Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

स्‍टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. अब तक आपने देखा कि कि विराट सई से प्यार का इजहार करना चाहता है लेकिन सई उससे नाराज है. सई को लगता है कि ये शादी समझौते की है और विराट उससे कभी प्यार नहीं कर सकता. ऐसे में विराट का सरप्राइज प्लान देखकर सई गुस्सा हो जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट में तकरार चल रहा है. सई शादी की सालगिरह नहीं मनाना चाहती है. उसने विराट से कह दिया है कि उनकी शादी समझौते की है. ऐसे में वह सेलिब्रेट नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने सिद्धार्थ शुक्ला संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात

 

विराट और सई की वजह से बीमार हुई पाखी

तो दूसरी तरफ पाखी इस बात से टूट गयी है कि सई और विराट शादी की सालगिरह मनाने गये हैं. वह विराट को सई के करीब नहीं देख सकती है. ये सारी बातें पाखी को परेशान कर रही है और वह बीमार पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

 

चौहान परिवार उसके परेशानी की वजह पूछ रहा है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बता रही है. इसी बीच विराट की मां अश्वनी पूछती है कि कहीं विराट और सई घूमने गये हैं, इस वजह से तो उसकी तबियत खराब है? ऐसे में पाखी की शक्‍ल देखने लायक होता है और उसके शक्ल से लगता है कि उसकी चोरी पकड़ी गई.

 

तो उधर विराट और सई को सम्राट मिलेगा. वह अनाथ आश्रम में बच्‍चों की देखभाल करता है. एक बच्‍चे का एक्‍सीडेंट हो जाता है और सई उसे अस्‍पताल लेकर जाती है. इसी अस्‍पताल में सई सम्राट से मिलती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर सम्राट घर जाता है तो पाखी उसे देखकर कैसे रिएक्ट करेगी.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई लेगी बड़ा फैसला, करेगी विराट-पाखी को एक करने का वादा

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी का ट्रैक पाखी, सई, विराट और सम्राट के इर्द-गिर्द घुम रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा बदलाव आने वाला है. तो आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट ट्रिप पर गये हुए है. विराट सई को अपने दिल की बात बताने वाला है. ऐसे में वह इस सई से हाल-ए-दिल बयां करने वाला है. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ सा होने वाला है जिससे सई और विराट दूरियां बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ हार जाएगी कम्पटीशन तो पाखी होगी गुस्से से लाल

शो के अफकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि विराट की दोस्त सई के सामने पाखी से उसकी पुरानी रोमांटिक केमेस्ट्री के बारे में बात करेगी. लेकिन जब उसे पता चलता है कि विराट की शादी सई से हुई है तो वह टॉपिक चेंज कर देती है और वहां से चली जाती है.

तो मोहित और शिवानी बात करते हैं कि विराट सई को सरप्राइज देने गया है. उनकी शादी की सालगिरह आने वाला है. पाखी ये बात सुन लेती है और उसका दिल टूट जाता है. वह सोचती है कि विराट ने पूरे परिवार से झूठ बोला और सई को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए ले गया है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@serials.s0)

 

तो वहीं जब विराट और सई, सम्राट से मिलने जाते हैं तो इसी बीच पता चलता है कि सम्राट कुछ अनाथ बच्चों की सेवा करता है. और उसने एक छोटे बच्चे का नाम विराट रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh 😘 (@adorablexayesha)

 

सई छोटे बच्चों से मिलकर बहुत खुश होती है. छोटा विराट  सई को अपने बड़े भाई सैम के बारे में बताता है, सई उससे मिलने के लिए उत्सुक हो जाती है. इस तरह  सम्राट और सई की मुलाकात होती है. सम्राट सई को पाखी और विराट का सच बताता है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई पाखी और विराट को मिलवाने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार  में’  में अब तक आपने देखा कि विराट सई को ट्रिप पर ले गया है. उसने सई से झूठ बोला है कि उसका ऑफिशियल ट्रिप है. शो में जल्द ही रोमांटिक ट्रैक आने वाला है लेकिन पाखी का पति सम्राट की एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट ने फैसला किया है कि अब वह सई से कह देगा कि उसका दिल अब सिर्फ और सिर्फ उसी के लिए धड़कता है. विराट अपने दिल की बात कहने के लिए उसे ट्रिप पर ले जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkpm.2020

 

तो दूसरी तरफ में विराट और सई चाहते हैं कि सम्राट वापस आ जाएं ताकि पाखी खुश रहें. विराट यह भी सोचता है कि जब वह सम्राट से मिलेगा तो कहेगा कि वह पाखी को लेकर अपनी सारी जिम्मेदारी निभाएं. लेकिन सई और विराट की मुसीबते पीछा नहीं छोड़ रही हैं.

 

एक तरफ विराट सई को ट्रिप पर ले गया है ताकि वह अपने दिल की बात कह सके. लेकिन पाखी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गई है. उसे भी बड़ा झटका लगने वाला है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️ (@ghkpmi)

 

विराट सई से कहता है कि हमारे रिश्ते को एक साल हो गए है. वह जल्द ही सई को प्रपोज करेगा. जैसे ही वह सई को प्रपोज करने के लिए विराट हिम्मत जुटाता है तब बीच में सम्राट आ जाता है.

ऐसे में विराट सम्राट को देखकर चौंक जाता है. सम्राट विराट से सई और उसकी शादी से संबंधित कई सवाल पूछता है. इसके अलावा वह पाखी और विराट के रिश्ते को लेकर सवाल करता है. इसी बीच पाखी भी जासूसी करते हुए वहां पहुंच जाती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और सम्राट आमने-सामने आएंगे तो क्या होगा?

GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम विराट यानी नील भट्ट (Neil Bhatt) इन दिनों अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. शो में दर्शकों को विराट का किरदार खूब पसंद आ रहा है. 4 अगस्त को विराट यानी नील भट्ट ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फैंस ने एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी. ऐसे नील भट्ट की मंगेतर ऐश्वर्या शर्मा यानी पाखी ने भी  विराट (Neil Bhatt) को जन्मदिन की बधाई दी है.

ऐश्वर्या शर्मा ने एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने नील को गले लगाते हुए एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे बुबू.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो वहीं विराट यानी नील भट्ट ने रिप्लाई देते हुए लिखा, थैंक यू बच्चा. ऐश्वर्या शर्मा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरलस हो रहा है. फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक यूजर ने लिखा, नील सर आपको जन्मदिन की बधाई. आपको और ऐश्वर्या मैम की ये खूबसूरती हमेशा बनी रहे तो वहीं दूसरे ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी सच में काफी जच रही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आई ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात सीरियल ‘गम है किसी के प्यार में’  के सेट पर हुई थी. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों कुछ महीने पहले ही सगाई की. ‘गुम है किसी के प्यार में’  ऐश्वर्या शर्मा पाखी का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

नील भटट्, आएशा सिंह  और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में अब तक आपने देखा कि सई-विराट की नजदिकीयां देखकर पाखी मन ही मन सोचती है कि विराट की जिंदगी में अब उसकी कोई जगह नहीं है. तो उधर विराट सई को ट्रिप पर ले जाना चाहता है.  विराट ने सई से झूठ कहा है कि ये ट्रिप उसके ऑफिस की ओर से ऑर्गनाइज की गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के आगे की कहानी.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और सई हिल स्टेशन पर हनीमून मनाने निकल जाएंगे. विराट इस ट्रिप को यादगार बनाना चाहता है. वह  सई से अपने दिल की बात कहना चाहता है, इसलिए वह सई को ट्रिप पर ले जाएगा.

ये भी पढें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आई ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं शो में जल्द ही पाखी का पति यानी सम्राट की एंट्री होगी. जैसे ही विराट सई से अपने दिल की बात बताना चाहेगा तभी उसके सामने उसका भाई सम्राट आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में  सम्राट की एंट्री विलेन के तौर पर होगी. सम्राट विराट से कहेगा कि वह पाखी के साथ नहीं रहना चाहता है. वह पाखी को तलाक देना चाहता है. यह बात सुनकर विराट के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkpm.2020

 

विराट को समझ नहीं आएगा कि आखिर सम्राट ऐसा क्यों कह रहा है. वह अपने भाई को समझाना चाहेगा लेकिन सम्राट कोई भी बात सुनने से इंकार कर देगा. इतना ही नहीं, वह विराट से कहेगा कि सई नहीं, बल्कि पाखी उसकी असली जिम्मेदारी है. यह सुनकर विराट हैरान हो जाएगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट सई को छोड़कर पाखी को आपनाएगा?

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब तक आपने देखा कि सई हॉस्पीटल से चौहान हाउस आती है. विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि घर छोड़कर कहीं मत जाओ. तो उधर घरवाले भी सई को पुलकित के घर जाने से रोकते हैं. शो के नए एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई अपना सामान पैक कर रही है. और वह अपने पापा की फोटो भी निकाल रही है, ऐसे में विराट सई के पापा को देखकर इमोशनल हो जाता है. वह सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि वो कहीं ना जाए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

 

सई विराट की ये हालत देखकर इमोशनल हो जाती है. तो वहीं विराट के आंखों में आंसू आ जाते है. वह सई को उसके पापा की कसम देता है कि वह ये घर छोड़कर ना जाए.

विराट सई के माथे पर करेगा किस 

विराट की इतनी मिन्नतों के बाद सई मान जाती है. विराट सई को गले से लगा लेता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी  देखेंगे कि सई विराट को माफ कर देगी जिसके बाद दोनों गले लग जाएंगे. विराट सई के माथे पर किस भी करेगा. यह सब पाखी कमरे के बाहर खड़ी होकर देख रही होती है. उसे अहसास होगा कि विराट की लाइफ में अब उसके लिए जगह नहीं है और उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

पुलकित, विराट को सुनाएगा खरी-खोटी

तो दूसरी सई विराट से कहेगी कि वह पुलकित से बात करके मना कर दें कि अब वह उनके साथ नहीं जाएगी. विराट पुलकित से कहता है कि वो सई को लेने के लिए ना आए,  इस बात पर पुलकित भड़क जाएगा और कहेगा कि वह सई के साथ कोई जबरदस्ती ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई पुलकित से कहेगी कि उसने दिल से विराट को माफ कर दिया है. यह सुनकर पुलकित खुश हो जाएगा है और विराट से सई का ख्याल रखने का वादा लेगा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई-विराट की जिंदगी से पाखी दूर चली जाएगी या फिर कोई नई चाल चलेगी?

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर जाएंगे सई और विराट, शो में होगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के मेकर्स इस सीरियल की कहानी और भी दिलचस्प बनाने के लिए लगातार कहानी  में एक नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं.

शो में अब तक आपने देखा कि विराट पाखी को जमकर खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर सई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाता है. वह चौहान निवास जाने के लिए मान जाती है. सई के इस फैसले से विराट बहुत खुश होता है, लेकिन वह कहती है कि अपना सामान लेने घर जा रही है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को माफ कर देगी और दोनों हनीमून पर जाएंगे. सई और विराट की नजदीकियां अब बढ़ने वाली हैं. मेकर्स ने इस ट्रैक को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री करवाएंगे.

जी हां, खबरों के अनुसार शो में रेखा नजर आने वाली है. हालांकि इसका प्रोमो रिलीज नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स इस जल्द ही हनीमून ट्रैक का प्रोमो भी रिलीज करेंगे. आपको बता दें कि शो के पहले प्रोमो में रेखा ही नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि विराट घरवालों के सामने सई को घर से ना जाने की बात कहेगा. इस पर सई कहेगी है कि उसे कहीं भी जाने की कोई जल्दी नहीं है. तो वहीं निनाद और भवानी भी सई को पुलकित के घर जाने से मना करेंगे. दूसरी तरफ विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगा कि वह घर छोड़कर ना जाए.

GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

GHKKPM: कोमा से बाहर आयेगी सई, गुस्से में कर देगी विराट की शक्ल देखने से इनकार

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई- विराट में आजिंक्य को लेकर कहासुनी होती है तो सई विराट की बातों से दुखी होकर घर छोड़कर चली जाती है तो विराट पीछे-पीछे आता है. फिर दोनों रास्ते में लड़ने लगते हैं. और ऐसे में सई का एक्सीडेंट हो जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले सई को भला बुरा कहेंगे. तो उधर मोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह सबसे कहेगा कि वे सई के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें. वह सई को लेकर बहुत इमोशनल हो जाता है.

 

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई को देखने के लिए पुलकित हॉस्पिटल पहुंचता है. सई की हालत का जिम्मेदार पुलकित घरवालों को ठहराता है. वह अजिंक्य और सई के रिश्ते की सच्चाई बताता है. वह कहता है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

 

इतना ही नहीं पुलकित विराट को जेल पहुंचाने की धमकी देता है. विराट गुस्से में खुद को चोट पहुंचाने लगता है. तो उधर सई को होश आता है. वह पुलकित से कहती है कि उसे विराट की बातों से बहुत दुख हुआ है. फिर पुलकित कहता है कि वह विराट से मिल ले. पर सई विराट की शक्ल देखने से मना कर देती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि  विराट-सई का झगड़ा कैसे खत्म होता है?

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. इस पार्टी में चौहान परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है तो वही पाखी जल-भून रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई अपने दोस्तों को घरवालों से मिलवाती है. तो वहीं भवानी विराट से अजिंक्य के बारे में पूछती है. इतना ही नहीं भवानी विराट को भड़काने की कोशिश भी करती है. विराट सई से गुस्सा जाहिर करता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली Dead Body

 

तो वहीं सई फिर चौहान हाउस छोड़ने की बात कह देती है और इस बात पर विराट भड़त जाता है. विराट गुस्से में  सई का नाम अजिंक्य के साथ जोड़ता है. यह सुन कर सई हैरान रह जाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

तो उधर विराट गुस्से में ही अपने दिल की बात कहता है. और वह सई को डायमंड रिंग पहनाता है. तो वहीं सई विराट  को गिफ्ट वापस करने की बात कहती है और अपने रिश्ते को एक डील बताती है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

ऐसे में विराट कहता है कि वह उसका बर्थडे गिफ्ट हैं. विराट वादा लेता है कि वो कभी इस अंगूठी को ना उतारे. तो वहीं सई और विराट की बाते पाखी सुन लेती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई कॉलेज जाती है लेकिन वापस नहीं आती. तो उधर विराट घरवालों को बताता है कि सई बहुत सारे पैसे लेकर कॉलेज गई थी. शो के नए एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सई पैसे लेकर क्यों गायब हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने काव्या को मारा ताना, बताया ‘खून पिने वाली’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें