आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

टीवी  का सीरियल ‘इमली’ में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनु गुस्से में आकर आदित्य के घरवालों को जेल भेज दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में आपने देखा कि अनु ने गुस्से में आकर पुलिस को त्रिपाठी हाउस में बुला लिया था. अब आदित्य के घरवाले जेल में चले गए हैं. तो वहीं अनु के इस फैसले से इमली का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली देव के पास जाकर सभी लोगों को मदद करने के लिए रिक्वेस्ट करती है. तो वहीं देव इमली की मदद करता है और वह आदित्य के घरवालों को जेल से छुड़ा लेता है.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

जब अनु को ये सब पता चलता है तो वह बौखला जाती है. तो वहीं पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते ही अपर्णा अनु को खरी खोटी सुनाती है. और उससे कहती है कि त्रिपाठी हाउस के दरवाजे अब उसके लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु घर आने के बाद देव को खूब सुनाएगी. तो दूसरी ओर कुणाल, मालिनी को सत्यकाम के केस के बारे में बताएगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य के जन्मदिन पर मालिनी उसे दो गुड न्यूज देगी. मालिनी आदित्य से कहेगी कि उसके पास दो गुड न्यूज है. मालिनी आदित्य से कहेगी कि सत्यकाम के केस की डेट फाइनल हो चुकी है और हमारा तलाक भी जल्द हो जाएगा. तो  वहीं मालिनी की बाते सुनते ही आदित्य इमोशनल हो जाएगा और उसके आंखों में आंसू आ जाएंगे.

GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई भी विराट को गलत समझ रही है और उन दोनों के बीच दूरियां आ गई है. तो इधर पाखी की चाल कामयाब होते नजर आ रही है. तो चलिए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि पाखी की वजह से सई और विराट का रिश्ता टूटने के कगार पर है. तो वहीं विराट मन ही मन सई से प्यार करने लगा है. वह चाहकर भी सई से अपने दिल की बात नहीं कह पा रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई पूरे परिवार के सामने पाखी और विराट की रिश्ते को लेकर कई सवाल करती है. सई की बेरुखी विराट का दिल तोड़ देती है. तो वहीं इस झगड़े के बाद सई, पुलकित से मिलती है.

 

तो इधर विराट, सई को लेकर परेशान हो जाता है. वह सोचता है कि सई को कैसे समझाउं मेरे और पाखी के बीच कुछ नहीं है. तो वहीं भवानी मौके का फायदा उठाने की कोशिश करती है. वह पाखी को लेकर विराट के पास जाती है. पर विराट पाखी के इग्नोर करता है और उसे सई की चिंता होती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वड़ापाव देखकर विराट को याद आता है कि ये सई का फेवरेट खाना है तो वहीं दूसरी तरफ सई भी वड़ावाप देखकर इमोशनमल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पुलकित विराट को बताएगा कि सई उसके घर पर है. ये बात सुनकर विराट का काफी गुस्सा करेगा पर पुलकित उसे समझाएगा. इसके बाद विराट फैसला करेगा कि वो किसी भी हाल में सई को मनाकर रहेगा.

तो वहीं विराट सई को मनाने के लिए एक लवर बॉय की तरह  उसके कॉलेज पहुंच जाएगा. लेकिन सई विराट को नजरअंदाज करेगी. दोनों के बीच नोंक झोंक होगी. इस दौरान विराट सई को मना लेगा.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट और सई को साथ में देखकर पाखी का अगला कदम क्या होगा.

GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

टीआरपी चार्ट में शामिल होने वाला स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सई और विराट का रिश्ता टूटने की कगार पर है. तो वहीं विराट को अहसास हो रहा है कि कहीं उसे सई से प्यार हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब धमाल हो रहा है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी चाहती है कि किसी भी तरह सई और विराट अलग हो जाए. और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है. तो उधर सई भी विराट को धोखेबाज समझ रही है,  वह विराट को ताना मारती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं दूसरी तरफ विराट को इस बात का एहसास हो रहा है कि वो सई से प्यार करने लगा है. विराट सई को अपनी हालत बताने की कोशिश करता है. ऐसे में सई विराट की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देती है. इतना ही नहीं सई पूरे परिवार के सामने विराट और पाखी के रिश्ते को लेकर सवाल करती है. सई पाखी से यह भी कहती है कि वह उसके पति सम्राट से भी इस मुद्दे पर बात करेगी.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि लड़ाई के बाद भी सई विराट का ख्याल रख रही है. तो वहीं विराट अपनी गर्दन के दर्द से परेशान है. ऐसे में सई विराट की गर्दन की मसाज करती नजर आ रही है. इस दौरान विराट चोरी छिपे सई को शीशे में से देखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatdestiny

 

विराट को एहसास होगा कि वो सई को पसंद करने लगा है. सई को देखते हुए विराट मुस्कुराने लगेगा. चाहकर भी विराट ये बात सई से नहीं कह पाएगा कि वह उससे प्यार करने लगा है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी मुश्किलों के बावजूद विराट सई से कैसे अपने प्यार का इजहार करता है.

थ्रोबैक: ‘अनुपमा’ ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लिखा ये प्यारा कैप्शन

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) इन  दिनों अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इस शो में वह एक मां और पत्नी की भूमिका में हैं. लोग उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं.

‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने  फैंस के साथ अपना थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रूपाली गांगुली  अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में रुपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में रुपाली अपने पति के साथ बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं. रुपाली रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने फूलों वाले गहने पहने हैं. इस तस्वीर में रुपाली के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही है. रुपाली की तस्वीर में उनके पति भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि साझा ‘मैं आपको  नहीं याद कर रही, बल्कि ‘हमें’ याद कर रही. जब आप मेरे साथ होते हैं तो मैं ऐसे ही मुस्कुराती हूं. रूपाली गांगुली ने आगे बताया कि ये मेरे गोदभराई की थ्रोबैक तस्वीर है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर दिल वाले इमोजी बनाई तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि रुपाली इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं.  इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.

इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं.  शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी देवयानी का रोल अदा की तो वहीं देवयानी बनी पाखी का हाल देखकर हरिणी इमोशनल हो गई. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि हरिणी को सच का एहसास हुआ. हरिणी, देवयानी को अपनी मां कहकर बुलाई. मां बेटी को साथ देखकर पूरे चौहान परिवार की आंख में आंसू आ गए. तो अब शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि सई की वजह से उसके परिवार की खुशियां लौट आई हैं. यह बात सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा. विराट के मुंह से सई की तारीफ सुनकर पाखी का गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

ये भी पढ़ें- यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaika Films (@shaikafilms)

 

तो वहीं पाखी विराट को पुराना वादा याद दिलवाएगी. वह विराट से कहेगी कि तुमने मुझे धोखा दिया है, इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि तुमने मेरे जज्बात के साथ खेला है. पाखी यह भी याद दिलाएगी कि क्या पहले हम एक-दूसरे से प्यार करते थे… हम शादी भी करने वाले थे.. मैं तुम्हारी वाइफ बनने वाली थी….कह दो कि ये सब झूठ है..

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो उधर सई, विराट और पाखी की सारी बाते सुन लेती है. अब शो को अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी और विराट का अतीत जानकर सई क्या फैसला लेगी.

देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी को अपने पिता और इमली की मां के रिश्ते के बारे में पता चल गया है.  इस सच्चाई को जानने के बाद मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को पता चल गया है कि इमली उसके पापा देव और मीठी की ही बेटी है. ऐसे में मालिनी (Mayuri Deshmukh) फैसला करती है कि इमली को सारे हक दिलवाएगी, जिसकी वह हकदार है.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी घर वापस आते ही देव से हर राज कहेगी.  मालिनी कहेगी कि इमली देव की बेटी है. अनु को ये सुनकर जोर का झटका लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी देव से यह भी कहेगी कि वो इमली को अपना ले. अनु मालिनी को रोकेगी लेकिन मालिनी देव को लेकर आदित्य के घर जाने का फैसला करेगी।. आदित्य के घर पहुंचते ही मालिनी इमली से टकराएगी. इमली को देखते ही मालिनी देव से खुद अपने मुंह से सारा सच कहने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

तो वहीं देव इमली से अपनी बात कहने ही जाएगा कि उसे हार्ट अटैक आ जाएगा. और बेहोशी की हालत में वह जमीन पर गिर जाएगा और उसकी ये हालत देखकर इमली और मालिनी काफी घबरा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @itvfan2020

 

त्रिपाठी परिवार देव को अस्पताल में भर्ती कराएंगे लेकिन यहां पर आते ही अनु खूब तमाशा करेगी. अनु सभी के सामने इमली को जलील करेगी और उस पर अपना सारा गुस्सा निकालेगी. अनु गुस्से में आकर इमली से देव का सच बताने की कोशिश करेगी लेकिन मालिनी बीच में आ जाएगी.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु फिर से इमली पर हाथ उठाएगी तो इस बार इमली भी पिछे नहीं हटेगी और अनु को सबक सिखाएगी.शो के अपकमिंग एपिसोड में इमली औऱ अनु के बीच खूब तमाशा होने वाला है.

मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के बीते  एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी पगडंडिया पता करने गई है कि आखिर इमली का पिता कौन है? मालिनी को शक होने लगा है कि  उसके पिता (देव) और इमली का जरूर कोई रिश्ता है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी, मीठी से इमली के पिता का नाम जानने की पूरी कोशिश करेगी और उसे सच का पता भी चल जाएगा. मालिनी को पता चल जाएगा कि देव यानि उसके पिता ही इमली के भी पिता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं त्रिपाठी परिवार की लाज बचाने के लिए इमली ने बुखार में भी डांस किया है. यह बात अपर्णा और बाकी परिवार को पता चल जाएगा कि इमली ने समाज के सामने उसके परिवार की लाज बचाई. इसके लिए अपर्णा इमली को गले लगाकर शुक्रिया कहेगी और उसे माफ कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी इमली का हक दिलवाने के लिए सबसे लड़ेगी. वह किसी तरह इमली का हक दिलवाकर रहेगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु को इमली और देव के रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन होगा. और वह इमली के साथ क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के किरदार इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. फैंस सभी किरदारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो इस शो के किरदार अनिरुद्ध गांधी यानी काव्या का पहला पति ने ‘अनुपमा’ सीरियल(Serial) से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.

रुशाद राणा (अनिरुद्ध गांधी), शो में मदालसा शर्मा (काव्या) के साथ काम करने पर कहा है कि मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बना लिया है. खबरों के अनुसार उन्होंने मदालसा शर्मा के बार में बात करते हुए कहा कि वह पहली शख्स थी, जिससे मैं अनुपमा के सेट पर मिला था. मुझे याद है कि उसने बहुत ही अच्छे तरीके से खुद का इंट्रो दिया था और मुझसे कहा था कि वह वही है जो काव्या का किरदार निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

 

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे शो में उनके साथ जोड़ा गया है. मदालसा एक शानदार एक्टर है. वह ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छी है. रुशाद राणा यानी अनिरुद्ध ने कहा कि हम सेट पर काफी मस्ती करते हैं. हम दोनों ने कई बार अपनी लाइफ और काम को लेकर बातें की हैं.

 

एक्टर ने ये बताया कि मैं ‘अनुपमा’ के लिए बहुत कम शूटिंग करता हूं, लेकिन जब भी मैं करता हूं, तो हम हमेशा एक साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और रील्स बनाते हैं. मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बनाया है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

शो की कहानी की बात करे तो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में वनराज और काव्या ने शादी की ररस्में चल रही है तो वही अनुपमा और अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. काव्या की खुशियां जल्द ही बिखरने वाली है.

क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य ने सबके सामने इमली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. तो ऐसे में इमली सबकी नजरों में गिर चुकी है. आदित्य की मां अब उससे बात भी नहीं कर रही. तो वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी पगडंडिया पहुंच चुकी है. उसे पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है? इमली की मां मीठी, मालिनी का शानदार स्वागत की है. तो वहीं इमली की नानी मालिनी को देखकर गुस्सा हो जाती है. और वह मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करने लगती है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर टिकी रहती है और वो उसे मांगेने की कोशिश करती है. तो वहीं मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी. इस दौरान मालिनी मीठी से पूछेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली? औ ये भी पूछेगी कि इमली के पापा का क्या नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का सवाल सुनकर मीठी शॉक्ड हो जाएगी. खबर ये भी आ रही है कि  पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली सोसायटी के इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगी. और परफॉर्मेंस के दौरान इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली कोई गुड  न्यूज देने वाली है?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें