भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी(Rani chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. उनका मजाकिया अंदाज या फिर खुलकर अपनी बात रखने का तरीका फैंस को बेहद पसंद आता है. हाल ही में रानी ने अपने फैन्स संग सोशल मीडिया पर कुछ बातचीत की. इसमें उन्होंने फैन्स के हर सवालों के जवाब दिए.

इस बातचीत के दौरान एक यूजर ने पहले तो रानी चटर्जी से कहा कि बताओ मैम आप शादी कब कर रहे हो, आपकी उम्र निकल रही है, आप बूढ़ी हो गई हैं. इसपर रानी ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा  कि बूढ़ी को लड़का कहां मिलता है, तुम्हारी नजर में कोई लड़का हो तो बताना. इससे साफ जाहिर होता है कि रानी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं.

रानी का यह रिप्लाई पढ़कर एक और यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा, 'मैम, पवन सिंह सर से शादी कर लीजिए, मेरी नजर में तो वही किंग ऑफ भोजपुरी हैं.'  रानी ने यूजर की इस राय पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा, 'बहुत ही मजेदार, एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकतीं.'

आपको बता दें कि रानी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच कई बार बहस देखने को मिली है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाए थे  कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए भद्दे कॉमेंट्स किए और उनकी कुछ वल्गर तस्वीरें भी शेयर कीं, वह भी उनकी मर्जी के खिलाफ इस मामले में रानी का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद रानी का कहना था कि उन्हें इस अश्लील कॉन्ट्रोवर्सी में ढ़केलने की कोशिश न करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...