सवाल

मैं 35 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं. मेरे बच्चे नहीं हैं. इस बात से मेरी पत्नी बहुत ज्यादा परेशान रहती है और बच्चा न हो सकने की वजह मुझे समझती है.

पिछले कुछ समय से वह मुझ पर ध्यान न दे कर पराए मर्दों पर डोरे डालने लगी है. अब तो वह इतनी ज्यादा उतावली लगती है कि किसी राह चलते से भी जिस्मानी रिश्ता बना ले. क्या यह कोई दिमागी बीमारी तो नहीं या फिर वह सच में मां बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है? मैं क्या करूं?

जवाब

आप यह किस बिना पर मान रहे हैं कि बच्चा न होने की वजह आप हैं? हालांकि मुमकिन यह भी है कि कोई कमी आप की पत्नी में ही हो. औरतों में बच्चे की चाहत होना बेहद कुदरती बात है, क्योंकि बच्चा न होने पर उन्हें ‘बां?ा’ और ‘निपूती’ होने जैसे ताने सुनने पड़ते हैं.

आप के लिए बेहतर यही होगा कि दोनों डाक्टरी जांच कराएं और किसी में कोई कमी हो तो इलाज कराएं. इस पर भी बात न बने तो टैस्ट ट्यूब बेबी की कोशिश करें या बच्चा गोद ले लें.

यह सही है कि पत्नी का राह चलते लोगों से संबंध बना लेने की बात भी आप को चुभती होगी. इस के लिए उसे प्यार से समझाएं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...