सवाल

मेरी उम्र 21 साल है. मैं मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहता हूं. पिछले कुछ समय से मुझे शराब का नशा करने की आदत पड़ गई है और मैं झूठ बोलना और चोरी करना भी सीख गया हूं. इस बात से घर में बहुत क्लेश रहता है और मेरे मातापिता मुझ से दुखी हो चुके हैं. मैं इस लत से छुटकारा पाना चाहता हूं, पर खुद पर कंट्रोल नहीं रहता  है. शाम होते ही मुझे शराब पीने की तलब लगने लगती है. मैं ऐसा क्या करूं कि इस नरक से लौट आऊं?

जवाब

आप जैसी नशेड़ी, निकम्मी औलाद के होते मांबाप ही क्या सभी दुखी रहेंगे. अब जिन ऐबों और शौकों से आप बचे हैं, पहले उन्हें भी पूरा कर ही लेते, फिर मांगते सच्ची सलाह कि मुझे लाइलाज बीमारी हो गई है, किडनी, लिवर वगैरह डैमेज हो चुके हैं, अब मैं क्या करूं. लाचार इतना ज्यादा हो गया हूं कि चार कदम चलने में हांफ जाता हूं. खैर, आप की समस्या में एकलौती अच्छी बात यह है कि आप को अपनी कमजोरियां और गलतियां समझ आ गई हैं और आप उन्हें सुधारना भी चाहते हैं.

भोपाल में जगहजगह नशा मुक्ति केंद्र हैं. आप उन में से किसी एक में जा कर अपना इलाज कराइए. यह लत छूट भी सकती है, लेकिन एक बात याद रखिए कि आप की इच्छाशक्ति यानी विल पावर से ही नशे की लत छूट सकती है. एक बार बस ठान लीजिए कि मुझे इस लत को छोड़ना है, फिर कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाएगा. रोज शाम शराब की तलब लगेगी. ऐसे में आप ही खुद को कंट्रोल कर सकते हैं. बाकी सारी टिप्स आप को नशा मुक्ति केंद्र से मिल जाएंगी. इस में मांबाप और दूसरे घर वालों का सहयोग लेंगे, तो आप की हिम्मत और ज्यादा बढ़ेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...