सवाल

मैं नेचर से रोमांटिक किस्म का हूं. मेरी गर्लफ्रैंड मुझ से बिलकुल अलग नेचर की है. मैं उस से रोमांटिक बातें करना चाहता हूं लेकिन वह जरा सीरियस टाइप की होने के कारण मेरी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती और बड़ी फिलौसफीभरी बातें करती है. मैं नौनवेज जोक्स सुनाता हूं तो कहती है, कैसे घटिया जोक्स सुनाते हो, जरा अपना स्टैंडर्ड बढ़ाओ. इस से मैं अपना मुंह ले कर रह जाता हूं. मैं उस से सैक्सी बातें करना चाहता हूं लेकिन उस का यह बिहेवियर देख कर चुप्पी लगा जाता हूं. आप ही बताएं क्या करूं?

जवाब 

बड़ी अजीब बात है. आप की गर्लफ्रैंड आप से बिलकुल आपोजिट है तो आप की वह गर्लफ्रैंड बन कैसे गई. खैर, पसंद अपनीअपनी. नेचर तो बात करतेकरते ही पता चलता है. कोई भी रिलेशनशिप तभी चलती है जब दोनों पार्टनर एकदूसरे की भावनाओं की कद्र करें, एकदूसरे की बातों को सुनें, एकदूसरे की पसंदनापसंद का ध्यान रखें. यहां तो आप की गर्लफ्रैंड आप को सुनने को तैयार नहीं. ऐसे गाड़ी कैसे चलेगी. नेचर एकदम से बदला नहीं जा सकता. रिश्ता रखना चाहते हैं तो थोड़ा आप को बदलना होगा, थोड़ा गर्लफ्रैंड को, तभी यह रिलेशनशिप पौसिबल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...