मेरी गर्लफ्रैंड को कोरोना हो गया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी गर्लफ्रैंड और मेरे बीच सब ठीक चल रहा था. कोरोना लहर के दौरान उसे कोरोना हो गया. उस दौरान मिल नहीं सकते थे, इसलिए नहीं मिले. लेकिन फोन पर कौंटैक्ट बनाए हुए थे. एक महीने बाद वह ठीक हो गई. मैं ने मिलने की बात कही तो कहने लगी, ‘अभी नहीं, थोड़े दिनों बाद मिलेंगे.’ 2 महीने बाद मैं ने फिर मिलने के लिए कहा तो बात टालने लगी.

मैं ने अब कारण जानना चाहा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उस ने बताया कि कोरोना के बाद उस के बाल तेजी से झड़ गए हैं. वह नहीं चाहती कि मैं उसे ऐसी हालत में देखूं. वह नहीं चाहती कि उस की ऐसी हालत देख मेरे दिल में उस के प्रति प्यार कम हो जाए.

तब मैं ने उसे समझाया कि मैं उस से प्यार करता हूं. बालों का क्या है, फिर आ जाएंगे,  बहुत ट्रीटमैंट मौजूद हैं. वह मेरी बात सुन कर खुश हो गई और अब जल्दी मुझ से मिलने की बात कही.

मैं ने उस से कह तो दिया लेकिन मैं खुद बेचैन हूं. मैं उसे ऐसी हालत में कैसे देखूंगा. मैं तो अपने मम्मीडैडी से हमारी शादी की बात करने वाला था. अब कैसे करूंगा उस की यह हालत देख कर. मन पर बहुत बोझ सा लग रहा है. क्या करूं? आप ही मुझे इस हालत से निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रैंड शादी नहीं करना चाहती है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. कोरोना के बाद कई साइड इफैक्ट्स देखने में आ रहे हैं.  उन में से एक महिलाओं में बाल झड़ना है. लेकिन डेढ़दो महीने के बाद बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और नए बाल आना शुरू हो जाते हैं. आप की गलफ्रैंड के साथ भी ऐसा हो रहा है. इसलिए बालों को ले कर आप को घबराने की जरूरत नहीं, वे वापस आ जाएंगे. हां, पूरी तरह आने में सालभर लग सकता है.

मम्मीपापा से अभी शादी की बात मत कीजिए. जहां इतना इंतजार किया है, थोड़ा और सही. आप यह सोचिए कि गर्लफ्रैंड का इस मुसीबत के वक्त साथ दे कर आप उस की नजरों में कितना ऊपर उठ गए हैं. उस के दिल में आप के लिए प्यार कितना अधिक बढ़ गया होगा. आप की गर्लफ्रैंड अब जिंदगीभर आप का हाथ थामे रहेगी, क्या यह बात आप को छोटी लगती है. सच्चा प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिलना बहुत बड़ी बात होती है.

यदि अभी आप उसे इस हालत में नहीं देखना चाहते तो अच्छा यह रहेगा कि आप उस से कहें कि अपने बालों का ट्रीटमैंट अच्छी तरह ले और जब वह खुद को आप से मिलने में अच्छा महसूस करे, तभी मिलें. तब तक फोन पर कौंटैक्ट बनाए रखें, चैटिंग करें. आप की गर्लफ्रैंड को भी अच्छा लगेगा और आप भी एक औक्वर्ड सिचुएशन से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मेरी मंगेतर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी मंगेतर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी अभी सगाई हुई है. एक दिन मैं ससुराल गया था, तो मेरी मंगेतर का बौयफ्रैंड वहां आ गया. वह मुझे छोड़ कर दूसरे कमरे में बौयफ्रैंड से डेढ़ घंटे तक बातें करती रही. उस की हरकत मुझे अजीब लगी. मैं ने उस से पूछा, तो वह मेरी बात को टाल गई. मुझे क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- मैं अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं, क्या करूं?

जवाब

आप की मंगेतर का रवैया वाकई अटपटा लगने वाला है. गनीमत है कि अभी आप की शादी नहीं हुईहै, इसलिए आप खुल कर पूछ सकते हैं कि आखिर माजरा क्या है? उस से साफसाफ कह दें कि आप को ऐसी हरकत पसंद नहीं. अगर उसे अपना बौयफ्रैंड ही ज्यादा पसंद है, तो बेहतर होगा कि वह आप के बजाय उसी से शादी कर ले.

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड नशा करता है, मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

क्या आप जानते हैं कि सेक्स का संबंध जितना दैहिक आकर्षण, दिली तमन्ना, परिवेश और भावनात्मक प्रवाह से है, उतना ही यह विज्ञान से भी जुड़ा हुआ है. हर किसी के मन में उठने वाले कुछ सामान्य सवाल हैं कि किसी पुरुष को पहली नजर में अपने जीवनसाथी के सुंदर चेहरे के अलावा और क्या अच्छा लगता है? रिश्ते को तरोताजा और एकदूसरे के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए क्या तौरतरीके अपनाने चाहिए?

सेक्स जीवन को बेहतर बनाने और रिश्ते में प्यार कायम रखने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है? रिश्ते में प्रगाढ़ता कैसे आएगी? हमें कोई बहुत अच्छा क्यों लगने लगता है? किसी की धूर्तता या दीवानगी के पीछे सेक्स की कामुकता के बदलाव का राज क्या है? खुश रहने के लिए कितना सेक्स जरूरी है? सेक्स में फ्लर्ट किस हद तक किया जाना चाहिए?

न सवालों के अलावा सब से चिंताजनक सवाल अंग के साइज और शीघ्र स्खलन की समस्या को ले कर भी होता है. इन सारे सवालों के पीछे वैज्ञानिक तथ्य छिपा है, जबकि सामान्य पुरुष उन से अनजान बने रह कर भावनात्मक स्तर पर कमजोर बन जाता है या फिर आत्मविश्वास खो बैठता है.

वैज्ञानिक शोध : संसर्ग का संघर्ष

हाल में किए गए वैज्ञानिक शोध के अनुसार, यौन सुख का चरमोत्कर्ष पुरुषों के दिमाग में तय होता है, जबकि महिलाओं के लिए सेक्स के दौरान विविध तरीके माने रखते हैं. चिकित्सा जगत के वैज्ञानिक बताते हैं कि पुरुष गलत तरीके के यौन संबंध को खुद नियंत्रित कर सकता है, जो उस की शारीरिक संरचना पर निर्भर है.

पुरुषों के लिए बेहतर यौनानंद और सहज यौन संबंध उस के यौनांग, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर निर्भर करता है. पुरुषों में यदि रीढ़ की हड्डी की चोट या न्यूरोट्रांसमीटर सुखद यौन प्रक्रिया में बाधक बन सकता है, तो महिलाओं के लिए जननांग की दीवारें इस के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होती हैं और कामोत्तेजना में बाधक बन सकती हैं.

शोध में वैज्ञानिकों ने पाया है कि एक पुरुष में संसर्ग सुख तक पहुंचने की क्षमता काफी हद तक उस के अपने शरीर की संरचना पर निर्भर है, जिस का नियंत्रण आसानी से नहीं हो पाता है. इस के लिए पुरुषों में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और शिश्न जिम्मेदार होते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी पत्नी को सेक्स में इंटरेस्ट नहीं है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 35 साल का शादीशुदा मर्द हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरी पत्नी मु झ से दूरी बना कर रख रही है. वैसे, वह स्वभाव की बहुत अच्छी है और मेरा व बच्चों का भी बहुत खयाल रखती है. लेकिन समस्या यह है कि वह अब मेरे प्रेम प्रस्ताव को टाल देती है. जब भी मैं रात को बिस्तर पर उस के पास जाता हूं, तो वह  झिड़क देती है. वह कहती है कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, ऐसे में यह नौटंकी उसे पसंद नहीं है.

अभी मेरी पत्नी 30 साल की है और ऐसी बातें करती है, जैसे 60 साल की हो गई है. मैं उसे हर तरह से सम झा कर हार गया हूं, लेकिन वह टस से मस नहीं होती है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी फ्रेंड को मेरे बॉयफ्रेंड में ज्यादा इंट्रेस्ट है, मैं क्या करूं?

जवाब

पहले तो यह समझ लें कि पत्नी के माने सिर्फ जिस्म नहीं होता है कि जब पति चाहे तब वह सैक्सी गुडि़या की तरह बिस्तर पर बिछते हुए उसे अनचाहे मन से मनचाहा सुख दे. बाकी तो आप खुद मान रहे हैं कि वह एक अच्छी पत्नी की तरह घर में सब का खयाल रखती है.

ऐसा लगता है कि आप की पत्नी का मन सैक्स से उचट गया है, जबकि उस का लुत्फ लेने का यह बेहतर समय है. मुमकिन है कि अब उसे पहले जैसी संतुष्टि न मिलती हो, इसलिए खीज कर वह ऐसा बरताव कर रही है कि आप ही उस से हमबिस्तरी की पेशकश न करें.

ये भी पढ़ें- मैं अपने बॉयफ्रेंड से इमोशनली अटैच नहीं हूं, क्या करूं?

आप को प्यार और सब्र से काम लेते हुए उस से उस की परेशानी उगलवानी पड़ेगी, उसे सैक्स के लिए उकसाना पड़ेगा. इस के लिए उसे पोर्न फिल्म दिखा कर देखें और उस के सिर से घरगृहस्थी की जिम्मेदारियों का भार कम करें. इस पर भी बात न बने, तो किसी सैक्स स्पैशलिस्ट डाक्टर से  बात करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी पत्नी इंटरकोर्स करते समय दर्द की शिकायत करती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 28 वर्षीय युवक हूं. एक महीने पहले ही मेरी शादी हुई है. वाइफ मुझे बहुत प्यार करती है. हर तरह से मेरा ध्यान रखती है. मैं भी उस से बहुत खुश हूं. सैक्स लाइफ एंजौय कर रहे हैं. सैक्स से पहले फोरप्ले हम दोनों को एक्साइटमैंट से भर देता है. बस, इंटरकोर्स करते समय वह दर्द की शिकायत करती है, ऐसा क्यों है? कृपया सलाह दें.

ये भी पढ़ें- मुझे मेकअप प्रोडक्ट शेयर करना बिलकुल पसंद नहीं है, मैं क्या करूं?

जवाब

यह समस्या महिलाओं में अकसर देखने को मिलती है. इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना उन्हें सैक्स से दूर कर देता है. यह समस्या वैजाइना में सूखेपन, सूजन या किसी इन्फैक्शन आदि के कारण होती है.

वैसे आप को मालूम होना चाहिए कि आप की पत्नी को कब दर्द हो रहा है और कब वह सैक्स के दौरान सहयोग दे रही है. जिस में वह आनंद उठाए, ऐसी पोजिशन में सैक्स करें तो यह समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी. साथ ही, इस के लिए एक अच्छा लुब्रिकैंट भी इस्तेमाल करना चाहिए. अगर इस से भी आराम न हो या इंटरकोर्स के दौरान लगातार दर्द हो तो डाक्टर से सलाह लें.

मैं अपने बच्चे को मिल्क पाउडर का दूध पिलाती हूं, क्या यह उसके हेल्थ के लिए सही है ?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरा भाई जिस लड़की को पसंद करता है वह मेरी बेस्टफ्रेंड है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरा भाई मेरी बैस्टफ्रैंड को पसंद करता है और उस के साथ रिलेशनशिप में आना चाहता है. मेरी बैस्टफ्रैंड इस बारे में क्या सोचती है, मुझे नहीं पता. लेकिन मैं नहीं चाहती कि मेरा भाई उस के साथ रिलेशनशिप में आए. अगर ऐसा हुआ तो सबकुछ बिगड़ जाएगा. वे दोनों मुझे किनारे कर एकसाथ हो जाएंगे, लड़ेंगेझगड़ेंगे और मैं बीच में पिस जाऊंगी. मुझे उन दोनों को अलग रखने के लिए क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- मैं अपने बॉयफ्रेंड से इमोशनली अटैच नहीं हूं, क्या करूं?

जवाब

मुझे लगता है कि उन दोनों को अलग करने के बजाय आप को उन्हें उन की जिंदगी के फैसले खुद लेने के लिए छोड़ देना चाहिए. यह उन की जिंदगी है और वे जिसे चाहे, पसंद कर सकते हैं या डेट कर सकते हैं. आप को बीच में टांग नहीं अड़ानी चाहिए. आप की बैस्टफ्रैंड को आप का भाई पसंद हो या न हो, यह उस की पर्सनल चौइस है और आप के भाई की भी. आप को बीच में नहीं पड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों से भी बात करता है, क्या वह मुझे धोखा दे रहा है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरा पिछले महीने ब्रेकअप हुआ है. मुझे लगने लगा है कि मैं डिपै्रशन में जा रही हूं. जिस से मेरा सब से ज्यादा बात करने का मन करता है उसी से बात करने में मैं सब से ज्यादा असमर्थ हूं. मैं न रात में सो पा रही हूं न मुझे दिन में किसी तरह का चैन आता है. खानेपीने और बाकी दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. कुछ भी करती हूं तो बस उसी का खयाल बारबार आता है, उस के साथ बिताए पल ही याद आते हैं. मेरी अपने दोस्तों से भी लड़ाई हो गई है क्योंकि उन्हें लगता है मैं उन से बात नहीं करती या बदल चुकी हूं. कालेज के असाइनमैंट भी अब तक नहीं किए. कुछ करने का मन नहीं करता, बस बेसुध पड़े रहने को मन होता है. मैं क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें- मैं अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं, क्या करूं?

जवाब

दिल टूटने पर अकसर यही होता है, मन किसी और चीज में नहीं लगता और बेचैनी बढ़ती जाती है. आप को इस स्थिति से खुद को निकालना ही होगा. खुद को समझाएं कि जो जा चुका है उस के लौटने की उम्मीद छोड़ दें. आप के दोस्त आप के साथ नहीं न सही लेकिन कोई तो होगा जो आप की बात सुनता होगा, उस से बातें कर अपना मन हलका करने की कोशिश करें. बात करने के लिए कोई न हो तो अपने दिल का हाल कागज पर लिखें, इस से जो बातें आप के अंदर भरी पड़ी हैं वे निकल जाएंगी. कुछ करने का मन न करे, तब भी खुद को फोर्स करें उस काम को करने के लिए, जैसे आप का असाइनमैंट या खानापीना.
अपने दुख को इतना न बढ़ने दें कि वह अवसाद बन जाए.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी को ब्रैस्ट कैंसर है, मैं क्या करूं?

आप को शायद अभी एहसास न हो रहा हो लेकिन आप अपनी जिंदगी के अच्छे पलों और अच्छे दोस्तों को किसी और के गम में नजरअंदाज कर रही हैं. दुखी होना जायज है लेकिन इतना नहीं कि आप खुद को बरबाद ही कर लें. प्यार में हारजीत नहीं होती, रिलेशनशिप में आना और ब्रेकअप होना जिंदगी का एक हिस्सा मात्र है, इस से निकलने की तरफ ध्यान दें, यादों में डूबी न रहें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं घर से बाहर जाती हूं तो लोग इज्जत की नजर से नहीं देखते हैं, क्या करूं?

सवाल

मैं 23 साल की कुंआरी लड़की हूं. मेरे परिवार में दूसरों की बेवजह बुराई का मानो चलन सा बन गया है. इस से हमारे रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी सब हम से नाराज रहते हैं. वे हमारे घर आने से कतराते हैं. मैं घर से बाहर जाती हूं तो लोग इज्जत की नजर से नहीं देखते हैं. मैं बड़ी अजीब सी समस्या से जूझ रही हूं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- क्या ईसाई धर्म अपना कर मुझे कोई दिक्कत तो नहीं आएगी?

जवाब

ऐसा अमूमन हर घर में होता है कि रिश्तेदारों और समाज वालों की बुराई करने में बड़ा मजा आता है, लेकिन आप के घर यह कुछ ज्यादा ही है, जिस से आप को कोफ्त और शर्मिंदगी महसूस होती है.

आप अपने घर वालों को समझाने की कोशिश करें कि दूसरों की बुराई से हमें कुछ हासिल नहीं होने वाला, उलटे नुकसान खुद का ही होता है. मुमकिन है कि यह बात उन की समझ में आए या न आए, तो भी आप अपना बरताव सही रखें और इस ‘निंदा पार्टी’ में शामिल ही न हों.

ये भी पढ़ें- क्या लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप का भविष्य होता है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

क्या ईसाई धर्म अपना कर मुझे कोई दिक्कत तो नहीं आएगी?

सवाल

मुझे एक क्रिश्चियन लड़की से प्यार हो गया है. मेरे घरवालों को कोई एतराज नहीं है लेकिन उस के घरवाले क्रिश्चियन लड़के से ही उस की शादी करना चाहते हैं. मैं उस से इतना प्यार करता हूं कि अपना धर्म परिवर्तन कर सकता हूूं उस के लिए. मेरे मातापिता ने मेरी खुशी के लिए अपनी रजामंदी दे दी है. क्या ईसाई धर्म अपना कर मुझे कोई दिक्कत तो नहीं आएगी? यह कैसी प्रक्रिया होती है?

ये भी पढ़ें- क्या लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप का भविष्य होता है?

जवाब

ईसाई धर्म अपनाने के बाद दिक्कत आएगी या नहीं आएगी, ऐसा कुछ तो हम भी नहीं कह सकते हैं, हां ईसाई बनने के लिए आप को बापतिस्मा की प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह एक खास रिवाज है, जो औपचारिक रूप से धर्म ग्रहण करने की रस्म को पक्का कर देता है. अगर कभी जरूरत पड़े तो चर्च धर्म को ले कर सर्टिफिकेट भी इश्यू कर देते हैं.

वैसे यदि आप के घरवालों को कोई एतराज नहीं तो दोनों हिंदू रीतिरिवाज से शादी कर सकते हैं. लड़की के घरवाले देरसवेर अपनी नाराजगी छोड़ ही देंगे. विचार कीजिए. आगे आप की इच्छा.

ये भी पढ़ें- मैं अपने एक्स के करीब जाने लगी हूं, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं एक लड़के को पसंद करती हूं पर मैं कैसे पता करूं कि वह मुझे पसंद करता है या नहीं?

सवाल

मेरी उम्र 17 साल है और मैं कालेज के फर्स्टईयर में हूं. मुझे एक लड़का बहुत अच्छा लगता है लेकिन उस की इमेज कालेज में अच्छी नहीं है. सभी लोग उसे लड़कीबाज समझते हैं. मेरी खुद की सहेलियों का कहना है कि मुझे उस लड़के में इंटरैस्ट नहीं होना चाहिए क्योंकि एक तो वह कभी सामने से मुझे अप्रोच नहीं करेगा, दूसरे, मैं ने ज्यादा इंटरैस्ट दिखाया तो हो सकता है मेरा फायदा उठा कर छोड़ दे. लेकिन, कुछ समय पहले ही उस लड़के ने मु झ से फेसबुक पर बातें करनी शुरू कीं और फिर व्हाट्सऐप पर भी. इस बारे में दोस्तों को नहीं पता. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उस पर यकीन करूं या नहीं.

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

जवाब

आजकल किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना सही नहीं है, खासकर तब जब सभी लोग आप को उस पर भरोसा करने के लिए मना कर रहे हों. जिस लड़के से आप चैटिंग कर रही हैं उस से ही साफसाफ पूछ लीजिए कि यह सब माजरा आखिर है क्या. वह बात को नकारेगा तो जरूर, लेकिन उस के रिऐक्शन से आप काफीकुछ सम झ सकती हैं. जैसे, वह जरूरत से ज्यादा खीझ उठे या उन लड़कियों को ही बुराभला कहने लगे जिन के साथ उस का नाम जुड़ा था, तो आप सम झ जाएंगी कि वह किस टाइप का लड़का है.
रिलेशनशिप में रहना बुरा नहीं है, पर ब्रेकअप के बाद हरेक पार्टनर के प्रति व्यक्ति का नजरिया और व्यवहार काफीकुछ कहता है. जब वह आप से चैटिंग करे, लेकिन सब के सामने मिलने से कतराए, जरूरत से ज्यादा नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करे, रिलेशनशिप के लिए मना करे लेकिन फिजिकल होने में इंटरैस्टेड हो, तो सम झ जाइए कि आप की उस से दूर रहने में ही भलाई है. वैसे भी लड़कियों की गट फीलिंग बहुत असरदार होती है, आप को खुद कुछ गड़बड़ लगे तो कदम पीछे करने में ज्यादा न सोचें.

ये भी पढ़ें- मेरे पति मुझसे संतुष्ट नहीं रहते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे घरवाले जल्दी से जल्दी शादी कराना चाहते हैं लेकिन मैं पढ़ाई करना चाहता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं 21 साल का एक कुंआरा नौजवान हूं. मुझे अपना कैरियर बनाना है और मेरे घर वाले हैं कि जल्दी से जल्दी मेरी शादी कर के अपनी जिम्मेदारी से छुटकारा पा लेना चाहते हैं.  इतना ही नहीं, वे ‘लड़की कौन ढूंढ़े’ की तर्ज पर मेरी शादी मेरी भाभी की छोटी बहन से करा देना चाहते हैं. इस बात से मैं अपनी पढ़ाई और आगे नौकरी पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी मां बनना चाहती है, कृपया कोई सलाह दें

जवाब

पहले आप कैरियर पर ध्यान दें, लेकिन यह भी खयाल रखें कि पत्नी अच्छी मिले तो वह कैरियर में अड़ंगा नहीं बनती. भाभी की बहन से शादी करना हर्ज की बात नहीं, बशर्ते वह आप को पसंद हो. आज नहीं तो कल शादी तो करनी ही है, पर इस के लिए अपने कैरियर की बलि न चढ़ाएं. अच्छा होगा कि यह बात घर वालों को समझाएं और उन से कुछ दिनों की मोहलत ले लें.

ये भी पढ़ें- मेरे Parents घर से बेदखल करना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें