Yeh Rishta kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी और मोहसिन खान 5 साल बाद शो को कहेंगे अलविदा

टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) की कार्तिक-सीरत की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. शो में ये एक्टर्स अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. अब यह खबर आ रही है कि कार्तिक और नायरा बहुत जल्द इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

जी हां, सही सुना आपने. बताया जा रहा है कि मोहसिन खान (कार्तिक) और शिवांगी जोशी (नायरा) इस शो को छोड़ने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों अपनी शूटिंग इस महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- Film Review-‘‘निर्मल आनंद की पप्पी”: कमजोर लेखन व निर्देशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ju (@jualam_1)

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक  कार्तिक और सीरत अक्टूबर में ये शो छोड़ने वाले हैं. खबर ये भी है कि मेकर्स ने इनकी जगह दो नए चेहरों को भी कास्ट कर लिया है. और शो में लीप भी दिखाया जाएगा. मेकर्स ने ये तय कर लिया है कि अब अगले महीने शो में नए चेहरे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangi myworld (@shivangi_myworld)

 

आपको बता दें कि साल 2016 में मोहसिन और शिवांगी ने ये शो शुरू किया था. इस शो में दोनों की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी है. शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई जा रही है. लेकिन अब ये दोनों इस शो को अलविदा कहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

शो में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक और सीरत की नई जिंदगी शुरू हो गई है. कायरव के बर्थडे पर सीरत इमोशनल हो जाती है.  और वह कार्तिक से कहती है कि उसने नायरा बनने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बन पाई.

 

मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

कुंमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस रुचि सवर्ण के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. जी हां, अंकित मोहन और रूची सवर्ण अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है.

दरअसल रुचि सवर्ण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक कपल फोटो शेयर की है. इन फोटोज में रूचि अपना बेबी बंपप्लॉन्ट करती नजर रही हैं. इन तस्वीरों में रुचि बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. ये कपल येलो कलर की मैचिंग ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अंकित-रुचि के इस पोस्ट पर फैंस लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Mohan (@ankittmohan)

 

एक्टर्स ने दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में रुचि हाथ जोड़े खड़ी हैं. उनके पीछे पति अंकित खड़े हैं और अपने हाथों से रुचि के बेबी बंप को पकड़े हुए हैं. दूसरी तस्वीर में गणपति बप्पा के बगल में खड़े हैं तो वहीं अंकित, रुचि के माथे पर किस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchi Savarn (@ruchisavarn)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार अंकित मोहन ने कहा था कि मेरी पत्नी रुचि और मैं दोनों पैरेंट बनने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह हमारा पहला बच्चा है. यह बहुत ही अलग और खास अहसास है. डॉक्टर्स ने डिलीवरी का वक्त दिसंबर बताया है और हम अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

खबरों के अनुसार अंकित मोहन ने यह भी बताया कि वह और उनकी पत्नी रुचि सवर्ण लंबे समय से इस बड़ी खबर को अपने फैंस को बताने के लिए सोच रहे थे लेकिन वे एक अच्छे वक्त का इंतजार कर रहे थे. इसलिए गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने ये खुशखबरी शेयर की.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान यानी कार्तिक सुर्खियों में छाये हुए है. बिते कई दिनों से खबर आ रही थी कि मोहसिन खान इस शो को छोड़ने वाले हैं.

दरअसल शो में जेनरेशन लीप आने वाला है और मोहसीन खान का किरदार बुजूर्ग का हो जाएगा. ऐसे में बताया जा रहा था कार्तिक की भूमिका निभाने वाले मोहसिन बुजूर्ग का किरदार निभाने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

हालांकि शो के मेकर्स ने अभी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. इसी बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मोहसीन खान (कार्तिक) शो  नहीं छोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक की होने वाली है छुट्टी! पढ़ें खबर

 

शो का अपकमिंग एपिसोड में सीरत और कार्तिक की शादी की प्लानिंग की जा रही है, जो लगभग एक महीने तक चलने वाली है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कार्तिक सीरत के लिए प्यार महसूस कर रहा है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक जल्द ही सीरत को शादी के लिए प्रपोज करेगा. लेकिन सीरत हां नहीं करेगी पर बाद में वह मान जाएगी.

ये भी पढ़ें- सामाजिक कुरीति पर कुठाराघाट करने आ रहा है सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’

 

‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुकी अभिनेत्री शीना बजाज ने पूरे चार वर्ष तक टीवी कलाकार रोहित पुरोहित संग डेटिंग करने के बाद 22 जनवरी 2019 को जयपुर के एक रिसोर्ट में विवाह किया था.

वह अभी भी रोहित पुरोहित के ही प्यार में दीवानी रहती है.तभी तो दो दिन पहले तीज का त्योहार मनाते हुए उन्होने जब अपने हाथों में मेंहदी लगवायी, तो मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम भी लिखवाया. शीना बजाज और रोहित पुरोहित की पहली मुलाकात सीरियल ‘‘अर्जुन’’के सेट पर हुई थी, जिसमें शीना बजाज ने सिमरन और रोहित पुरोहित ने करण का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

Sheena Bajaj gets Rohit s name inked in Mehendi-01

इस सीरियल में अभिनय करते हुए ही दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.पूरे चार वर्ष शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने डेटिंग करके अपने रिश्ते को परखा और 2019 में विवाह के बंधन में बंध गए.

इस बार तीज मनाने और अपने हाथ पर मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम लिखवाने पर अभिनेत्री शीना बजाज कहती हैं- मैंने तीज का त्योहार काफी धूमधाम व खुषी के साथ मनाया.मेहंदी लगाई.नए कपड़े और सहायक उपकरण पहने और प्रार्थना भी की.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

Sheena Bajaj gets Rohit s name inked in Mehendi-0

मेरी माँ ने मुझे घेवर भेजा,जो राजस्थान की विशेषता है.मैं तीज का ससुराल वालों के साथ जश्न मनाती थी.लेकिन यह कोविड का समय है, इसलिए मैं इसे अपने परिवार के साथ मनाया.मेहंदी का मुझे बेहद शौक है. मुझे पूरे साल मेहंदी लगाना अच्छा लगता है, जब भी कोई विशेष अवसर होता है.

वह आगे कहती हैं, ‘‘मैंने मेहंदी में अपने पति रोहित नाम की स्याही लगवा ली थी.उनके नाम पर स्याही लगवाकर अच्छा अहसास होता है.त्योहार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.महामारी ने हमारे सोचने और जीने के तरीके को बदल दिया है. त्योहार हमें अच्छा महसूस कराते हैं.हमारे अंदर एक सकारात्मक उर्जा का संचार करते हैं.

मुंबई में 16 जून 1992 को जन्मी शीना बजाज ने महज ग्यारह वर्ष की उम्र में बाल कलाकार के रूप में फिल्म‘‘फुटपाथ’’से अभिनय की शुरुआत की थी.इसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बाल कलाकार के रूप में ‘क्यों हो गया ना (2004)’की.फिर ‘रक्त’ (2004),‘कलयुग’ (2005), ‘भूत अंकल’ (2006),‘फैशन’ (2008) और शागिर्द जैसी फिल्में की.वह फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल भी करती रही.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

बाल कलाकार के रूप में ही 2003 में शीना बजाज ने सबसे पहले सोनी टीवी के सीरियल‘‘जस्सी जैसी कोई नही’’में अभिनय किया था.फिर 2008 में पोगों टीवी पर ‘कम्बाला इन्वैस्टिगेशन एजेंसी’ नामक कार्यक्रम में निक्की मेहरा का किरदार निभाया.

2010 में इन्होंने डिज्नी इंडिया में ‘ईशान’नामक धारावाहिक में हिमानी का किरदार निभाया.उसके बाद ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’,‘कुछ तो लोग कहेंगे’,‘प्यार तूने क्या किया’,,‘अर्जुन’,‘थपकी प्यार की’,‘खटमल ए इश्क’,‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’,‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’,‘तुझसे है राब्टा’और ‘लाल इश्क’’जैसे सीरियलों में अभिनय करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायी.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार  में’  में अब तक आपने देखा कि विराट सई को ट्रिप पर ले गया है. उसने सई से झूठ बोला है कि उसका ऑफिशियल ट्रिप है. शो में जल्द ही रोमांटिक ट्रैक आने वाला है लेकिन पाखी का पति सम्राट की एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट ने फैसला किया है कि अब वह सई से कह देगा कि उसका दिल अब सिर्फ और सिर्फ उसी के लिए धड़कता है. विराट अपने दिल की बात कहने के लिए उसे ट्रिप पर ले जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkpm.2020

 

तो दूसरी तरफ में विराट और सई चाहते हैं कि सम्राट वापस आ जाएं ताकि पाखी खुश रहें. विराट यह भी सोचता है कि जब वह सम्राट से मिलेगा तो कहेगा कि वह पाखी को लेकर अपनी सारी जिम्मेदारी निभाएं. लेकिन सई और विराट की मुसीबते पीछा नहीं छोड़ रही हैं.

 

एक तरफ विराट सई को ट्रिप पर ले गया है ताकि वह अपने दिल की बात कह सके. लेकिन पाखी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गई है. उसे भी बड़ा झटका लगने वाला है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और पाखी की लड़ाई हुई खत्म! सामने आया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️ (@ghkpmi)

 

विराट सई से कहता है कि हमारे रिश्ते को एक साल हो गए है. वह जल्द ही सई को प्रपोज करेगा. जैसे ही वह सई को प्रपोज करने के लिए विराट हिम्मत जुटाता है तब बीच में सम्राट आ जाता है.

ऐसे में विराट सम्राट को देखकर चौंक जाता है. सम्राट विराट से सई और उसकी शादी से संबंधित कई सवाल पूछता है. इसके अलावा वह पाखी और विराट के रिश्ते को लेकर सवाल करता है. इसी बीच पाखी भी जासूसी करते हुए वहां पहुंच जाती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और सम्राट आमने-सामने आएंगे तो क्या होगा?

एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

कई टीवी शोज गिरते टीआरपी की वजह से बंद किया जा रहा है. मेकर्स को ये फैसला रातो रात करना पड़ा है. तो इसी बीच खबर यह आ रही है एक और टीवी शो बंद होने जा रहा है. जी हां, स्टार भारत का सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ पर जल्द ही ताला लगने वाला है.

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ बीते सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. शो की रेटिंग भी गिर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

हालांकि शो के मेकर्स ने कहानी में बदलाव लाने की काफी कोशिश की है. शो में  कुछ समय पहले ही एक साल का लीप आया है. सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स भी दिखाए गए. पर शो की टीआरपी गिरती गई. ऐसे में चैनल ने सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ को बंद करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

बताया जा रहा है कि सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ का आखिरी एपिसोड अगस्त की शुरूआत में ऑन एयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratigya Season 2 (@pratigya.2)

 

स्टार भारत के कई टीवी शोज को बंद किया जा चुका है. इस लिस्ट में सीरियल ‘राधा कृष्ण’, ‘तेरी लाडली मैं’, ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ और ‘सावधान इंडिया’ का नाम शामिल है.

Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

‘नामकरण’ फेम अनन्या सोनी (Ananya Soni)  किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है.एक्ट्रेस का मुंबई के होली स्पिरिट अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनन्या के पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने लोगों से मदद मांगी है.

खबर यह आ रही है कि अनन्या सोनी ने बताया है कि मैं 2015 से एक किडनी पर जीवित हूं. 6 साल पहले उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी. जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें एक किडनी डोनेट की थी. अचानक वह किडनी भी खराब हो गई और उन्हें नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANAYA T SONI (@theanayasoni)

 

अनन्या सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया था. इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने सबसे मदद मांगी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अस्पताल में बेड पर लेटे हुई दिखाई दे रही हैं. और उन्होंने कहा है कि  किडनी फेल होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट भी कराना पड़ सकता है. लेकिन वह चाहती हैं कि काश उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट न कराना पड़े.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANAYA T SONI (@theanayasoni)

अनन्या काफी तकलिफ से गुजर रही है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सारी Savings खत्म हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां का कपड़ों का व्यवसाय था. उनका भाई अच्छा कर रहा था. अनन्या ने बताया कि उसके कपड़े और उसकी मशीनें कुछ समय पहले जल गई. सब कुछ खत्म हो गया.

बता दें कि अनन्या सोनी ‘नामकरण’, ‘इश्क में मरजावां’  जैसे शो में काम कर चुकी है. वह रोनित रॉय के साथ ‘अदालत’ में भी नजर आई थीं.

गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

बिग बॉस फेम और टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक बार फिर अपने बेली डांस से फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. जी हां, देवोलीना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

देवोलीना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है. अभी मैंने इस डांस को पूरी तरह से नहीं सीखा है. अभी भी सीख रही हूं. बहुत जल्द मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूं लूंगी, फिर आपके साथ एक और वीडियो शेयर करूंगी. तब आप लोग भी लुत्फ उठाना.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

इस वीडियो को देवोलीना के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन यूजर ने लिखा, आप डांसर को हरा रही हैं तो  वहीं दूसरे यूजर  ने लिखा, गोपी बहू ये क्या.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आराम से करो वरना आपका बैकबोन पेन फिर से शुरू हो जाएगा. फैन्स ने  इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ में बैक इंजरी की वजह से देवोलीनो ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) फेम सौम्या टंडन यानी गोरी मैम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इतना ही नहीं फैंस के अलावा मनमोहन तिवारी के दिल में भी हलचल मच गया है. जी हां, फैन्स के साथ-साथ मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने भी इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

मनमोहन तिवारी ने गोरी मैम के इस पोस्ट पर लिखा है, ‘बहुत खूबसूरत’. तो वहीं तिवारी जी के इस कमेंट को देखकर यूजर्स ने ‘तिवारी जी’ की खिंचाई करनी

एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है तिवारी जी आज भी पुरानी अनीता भाभी को ही चाहते हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने  लिखा कि  ‘अरे तिवारी जी, विभूति जी पकड़के के मारेंगे आपको. भाभी जी को छेड़ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

सौम्या टंडन  ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ काफी पहले छोड़ दिया हो, लेकिन फैन्स अभी भी उन्हें मिस करते हैं. अब नेहा पेंडसे अनीता भाभी यानी गोरी मैम  का किरदार निभा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

 

हाल ही में सौम्या टंडन विवादों में फंस गई थीं. दरअसल उन पर फर्जी आईडी बनवाकर वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा. हालांकि सौम्या टंडन ने इस खबर को झूछा करार दिया और कहा था कि लोग इस तरह की फर्जी रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें