सवाल 

मैं 34 साल की औरत हूं और हरियाणा के फरीदाबाद इलाके में रहती हूं. मेरे पति की उम्र 38 साल है और वे एक फैक्टरी में गार्ड हैं. हमारे 3 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरे पति को शराब पी कर घर आने की आदत पड़ गई है और वे हम सब से लड़ते भी हैं. वे बच्चों को भी नहीं बख्शते हैं. समझाने पर वे कहते हैं कि ‘मैं इस घर का मालिक हूं, जो चाहे करूंगा'.

मुझे लगता है कि उन्हें किसी बात का तनाव रहता है. पर उन की शराब पीने की आदत का बुरा असर हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है. इस समस्या का क्या हल हो सकता है?

जवाब

आप के पति पियक्कड़ों की संगत में फंस गए हैं. मर्दानगी दिखाने के लिए ऐसे मर्द ही शराब पी कर घर में कलह करते हैं. आप को सब्र और समझ से काम लेना होगा, क्योंकि इस का असर आप की गृहस्थी पर पड़ रहा है. रोजरोज पति को शराब पीने को ले कर रोकें और टोकें नहीं और न ही उसे ताने मारें. लड़ाई झगड़ा और कलह इस का हल नहीं है और न ही बहुत ज्यादा समझाने से कोई फायदा होगा.

कोशिश करें कि पति को अगर कोई तनाव है, तो उसे समझे और दूर करने की कोशिश करें. उसे शराब पीने के नुकसान बताएं कि इस से सेहत, इज्जत और पैसे का नुकसान है. वह राजी हो जाए तो किसी काबिल डाक्टर या नशा मुक्ति केंद्र में ले जाएं.

ये भी पढ़े...

सवाल

मैं 23 साल की लड़की हूं और पंजाब के एक गांव में रहती हूं. मेरा एक रिश्तेदार मुझ पर बुरी नजर रखता है. वह मम्मी की तरफ से है, तो मम्मी सब जानने के बाद भी चुप्पी साध लेती हैं. मैं बड़ी परेशान रहती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरी इस समस्या का हल हो जाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...