मुझे शराब पीने की लत लग गई है मैं चोरी भी कर लेता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 21 साल है. मैं मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहता हूं. पिछले कुछ समय से मुझे शराब का नशा करने की आदत पड़ गई है और मैं झूठ बोलना और चोरी करना भी सीख गया हूं. इस बात से घर में बहुत क्लेश रहता है और मेरे मातापिता मुझ से दुखी हो चुके हैं. मैं इस लत से छुटकारा पाना चाहता हूं, पर खुद पर कंट्रोल नहीं रहता  है. शाम होते ही मुझे शराब पीने की तलब लगने लगती है. मैं ऐसा क्या करूं कि इस नरक से लौट आऊं?

जवाब

आप जैसी नशेड़ी, निकम्मी औलाद के होते मांबाप ही क्या सभी दुखी रहेंगे. अब जिन ऐबों और शौकों से आप बचे हैं, पहले उन्हें भी पूरा कर ही लेते, फिर मांगते सच्ची सलाह कि मुझे लाइलाज बीमारी हो गई है, किडनी, लिवर वगैरह डैमेज हो चुके हैं, अब मैं क्या करूं. लाचार इतना ज्यादा हो गया हूं कि चार कदम चलने में हांफ जाता हूं. खैर, आप की समस्या में एकलौती अच्छी बात यह है कि आप को अपनी कमजोरियां और गलतियां समझ आ गई हैं और आप उन्हें सुधारना भी चाहते हैं.

भोपाल में जगहजगह नशा मुक्ति केंद्र हैं. आप उन में से किसी एक में जा कर अपना इलाज कराइए. यह लत छूट भी सकती है, लेकिन एक बात याद रखिए कि आप की इच्छाशक्ति यानी विल पावर से ही नशे की लत छूट सकती है. एक बार बस ठान लीजिए कि मुझे इस लत को छोड़ना है, फिर कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाएगा. रोज शाम शराब की तलब लगेगी. ऐसे में आप ही खुद को कंट्रोल कर सकते हैं. बाकी सारी टिप्स आप को नशा मुक्ति केंद्र से मिल जाएंगी. इस में मांबाप और दूसरे घर वालों का सहयोग लेंगे, तो आप की हिम्मत और ज्यादा बढ़ेगी.

मैं जिस लड़के से प्यार करती हूं उसे शादी भी करना चाहती हूं लेकिन क्या वह मुझे नौकरी करने देगा?

सवाल 

मैं 23 साल की कुंआरी लड़की हूं. गरीबी के चलते मैं 12वीं जमात के आगे नहीं पढ़ पाई हूं. एक साल से मैं रिलेशनशिप में हूं. लड़का मिडिल क्लास परिवार से है और वह मुझ से शादी करना चाहता है. उस ने यह भी कहा है कि मैं शादी के बाद आगे की पढ़ाई कर सकती हूं, पर उस के घर वालों को घरेलू बहू चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि शादी के बाद वे सचमुच मुझे आगे पढ़ने ही न दें? मैं पढ़ कर कोई नौकरी भी करना चाहती हूं. मुझे सलाह दें कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप का डर सही भी हो सकता है. लड़का अगर खुद नौकरी में है, तो ऐसी नौबत आने की गुंजाइश कम ही रहेगी.  जिंदगी में कहीं तो भरोसा करना ही पड़ता है, इसलिए सबकुछ ठीकठाक हो तो शादी कर लेना घाटे की बात नहीं.

आप खुद लड़के के घर वालों से एक बार मिल कर अपने मन की बात कह दें. आजकल सभी को कमाऊ बहू चाहिए, इसलिए मुमकिन है कि वे आप की इच्छा का सम्मान करें.

मैं बच्चों को ट्यूशन कराना चाहता हूं पर मेरे पास जगह की कमी है, क्या करूं?

सवाल

मैं 18 साल का एक गरीब घर का लड़का हूं. मैं 12वीं जमात पास कर चुका हूं और अब भौतिक विज्ञान से बीएससी कर रहा हूं. मैं अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद उठाऊं, इसलिए बच्चों को ट्यूशन देना चाहता हूं, पर मेरे पास जगह की कमी है. मुझे सही राह दिखाएं?

जवाब

आप बच्चों को उन के घर जा कर ट्यूशन दें. अच्छा पढ़ाएंगे तो नाम होगा और फीस भी बढ़ेगी. जगह की कमी दूर करने के लिए किसी दोस्त का घर ले सकते हैं या फिर किराए का कमरा लेना भी एक अच्छा तरीका है, लेकिन इस के लिए आप को कम से कम 5-6 बच्चे यानी छात्र मिलने चाहिए, तभी बात बनेगी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी सास बातबेबात टोका-टाकी करती रहती हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 23 वर्षीय नवविवाहिता हूं. शादी के बाद ढेरों सपने संजोए मायके से ससुराल आई, मगर ससुराल का माहौल मुझे जरा भी पसंद नहीं आ रहा. मेरी सास बातबेबात टोकाटाकी करती रहती हैं और कब खुश और कब नाराज हो जाएं, मैं समझ ही नहीं पाती. वे अकसर मुझ से कहती रहती हैं कि अब तुम शादीशुदा हो और तुम्हें उसी के अनुरूप रहना चाहिए. मन बहुत दुखी है. मैं क्या करूं, कृपया सलाह दें?

जवाब

अगर आप की सास का मूड पलपल में बनताबिगड़ता रहता है, तो सब से पहले आप को उन्हें समझने की कोशिश करनी होगी. खुद को कोसते रहना और सास को गलत समझने की भूल आप को नहीं करनी चाहिए. घरगृहस्थी के दबाव में हो सकता है कि वे कभीकभी आप पर अपना गुस्सा उतार देती हों, मगर इस का मतलब यह कतई नहीं हो सकता कि उन का प्यार और स्नेह आप के लिए कम है.

दूसरा, अपनी हर समस्या के समाधान और अपनी हर मांग पूरी कराने के लिए आप ने शादी की है, यह सोचना व्यर्थ होगा. किसी बात के लिए मना कर देने से यह जरूरी तो नहीं कि वे आप की बेइज्जती करती हैं.आज की सास आधुनिक खयालात वाली और घरगृहस्थी को स्मार्ट तरीके से चलाने की कूवत रखती हैं. एक बहू को बेटी बना कर तराशने का काम सास ही करती हैं. जाहिर है, घरपरिवार को कुशलता से चलाने और उन्हें समझाने के

आप की सास आप को अभी से तैयार कर रही हों. बेहतर यही होगा कि आप एक बहू नहीं बेटी बन कर रहें. सास के साथ अधिक से अधिक समय रहें, साथ घूमने जाएं, शौपिंग करने जाएं. जब आप की सास को यकीन हो जाएगा कि अब आप घरगृहस्थी संभाल सकती हैं तो वे घर की चाबी आप को सौंप निश्चिंत हो जाएंगी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं राजस्थान गांव से हूं. मेरे घरवाले मुझसे देह धंधा करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 21 साल की लड़की हूं और राजस्थान के एक गांव में रहती हूं. हमारे समाज में लड़की से देह धंधा कराया जाता है और इसे गलत नहीं समझा जाता है. उन्हें पढ़ने भी नहीं दिया जाता है. मैं ने किसी तरह अपने परिवार से लड़झगड़ कर 10वीं जमात पास कर ली है और आगे भी पढ़ना चाहती हूं, पर घर वाले मुझ से देह धंधा कराना चाहते हैं. इस बात से मैं बड़ी परेशान रहती हूं. क्या करूं?

जवाब

आप तारीफ के काबिल काम कर रही हैं, इसलिए बिना घर वालों की परवाह किए अपनी पढ़ाई जारी रखें. जातिगत देह व्यापार ने कैसे कई औरतों को नरक सी जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिया है, यह आप अपने ही घर, रिश्तेदारी और समाज में देख चुकी हैं. खुद भी इस दलदल से बाहर निकलें और दूसरी लड़कियों को भी निकालें.

घर वाले अगर देह धंधे के लिए मजबूर करें, तो पुलिस की और अपने जिले के कलक्टर की मदद लें. आजकल जातिगत देह व्यापार से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार और कुछ सामाजिक संस्थाएं भी पीडि़ताओं के लिए योजना चला रही है.

इसी साल मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बांछड़ा समुदाय की 56 बेटियों को कोर्ट में सम्मानित किया गया था, क्योंकि वे परंपरागत देह धंधा छोड़ कर आप की ही तरह पढ़ाई कर रही हैं. इस में शौर्य वैलफेयर सोसाइटी ने योगदान दिया था. नीमच के कई वकील बांछड़ा जाति के हक की लड़ाई अदालत में लड़ रहे हैं, आप उन से मिल सकती हैं.

मैं बनिया परिवार से हूं और एक एससी लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन घरवाले शादी के खिलाफ हैं

सवाल

मैं 22 साल की लड़की हूं और एक 24 साल के लड़के से प्यार करती हूं. वह पिछले 5 साल से मुझे जानता हैं. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर वह लड़का एससी है और मैं बनिया परिवार से. हमारे पास काफी पैसा भी है. मेरे परिवार वाले समझते हैं कि वह लड़का मेरे पैसे के पीछे है, जबकि वह बड़ा होनहार और पढ़ने में तेज है. मैं क्या करूं?

जवाब

अगर आप को वाकई उस लड़के से प्यार है, तो आप को घर वालों और उन के पैसों का मोह छोड़ना पड़ेगा, जो सच्चा प्यार करने वाले छोड़ भी देते हैं. जातपांत का बंधन तोड़ने के लिए घर वाले तैयार नहीं होंगे. वे कभी नहीं चाहेंगे कि उन की लड़की किसी एससी जाति वाले लड़के से प्यार और शादी करे.

लड़का अगर काबिल, होनहार और समझदार है और आप दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं, तो अपनी मरजी से शादी करें. इस में कोई हर्ज की बात नहीं है, बल्कि यह आप का हक है.

लड़की मुझसे ऊंचे पद पर है घरवाले शादी करने से मना करते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 24 साल है. मैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहता हूं. मेरी नौकरी तो प्राइवेट है, पर तनख्वाह अच्छी है. वहां एक लड़की मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरी मैनेजर भी है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर मेरे घर वाले बोल रहे हैं कि लड़की तुझ से बड़े पद पर है, तो वह जिंदगीभर तुझ पर अपना हुक्म चलाएगी. मैं अपने परिवार वालों की सोच कैसे बदलूं?

जवाब

आप घर वालों की सोच ज्यादा बदलने की कोशिश मत कीजिए, जो पुराने खयालों के हैं कि पत्नी उम्र में पति से छोटी हो, पति से कम पढ़ीलिखी हो, कद में छोटी हो और अब नए जमाने में आमदनी में भी नीचे हो. मैनेजर होने के नाते वह अभी दफ्तर में भी तो आप पर हुक्म चलाती है न, जो आप को मानना पड़ता है.

आपसी तालमेल और समझ आप दोनों के बीच होना जरूरी है कि दफ्तर की जिंदगी और पद घर की जिंदगी में दखल नहीं देंगे. घर वालों की बातों पर ध्यान मत दीजिए, लेकिन आप को यह खयाल रखना पड़ेगा कि शादी के बाद पत्नी की पोस्ट और पगार को ले कर आप में गिल्ट या हीनभावना न आए.

क्या चाटपपड़ी के धंधे की रील्स बनाकर कमाई की जा सकती है?

सवाल

मैं 19 साल का एक लड़का हूं. मैं सोनीपत में रहता हूं और मैं ने बीए तक की पढ़ाई की है, पर मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करूं. मेरे पापा की चाटपपड़ी की छोटी सी दुकान है. वे चाहते हैं कि मैं उन का हाथ बंटाऊं. वैसे, आजकल सोशल मीडिया पर बहुत दिखाते हैं कि लोग छोटेछोटे काम से भी काफी पैसा बना रहे हैं. कोई किसी छोलेकुलचे वाले की रील बना रहा है, तो कोई किसी मोमोज बनाने वाले की. क्या चाटपपड़ी का धंधा भी ऐसे ही चमक सकता है?

जवाब

कम लागत से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है और जल्द से जल्द कमाना है, तो वह अब फूड आइटम से ही मुमकिन है. आप अपने पापा का बिजनैस में हाथ बंटाएं और उस में नएनए प्रयोग करें तो खासा पैसा कमा सकते हैं. हां, इस के लिए आप को मेहनत बहुत करना पड़ेगी और शर्म छोड़ना पड़ेगी. याद रखें कि इस धंधे में साफसफाई की खासी अहमियत है, इस के बाद स्वाद की. इन पर जरूर ध्यान दें.

मेरी पत्नी मर चुकी है और मैं बच्चों के खातिर दूसरी शादी करना चाहता हूं, क्या यह सही है?

सवाल

मैं ओडिशा का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 42 साल है. मैं दिल्ली में एक सरकारी दफ्तर में मैनेजर हूं. मेरी पत्नी की मौत हुए 4 साल हो गए हैं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं. रिश्ते भी आ रहे हैं, पर मेरे बच्चे इस बात से सहमत नहीं हैं. वे दूसरी मां लाने के पक्ष में नहीं हैं. वे बड़ा ही जिद्दी भरा रवैया अपना रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? सलाह दें कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

बच्चों का डर कुदरती है कि नई मां आ कर आप को उन से दूर कर देगी, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ऐसा देखने में भी आता है. नई पत्नी भी कुछ सपने और अरमान ले कर आएगी, जिन में बच्चों की जिम्मेदारी शामिल हो यह जरूरी नहीं, इसलिए सोचसमझ कर फैसला लें, क्योंकि मसला बहुत नाजुक है. बच्चों को समझाएं कि आप की कुछ जरूरतें और इच्छाएं हैं. वे न मानें तो शादी कर लें, क्योंकि और बड़े होने के बाद बच्चों को आप से बहुत ज्यादा मतलब नहीं रह जाएगा. आप जिस से भी शादी करने का फैसला लें, उसे भी समझ दें कि उस की ज्यादातर कोशिश बच्चों के साथ एडजस्ट करने की हो.

मेरी सास चाहती है कि मैं नौकरी न करूं, क्या यह सही है?

सवाल

मैं 30 साल की औरत हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हूं. मेरी सास चाहती हैं कि मैं यह नौकरी छोड़ दूं. उन का मानना है कि इस नौकरी के चलते मैं घर के दूसरे काम नहीं कर पा रही हूं. मैं ने उन से कहा कि मैं कामवाली बाई लगवा देती हूं, तो वे बोलती हैं कि मैं उन्हें पैसे का रोब दिखा रही हूं.

मेरे पति भी अपनी मां की हां में हां मिला देते हैं, जबकि दिल्ली जैसे शहर में एक आदमी की तनख्वाह में काम नहीं चल पाता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी सास को कैसे समझाऊं. इस बात से मैं बहुत तनाव में रहती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी जगह सही हैं, इसलिए जैसे भी हो सास को मैनेज करें और पति को भी समझाएं कि बच्चों के भविष्य के मद्देनजर आप की नौकरी कितनी जरूरी है. ऐसा लगता है कि आप के पति की पगार से घरखर्च आराम से चल जाता है, इसलिए भी यह समस्या उठ खड़ी हो रही है. आप की सास को यह डर भी हो सकता है कि जिस दिन नौकरानी नहीं आएगी, उस दिन उन्हें काम करना पड़ेगा.

पुराने खयालों की औरतें सोचती हैं कि बहू घर में चूल्हाचौका और झाड़ूपोंछा करते हुए गुलामों की तरह रहें. अगर बेटा और सास आप की बात सीधे न समझें, तो अपनी बात पर अड़ जाएं, क्योंकि सास आज हैं, कल नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें