन्होंने आगामी इस शो को ऑनलाइन देखा, वे बच्चे की बात सुनकर विराट मुसकुराते नजर आ रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria Sakaria (@aria_sakaria)

इसी बीच इस शो में हम विराट-सई को अपने साथ ले जाते हुए भी देखेंगे जब उसे पुलिस अधिकारियों की दुर्घटना के बारे में डीआईजी अधिकारी का फोन आता है.  पाखी यह सब देख कर हैरान और सुन हो जाती है की कैसे किस्मत हमेशा उन्हे करीब लाती है.

मां बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आलिया भट्ट , देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के मम्मी पापा बने है. जिसके बाद से दोनों को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे है. इसी बीच अब आलिया भट्ट की तस्वीरे सामने आई है. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट के साथ नजर आई. जानकारी के लिए आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के बर्थडे  के मौके पर स्पॉट हुई. आलिया भट्ट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

आलिया भट्ट ने पहनी हुई थी ये ड्रेस

आलिया भट्ट अभी हाल ही में स्पॉट हुई है. इन वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया भट्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आई, जिसमे वो बेहद प्यारी लग रही है. आलिया भट्ट ने अपनी मां संग दिए क्यूट पोज देते नजर आ रही थी. वही उनकी मां सोनी राजदान इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही है. साथ में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने किया मीडिया का स्वागत. आलिया भट्ट फोटो शेयर करते ही लोगों ने जमकर तारीफ की, कमेन्ट में लोग आलिया भट्ट की बेटी के नाम की तारीफ करते दिखाई दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नीतू कपूर ने रखा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम ‘राहा’

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर के अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि उनकी बेटी के नाम का मतलब क्या है. साथ ही यह भी बताया है कि आलिया की बेटी का नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने रखा है. आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक बच्चे की स्पोर्ट्स ड्रेस दिखाई दे रही है. इस ड्रेस की टी-शर्ट पर ‘राहा’ लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने राहा के नाम का मतलब बताया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राहा नाम (उनकी समझदार और अद्भुत दादी की ओर चुना गया है) के बहुत सारे सुंदर मतलब हैं . राहा, अपने पवित्र रूप में स्वाहिली का मतलब दिव्य पथ पर आनंद है. संस्कृत में राहा का मतलब वंश होता है. बंगाली में, आराम, राहत और अरबी में इसका मतलब शांति, खुशी, आजाद और आनंद भी होता है. और उसके नाम के साथ हमने पहले पल से उसे पकड़ा. हमने यह सब महसूस किया! शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी ज़िंदगी अभी शुरू ही हुई है.

बिग बॉस 16: शालीन ने किया सुंबुल को नॉमिनेट तो टीवी की इमली ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 16- शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को किया नॉमिनेट, इमली ऐक्ट्रिस उसे एक असली शेरनी की तरह जवाब  देती है और अपने प्रशंसकों को शक्तिशाली रूप से डुबा देती है. सुंबुल तौकीरवापस आ गया है और आग पर है, इस आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे की इमली फेम शालीन भनोट से अपनी दूरी बनाए रखती है, जिसके साथ वह स्पष्ट रूप से जुनूनी है.

नवीनतम प्रोमो में, हम देखते है की शिव निमरित कौर और अहलूवालिया को घर का नया कप्तान बनाता है और टीना दत्ता जो बनने के लिए तरस रही है. अपना आपा खो देती है और अपने फैसले से चिढ़ जाती है और निम्रत के साथ एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो जाती है. टीना शिव से बेहद परेशान है और यहां तक की नेटिजंस को भी गलत लगता है की निम्रत को कप्तान बनाना पक्षपातपूर्ण है और शिव को बिना किसी कार्य के नया कप्तान चुनने का अधिकार क्यू दिया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

निमृत को घर का नया कप्तान बनाने के लिए टीना दत्ता ने की शिव की खिचाई:

इसके बाद नॉमिनेशन टास्क आता है, जहां घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते है और अपने कारण बताते है कि वो उन्हे घर में क्यू नहीं रखना चाहते है और वो इसके लायक क्यू नहीं है. सभी को यकीन नहीं हुआ, शालिन भनोट ने सुंबुल को नामांकित किया और पिछले हफ्ते हुई घटना का कारण बताया. जब सुंबुल के पिता ने उसे और उसकी टीना दत्ता कमीने को फोन किया तो शालिन अपना आपा खो बैठा और वह गुस्से से सोफ़े पर लात मारता है और सुंबुल चिल्लाता है कि उसके पिता के आने और उससे दो बार पूछने के बावजूद वह उससे दूर नहीं रहा.

 

सुंबुल के पिता हुए नाराज:

सुंबुल- शालिन द्वारा उसे नामांकित करने से बिल्कुल भी हैरान नहीं है, लेकिन वह अभी भी उससे सवाल करती है की क्या वह उसे या उसके पिता को नामांकित कर रहा है. हमने सुंबुल के पिता की निराशा देखी जब उनकी बेटी को शालिन के प्रति जुनूनी कहा गया है और उन्होंने अपनी बेटी को इस स्थिति में डालने के लिए उसे और टीना दोनों को फटकार लगाई.

सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी को भेजा खास गिफ्ट, देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर ने अभी हाल ही एक ऐसा काम कर दिया है, जिसको लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने बिपाशा की बेटी के लिए एक खास गिफ्ट भेजा है. सोनम कपूर को अभी हाल ही में कारण जौहर की पार्टी में देखा गया था, जहां से उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इसके अलावा सोनम कपूर अपने बेटे वायु को लेकर भी सुर्खियो में बनी हुई है.

जानकारी के लिए बता दे की सोनम कपूर अभी हाल ही में एक प्यारे से बच्चे की मां बनी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले अपने बेटे वायु की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद अब सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम कपूर ने भेजा गिफ्ट:

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर उन ऐक्ट्रिस में से एक है, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. सोनम कपूर अपने फैंस के लिए फ़ोटोज़ और विडिओ शेयर करती रहती है. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए गिफ्ट भेजा है. जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस गिफ्ट की जानकारी बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से दी है. बिपाशा बसु ने वीडियो शेयर कर सोनम कपूर का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही ऐक्ट्रिस ने बताया की देवी को उनका गिफ्ट काफी पसंद आया. इसके बाद से सोनम कपूर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

बिपाशा बसु की बेटी के नाम की लोगों ने की तारीफ:

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की बेटी के नाम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी. ऐक्ट्रिस ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. जो लोगों को काफी पसंद आया. सोनम कपूर के गिफ्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेन्ट कर हमे जरूर बताए.

बिग बॉस 16 प्रोमो : साजिद-अर्चना की लगेगी क्लास तो प्रियंका पर उठेंगे सवाल!

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कई लोगों पर वार होंगे:

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

प्रियंका चौधरी से भी सवाल:

प्रियंका  चाहर  चौधरी  पर  दोस्तों  की  बलि  देने  की  वजह  से  सवाल  उठेंगे. दरअसल,  जब  भी अर्चना  की  किसी  से  लड़ाई  होती  है,  प्रियंका  हमेशा  उनके  खिलाफ  होती  हैं.  फिर  चाहे  अर्चना सही  ही  क्यों  ना  हो.  साजिद  खान  वाले  झगड़े  में  भी  यही  हुआ. साजिद  गलत  थे,  लेकिन  प्रियंका  ने  अर्चना  को  ही  गलत  ठहराया.  इसको  लेकर  उनकी  बैंड  बजेगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फहमान खान आए और गए:

बीते  एपिसोड  की  बात  करें  तो  घर  में  फहमान  खान  की  एंट्री  हुई  थी.  बताया गया  था  कि फहमान  बतौर  वाइल्ड  कार्ड  कंटेस्टेंट  शो  में  आए  हैं,  लेकिन  वो  सिर्फ एक  दिन  के  लिए  ही  घर में  आए  थे.  लेकिन  उन्होंने  घर  में  कई  लोगों  की गलतफहमी  दूर  की.  सुम्बुल  को  भी  गाइड  किया.  आप  ‘शनिवार  का  वार’  एपिसोड को  कलर्स  चैनल  पर  आज  रात  (26 नवंबर)  9.30 बजे  देख  सकते  हैं.

GHKKPM : विराट-सई को एक कमरे में देख उड़े पाखी के होश!

गुम है किसी के में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, ऐसे में मेकर्स ने भी शो को फिर से नंबर 1 पर लाने की ठान ली थी.

नया प्रोमो वीडियो :

“गुम है किसी के प्यार में” के नए वीडियो में दिखाया गया की रात 12 बजे भी विराट और विनायक घर नहीं आते, जिससे पाखी की हालत चिंता में खराब हो जाती है. वह सोचती है की सई को दोनों के बारे में जरूर पता होगा, जिससे वह भागकर सई के घर चली जाती है. पाखी को वहां विनायक मिलता है, जो बताता है की वह काफी देर से यही है, पाखी उससे पूछती है कि वह और विराट कल रात से घर नहीं आए.

पाखी, सई कमरे में जाकर देखती है तो वहां सई विराट के कंधे पर सिर रखकर सो रही होती है, यह देखते ही पाखी के होश उड़ जाते है और वह कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai and Virat (@sai_and_virat)

गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर फैंस ने यूं दिया रिएक्शन:

बता दे गुम है किसी के में के नए प्रोमो को फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इस सीरियल में यही चलता रहेगा की एक बार शायद इसका पति बाद में उसका पति”. वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘यह सीरियल वाले सई और विराट का फेक वीडियो बनाकर बाद में देवर भाभी का रोमांस दिखाते है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

टीआरपी की रेस में आगे :

“गुम है किसी के प्यार में” की रेटिंग को धुए की तरह उड़ाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमे सई और विराट जहां एक घर में साथ नजर आए तो वही उन्हे देखकर पाखी के होश उड़ जाएंगे. गुम है किसी के प्यार में के इस शो के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस की इक्साइटमेंट भी सातवे आसमान पर पहुँच गई. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.

Aamrapali Dubey ने ‘निरहुआ’ के बेटे को ऐसे किया बर्थडे विश

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रिस आम्रपाली दुबे और ऐक्टर दिनेश लाल यादव की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं . दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. वही कुछ लोगों का ये मानना है की आम्रपाली और दिनेश एक दूसरे को डेट कर रहे है, हालांकि इन दिनों ने ही कई बार ये बताया है की वो सिर्फ दोस्त है. बीते दिन दिनेश लाल यानि निरहुआ के बेटे आदित्य यादव का बर्थडे था. इस मौके पर उन्हे कई लोगों ने विश किया है. निरहुआ की खास दोस्त आम्रपाली दुबे ने खास अंदाज में आदित्य को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

आम्रपाली ने किया खास आदित्य को बर्थडे विश:

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को शेयर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वो आदित्य और निरहुआ दिखाई दे रहे है. ऐक्ट्रिस ने इस फोटो को शेयर  करते हुए लिखा, ‘आदित्य को ढेर सारी शुभकामनाए. आपको हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार. आम्रपाली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस फोटो को जमकर प्यार बरस रहे है. और दूसरी तरफ कई कलाकार ने कमेंट्स करते हुए आदित्य को हैप्पी बर्थडे कह रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती है आम्रपाली दुबे:

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. ऐक्ट्रिस अक्सर अपने फैंस के साथ फोटो और वीडिओ शेयर करती रहती है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते है. बता दें की आम्रपाली ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. फैंस उन्हें  इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत ऐक्ट्रिस मानते है. वही उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो आम्रपाली ने अबतक शादी नहीं की, 35 साल की आम्रपाली अभी तक सिंगल है. अभी हालही में एक इंस्टाग्राम के पोस्ट में आम्रपाली दुल्हन के अवतार में और निरहुआ दूल्हे के अवतार में दिखे थे फैंस को लगा दोनों ने शादी कर ली पर बाद में पता चला की वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे है.

बिग बॉस 16: मेकर्स ने किया सुंबुल और उनके पिता का इस्तेमाल तो भड़के दर्शक

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’  इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. खासकर सुबुंल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट का मुद्दा और बढ़ता जा रहा है. बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान और उनके पिता की कॉल दिखाई गई. जिसमे उनके पिता टीना दत्ता और शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दिए.

इतना ही नहीं सुम्बुल के पिता ने टीना को बुरा भला भी कहा था. इस बात को टीना दत्ता और शालीन भनोट, सुबुंल तौकीर खान पर बुरी तरह भड़क गए और उनके साथ जमकर झगड़ा भी किया. हालंकी सुम्बुल और उनके पिता की कॉल घरवालों को दिखने के लिए दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की और साथ ही में उन्होंने मकर्स पर टीआरपी के खातिर का आरोप भी लगाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

खास होगा ये वीकेंड:

‘बिग बॉस 16’ अपनी  रफ्तार  पकड़  चुका  है.  ऐसे  में अब  हर  दिन  ही  शो  में  कुछ  नया  पंगा  होता दिख  ही  जाता  है.  इसी  बीच  अब  आने वाला  वीकेंड   बिग बॉस  फैंस  के  लिए  मजेदार  होने  वाला है.  क्योंकि  बॉलीवुड  की  रोमांस  क्वीन  काजोल  और  रेवती  रियलिटी  टेलीविजन  शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड  का  वार  एपिसोड  में  अपनी  अपकमिंग  फिल्म ‘सलाम वेंकी’  का  प्रमोशन  करने  आ  रही  हैं.  दूसरी  तरफ  शालीन भनोट,  सुम्बुल  तौकीर  और  टीना  दत्ता  के  परिवार  भी  शो  में आएंगे.  तो  इस तरह  से  बहुत  कुछ  देखने  को  मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

वीकेंड  पर  आमने  सामने  होंगे  पेरेंट्स:

 तो  इस  सब  विवाद  की  वजह  से  टीना,  सुम्बुल  और  शालीन  के  माता-पिता  वीकेंड  एपिसोड  के  लिए  आ  रहे  हैं , इन  सभी  मुद्दों  को  उठाया  जाएगा  और  प्रतियोगियों , परिवारों  और  दोस्तों  के बीच  चर्चा  की  जाएगी.  यह  देखना  दिलचस्प  होगा  कि  मेजबान  इस  सब  पर  कैसी  प्रतिक्रिया  देने  वाला  है.

सुम्बुल  के पिता  ने  दी  सलाह :

हाल  ही  के  एपिसोड  में,  सुबुंल तौकीर खान  को  कन्फेशन  रूम  में  बुलाया  गया  और  उसने  अपने  पिता  से  बात  की  जो  टीना  और  शालीन  के  माता-पिता  को  पसंद  नहीं  आया.  बातचीत  के  दौरान , सुम्बुल  के  पिता  ने  उसे  टीना  और  शालीन से  दूर  रहने  के  लिए  कहा  और  उसने  उससे  कहा  कि  उन्हें  उनकी  औकात  दिखाओ.

बिग बॉस 16: साजिद से लड़ाई के बाद अर्चना के सपोर्ट में आए गौहर खान और राहुल वैद्य

कलर्स के रीऐलिटी शो बिग बॉस में कुछ दिनों से सिर्फ झगड़े ही हो रहे है, घरवाले अपनी आवाज के शीर्ष पर चिल्लाते है. कल के एपिसोड में अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसकी शुरुआत अर्चना द्वारा साजिद खान को ताना मारने से हुई की वह एक फेयर कप्तान नहीं थे. बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे. साजिद खान ने कहा “किसी का बाप चला रहा है “बिग बॉस” और इसके बाद से ही हंगामा मच गया, अर्चना गौतम ने साजिद खान के पिता के बारे में एक टिप्पणी की.

अर्चना गौतम को गाली देने पर ट्रोल हुए साजिद खान

पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और राहुल वैद्य ने अपने अपने ट्विटर हैन्डल पर साजिद खान को उनकी अपमानजनक भाषा के लिए फटकार लगाई. उन्होंने कहा की अर्चना गौतम इस बार गलत नहीं थी और साजिद खान ने बेहूदा टिप्पणी की. वे साजिद खान की आलोचना करते है उन्हे गलत  कहते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना बौखलाई, कहा- ‘मेरी मां पर बाद में जाना अपने बाप पर जा’

इस समय बिग बॉस में तमाशा नहीं तांडव हो रहा है, यह तांडव कोई और नहीं बिलकी अर्चना गौतम कर रही है, अर्चना ने साजिद खान पर ऐसा तमाशा  किया है की वह बौखला उठे है. अर्चना ने कहा मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला  सकते.  आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे और यह बात सुनते है साजिद उन्हे मारने के लिए दौड़ पड़ते है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

साजिद, अर्चना के खिलाफ घरवालों को भड़काने का काम कर रहे

52 वां दिन, सुबह की शुरुआत शांति से होती है. साजिद कहते है- तुम लोग सब डरपोक हो. साजिद कहते है- अर्चना को भेज गया है हमे भड़काने के लिए. जिसको 1200 वोट मिले है पब्लिक में उसे क्या सपोर्ट मिलेगा लोगों से. साजिद सुंबुल को सीखाते है की उसे प्रोवोग करो ताकि वो हाथ उठाए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें