मैं 32 साल के शादीशुदा आदमी से प्यार करती हूं, लेकिन क्यों वो मुझे धोखा दे रहा है?

सवाल

मैं 22 साल की हूं और एक 32 साल के आदमी से प्यार करती हूं. वह पिछले 2 साल से मुझे जानता है और मेरे साथ जिस्मानी सुख भी ले चुका है. पर अब लगता है कि वह शादीशुदा है और मुझे सिर्फ इस्तेमाल कर रहा था, क्योंकि जब भी मैं उस के घर जाने की बात करती हूं, तो वह टाल जाता है.

मुझे इस बात से तनाव रहने लगा है और अब तो मेरे घर वाले भी मुझ पर शादी करने का दबाव बनाने लगे हैं. मैं क्या करूं?

सवाल

आप लुटपिट चुकी हैं, लेकिन बरबाद नहीं हुई हैं. जो भी हुआ, आप की रजामंदी से हुआ. आप को आप के आशिक ने जिन बातों की बाबत अंधेरे में रखा, उस के लिए टैंशन लेने से आप को कुछ हासिल नहीं होने वाला. बेहतर होगा कि अब आप चुपचाप घर वाले जहां कहें, वहां शादी कर लें, लेकिन अपने आशिक से एकदम नहीं, बल्कि धीरेधीरे नाता तोड़ें.

उस के घर जाने से आप को कुछ हासिल नहीं होने वाला. उस की बीवी आप को ही दोष देगी. अगर आप की मंशा प्रेमी की जिंदगी में भी तनाव घोलने की है, तो यह खयाल दिल से निकाल दें, क्योंकि इस में आप का ज्यादा नुकसान होगा.

मैं 3-4 दिन तक सैक्स नहीं कर पाता हूं तो अजीब महसूस करता हू्ं, आप उपाय बताएं?

सवाल 

मैं 34 साल का हूं. अगर मैं 3-4 दिन तक सैक्स नहीं कर पाता हूं, तो अजीब सा लगता है. जहां मैं काम करता हूं, वहां अपनी पत्नी को नहीं ले जा सकता हूं. आप उपाय बताएं?

जवाब

3-4 दिन सैक्स न करने पर बेचैनी या परेशानी होना कोई बीमारी या गलत बात नहीं है, बल्कि अच्छी सेहत की निशानी है. कोशिश करें कि जहां आप काम करते हैं, वहीं पत्नी को भी शिफ्ट कर लें, क्योंकि उसे भी आप की तरह सैक्स करने की इच्छा होती होगी. अभी अगर जल्दीजल्दी न जा पाएं, तो हस्तमैथुन से काम चलाएं, जिस से कोई नुकसान नहीं होता.

मैं अपने घर की गरीबी दूर करने के लिए कोई नौकरी करना चाहता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं 18 साल का हूं और दिल्ली में रहता हूं. अभी मैं 12वीं क्लास में पढ़ रहा हूं. मैं पढ़ाई में अच्छा हूं और आगे चल कर बड़ा अफसर बनना चाहता हूं. पर फिलहाल अपने घर की गरीबी दूर करने के लिए कोई नौकरी करना चाहता हूं. पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप को कोई छोटीमोटी नौकरी कर लेनी चाहिए, लेकिन अपनी मंजिल को भी नहीं भूलना चाहिए. अपनी उम्र के दूसरे लड़कों की तरह सुखसुविधाएं और मौजमस्ती आप के लिए हराम हैं, यह सोच कर ही जिंदगी में आगे बढ़ पाएंगे, इसलिए मेहनत कीजिए, कुछ पैसा कमाइए और खूब पढ़िए भी, जिस से बड़ा अफसर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें.

मैं एक विधवा से बहुत प्यार करता हूं, पर वह औरों से भी संबंध रखती है, क्या करूं?

सवाल

मैं एक औरत से पिछले 2 साल से प्यार कर रहा हूं. उस का पति नहीं है. एक दिन मैं ने उसे उस के देवर के साथ रंगरलियां मनाते हुए देख लिया, तब से मुझे उस से नफरत हो गई है. पर वह कहती है कि मैं उसे न छोड़ूं. आप बताएं कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप को शादीशुदा औरत के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. आप को उस से प्यार नहीं है, आप बस उस का फायदा उठा रहे थे. उस का देवर भी मौके का फायदा उठा रहा है. बेहतर होगा कि आप उस से दूर रहें. उसे आदमियों की लत लग गई है, इसलिए वह आप को भी नहीं छोड़ना चाहती.

ये भी पढ़े ….

सवाल

मैं 19 साल की हूं. मुझे बीऐड कर के टीचर बनना है. इस के लिए मुझे क्या करना होगा? क्या टीचर बन कर मेरा भविष्य बेहतर हो जाएगा?

जवाब

बीऐड करने के लिए आप का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस के लिए किसी नजदीकी कालेज से संपर्क करें. सरकारी स्कूल में नौकरी मिले तो ही भविष्य बेहतर बन पाएगा, नहीं तो प्राइवेट स्कूलों में काम ज्यादा होता है, पर पैसा कम मिलता है. लेकिन टाइम अच्छा पास होता है और गुजरबसर के लायक तनख्वाह भी मिल जाती है. आप सरकारी नौकरियों पर निगाह रखें और फार्म भरती रहें, लेकिन पहले बीऐड कर लें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

एक बेटी की मां मुझ से बच्चा चाहती है, मैं क्या करूं?

सवाल 

मैं राजस्थान का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 32 साल है. मैं दिल्ली में एक सरकारी दफ्तर में मैनेजर हूं. अपने ही डिपार्टमैंट की एक शादीशुदा औरत से कई बार मैं उस के साथ जिस्मानी रिश्ता बना चुका हूं. उस की उम्र 40 साल है. वह एक बेटी की मां है और एक बच्चा मुझ से चाहती है.

उसे बेटा चाहिए, क्योंकि उस की सास को घर का वारिस चाहिए. पति को डर है कि कहीं दोबारा बेटी हो गई तो क्या होगा. पर उस औरत को कैसे पता कि हमारा बच्चा लड़का ही होगा? क्या वह औरत मुझे फंसाना तो नहीं चाहती है? मुझे सही सलाह दें.

जवाब

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप से उसे लड़का ही होगा. वह औरत सिर्फ आप से संबंध बनाए रखना चाहती है. आप बच्चा पैदा करने से बचें, क्योंकि लड़की हुई तो राज खुल भी सकता है और आप बिना वजह के फसाद में फंस सकते हैं. हवन करते हुए हाथ जलाने से कोई फायदा नहीं.

दोनों मरजी से सैक्स संबंध बनाएं, यहां तक तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इस में दूसरी चीजें या शर्तें जुड़ने लगें, तो इसे खतरे की घंटी ही सम?ाना चाहिए और समय रहते कोई फैसला ले लेना चाहिए.

मैं मुसलिम परिवार से हूं और एक हिंदू लड़की से शादी करना चाहता हूं, क्या करूं?

सवाल 

मेरी उम्र 25 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में रहता हूं. मैं मुसलिम परिवार से हूं और एक हिंदू लड़की से शादी करना चाहता हूं. लेकिन आजकल का माहौल ऐसा है कि इस शादी में खुशी कम और डर ज्यादा है. वह लड़की भी मुझ से शादी करना चाहती है और 22 साल की है.

हम दोनों अपने पैरों पर खड़े हैं, पर हमारे घर वाले इस शादी के सख्त खिलाफ हैं. लड़की अपने परिवार के खिलाफ जा कर कोर्ट मैरिज नहीं करना चाहती है. मैं क्या करूं?

जवाब

‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’ फिल्म ‘मुगलेआजम’ का यह गाना याद करें और शादी कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि इस में मुश्किलें ज्यादा हैं. लड़की को कोर्ट मैरिज के लिए राजी करें, नहीं तो धर्म के पैरोकार आप का बैंड बजा देंगे. आप के घर वाले भी डरे हुए हैं और आप का साथ नहीं दे पाएंगे. उन से ही क्या किसी से भी ज्यादा उम्मीद न लगाएं.

खुद के दम पर शादी कर सकते हैं, तो ही आगे बढ़ें, नहीं तो फिल्म ‘गुमराह’ का यह गाना गुनगुनाते हुए अपनी मुहब्बत का कत्ल कर दें कि ‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक ले जाना हो नामुमकिन, उसे एक खूबसूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा…’

मेरे पति को शराब पीने की लत है, कैसे इसे कंट्रोल करूं?

सवाल 

मैं 34 साल की औरत हूं और हरियाणा के फरीदाबाद इलाके में रहती हूं. मेरे पति की उम्र 38 साल है और वे एक फैक्टरी में गार्ड हैं. हमारे 3 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरे पति को शराब पी कर घर आने की आदत पड़ गई है और वे हम सब से लड़ते भी हैं. वे बच्चों को भी नहीं बख्शते हैं. समझाने पर वे कहते हैं कि ‘मैं इस घर का मालिक हूं, जो चाहे करूंगा’.

मुझे लगता है कि उन्हें किसी बात का तनाव रहता है. पर उन की शराब पीने की आदत का बुरा असर हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है. इस समस्या का क्या हल हो सकता है?

जवाब

आप के पति पियक्कड़ों की संगत में फंस गए हैं. मर्दानगी दिखाने के लिए ऐसे मर्द ही शराब पी कर घर में कलह करते हैं. आप को सब्र और समझ से काम लेना होगा, क्योंकि इस का असर आप की गृहस्थी पर पड़ रहा है. रोजरोज पति को शराब पीने को ले कर रोकें और टोकें नहीं और न ही उसे ताने मारें. लड़ाई झगड़ा और कलह इस का हल नहीं है और न ही बहुत ज्यादा समझाने से कोई फायदा होगा.

कोशिश करें कि पति को अगर कोई तनाव है, तो उसे समझे और दूर करने की कोशिश करें. उसे शराब पीने के नुकसान बताएं कि इस से सेहत, इज्जत और पैसे का नुकसान है. वह राजी हो जाए तो किसी काबिल डाक्टर या नशा मुक्ति केंद्र में ले जाएं.

ये भी पढ़े…

सवाल

मैं 23 साल की लड़की हूं और पंजाब के एक गांव में रहती हूं. मेरा एक रिश्तेदार मुझ पर बुरी नजर रखता है. वह मम्मी की तरफ से है, तो मम्मी सब जानने के बाद भी चुप्पी साध लेती हैं. मैं बड़ी परेशान रहती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी इस समस्या का हल हो जाए?

जवाब

लगता है कि आप की मम्मी या तो उस रिश्तेदार के किसी एहसान से दबी हैं या उन की कोई कमजोर नस उस रिश्तेदार ने दबा रखी है. जो भी हो आप झोकें या डरें नहीं और घर के किसी दूसरे बड़े को भरोसे में ले कर बात करें.

उस रिश्तेदार से दूरी बना कर चलें और उसे साफसाफ बता दें कि आप खामोशी से किसी भी ज्यादती या जबरदस्ती को बरदाश्त नहीं करेंगी, तो वह समझ जाएगा, नहीं तो आप के डर को वह रजामंदी ही समझेगा.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

मेरी गर्लफ्रेंड अनरोमांटिक नेचर की है, बताएं मैं क्या करूं?

सवाल

मैं नेचर से रोमांटिक किस्म का हूं. मेरी गर्लफ्रैंड मुझ से बिलकुल अलग नेचर की है. मैं उस से रोमांटिक बातें करना चाहता हूं लेकिन वह जरा सीरियस टाइप की होने के कारण मेरी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती और बड़ी फिलौसफीभरी बातें करती है. मैं नौनवेज जोक्स सुनाता हूं तो कहती है, कैसे घटिया जोक्स सुनाते हो, जरा अपना स्टैंडर्ड बढ़ाओ. इस से मैं अपना मुंह ले कर रह जाता हूं. मैं उस से सैक्सी बातें करना चाहता हूं लेकिन उस का यह बिहेवियर देख कर चुप्पी लगा जाता हूं. आप ही बताएं क्या करूं?

जवाब 

बड़ी अजीब बात है. आप की गर्लफ्रैंड आप से बिलकुल आपोजिट है तो आप की वह गर्लफ्रैंड बन कैसे गई. खैर, पसंद अपनीअपनी. नेचर तो बात करतेकरते ही पता चलता है. कोई भी रिलेशनशिप तभी चलती है जब दोनों पार्टनर एकदूसरे की भावनाओं की कद्र करें, एकदूसरे की बातों को सुनें, एकदूसरे की पसंदनापसंद का ध्यान रखें. यहां तो आप की गर्लफ्रैंड आप को सुनने को तैयार नहीं. ऐसे गाड़ी कैसे चलेगी. नेचर एकदम से बदला नहीं जा सकता. रिश्ता रखना चाहते हैं तो थोड़ा आप को बदलना होगा, थोड़ा गर्लफ्रैंड को, तभी यह रिलेशनशिप पौसिबल है.

क्या महिला कंडोम सैक्स को मजेदार बनाता है?

सवाल

मैं 24 वर्षीय शादीशुदा महिला हूं. मेरी शादी हाल ही में हुई है. हम फिलहाल बच्चा नहीं चाहते. गर्भनिरोध के लिए पति कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. सैक्स को आनंददायक बनाने के लिए यों तो बाजार में कई प्रकारों व फ्लेवर्स में कंडोम्स उपलब्ध हैं पर मैं ने महिला कंडोम के बारे में भी सुना है. क्या यह सुरक्षित है और सैक्स को मजेदार बनाता है? 

जवाब

पुरुष कंडोम की तरह महिला कंडोम भी गर्भनिरोध का आसान व सस्ता विकल्प है. महिला कंडोम न सिर्फ प्रैगनैंसी को रोकने में सक्षम है बल्कि यह सैक्स के पलों को भी रोमांचक बनाता है.

महिला कंडोम ‘टी’ शेप में होता है, जिसे वैजाइना में इंसर्ट करना होता है. शुरूशुरू में यह प्रक्रिया जटिल जरूर लग सकती है पर इस का इस्तेमाल बेहद आसान है और यह सैक्स को आनंददायक बनाता है. यह पूरी तरह सुरक्षित भी है. इस की डबल कोटिंग मेल स्पर्म को आसानी से सोख लेती है.

वैजाइना में इंसर्ट के दौरान इस की आंतरिक रिंग थोड़ी लचीली हो जाती है और बाहरी रिंग वैजाइना से 1 इंच बाहर रहती है.

सैक्स के दौरान इस कंडोम की बाहरी रिंग वैजाइना की बाहरी त्वचा को गजब का उत्तेजित करती है और सैक्स के पलों को मजेदार बनाती है. इसे सैक्स से कुछ घंटे पहले भी लगाया जा सकता है. सब से अच्छी बात यह है कि कंडोम लगाए हुए बाथरूम भी जाया जा सकता है.

ये भी पढ़े…

सवाल

मैं 48 साल की हूं. सैक्स की इच्छा होती है पर गीलापन कम होता है. ऐसा नहीं है कि मैं चरम पर नहीं पहुंचती. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

संभव है कि यह समस्या मेनोपौज की वजह से हो रही हो, क्योंकि मेनोपौज के बाद शरीर में फीमेल हारमोन ऐस्ट्रोजन की कमी हो जाती है और इस से भी यह समस्या हो जाती है.

शरीर में ऐस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ाने के लिए आप आहार संबंधी जरूरतों पर ध्यान दें. खाने में मौसमी फल, हरी सब्जियां, दूध, पनीर आदि का नियमित सेवन करें और नियमित टहलें, व्यायाम करें.

सैक्स करते वक्त आप फिलहाल क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं. इस से चिकनाई बनी रहेगी और सैक्स में आनंद भी आएगा. बेहतर है कि सैक्स से पहले फोरप्ले करें. इस से भी काफी हद तक सूखेपन की समस्या से बचा जा सकता है.

मैंने अपने दूर के भाई के साथ सेक्स किया है, हम दोनों शादी करना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 21 साल की हूं और ओडिशा के एक गांव में रहती हूं. मेरा दूर का एक भाई है, जो मेरे साथ कई बार जिस्मानी रिश्ता बना चुका है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर घर वाले इस की कभी भी इजाजत नहीं देंगे. क्या हम भाग कर शादी कर लें? मैं उस लड़के के बिना नहीं रह सकती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी इस समस्या का हल हो जाए?

जवाब

कजिन से कम उम्र में जिस्मानी रिश्ता बनना आम बात हो चली है, क्योंकि यह उम्र की मांग होती है और एकांत भी सहूलियत से मिल जाता है, लेकिन यह रिश्ता सामाजिक और कानूनी रूप से गलत है.

अगर आप का उस से खून का रिश्ता है, तो वापस लौटने में ही भलाई है. भाग कर शादी करना एक दफा आसान है, लेकिन इस के बाद की मुश्किलों को हर कोई नहीं झेल पाता और फिर चूंकि आप गलत हैं, इसलिए घर वालों से ज्यादा भाग भी नहीं पाएंगी.

बेहतर होगा कि आप अपने उस भाई से भी खुल कर बात करें और धीरेधीरे इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश करें.

और ये भी पढ़े…

सवाल

मैं उत्तराखंड के चमोली जिले में रहता हूं और अभी 12वीं क्लास में पढ़ रहा हूं. मैं पढ़ाई में अच्छा हूं और आगे चल कर आईएएस बनना चाहता हूं. क्या हमारे राज्य में आईएएस की सस्ते में कोचिंग दी जाती है? मैं ने जानकारी लेने की कोशिश की है, पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

ऐसा लगता नहीं कि आप ने ईमानदारी से कोशिश की है. लगता है कि कुछ दोस्तों से चर्चा कर के आप खामोश बैठ गए हैं. यहां हम कुछ कोचिंग सैंटरों के नामपते दे रहे हैं, आप वहां जा कर मिलिए और अपनी माली हालत बता कर फीस कम करने की बात करें.

कई कोचिंग संस्थान गरीब छात्रों को सस्ते में कोचिंग देते हैं. अगर वहां बात न बने, तो जिले के कलक्टर से आवेदन के साथ मिलें. सरकार ऐसे छात्रों के लिए कई स्कीमें चलाती है. अगर आप एससीएसटी कोटे से हैं, तो देहरादून के इग्नू सैंटर जा कर मिलें.

  1. योजना आईएएस : फोन नंबर-

6212542147, 5648523574.

  1. हिंदू जौन अकादमी : फोन नंबर- 880022298, 01204160241.
  2. ज्ञान आईएएस : फोन नंबर- 09997240887.
  3. प्लूटस : फोन नंबर- 844844023. द्य

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें