ये भी पढ़ें- मेरे पति ‘मम्माज बॉय’ हैं, मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे पति ‘मम्माज बॉय’ हैं, मैं क्या करूं?
सवाल
मैं 18 वर्षीय युवती हूं और अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं. वह भी मुझे प्यार करता है. हम ने एक मुंहबोला भाई बना रखा है जिस से बौयफ्रैंड को लगा कि हम उसे धोखा दे रहे हैं और हमारा ब्रेकअप हो गया.
भाई मेरी हैल्प भी करता है, लेकिन अब यह बात हो रही है कि बौयफ्रैंड का भाई भी मुझ से प्यार करने लगा है. मैं क्या करूं?
जवाब
भई, आप अपने बौयफ्रैंड से ब्रेकअप के बाद उस के भाई के प्यार में पड़ी हैं या अपने खोए प्यार को वापस पाना चाहती हैं. खैर, अगर आप का बौयफ्रैंड से मुंहबोले भाई के कारण रिश्ता टूटा तो गलती आप की भी है. आप को अपने मुंहबोले भाई और बौयफ्रैंड को आपस में मिलाना चाहिए था ताकि ऐसी गलतफहमी पैदा ही न हो. उधर आप के बौयफ्रैंड को भी शक नहीं करना चाहिए. जब आप एकदूसरे से प्रेम करते हैं तो दुनिया थोड़ा छोड़ देते हैं, सब से मिलतेजुलते भी हैं.
खैर, अभी भी देर नहीं हुई. अपने बौयफ्रैंड से मिल कर सब सचसच बताइए और अपने मुंहबोले भाई से भी मिलवाइए. आप का भाई भी उसे बताए कि मैं भाई हूं इस का, गलत मतलब न समझें. इस से आप के बौयफ्रैंड का शक दूर हो जाएगा.
हां, इस के चलते कहीं बौयफ्रैंड के भाई से भी नयनमटक्का न शुरू कर दीजिएगा, कहीं प्रेम का एक नया त्रिकोण ही न खड़ा हो जाए.
सवाल-
मेरी उम्र 39 साल है, जबकि मेरी पत्नी 31 साल की है. हमारी शादी को 8 साल हो गए हैं. हमारे 2 बच्चे हैं. मैं कान से सुन नहीं सकता हूं, लेकिन एक अच्छे सरकारी पद पर हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरी पत्नी बड़ी झगड़ालू और जिद्दी है. अब वह मेरे साथ संबंध भी नहीं बनाती है. रात को कोशिश करता हूं तो झगड़ने लगती है. कभीकभार मेरे पास आती भी है तो बेमन से. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब-
शादी के 8 साल बाद भी आप अपनी पत्नी का स्वभाव समझ नहीं पाए हैं जो वह अब आप को जिद्दी और झगड़ालू नजर आने लगी है. इसे केवल सैक्स से जोड़ कर न देखें. इस उम्र और हालत में औरतें चिड़चिड़ी हो ही जाती हैं, इसलिए आप जिंदगी में नयापन लाएं, परिवार समेत कुछ दिनों के लिए बाहर घूमने जाएं.
सैक्स से औरतों का मन इसलिए भी उचटने लगता है क्योंकि उन्हें काम बहुत करना पड़ता है और बच्चों पर भी ध्यान देना पड़ता है.
कान की परेशानी कोई अहम नहीं है, इसे दरकिनार कर दें. आप की असल परेशानी पत्नी का पहले की तरह सैक्स में दिलचस्पी का न होना है. इसे आप ही अपनी समझदारी, सब्र और कोशिशों से दूर कर सकते?हैं. चिंता, तनाव और कलह से तो बात और बिगड़ती जाएगी.
सवाल
मैं एक युवक से 1 साल प्यार करती हूं फिर हमने से शादी कर ली. यह बात हम दोनों के परिवार वाले नहीं जानते. हम ने कोर्टमैरिज नहीं की. मैं अपना घर छोड़ कर 5 महीने से दिल्ली में जौब करके अकेली रहती हूं. वह युवक आर्मी में है और मुझ से बात करता रहता है. मैं अब 2 माह से गर्भवती हूं. मैं अकेली क्या करूं? वह अप्रैल में मेरे पास आया था. ऐसे में मैं अपने घर भी नहीं जा सकती.
जवाब
आप अपने परिवार वालों से बात करें. अपनी वास्तविकता से उन्हें अवगत करवाना जरूरी है. आप अपने पति से कहें कि वे अपने परिवार वालों से बात करें. आप दोनों की शादी हुई है, इस का आप के पास कानूनी सुबूत क्या है? आप जिस स्थिति में हैं इस में आप को भावनात्मक रूप से पति की, परिवार वालों की खास जरूरत है. आप अपने पति से खुल कर बात करें कि वे कब आएंगे? उन की अनुपस्थिति में आप स्थिति संभाल पाएं इस के लिए उन्हें विशेष प्रबंध करना होगा. ये सब आप जितनी जल्दी करें, उतना ही बेहतर होगा.
सवाल
मैं 83 वर्षीय वृद्ध हूं. पत्नी की उम्र 75 वर्ष है. बच्चे भी पोते पोतियों वाले हो गए हैं. मैंने करीब 35-40 साल पहले अपना नसबंदी औपरेशन कराया था. न तो उस से और न ही इतनी उम्र हो जाने पर मेरी, बल्कि कहना चाहिए हम दोनों की कामुकता में कोई अंतर आया है. हम अब भी महीने में 2-3 बार सैक्स करते हैं. प्राय: इस उम्र तक आते आते लोगों की सैक्स के प्रति विरक्ति हो जाती है. हमारी क्यों नहीं हो रही?
जवाब
कामेच्छा की कोई तय सीमा नहीं होती, न ही कोई मानदंड होता है. यह व्यक्ति विशेष की सामर्थ्य और इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है. जहां तक नसबंदी औपरेशन की बात है, उस का भी इस पर दुष्प्रभाव नहीं होता. आप इस उम्र में भी अपनी सैक्स लाइफ का आनंद ले रहे हैं, तो यह अच्छी बात है.
वैसे सेक्स भी अपनेआप में बेहतरीन कसरत है. अन्य फायदों के अलावा इस से मांसपेशियों सुगठित रहती हैं, ब्लड प्रेशर सामान्य और अतिरिक्त फैट कम हो जाता है. गौरतलब है कि पुरुष के गुप्तांग में जोश स्पंजी टिश्यू के छिद्रों में खून के बहाव से आता है. अगर आप के जिस्म पर 1 किलो अतिरिक्त फैट है तो रक्त को 22 मील और ज्यादा सरकुलेट होना पड़ता है. अगर व्यक्ति बहुत मोटा है तो फैट उस के सामान्य सरकुलेशन को और कमजोर कर देता है और खास मौके पर इतना रक्त उपलब्ध नहीं होता कि पूरी तरह से जोश में आ जाए.
दरअसल, खानेपीने का तरीका सामान्य सेहत को ही नहीं सेक्स जीवन को भी प्रभावित करता है. इस में कोई दोराय नहीं कि पतिपत्नी क्योंकि एक ही छत के नीचे रहते हैं इसलिए खाना भी एक सा ही खाते हैं. अगर किसी दंपती के खाने में विटामिन ‘बी’ की कमी है तो इस का उन के जीवन पर जटिल प्रभाव पडे़गा. इस की वजह से पत्नी में अतिरिक्त एस्ट्रोजन (महिला सेक्स हारमोन) आ जाएंगे और उस की सेक्स इच्छाएं बढ़ जाएंगी जबकि पति में इस का उलटा असर होता है. एस्टो्रजन के बढ़ने से उस के एंड्रोजन (पुरुष सेक्स हारमोन) में कमी आ जाती है.
अच्छे, स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए 50 के बाद भी सेक्स उतना ही आवश्यक है जितना कि उस से पहले. लेकिन उसे बेहतर बनाए रखने के लिए अपने नजरिए में बदलाव लाना भी जरूरी है और अगर कोई समस्या है तो मनोवैज्ञानिक और डाक्टर से खुल कर बात करने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए.
सवाल
मुझे एक युवक तंग कर रहा है. उस के पास मेरे कुछ फोटो हैं, जिन से वह मुझे और मेरे घर वालों को ब्लैकमेल कर रहा है. मैं क्या करूं? वह मुझ से जबरदस्ती शादी करना चाहता है पर मैं उस से शादी नहीं करना चाहती. वह मुझे कहता है कि अगर मैं ने उस से शादी नहीं की तो वह मुझे बदनाम कर देगा, प्लीज, मेरी हैल्प कीजिए?
जवाब
आप के पत्र से यह तो साफ है कि वह युवक सही नहीं है, लेकिन यह नहीं पता चला कि उस के पास आप के फोटोग्राफ कैसे पहुंचे और वह आप के पीछे क्यों पड़ा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप का उस के साथ पहले अफेयर रहा हो और ब्रेकअप के बाद वह आप को न छोड़ना चाह रहा हो.
खैर, कारण क्या है आप अच्छी तरह जानती हैं. बहरहाल, अगर वह आप को तंग करता है या आप के घर वालों को आप के फोटो दिखा कर ब्लैकमेल करता है तो आप बिना झिझक अपने घर वालों को पहले तो सारी हकीकत बताएं, कभीकभी एकतरफा प्यार में पड़ कर भी युवक ऐसा करते हैं इसलिए उस के पेरैंट्स से अपने पेरैंट्स के साथ जा कर मिलें और उन्हें हकीकत से अवगत करवाएं. अगर फिर भी बात न बने तो पुलिस का सहारा ले सकती हैं. यकीन मानिए, वह आप का पीछा छोड़ देगा.
सवाल
मै 28 साल की हूं. मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है. मैं अपने पति को जरा भी पसंद नहीं करती. हालांकि वे उच्च पदस्थ अधिकारी हैं और स्वभाव से भी सरल हैं. मैं मुंबई स्थित एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करती हूं. मुंबई में रहते हुए ही पिछले 4 सालों से अपने बौयफ्रैंड के साथ रिलेशनशिप में रही. हम लोग एक ही फ्लैट में साथ रहते थे. बौयफ्रैंड बंगाल का रहने वाला है जबकि मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं.
हमारे रिश्ते के बारे में मेरे पेरैंट्स को भी जानकारी थी पर उन्हें यह रिश्ता पसंद नहीं था. बौयफ्रैंड शादी करने के लिए तैयार था. उस के घर वालों को भी कोई आपत्ति नहीं थी. पर मेरे घर वाले जिद कर मुझे एक बार साथ ले गए और शादी का दबाव बनाने लगे. इस दौरान उन्होंने मुझे राजी करने के लिए जातिधर्म व सामाजिक बदनामी का भय भी दिखाया. मैं फिर भी नहीं मान रही थी. फिर एक दिन मेरी मम्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्हें अस्पताल में भरती कराने तक की नौबत आ गई. घरपरिवार, मामामामी और यहां तक कि मेरी एक टीचर, जिन्हें मैं बेहद सम्मान देती थी, से मुझ पर दबाव बनवाया जाने लगा. मैं टूट गई और शादी के लिए हां कर दी. पति सुलझे हुए खयाल के लगे. मैं उन के साथ देहरादून भी गई, जहां उन की पोस्टिंग थी.
पर रातदिन बौयफ्रैंड की यादों में ही खोई रहती. नौकरी का हवाला दे कर बाद में मैं मुंबई आ गई और फिर से बौयफ्रैंड के साथ रहने लगी. बौयफ्रैंड बहुत रोया और पति से तलाक लेने की बात पर जोर देता रहा. मैं ने उसे बताया कि मैं पति से सैक्स संबंध बना चुकी हूं, बावजूद इस के वह कह रहा है कि उसे कोई ऐतराज नहीं है और वह मुझे ताउम्र प्यार करता रहेगा. उस के दबाव पर मैं ने एक दिन पति को फोन पर सब सचसच बता दिया. वे कुछ पल तो चुप रहे, फिर कहा कि तुम्हारी अपनी जिंदगी है. तुम जिस के साथ रहना चाहो रहो.
पर मैं तुम्हें तलाक नहीं दूंगा और तुम मेरे पास खुद लौट कर आओ इस का इंतजार करूंगा. मैं ने पति को बहुत समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने और कहते रहे कि तुम नहीं तो कोई नहीं. इधर बौयफ्रैंड से दूर जाने की बात सुनते ही वह परेशान हो जाता है और किसी कीमत पर साथ न छोड़ने की जिद पर अड़ा हुआ है. मैं बहुत उलझन में हूं. समझ नहीं आ रहा क्या करूं. कृपया सलाह दें?
जवाब-
आप अपने घर वालों की इमोशनल ब्लैकमेलिंग की शिकार हुईं, इस में कोई शक नहीं. जातिधर्म व सामाजिक बदनामी का भय दिखा कर उन्होंने आप को मजबूरन शादी करने के लिए राजी किया, यह उन की गलती थी. दूसरी तरफ, अगर आप अपने बौयफ्रैंड के साथ रिलेशनशिप में इतना आगे निकल चुकी थीं
तो आप को भी यह शादी नहीं करनी चाहिए थी. आप और आप का बौयफ्रैंड दोनों अपने पैरों पर खड़े थे और बालिग थे. घर वाले नहीं मान रहे थे तो आप कोर्ट मैरिज कर सकती थीं. देरसबेर वे इस रिश्ते को अपना ही लेते. अब जबकि आप की शादी हो गई है और जैसाकि आप ने बताया कि आप के पति सुलझे हुए इंसान हैं तो आप को अपने पति के साथ ही रहना चाहिए. वर्तमान में बौयफ्रैंड के साथ का रिश्ता अब नाजायज माना जाएगा. बेहतर होता कि बौयफ्रैंड के साथ रिश्ते की बात आप अपने पति से नहीं कहतीं और सब भूल कर नए जीवन की बेहतर तरीके से शुरुआत करतीं. अब जबकि आप ने अपने पति को सब सचसच बता ही दिया है और इस के बावजूद वे आप का साथ देने को तैयार हैं तो जाहिर है वे वाकई सुलझे हुए इंसान हैं जो विवाहरूपी संस्था को कमजोर नहीं होने देना चाहते. तलाक के बाद उन पर भी उंगलियां उठेंगी, यह वे जानते होंगे.
पति अच्छा कमाते हैं, उच्च पदस्थ अधिकारी हैं और आप को दिल से अपना रहे हैं तो बेहतर होगा आप अपने पति के पास लौट जाएं और इस अवैध रिश्ते पर विराम लगा दें.
सवाल
मैं एक पढ़ीलिखी गृहिणी हूं. विवाह को 8 वर्ष हुए हैं. 2 प्यारे बच्चे है. पति बहुत प्यार और परवाह करने वाले हैं. मैं हर प्रकार से खुश हूं पर मन के किसी कोने में एक कसक दबीछिपी रहती है और मैं उदास हो जाती हूं. दरअसल, स्कूल और कालेज में मैं काफी होनहार छात्रा थी. बचपन से मन में ख्वाहिश थी कि पढ़ाई पूरी कर के नौकरी या कोई व्यवसाय करूंगी पर कालेज से निकलते ही शादी हो गई और फिर 2 बच्चों की परवरिश और घर की देखरेख में ऐसी मसरूफ हुई कि दिल की ख्वाहिश दिल में ही रह गई. लगता है जैसे गृहिणी का काम भी कोई काम है? यह तो अनपढ़ और कम शिक्षित स्त्रियां भी बखूबी कर लेती हैं, तो मेरी पढ़ाई-लिखाई और उच्च शिक्षित होने का क्या फायदा? मैं क्या करूं?
जवाब
आप एक कुशल गृहिणी हैं. आप ने कुशलतापूर्वक घरपरिवार की जिम्मेदारी वहन की और बच्चों की भलीभांति परवरिश कर रही हैं, यह कम महत्त्व की बात नहीं है. आप यह क्यों समझती हैं कि गृहिणी हो कर रह जाने से आप की पढ़ाई जाया हो गई है. कहते हैं कि एक स्त्री के पढ़ेलिखे होने से पूरे परिवार और समाज का कल्याण होता है, इसलिए अपने दायित्व को कम आंके. यदि आप को मलाल है कि गृहिणी के कर्तव्य के चलते आप कुछ अधिक नहीं कर पाईं तो आप घर पर रह कर ट्यूशन आदि का काम कर सकती हैं. इस से न सिर्फ आप अपनी शिक्षा का सदुपयोग कर सकेंगी, बल्कि आप को आत्मसंतोष भी मिलेगा. कोई एनजीओ वगैरा भी जौइन कर सकती हैं.
सवाल
मैं 24 वर्षीय युवती हूं. शादी से पहले मेरे 1-2 बौयफ्रैंड से सैक्स संबंध थे. उस समय मुझे 2 बार गर्भ भी ठहरा था. तब मैं ने दवा खा कर गर्भपात कर लिया. अब मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं मगर मैं अभी तक कंसीव नहीं कर पाई हूं. इस की वजह पूर्व में ली गई दवाएं तो नहीं हैं? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें कि भविष्य में मैं मां बन पाऊंगी या नहीं?
जवाब
सही खानपान और व्यायाम करें और डाक्टर की सलाह ले कर गर्भधारण में सहायक दवा का सेवन करें. आपकी अभिलाषा जरूर पूरी होगी. और अपने दिमाग में ऐसी बाते ना आने दें.
ये भी पढ़ें-
एक दोस्त है जिस के प्रति मेरे मन में दोस्ती से ज्यादा…
सवाल
मेरी उम्र 19 वर्ष है. मेरा एक दोस्त है जिस के प्रति मेरे मन में दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है. परंतु मुझे यह नहीं पता कि उस के मन में मेरे लिए कुछ है या नहीं. आजकल एक लड़की उस के आगेपीछे घूमने लगी है. मेरा दोस्त भी उसे अच्छाखासा भाव दे रहा है. मुझे तो उन दोनों को देख कर बहुत चिढ़ हो रही थी तो मैं ने उस लड़की से यह कह दिया कि वह मेरा बौयफ्रैंड है और उसे धक्का देते हुए कहा कि उस से दूर रहा कर. अब मुझे डर लग रहा है कि जब मेरे दोस्त को इन सब बातों का पता चलेगा तो कहीं वह मुझे गलत समझ कर मेरे बारे में उलटासीधा न सोचने लगे.
जवाब
आप की सब से बड़ी गलती है उस लड़की को धक्का देना, जबकि आप को यह तक पता नहीं कि वह लड़का आप से प्यार करता है या नहीं. आप ने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि जिस लड़की को आप ने धक्का दिया वह लड़की उस से प्यार करती है या सिर्फ दोस्त है. हो सकता है वह सिर्फ दोस्त हो और आप जिस से प्यार करती हैं वह भी उसे दोस्त मानता हो. अब जब वह यह वाकेआ उसे बताएगी तो वह क्या सोचेगा, पता नहीं, लेकिन इतना तो जरूर सोचेगा कि आप की सोच छोटी है. पहले आप को सारी बातें क्लीयर कर लेनी चाहिए थीं. और जब आप उस से प्यार करती हैं तो इजहार करने में डरती क्यों हैं? अब बेहतर यही होगा कि पहले आप उस लड़की को सौरी बोलिए और अपने दोस्त को ये सारी बातें बताइए. इस से आप का मन भी हलका हो जाएगा और उसे यह भी पता चल जाएगा कि आप उसे प्यार करती हैं. यह उस के ऊपर निर्भर करेगा कि वह आप के बारे में क्या खयाल रखता है.
सवाल
मेरी 36 साल की उम्र है. मेरे हाइड्रोसिल में परेशानी है. मेरी पीठ में भी दर्द रहता है. उपाय बताएं?
जवाब
हाइड्रोसिल बीमारी फाइलेरिया के चलते होती है. इस में नसों में सूजन आ जाती है. इस से दर्द होने लगता है. हो सकता है कि दर्द ज्यादा हो जो आप को पीठ की नसों में महसूस हो रहा हो. फाइलेरिया के इलाज से आप के हाइड्रोसिल की नसों की सूजन कम होगी, जिस से आप को फायदा होगा.
जानें हाइड्रोसील के बारे में…
हाइड्रोसील लड़को में होने वाली एक आम बीमारी के साथ-साथ एक खतरनाक बीमारी भी है जो लड़कों के अंडकोष (Testicle) में होती हैं. यह एक अंडकोष में भी हो सकती है और दोनों अंडकोषों में भी हो सकती हैं. इसमें अंडकोष (Testicle) सूज जाते हैं जिनमें असहनीय दर्द होता हैं. इसका प्रमुख कारण हैं अंडकोष में पानी जमा हो जाना. तब अंडकोष की थैली फूल जाती है, तो इसे ‘हाइड्रोसील इस प्रोसेसस वजायनेलिस’ या ‘पेटेन्ट प्रोसेसस वजायनलिस’ भी कहते हैं.
इस स्थिती में लड़के ना तो चल पाते हैं ही ठीक से आराम कर पाते हैं. ऐसा माना जाता की कुछ लोगों में हाइड्रोसील की समस्या वंशानुगत या जन्मजात भी हो सकती है. जन्मजात हाइड्रोसील नवजात बच्चे में होता है और जन्म के पहले वर्ष में समाप्त हो सकता है. वैसे तो यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 40 वर्ष के बाद इसकी शिकायत अक्सर देखी जाती है. कभी-कभी हाइड्रोसील में अंडकोष की सूजन में दर्द बिल्कुल भी नही होता और कभी-कभी तो बर्दाश्त के बाहर दर्द होता हैं.