तारीफ को सिर पर नहीं बैठाना चाहिए -पूजा हेगड़े

खूबसूरत फिल्म हीरोइन पूजा हेगड़े के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामांडी’ से हुई थी, फिर साल 2014 में 2 तेलुगु फिल्में ‘ओका लैला कोसुम’ और ‘मुकुंडा’ में काम कर के पूजा हेगड़े ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने पैर जमा लिए थे.

पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में महेश बाबू से ले कर प्रभास तक हर मैगास्टार के साथ काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ से कदम रखा था. इस के 3 साल बाद 2019 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से उन की पहचान बनी थी, लेकिन साल 2022 में आई उन की फिल्में ‘राधेश्याम’, ‘बीस्ट’ और ‘सर्कस’ फ्लौप रही थीं.

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े उन की हीरोइन बनी हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

सवाल: आप के फिल्म कैरियर का टर्निंग पौइंट क्या रहा है?

जवाब-सब से बड़ा टर्निंग पौइंट तो रणबीर कपूर के साथ एक इश्तिहार करना रहा है, जो जबरदस्त कामयाब हुआ था. दूसरा टर्निंग पौइंट अलु अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ‘दुवाडा जगन्नाधम’ रही. इस फिल्म ने अपनी लागत का 3 गुना से ज्यादा कमाया था. इस फिल्म के बाद मेरे पास ढेर सारी फिल्मों के औफर आ गए थे.

सवाल: साल 2022 में आप की ‘राधेश्याम’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्में बौक्स औफिस पर नहीं चली थीं. एक कलाकार के तौर पर आप को कैसा महसूस हुआ था?

जवाब-ईमानदारी से कहूं तो ऐसे में बहुत बुरा लगता है, क्योंकि हम ने बड़ी मेहनत से अपना काम किया होता है. मगर मेरा मानना है कि हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम ने अपनी तरफ से अपना सौ फीसदी दिया है? जब आप के काम की तारीफ हो, तो उसे सुन कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उस तारीफ को अपने सिर पर नहीं बैठा लेना चाहिए.

सवाल: ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस तरह की फिल्में करते समय आप खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं?

जवाब-मेरे दिमाग में इस तरह की बातें कभी नहीं आती हैं. मुझे डर नहीं लगता है. जब हम किसी फिल्म में काम करना स्वीकार करते हैं, तो यह देखते हैं कि हम हर सीन में दर्शकों को क्या दे रहे हैं. मेरी सोच यह है कि जब हर सीन अच्छा होगा, तो फिल्म अपनेआप अच्छी बन जाएगी.

सवाल: सह कलाकार के तौर पर सलमान खान कैसे हैं?

जवाब-मुझे उन के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. वे ईमानदार हैं. उन के दिमाग में जोकुछ होता है, उसे वे कह देते हैं. यह बात मुझे भी पसंद आई. उन्होंने फिल्म के दौरान मेरी काफी मदद की. मैं ने उन से काफीकुछ सीखा है.

सवाल: किसी किरदार को निभाने के लिए आप किस तरह की तैयारियां करती हैं?

जवाब-यह इस बात पर निर्भर करता है कि किरदार क्या है. मैं ने एक फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो मर रही है. उस किरदार को निभाने से पहले मैं ने कई किताबें पढ़ी थीं. मैं ने कुछ मरीजों की आटोबायोग्राफी पढ़ कर यह समझने की कोशिश की थी कि उस समय मरीज की अपनी भावनाएं क्या होती हैं, उन के अहसास क्या होते हैं.

सवाल: आप के और क्याक्या शौक हैं?

जवाब-मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. मैं मोबाइल पर वीडियो गेम्स काफी खेलती हूं. मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं है.

सवाल: आप ने दक्षिण भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार कलाकारों के साथ काम कर लिया है. अब कोई ऐसा कलाकार है, जिस के साथ आप काम करना चाहती हैं?

जवाब-मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ एक फिल्म करना चाहती हूं. दक्षिण भारत में नानी और यश के साथ भी काम करना है.

सवाल: दक्षिण भारत की फिल्में अब पैन इंडिया के तौर पर रिलीज हो रही हैं. इस बदलाव को आप किस तरह से देखती हैं?

जवाब-यह सब बहुत अच्छा हो रहा है. इस की वजह से एक अच्छा कंटैंट हर भाषा के दर्शकों तक पहुंच पा रहा है. इस से फिल्म प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म में ज्यादा पैसा लगा सकता है.

सवाल: आप की आने वाली फिल्म कौन सी है?

जवाब-मैं दक्षिण भारत में महेश बाबू के साथ एक फिल्म कर रही हूं, जिस का नाम अभी तय नहीं है.

बिपाशा ने शेयर किया बेटी देवी का क्यूट वीडियो, फैंस लुटा रहे प्यार

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी बेटी को लेकर चर्चा में चल रहे है उनकी बेटी मीडिया की लाइमलाइट में छाई हुई है. दोनों कपल सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की वीडियो औऱ फोटो शेयर करते रहते है बता दे, कि पिछले साल नवंबर में ये कपल बेटी के माता-पिता बने थे. अपनी बेटी का नाम कपल ने देवी रखा है जिसकी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे देवी बेहद ही क्यूट लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

आपको बता दें, कि बिपाशा बसु ने मंगलवार को अपनी बेटी देवी का क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिस वीडियो में बेबी देवी बेहद ही प्यारी लग रही है वह पालने में पेट के बल लेटी हुई नजर आ रही है. पालने के बाहर कई खिलौने लटक रहे है जो कि वीडियो को औऱ भी बेहतर बना रहा है पालने का रंग पिंक है बेबी देवी उसमें लेटी हुई है. बता दें, कि बैकग्राउंड में एक ओंकार बज रहा है. बिपाशा बसु ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘ब्लिस. देवी के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,’ प्यारा सा बेबी।’ एक यूजर ने लिखा है,’कितनी प्यारी है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्ची को आशीर्वाद।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘क्यूट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

कैसे शुरु हुई दोनों की लव स्टोरी

साल 2015 में अलोग मूवी में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक साथ काम किया था जहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. कपल की शादी के छह साल बाद दोनों साल 2022 में एक बेटी के पैरेट्स बनें. वही दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, करण सिंह ग्रोवर फिल्म ‘फाइटर’ और फिल्म ‘3 देव’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, बिपाशा बसु पिछली बार साल 2020 में वेब शो ‘डेंजरस’ में दिखाई दी थीं.

गिगी हदीद के साथ बोनी कपूर की ये फोटो हुई वायरल, इस हरकत पर भड़के लोग

इन दिनों मुकेश अंबानी की पार्टी चर्चा में चल रही है इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुई. जहां शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने शिरकत की है जहां कई बोलीवुड स्टार ने अपनी पर्फोमेंस भी दी है. बता दे, कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी हाल ही में मुंबई में थी. जहां गिगी हदीद भी पहुंची थी, वरुण धवन ने अपने डांस के दौरान गिगी को किस किया था और उन्हे गोद में उठाया था जिस हरकत को देख कई फैंस नाराज नजर आए थे. लेकिन अब एक बार फिर बोनी कपूर के साथ गिगी हदीद ने फोटो क्लिक कराई जिसे देख फैंस फिर से भड़क गए है.

आपको बता दे, कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की बोनी कपूर और गिगी हदीद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने बोनी कपूर के हाथ को गिगी हदीद की कमर पर देख लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर बोनी कपूर की जमकर क्लास लगाई है. बोनी कपूर की इस तस्वीर को देखकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि ऐसी हरकतें देखकर अब गिगी हदीद कभी इंडिया नहीं आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

गौरतलब है कि इससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वरुण धवन गिगी हदीद को गोद में उठाकर स्टेज पर डांस करते हैं और उन्हें किस करते हैं.  इस पर लोगों ने वरुण धवन की क्लास लगाई थी और उनकी इस हरकत को घटिया बताया था. वहीं, वरुण धवन ने भी टोल्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया था.  गिगी हदीदी को लेकर वरुण धवन के बाद बोनी कपूर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

2 साल की बेटी सहित Shilpa Shetty की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इस वायरस का कहर बॉलीवड में भी छाया हुआ है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

अब सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फैमिली का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जी हां, एक्ट्रेस ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैं. Shilpa Shetty ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके परिवार के सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते लिखा, ‘बीते 10 दिन मेरी फैमिली के लिए बहुत कठिन रहे हैं. मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा समीशा, विवान, मेरी मां और राज भी कोरोना पॉजिटिव हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक ये सभी अपने रुम्स में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर्स की एडवाइस को फॉलो कर रहे हैं. हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी के तहत ट्रीटमेंट चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी की चाल होगी कामयाब, सई पर शक करेगा विराट

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद किया. उन्होंने इस पोस्ट में ये भी लिखा कि हम सभी नियमों के अनुसार सावधानी बरत रहे हैं और बीएमसी और उनके अधिकारियों जो मदद की है उसके लिए शुक्रगुजार हैं. शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा कि मास्क पहने, सैनटाइज करते रहें और सुरक्षित रहें…चाहें आप कोरोना पॉजिटिव हो या नहीं, मेंटली खुद को पॉजिटिव रखें.

ये भी पढ़ें- टूटा Imlie के सब्र का बांध, अनु को दिखाई उसकी औकात

Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इस वजह से हुईं ट्रोल, देखें Photos

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है, जिससे जॉर्जिया जॉर्जिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. तो चलिए बताते हैं कि इस तस्वीर में ऐसा क्या है जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 

दरअसल जार्जिया की ड्रेस को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स ने तारिफ भी की है. इन तस्वीरों में जॉर्जिया अपने कुत्ते के साथ नजर आ रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक ग्रे टॉप पहना था, जिसमें सामने की तरफ एक गांठ बांध रखी हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 

बता दें कि जॉर्जिया अपने डॉगी को घुमाने के लिए निकली थी. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद किया गया. इससे पहले जॉर्जिया ने शानदार डांस वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें वो शहनाज गिल के भाई शाहबाज के साथ डांस को करते हुए देखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें