Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा लोन चुकाने के लिए एक नयी मुसिबत में फंस जाती है. इसी वजह से शाह परिवार अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर बा ये सोच-सोचकर परेशान हो जाएगी कि आखिर किस तरह से वो लोग 40 लाख का कर्ज उतारेंगे. बा की हालत देखकर वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. वह अपना आपा खो बैठेगा और वो अनुपमा को खूब सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. वह उसे भला-बुरा कहती नजर आ रही है. तो वहीं समर और किंजल अनुपमा का साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- South Star राशी खन्ना इस एक्टर के साथ वेब सीरीज में कर रही हैं वापसी

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो जाएंगे. जी हां, शाह परिवार को कर्ज से मुक्त करने के लिए पहली बार अनुपमा, वनराज और राखी एक साथ खड़े होंगे.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को घर के कुछ सदस्यों से मदद मिलेगी. खबरों की माने तो शो में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा की मदद करने का फैसला लेता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

 

वनराद काव्या से कहता है कि तलाक के बाद भी अनुपमा ने हर मुश्किल घड़ी में उसका साथ निभाया है. और आज जब अनुपमा पर मुसीबत आई है तब वह उसे अकेला नहीं छोड़ सकता है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा राखी से मदद मांगेगी. तो वहीं राखी अनुपमा की मदद करने के लिए एक चाल चलेगी. राखी अनुपमा से एक डील करेगी.  अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा राखी की डील मानेगी?

फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि शाह परिवार ने ढोलकिया का पर्दाफाश किया और किंजल उसके चंगुल से बचाया. तो उधर अनुपमा फ्रॉड का शिकार हो गई है. दरअसल वह लोन लेना चाहती है और उसने गलत कागजात पर साइन किया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को पैसे नहीं मिले है.  जब यह बात शाह परिवार को पता चलता है तो सब मिलकर अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं. हर कोई उसे इस गलती का जिम्मेदार ठहराता है.

ये भी पढ़ें- सामाजिक कुरीति पर कुठाराघाट करने आ रहा है सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं समर और किंजल  अनुपमा के सपोर्ट करते नजर आएंगे. वे अनुपमा के  साथ खड़े  रहेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. बा, काव्या, वनराज, सब उसे ताना मारेंगे. लेकिन किसी भी तरह अनुपमा खुद को संभालेगी. और वह इस फ्रॉड से बचने के लिए कोई तरकीब निकालेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: शो में पहुंचे Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill, केमेस्ट्री ने लूटी महफिल

 

शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा इस फ्रॉड से बचने के लिए डिटेक्टिव का काम करेगी.  वह खुद ही मास्टर प्लान बनाएगी. वह ठान लेगी कि किसी भी तरह परिवार को बेघर होने से बचाना है. अब देखना ये होगा कि अनुपमा क्या प्लान बनाती है और कैसे इस फ्रॉड्स को सबक सिखाती है.

 

शो में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा के इस मास्टर प्लान में वनराज और काव्या साथ देते हैं या नहीं?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या को मिला बेस्ट खलनायिका का अवार्ड, सोशल मीडिया पर खुशी की जाहिर

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर किया धमाल, देखें वायरल Video

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा का परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. पहले पाखी के कारण शाह परिवार में तमाशा हुआ तो अब तोशु ने नया ड्रामा शुरू किया है, उसे अपनी फैमिली से ही दिक्क्त है. इसी बीच से रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने नए ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियों में छायी हुई  हैं. रूपाली गांगुली का एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें अनुपमा ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. अनुपमा ने इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को किया फॉलो

इस वीडियो के शेयर करते हुए अनुपमा ने कैप्शन में लिखा है ‘बाजरे दा सिट्टा, थोड़ा लेट पर ट्रेंड तो ट्रेंड होता है ना! रूपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा इस वीडियो में ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा अपनी फैक्ट्री को रखेगी गिरवी

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को 20लाख का टैक्स चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को गिरवी रखना होगा. अनुपमा अपनी फैक्ट्री बचाने के लिए ये रिस्क लेने को तैयार हो जाएगी लेकिन काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह अनुपमा को ताना मारेगी  शो में अब देखना ये होगा कि कैसे अनुपमा और वनराज 20 लाख का टैक्स चुकाएंगे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों  महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या के साथ डांस कम्पटीशन में परफार्म करने जा रही है लेकिन ऐन मौके पर काव्या पाखी का साथ छोड़ देती है और वह खुद तैयार होने लगती है. ऐसे में अनुपमा किसी और को भेजकर पाखी की मदद करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा (Anupama) को काव्या (Madalsa Sharma) चैलेंज करती है कि वह उसे हरा देगी. इधर अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म करने जाती है और धमाकेदार डांस करती है. दर्शक अनुपमा की टीम का डांस देखकर हैरान रह जाते हैं. तो वहीं पाखी भी शॉक्ड हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

 

इसी बीच काव्या पाखी को धोखा दे देती है और वहां से भाग जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का मजाक बनने से रोक लेती है. वह दूसरे तरीके से उसका साथ देती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के जाने के बाद पाखी पूरी तरह टूट जाती है.  अनुपमा नहीं चाहती है कि पाखी कम्पटीशन में हारे इसलिए वह उसके पास जाएगी. अनुपमा उसे संभालेगी. इतना ही नहीं, दोनों मां-बेटी स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा आखिर काव्या परफॉर्मेंस से पहले कहां गायब हो गई थी?

Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या को फिर से अपना बेस्टी मानने लगी है और अनुपमा से नफरत करने लगी है तो उधर शाह परिवार को 20 लाख का टैक्स भरना है, जिससे घर के सभी लोग परेशान हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने ये भी देखा  कि काव्या-वनराज को कॉफी डेट पर जाते हैं. दोनों को इस कॉफी डेट पर काव्या की  दोस्त मिलेती है. काव्या की दोस्त से वनराज लोन को लेकर बात करता है और वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है. तो  वहीं घर आते ही  काव्या वनराज को बुरा-भला कहती है.इतना ही नहीं, काव्या ये भी कहती है कि वनराज ने उसके दोस्त से भीख मांगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष घर छोड़ने के लिए है तैयार

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियों का दौर शुरु हो चुका है. वह अपने पति को पहले ही खो चुकी है. पाखी उसे हर बात के लिए कसूरवार मानती है. तो वहीं अब पारितोष भी घर छोड़ने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पाखी हर बात के लिए अनुपमा को बताएगी जिम्मेदार 

जी हां, पारितोष कहता है कि उसका शाह हाउस में दम घुटता है. वह इस घर में नहीं रह सकता. तो दूसरी ओर अनुपमा (Anupama) काम से वापस लौटेगी तो देखेगी कि उसके परिवार वाले बिखर रहे हैं. पाखी हर बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार बताती है. इन सब बातों को सोचकर अनुपमा टूट जाएगी.
इसी बीच पाखी बा-बापूजी से भी भिड़ जाएगी और कहेगी कि ये लोग हमेशा उसे डांटते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार बताएगा और कहेगा कि बा-बापूजी हमेशा अनुपमा का समर्थन करते हैं. शो  में यह भी दिखाया जाएगा कि पाखी अनुपमा को महान अनुपमा जी कह के बुलाएगी.

तो उधर काव्या ये तमाशा देखकर मन ही मन काफी खुश होगी. ऐसे में वह पाखी को सपोर्ट करेगी. वनराज लड़ाई देखकर हैरान रह जाएगा. अनुपमा पारितोष से कहेगी कि वह घर छोड़कर चला जाए और पेंट हाउस में जा कर रहे. शो के अपकमिंगे एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपने परिवार और बच्चों को संभालती है.

Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

Anupamaa: वनराज ने ऐसे मारा काव्या को ताना, बोला- ‘खून पीने वाली’

अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) यानी वनराज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में फैंस उनके एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. इस शो में वह अपनी दमदार रोल के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. इस शो में वह वनराज का किरदार बखूबी निभा रहे हैं.

सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वनराज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मदालसा शर्मा  यानी काव्या को ताना देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

जी हां, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस इस वीडियो में वह मदालसा शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. और डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुधांशु पांडे का फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मदालशा शर्मा को वीडियो का कैप्शन काफी पसंद आया है.

दरअसल वनराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बेबी डॉल थोड़ा खून पियोगी? बहुत देर से पिया नहीं है, फ्रेश है एकदम.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो आप नए एपिसोड में देखेंगे कि राखी काव्या को भड़काती नजर आएगी. वह कहेगी कि आज भी अनुपमा और वनराज एक साथ हैं. ऐसे में काव्या राखी को कहेगी की वह अपनी बेटी किंजल पर ध्यान दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

तो वहीं किंजल वनराज के कैफे में बर्तन धुलती दिखाई देगी. तो उधर अनुपमा (Anupama) पाखी से डांस एकेडमी में डांस करने के लिए कहेगी, लेकिन पाखी गुस्सा होकर मना कर देगी. समर पाखी को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि काव्या के बहकावे में न आए.

तो एक तरफ काव्या भी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पूरा परिवार में लड़ाई देखने को मिलेगी. तो कैफे में ये तमाशा देखकर कस्टमर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

Anupamaa: वनराज ने मारा होने वाली बहू नंदिनी को जोरदार थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने पर दी सजा

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ बहुत ही कम समय में फैंस के दिल में जगह बना ली है. इस शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो के हर एपिसोड में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाते हैं, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डो़ज मिलता है.

इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब ‘अनुपमा’ फेम नंदिनी यानी अनघा भोसले ने होने वाले ऑनस्क्रीन ससुर वनराज यानी सुधांशु पांडे के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुधांशु, अनघा को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी वनराज शाह की बहू बनने वाली हैं.

दरअसल इस वीडियो में वनराज और नंदिनी ऑफ कैमरा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वनराज, नंदिनी को पापा कहने का सही तरीका बता रहे हैं. नंदिनी से गलती हो जाने पर उन्हें वनराज से थप्पड़ पड़ती है.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

इस वीडियो को अनघा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने और पापा ने एक और रील बनाया है. मेरे पापा जी. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

इस वीडियो पर मदालसा शर्मा (काव्या) ने हार्ट और लाफिंग इमोजी कमेंट किया है तो वहीं शो में राखी दवे  (तस्नीम शेख) ने लिखा है, ‘अरे बेचारी.  सुधांशु पांडे ने भी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किया है. यूजर्स भी  इस वीडियो के लिए नाइस, क्यूट, फनी लिख रहे हैं.

सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि काव्या, पाखी-अनुपमा के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है तो उधर वनराज अपने कैफे के लिए खूब खुश नजर आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है, काव्या बा-बापूजी  और अनुपमा को आपस में भिड़वाने के लिए नया चाल चलने वाली है.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों  लगातार सुर्खियों में है. शो के एक्टर्स आए दिन फैंस का धन्यवाद करते है. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) आए दिन  सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.

अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे यह दिखाया गया है कि सेट पर रुपाली गांगुली यानी अनुपमा कौन है फेवरेट साथी? रुपाली ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, D&G डाकू एंड गुलगुल.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रुपाली सेट पर अपनी डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. तो वहीं आसपास दो कुत्ते नजर आते हैं. पीछे से किसी की आवाज आती है, इन कुत्तों के सामने मत नाचना अनुपमा’. इस पर रुपाली कहती हैं कि ये तो गुलगुला है. फिर वहां दूसरा कुत्ता आता है तो अनुपमा उसका नाम डाकू बताती हैं. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ये अनुपमा के फेवरेट साथी हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि डॉग लवर तो कई यूजर वे लिखा है, बेस्ट एक्ट्रेस.

अनुपमा सीरियल की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के बहकावे में आकर पाखी फिर से अनुपमा से नफरत कर रही है. पाखी अनुपमा की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. वह सबके सामने अनुपमा की बेइज्जती कर रही है. इस वजह से समर पाखी को फटकार लगाएगा. दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी होगी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर काव्या अनुपमा को चुनौती देगी कि वो उसके साथ एक डांस मुकाबला करे. शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या और अनुपमा के बीच डांस कम्पटीशन काव्या होगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस कम्पटीशन में किसकी जीत होती है?

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का ‘अनुपमा’ से पत्ता कटने वाला है. अब इस खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं, क्या कहा है शो के प्रोड्यूसर ने.

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi)  ने कहा है कि शो में नई एंट्री जरूर होगी लेकिन इसका मलतब यह नहीं कि सुधांशु पांडे शो से बाहर हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने आगे कहा, ‘सुधांशु पांडे शो का एक अभिन्न हिस्सा हैं और वो हमारे वनराज शाह बने रहेंगे. जहां तक ​​नई एंट्री की बात है. इस शो में जल्द ही एक नया करैक्टर शामिल होगा लेकिन उसकी कास्टिंग अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

उन्होंने आगे कहा कि अनुपमा शो को प्यार देने और इसे डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. नई की एंट्री को लेकर हम जल्द ही घोषणा करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि सुधांशु पांडे शो में वनराज शाह बने रहेंगे. और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की करेंट ट्रैक की बात करे तो अनुपमा, वनराज शाह को अपनी डांस अकादमी के छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलती है, तो काव्य को इस बात पार काफी गुस्सा आता है. और वह उसे खरी-खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ इस फैसले से बा और बाबूजी काफी खुश होंते हैं क्योंकि अनुपमा उनके बेटे वनराज को सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें