स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में कहानी का ट्रैक एक अलग मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी ने सोच लिया है कि अब वह अपनी शादी किसी भी तरह निभाएगी.
इतना ही नहीं उसने यह भी सोच लिया है कि सख्त रहकर ही आदित्य को सुधारा जा सकता है. अब मालिनी इमली पर भी नजर रखने लगी है.
‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प मोड़ आने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि इमली, मालिनी के साथ कॉलेज गई तो वहीं कॉलेज में बच्चो ने इमली को परेशान किया और एक लड़की इमली के सिर पर पानी डाल डिया.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी
View this post on Instagram
जिसके बाद इमली (Imlie) की मांग का सिंदूर पानी के साथ बाहर आने लगा. इमली की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी को आग बबूला हो गई. क्योंकि कॉलेड के गेट पर ही उसने इमली का सिंदूर हटाया था.
इतना ही नहीं मालिनी गुस्से में इमली से कहेगी कि आखिर मना करने के बाद भी उसने सिंदूर क्यों लगाया? मालिनी घर आते वक्त भी इमली को डांटेगी.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos
View this post on Instagram
मालिनी का ये बदला रूप देखकर हर किसी को धक्का लगेगा. मालिनी घरवालों के सामने ही इमली से कहेगी कि आखिर उसे सिंदूर कहां से मिला? मालिनी तो तब धक्का लगेगा जब उसे इमली के बैग से सिंदूर मिलेगा.