Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: बेहोशी की हालत में विराट थामेगा पाखी का हाथ, होगी बड़ी गलतफहमी

टीआरपी चार्ट में जगह बनाने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनो खूब धमाल होने वाला है. कहानी के ट्रैक में नया मोड़ आ रहा है.  सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  मिशन में घायल होने के बाद विराट हॉस्पिटल पहुंच चुका है. तो सई और पाखी में कैट फाइट शुरू हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं, शो के नए ट्रैक के बारे में.

सीरियल के नए ट्रैक के अनुसार, पाखी नहीं चाहती कि सई और विराट एक हो. ऐसे में वह अस्पताल में सई को खूब खरी-खोटी सुनाती है. तो सई भी पाखी को करारा जवाब देती है. और वह पाखी को सबक सिखाने के बाद विराट के पास पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- 2 साल की बेटी सहित Shilpa Shetty की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

तो उधर पाखी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आने वाली, वह भी सई के खिलाफ विराट का कान भरती है. पर विराट पाखी को नजरअंदाज करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. जी हां, विराट गलतफहमी में पाखी का हाथ थामेगा. दरअसल बेहोशी की हालत में विराट सई को अपने पास देखेगा. सई कहेगी कि वो उसकी पत्नी है. और पत्नी होने के नाते वो उसका ख्याल रखेगी. ये बात जानकर विराट बहुत खुश हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

विराट को लगेगा कि सई ने उसे माफ कर दिया है. जिसके बाद विराट सई का हाथ थामकर उसे गले लगा लेगा. इसी बीच विराट को एहसास होगा कि उसने सई को नहीं बल्कि पाखी का हाथ थाम लिया है.

जैसे ही विराट को होश आएगा वह पाखी का हाथ छोड़ देगा और इसके बाद विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या सई उससे मिलने आई थी? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी इस सवाल का क्या जवाब देती है.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी की चाल होगी कामयाब, सई पर शक करेगा विराट

गुम है किसी के प्यार में इन दिनों लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे इस शो की रेटिंग लगातार बढ़ रही है और इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरा नम्बर मिला है. आइए आपको बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि मिशन पर गोली लगने की वजह से विराट की हालत नाजुक है और वो इस वक्त अस्पताल में है. सई को जैसे ही विराट के हालत के बारे में पता चला, वह दौड़ी-दौड़ी विराट के पास चली आई.

ये भी पढ़ें- सात माह बाद अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं Yami Gautam

 

तो वहीं दूसरी तरफ पाखी ने उसे रोक लिया. इतना ही नहीं, उसे भला-बुरा भी कहा.  सई पाखी का ये रूप देखकर दंग रह जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤ (@sairat_sp)

 

सीरियल  के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी और सई के बीच खूब लड़ाई होने वाली है. सई अपने हक के लिए लड़ेगी और  पाखी से कहेगी कि वह विराट की पत्नी है और उसका ध्यान रखेगी. सई की बातों को सुनकर पाखी का जल-भून जाएगी. तो वहीं सई  विराट के पास चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी विराट के काम भरेगी और उससे कहेगी की जरूरत के वक्त पर सई ने भी उसका साथ नहीं दिया था. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी की बातों का असर विराट पर होगा और वह सई पर शक करेगा.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट को गोली लगी थी और वह घायल था लेकिन अब उसके हालत में सुधार नजर आ रहा है. आइए बताते है शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में यह दिखाया जा रहा है कि सई, विराट से मिलने गई है. और उसने ठान लिया है कि अब वह विराट से कभी दूर नहीं होगी. तो दूसरी तरफ पाखी चाहती है कि सई और विराट कभी ना मिले. और वह खुद विराट के करीब जाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ‘मसान’ एक्ट्रेस निहारिका रायजादा लेकर आयी हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए ये गाना

 

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार, विराट पाखी के मुंह पर ही उसे रिजेक्ट कर देगा. और उससे यह भी कहेगा कि सई ने जो उसके लिए किया है वो दुनिया का कोई भी शख्स नहीं कर पाएगा. विराट की बातों को सुनकर पाखी को शॉक्ड हो जाएगी. तो वही सई का टूटे दिल को चैन मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat Love 💙 (@ghkkpm_svp)

 

खबर यह आ रही है कि  शो के अपकमिंग एपिसोड में विराट और सई नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. अस्पताल में ही सई विराट का खूब ख्याल रखेगी. इस दौरान दोनों अपने प्यार का इजहार करेंगे. सई यकीन दिलाएगी कि वो अब उससे दूर नहीं जाएगी. विराट भी उससे वादा करेगा कि अब वह उसका साथ नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

रिपोर्ट्स के अनुसार सई और विराट को साथ देखकर पाखी को कुछ भी समझ नहीं आएगा। ऐसे में वो दोनों को अलग करने के लिए कई दांव लगाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी उन दोनों के एक-दूसरे से दूर कर पाएगी.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो मे खूब धमाल हो रहा है. सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई, विराट से मिलने जाती है तो पाखी कहती है कि विराट तय करेगा कि उससे कौन मिल सकता है. तो सई कहती है कि चाहे जो भी हो, मैं जाने से पहले विराट से जरूर मिलूंगी. आईए आपको बताते है सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

पुलकित, सई से कहेगा कि तुम विराट से मिलने के लिए स्वतंत्र हो और तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. ये बात सुनकर पाखी जल-भुन जाती है. तो वहीं सई विराट के कमरे में जाती है. वह उसकी हालत देखर बुरी तरह टूट जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

सई कान पकड़ कर विराट से माफी मांगती है और कहती है कि जब आपने मुझे कॉल किया तो मैंने आपका फोन नहीं उठाया. वह इस बात के लिए काफी दुखी होती है.  वह विराट से ये भी कहती है कि मेरे लिए मेरा आत्म सम्मान सबसे ज्यादा मायने रखता है लेकिन आपन मुझे नॉर्मल होने के लिए कुछ समय दे सकते थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

वह आगे कहती है कि लेकिन मुझे लगता है कि आप मुझसे मिलना नहीं चाहते. लेकिन मैं कल आपको देखने के लिए फिर आऊंगी. साई बाहर आकर पाखी से कहती है कि अभी मैं जा रही हूं लेकिन कल मैं  फिर से वापस आऊंगी लेकिन अगर विराट मुझसे मिलने के लिए मना कर देंगे तो वह कभी नहीं लौटेगी.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट, सई को अपने पास से मना करता है ये नहीं?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. तो आइए बताते है सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि सई ने विराट के साथ जाने से मना कर दिया है. उसे यह लगता है कि विराट उसे प्यार नहीं करता है. तो वहीं बरखा, सई को बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है कि वह और विराट एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब असल जिंदगी में भी सिंगर बने ‘कुमकुम भाग्य’ के ‘किंग’ मिशाल रहेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. जी हां, प्रोमो के अनुसार विराट एक मिशन पर जाने वाला है, जहां पर उसे गोली लग जाएगी. मिशन टीम उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगी. विराट जिंदगी और मौत के बीच जूझेगा.

तो वहीं सई को ये बात पता चलेगा तो वह दौड़ी-दौड़ी विराट के पास आएगी. वह सारे गिले-शिकवे भूल जाएगी. तो उधर पाखी जल-भून जाएगी. और वह अपनी नई चाल से उसे उलझाना शुरु कर देगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई से ये भी कहेगी कि वो विराट से दूर रहे. दोनों के बीच कैट फाइट शुरु हो जाएगी कि दोनों में से विराट का ध्यान कौन रखेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को  अलग कर पाएगी या वह खुद उन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सीरियल में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए बताते हैं शो के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में जल्द ही पाखी का नया रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां, चौहान हाउस से सई के जाने के बाद अब पाखी विराट को पाना चाहती है. तो वहीं उधर सई ने चौहान हाउस में दोबारा आने से मना कर दिया है.

 

तो इधर पाखी विराट के करीब आने की कोशिश कर रही है. पाखी ने विराट के मन में सई के खिलाफ कान भी भरती नजर आ रही है. खबर यह आ रही है कि इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि विराट, पाखी की इस हरकत से से तंग आ जाएगा और वह उसको मना करेगा. तो पाखी अपनी बेईज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और सई से बदला लेने का प्लान बनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक तरफ पाखी चाहती है कि विराट और सई को अलग हो जाए तो दूसरी तरफ बरखा चाहती है कि सई और विराट एक हो जाए. बरखा के आने से पाखी का हर एक प्लान चौपट होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT♡ (@ghkkpm_lovely)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती है?  या सई और विराट हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सई  विराट को इस बात का यकीन दिलाने में नाकामयाब रही है कि पुलकित एक अच्छा इंसान है.

 

तो सई चौहान हाउस छोड़कर जा चुकी है. विराट अंदर ही अंदर इस बात से बहुत दुखी है कि सई उसे छोड़कर जा चुकी है. विराट को लग रहा है कि पाखी की तरह सई ने भी उसे धोखा दे दिया.

तो वहीं विराट सच की तह तक जाने में जुट गया है. विराट ने पता लगा लिया है कि ओंकार ने पुलकित के डाक्यूमेंट्स के साथ छेड़छाड़ की है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishti😊 (@_sparkling.star4)

 

विराट ये यब जानकर शॉक्ड हो जाता है और सबसे पहले ये बात परिवार के सभी लोगों को बताता है. ओंकार की पोल खुलने की वजह से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

तो उधर सई आपने घर जाती है. घर में सई को अपने पिता की बहुत याद आएगी. रात को सोते समय सई, विराट के ख्यालों में खो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@gum_ha_kisike_pyar_me)

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद विराट, सई से माफी मांगोगा तो क्या सई उसे माफ करती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें