‘कभी अलविदा न कहना’ में शाहरुख का ये बेटा रियल लाइफ में है लड़की, आज है टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस

फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है. उन्होंने न केवल सुपरहिट फिल्में की हैं बल्कि कई शानदार कलाकारों के साथ काम भी किया है. किंग खान के साथ कुछ ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं जो आज के समय में बड़े हो गए हैं और काफी सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. उन्हीं में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट अहसास चन्ना भी हैं. अहसास चन्ना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाहरुख खान के साथ साल 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा न कहना में काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

फिल्म में उन्होंने किंग खान के बेटे का रोल किया था. फिल्म में अहसास चन्ना के किरदार का नाम अर्जुन था. उन्होंने लड़की होकर लड़के के इस किरदार को खूब शानदार तरीके से किया था, लेकिन अब अहसास चन्ना काफी बड़ी हो गई हैं. इतना ही नहीं वह ओटीटी की शानदार अभिनेत्रियों में से भी एक हैं. अहसास चन्ना को गर्ल्स होस्टल, कोटा फैक्टरी और होस्टल डेज जैसी हिट वेब सीरीज में देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

अहसास चन्ना खूबसूरती में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अहसास चन्ना अपने फैंस के लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अभिनेत्री के फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अहसास चन्ना ने कभी अलविदा न कहना के अलावा वास्तु शास्त्र, माई फ्रेंड गणेशा, आर्यन और फूंक जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर इमोशनल हुई बहन, अनदेखी फोटो के साथ शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज यानी 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुशांत हमारे बीच होते तो आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि आज सुशांत हमारे बीच नहीं है लेकिन सबके दिलों में आज भी जिंदा है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. श्वेता सिंह ने भाई सुशांत के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति कहती है कि ‘सभी को नमस्ते. भाई भाई के बर्थडे से पहले मैं आपके साथ भाई से जुड़ी कुछ यादें शेयर करना चाहती हूं और ये बताना चाहती हूं कि जब वह बच्चा था, तो उसे क्या करना पसंद था. हमें घर पर गुड़िया और गुलशन बुलाया जाता था. कभी कुछ भी करना है, तो हम साथ में ही करते थे’.

बहन श्वेता सिंह आगे बोली की हमने एक बार समर वेकेशन के टाइम दो कंपनी स्टार्ट किए. एक यूनियन कंपनी और दूसरी रेनबो कंपनी. यूनियन कंपनी में हम साथ मिलकर घर में जब दोपहर में सब सो जाते थे. तब हम घर में जो स्वीट्स होते थे, वो हम साथ मिलकर खाते थे और इंजॉय करते थे. ये थी हमारी यूनियन कंपनी और रेनवो कंपनी में हम क्या करते थे कि समर टाइम में जब सो जाते थे तो अपने गैरेज में जाकर हम एक्टिंग करते थे.’

बहन प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कृपया सुशांत के बर्थडे के लिए अपने ड्राफ्ट तैयार रखें. यदि संभव हो तो आप सुशांत और फज (सुशांत के डॉग) को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 जनवरी को डॉग शेल्टर जा सकते हैं. मैं भी जाने वाली हूं. जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत अपने पेट फज को बेहद प्यार करते थे. सुशांत के पेट की हाल ही में 17 जनवरी को मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी भी उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर दी थी.

बहन प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस तारीख को 11 साल पहले तुम सिड और मेरे एक होने पर मौजूद थे, हमेशा हमारे पास अभी भी महसूस होता है कि तुम आज भी आसपास हो, मेरी सनशाइन. लेकिन जिसे तुम हमारी हमारी तिगड़ी बुलाते थे वो टूट गई है.’

karan kundra ने ऐसे उड़ाया गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी का मजाक, वीडियो में बोल दी ये बात

टीवी एक्टर करण कुंद्रा अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी को लेकर सुर्खियों में रहते है.कई बार वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजाक-मस्ती करते नज़र आए है. ऐसे में एख बार फिर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का मजाक बनाया जिसका बुरा शायद तेजस्वी को लग गया है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि बिग बॉस 15 फेस करण कुंद्रा अपने बेबाक स्टाइल के लिए काफी फेमस है. वही इस बात पर कोई शक नहीं है कि ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का बॉन्ड धीरे-धीरे और मजबूत हुआ है. दोनों की दोस्ती और प्यार की शुरुआत इसी रिएलिटी शो से हुई थी और आज वे ग्लैमर की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. चाहे खुलेआम रोमांस करना हो, टीज करना हो, या फिर एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो, करण और तेजस्वी परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में, करण अपनी लेडीलव को चिढ़ाते हुए देखे गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

दरअसल, हुआ यूं कि करण कुंद्रा को हाल ही में सांप दिख गया. सांप को देखते ही करण को अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश की याद आ गई, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड भी इन दिनों छोटे पर्दे पर नागिन बनी हुई हैं. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सांप का वीडियो शेयर किया है. साथ ही अपनी लेडीलव को चिढ़ाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेब आप गलत सेट पर हो. फिल्म सिटी लाइफ.” इसके साथ उन्होंने नागिन का इमोजी भी बनाया है. बता दें कि, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

बता दे, कि करण कुंद्रा फिर से अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए एकदम तैयार हैं. वह भेड़िया शो ‘इश्क में घायल’ (Bhediya Show- Ishq Mein Ghayal) में नजर आएंगे. ये शो फरवरी 2023 में शुरू होगा. करण के साथ शो में गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और रीम शेख (Reem Shaikh) भी दिखाई देंगे. शो को लेकर एक तरफ जहां काफी एक्साइटमेंट है, वहीं प्रोमो के सामने आते ही ये शो काफी ट्रोल भी हुआ था. लोगों ने इसे सुपरहिट हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द वैम्पायर डायरीज’ (The Vampire Dairies) की सस्ती कॉपी बताकर मजाक बनाया था. खैर, अब शो के रिलीज के बाद पता चलेगा कि इसने ऑडियंस को अपनी ओर खींचा या नहीं.ी

Bhojpuri actress Rani chatterjee ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी(Rani chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. उनका मजाकिया अंदाज या फिर खुलकर अपनी बात रखने का तरीका फैंस को बेहद पसंद आता है. हाल ही में रानी ने अपने फैन्स संग सोशल मीडिया पर कुछ बातचीत की. इसमें उन्होंने फैन्स के हर सवालों के जवाब दिए.

इस बातचीत के दौरान एक यूजर ने पहले तो रानी चटर्जी से कहा कि बताओ मैम आप शादी कब कर रहे हो, आपकी उम्र निकल रही है, आप बूढ़ी हो गई हैं. इसपर रानी ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा  कि बूढ़ी को लड़का कहां मिलता है, तुम्हारी नजर में कोई लड़का हो तो बताना. इससे साफ जाहिर होता है कि रानी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं.

रानी का यह रिप्लाई पढ़कर एक और यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा, ‘मैम, पवन सिंह सर से शादी कर लीजिए, मेरी नजर में तो वही किंग ऑफ भोजपुरी हैं.’  रानी ने यूजर की इस राय पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा, ‘बहुत ही मजेदार, एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकतीं.’

आपको बता दें कि रानी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच कई बार बहस देखने को मिली है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाए थे  कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए भद्दे कॉमेंट्स किए और उनकी कुछ वल्गर तस्वीरें भी शेयर कीं, वह भी उनकी मर्जी के खिलाफ इस मामले में रानी का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद रानी का कहना था कि उन्हें इस अश्लील कॉन्ट्रोवर्सी में ढ़केलने की कोशिश न करें.

YRKKH: शो में आया पांच साल का लीप, दिखाई #abhira के बेटे की पहली झलक

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर सीरियल की कहानी में एक बार फिर लीप आने वाला है, जिस वजह अक्षरा और अभिमन्यु की जिंदगी पूरी तरह पलट जाएगी. इतना ही नहीं, अब कहानी में जल्द ही अक्षरा और अरोही के बच्चों की भी एंट्री होने वाली है. इसी वजह से इस सीरियल में खूब सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि आरोही नील के जाने के बाद अकेला महसूस करती है और इसी वजह से पूरा परिवार उसे संभालने की कोशिश करता है. वहीं, अक्षरा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में भी खूब सारा ड्रामा और सात महीने का जबरदस्त लीप दिखाया जाएगा.


ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए काफी खास होगा. सीरियल में जल्द ही एक लंबा लीप आने वाला है और इसकी एक झलक अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगी. लेकिन इससे पहले अभिमन्यु का गुस्सा अभिनव पर निकलेगा. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अक्षरा को बैक कॉल करता है लेकिन फोन अभिनव उठाता है, जिस वजह से अभी का सारा गुस्सा अभिनव पर निकल जाता है. वह साफ कहता है कि वो अक्षु और अपने बच्चे के बारे में बात नहीं करना चाहता. अभिमन्यु की ये बात अक्षरा भी सुन लेती है, जिस वजह से वह काफी उदास हो जाती है.

बता दें कि, इस सीरियल के आज के एपिसोड में अभिमन्यु और अभिनव की बातचीत के बाद के सीन काफी ज्यादा स्पेशल हैं. अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा फोन करके अपने बडे़ पापा को अपनी दूसरी शादी की जानकारी देगी, जिसके बाद कहानी को सात महीने आगे बढ़ाया जाएगा. इन सात महीनों में अक्षरा और आरोही अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय करती दिखाई देंगी. सीरियल में कई ऐसे सीन्स होंगे, जिसमें दोनों अपने इन दिनों को यादों के रूप में कैप्चर करेगी, जो काफी मजेदार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें