टीवी की गोपी बहु देवोलीना बनी दुल्हन! देखें हल्दी- मेहंदी की फोटोज

स्टार प्लस के फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)’ में ‘गोपी बहू’का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.  देवोलिना (Devoleena Bhattacharjee Haldi Photos) की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस की यह तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि देवोलिना शादी करने वाली हैं.

 

देवोलीना की हल्दी सेरेमनी फोटोज वायरल 

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Haldi Ceremony Photos) की हल्दी सेरेमनी की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें टीवी एक्टर विशाल सिंह, देवोलीना  के गालों पर हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों इसके बाद वीडियो में क्लोज पोज करते हुए फोटो क्लिक करवा रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस हल्दी के आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं परिवार के सदस्य उन्हें हल्दी लगा रहे हैं. देवोलिना की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं.

देवोलीना ने लगवाई पिया के नाम की मेहंदी! 

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Mehndi Photos) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो स्टोरी अपलोड की थी, जिसमें वह अपने हाथ की मेहंदी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं. वीडियो में देवोलिना और उनका परिवार हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

क्या विशाल सिंह से कर रही हैं शादी?

देवोलीना भट्टाचार्जी को लेकर एक बार पहले भी अफवाहें फैल चुकी हैं कि एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विशाल सिंह (Devoleena Bhattacharjee and Vishal Singh) से शादी कर ली थी लेकिन बाद में यह बात झूठी निकली. अब इस बार क्या सच में देवोलीना शादी कर रही हैं, या फिर इसबार भी कोई एड के प्रमोशन के लिए देवोलीना ने ब्राइडल लुक लिया है.

कपिल शर्मा ने सेलिब्रेट किया बेटी अनायरा का बर्थडे, देखें क्यूट फोटोज

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाडली बेटी अनायरा तीन साल की हो गई हैं. बेटी के जन्मदिन को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बहुत ही खास अंदाज में मनाया. गिन्नी चतरथ ने बेटी अनायरा के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कपिल शर्मा की दोस्त भारती सिंह (Bharti Singh) और उनका बेटा गोला भी शिरकत करने पहुंचे थे. लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर कपिल की राजकुमारी के बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई है.

 

यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में भर्ती बताती हैं कि ये उनके बेटे गोला की पहली बर्थडे पार्टी है. वीडियो में उनका बेटा इस पार्टी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहा है. भारती के व्लॉग में उनका बेटा बहुत ही प्यारा लग रहा है. उसकी मासूमियत देख फैंस फिदा हो रहे हैं.

3 साल की हुई कपिल की बेटी

भारती के व्लॉग में उनके बेटे गोला की मासूमियत देख फैंस फिदा हो रहे हैं. भारती ने अपने कपिल भाई की बेटी अनायरा को बर्थडे विश किया. पिकं एंड व्हाइट फ्रॉक में अनायरा क्यूट लगीं. अनायरा के बर्थडे सेलिब्रशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इन तस्वरों में अनायरा क्यूट सी फ्रॉक, हैडबैंड में नजर आईं. अनायरा की एक फोटो डैडी कूल कपिल शर्मा के साथ भी सामने आई है. इसमें कपिल बेटी को प्यारा सा पपी (डॉगी) पकड़ा रहे है.

 

अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन    

अनायरा की मां गिन्नी संग फोटो वायरल हैं. गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की. मां-बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आएं. पिंक ड्रेस को गिन्नी ने ब्राउन बूट्स संग टीमअप किया. गिन्नी इन तस्वीरों में स्टनिंग लगीं. बेटी अनायरा को गोद में लिए गिन्नी की तस्वीरें मस्ट वॉच हैं. अनायरा की बर्थडे पार्टी की जंगल थीम रखी गई. भारती सिंह ने अपने व्लॉग में गिन्नी चतरथ की तारीफ की है. भारती के मुताबिक, गिन्नी जिस तरह से घर का, बच्चों का और कपिल शर्म का ख्याल रखती हैं वो काबिलेतारीफ है. पार्टी के लिए हर बार गिन्नी अलग अलग थीम रखती हैं, भारती उसकी भी मुरीद नजर आईं.

‘‘ बचपन में मुझे फिल्म इंडस्ट्री से नफरत थी…’’ – जीवा

सत्तर और अस्सी के दशक के मशहूर खलनायक रंजीत ने छह सौ से भी अधिक फिल्मों में खलनायकी के अपने ऐसे खंूखार अंदाज विखेरे,जिन्हे आज तक कोई अन्य कलाकार नही विखेर पाया.अब उन्ही के बेटे जीवा ने भी बौलीवुड में कदम रख दिया है.जीवा की पहली फिल्म ‘‘गोविंदा नाम मेरा’’16 दिसंबर को ‘डिज़्नी प्लस हाॅटस्टार’ पर स्ट्ीम होने वाली है.शशांक खेतान निर्देशित इस फिल्म में जीवा के साथ विक्की कौशल, किआरा अडवाणी,भूमि पेडणेकर,रेणुका शहाणे व अमेय वाघ जैसे कलाकार हैं.मजेदार बात यह है कि एक वक्त वह था जब अभिनेता रंजीत के बंगले में जीवा अपने दो दोस्तों टाइगर श्राफ व रिंजिंग के साथ मार्शल आर्ट सीखा करते थे.तभी अनुमान लग गया था कि यह तीनों बौलीवुड से जुड़ेंगे.टाइगर श्राफ ने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बौलीवुड में कदम रखा और एक्शन स्टार के रूप में उनकी पहचान बन चुकी है.रिन्जिंग डेंजोगपा भी ‘स्क्वाड’ से बौलीवुड मे कदम रख चुके हैं और अब ख्ुाद जीवा ने ‘गोविंदा नाम मेरा’ से बौलीवुड में कदम रखा है.

प्रस्तुत है जीवा से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश..

सवाल –  आप अभिनेता रंजीत के बेटे हैं.आपके  साथ मार्शल आर्ट सीखने वाले आपके दोनोे खास दोस्त काफी पहले ही अभिनय जगत से जुड़ चुके हैं,तो फिर आपने इतनी देर से बौलीवुड मे कदम क्यो रखा?

जवाब – यह सच है कि टाइगर श्राफ व रिंजिंग मेेरे खास दोस्त हैं.हम तीनों कभी एक साथ मार्शल आर्ट की ट्ेनिंग भी लिया करते थे. मगर यह ट्ेनिंग लेते वक्त हम तीनों मे से किसी के भी मन में बौलीवुड से जुड़ने की इच्छा नही थी.हम तीनों तो स्पोर्टस के शौकीन रहे हैं.हमने मार्शल आर्ट की ट्ेनिंग भी स्पोटर्् समझ कर ही ली थी.

सवाल – आप लोग किस तरह के स्पोर्ट्स खेलते थे?

जवाब – मैने राज्य स्तर पर बैंडमिंटन खेला है.मेरे बहुत खास दोस्त टाइगर श्राफ बहुत बढ़िया फुटबालर था.बास्केटबाल भी बहुत अच्छा खेलता था.वह मुझे फुटबाल व बास्केट बाल सिखाता था और मैं उसे बैडमिंटन व मोटर स्पोर्ट्स सिखाता था.कार रेसिंग करना सिखाता था.स्पोर्टस में हम दोनों एक दूसरे को ‘पुष’ किया करते थे.हम दोनों पढ़ाई से ज्यादा स्पोटर््स में ध्यान दिया करते थे.

सवाल – स्पोर्ट्स से भी पैसा शोहरत बटोरी जा सकती है.तो फिर आपने स्पोर्ट्स को अलविदा कह कर फिल्मो में अभिनय करने का निर्णय क्या सोचकर लिया?

जवाब – सच कहें तो उन दिनों स्पोटर््स में कैरियर बनाना आसान नहीं था.उन दिनों क्रिकेट ही लोकप्रिय था.हम जिस स्पोटर््स के खेलते थे,उसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल नही थी.इसके अलावा माना कि बचपन में मुझे फिल्म इंडस्ट्ी से नफरत थी.क्यांेकि मैं बचपन से देखता आ रहा था कि मेरे पिता जी फिल्मों में मार खा रहे हैं.मैने फिल्में देखनी बंद कर दी थी.उसके बाद 15-16 साल की उम्र से मैने पुनः फिल्में देखनी षुरू की.तब मुझे ‘ओंकारा’, ‘मकबूल’, ‘वास्तव’,‘कई पो चे’ जैसी फिल्में काफी पसंद आयीं.‘कई पो चे’ की कहानी तो मुझे काफी पसंद आयी और इस फिल्म को देखकर मेरे अंदर फिल्म इंडस्ट्ी से जुड़ने की बात आयी.सच कहॅूं तो ‘कई पो चे’ देखने के बाद मुझे लगा कि अब अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है,जिससे मेरे अंदर धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्ी के प्रति पैशंन बढ़ता गया.इसके अलावा मुझे समझ में आया कि फिल्मों में काम करने वाला कलाकार कैमरे के सामने एकदम अलग इंसान होता है और कैमरे के सामने से हटने पर वह इंसान अलग होता है.यह बात मुझे बहुत ही ज्यादा फैशिनेटिंग लगी.फिल्मों मंे अभिनय करने पर किसी को पता नहीं होता कि जीवा कौन है? तो स्पोटर््स खेलते हुए भी फिल्म का कीड़ा लग गया था.

सवाल – आप भी टाइगर श्राफ पहले भी बौलीवुड से जुड़ सकते थे?

जवाब -जब मैं और टाइगर श्राफ एक साथ मार्शल आर्ट सीख रहे थे,उस वक्त हम दोनो का अप्रोच अलग था.मुझे कैमरे के पीछे क्या होता है,वह सीखने का शौक था.मुझे बिजनेस का भी शौक है.मैं अपना  स्टार्ट अप शुरू करना चाह रहा था.मैं अभिनय को कैरियर बनाने की दिशा मंे सोचने की बजाय इस बात को सीख रहा था कि फिल्म का व्यवसाय है क्या? यहां फिल्में कैसे बनती हैं.क्या अप्रोच होती है? किसी फिल्म में फलां हीरो या फलां हीरोईन को क्यों लेते हैं,यह समझने पर ध्यान दे रहा था.तो मैने टाइगर श्राफ के साथ अभिनय की तरफ कदम नही बढ़ाए थे.जबकि उसका फोकश अभिनेता बनना ही था.

सवाल – तो फिर अभिनय की तरफ मुड़ना कैसे हुआ?

जवाब – जब मैने अभिनय को कैरियर बनाने का निर्णय लिया,तब मेरा पहला निर्णय यह था कि मैं अपने पिता से मदद नही लॅूंगा.इसलिए मैने अपने माता पिता को भनक लगे बिना अपने तरीके से तैयारी करनी षुरू की.सबसे पहले मैने खुद ही परखना शुरू किया कि क्या मैं कर पाउंगा? इसलिए मैने कुछ वर्ष पहले औडीशन देना शुरू किया था.मैं चाहता था कि मैं अंदर से श्योर हो जाउं कि मैं कर पाउंगा या नहीं…मैं जो कदम उठाने जा रहा था,जिस दिशा में आगे बढ़ना चाहता था,उसके बारे में जानकारी भी लेना चाहता था.वर्किंग मैथड को समझना था.देखिए,संघर्ष का अपना अलग मजा होता है.औडीशन देते हुए मैंने काफी रिजेक्शन सहे.औडीशन के वक्त किसी को पता नहीं चल रहा था कि मैं कौन हॅूं.औडीशन करते हुए मैं सीख रहा था कि मैं क्या गलत कर रहा हॅंू और उसे किस तरह से सुधारना है.फिर मुझे एक्टिंग वर्कशाॅप करने का भी मौका मिला.वर्कशाॅप की वजह से मैने कुछ लघु फिल्मों में भी अभिनय कर लिया.मैने इंटरनेशनल स्टूडियो की एक फिल्म के लिए औडीशन दिया था,वह कुछ वजहो ंसे आगे नहीं बढ़ी.मगर उसी स्टूडियो के लिए मैने ख्ुाद एक लघु फिल्म का निर्माण कर डाला.इस तरह फिल्म निर्माण का अनुभव हासिल हुआ.तो मैने कैमरे के पीछे जमीनी काम करने में काफी समय बिताया और बहुत कुछ सीखा.इसके अलावा मैने अपने पिता जी को अक्सर देखा करता था कि वह अपने किरदार के लिए किस तरह से तैयारी करते हैं.तो जाने अनजाने वह सब मैं सीख ही रहा था.औडीशन देते हुए मेरे अंदर का आत्म विश्वास जागा.आज कल तो सोशल मीडिया पर सभी लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टरों के बारे में पता चलता रहता है कि वह किस तरह के किरदार के लिए कलाकार ढूंढ रहे हैं,कहंा औडीशन हो रहे है.तो मैं भी औडीशन देने पहुॅच जाता था.

सवाल – बतौर अभिनेता पहली फिल्म ‘‘गोविंदा नाम मेरा’’ से जुड़ने का अवसर कैसे मिला?

जवाब – तकदीर ने मुझसे इस फिल्म में अभिनय करवा लिया.हकीकत में मुझे लिखने का भी शौक रहा है.मैने दो कहानियां लिखी हैं,जिन पर मैं चाहता हॅंू कि फिल्म बने.इसीलिए मैं शशंाक खेतान से मिला.षंषंाक खेतान ने मुझसे कहा कि वह हमारी कहानियों पर काम करेंगे,पर पहले मैं औडीशन दे दॅूं.तो उनके कहने पर मैने काॅस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के यहां जाकर औडीशन दिया. मुझे दो तीन बार औडीशन देना पडा और फिर एक दिन मुझे पता चला कि मुझे फिल्म ‘‘गोविंदा नाम मेरा’’ में अभिनय करने के लिए चुन लिया गया है.फिल्म की स्क्रिप्ट भी मजेदार थी.स्क्रिप्ट पढ़ते हुए मुझे हंसी आ रही थी.फिर शशंाक खेतान के निर्देषन में काम करना था,तो मना नही कर पाया.मेरी समझ से कोई पागल ही इस फिल्म के करने से मना करता.

सवाल – फिल्म ‘‘गोविंदा नाम मेरा’’ मंे आपका अपना किरदार क्या है?

जवाब – मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहॅूंगा कि मैने अपनी जिंदगी मंे नहीं सोचा था कि इस तरह के बेहतरीन किरदार के साथ मेरे कैरियर की शुरूआत होगी.मुझे तो यकीन भी नहीं था कि मैं इस किरदार को निभा पाउंगा.पर निर्देशक शशांक खेतान ने मुझ पर विश्वास किया और मुझसे काम करवा लिया.सोलह दिसंबर को जब आप फिल्म देखेंगंे,तो आपकी समझ में आएगा कि मेरा किरदार क्या है.अभी से कुछ कहना ठीक नहीं होगा.

सवाल – आपके पिता रंजीत को कब पता चला कि आप भी बौलीवुड से जुड़ चुके हैं?

जवाब – फिल्म ‘‘गोविंदा नाम मेरा’’ की षूटिंग षुरू करने से पहले मेरी मम्मी का जन्मदिन था.उस दिन मैने जन्मदिन उपहार के रूप में यह खबर अपने पिता के समाने अपनी मां को दी थी.मगर मेरी मां या पिता जी या बहन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.मैं काम करता रहा.जब फिल्म का ट्ेलर रिलीज हुआ,तब पहली बार मेरे पिता जी को यकीन हुआ कि मैं अभिनेता बन गया हॅूं.

सवाल – आपने भी कुछ कहानियंा लिखी हैं.ऐसे में किरदारों को समझने की अलग ताकत अपने आप विकसित हो जाती है.इसकी वजह से भी आपके लिए अभिनय करना आसान हो हुआ होगा?

जवाब – आपने एक दम सही कहा.मैंने तीन कहानियां लिखी हैं.यह तीनों एकदम अलग जाॅनर की कहानियंा हंै.कहानियंा लिखते हुए मुझमे किरदार की बैकस्टोरी विकसित करने की कला आ गयी.तो इस किरदार को निभाते हुए मैने किरदार की बैक स्टोरी को समझा, जिससे किरदार में ढलने में मुझे आसानी हुई.

सवाल – लिखने का शौक कब पैदा हुआ?

जवाब – मुझे बचपन से ही लिखने व स्केच बनाने का शौक रहा है.मुझे गाड़ियों /कार का भी शौक है,तो मैं गाड़ियों की स्केच बनाता था.मुझे टेकनोलाॅजी का भी शौक है,तो मैं गाड़ियो के कम्पोनेंट डिजाइन करता था.मेरे कमरे मे भी आपको इस तरह की किताबें बहुत मिल जाएंगी.मुझे पढ़ने का भी बेहद शौक है.फिर जब मेरी रूचि फिल्मों में बढ़ी,तो कहानी लिखने की गति भी बढ़ गयी.मैं हर फिल्म देखते समय उसकी तकनीक व उसके बिजनेस अस्पेक्ट पर ध्यान देता रहता हॅूं.

सच कहॅू तो मैं बचपन मंे पत्र और कविताएं बहुत लिखता था.मेरे खास दोस्त अभिनेता डैनी के बेटे रेंजिल हैं.वह बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे,तो हम उन्हे पत्र लिखा करते थे.फिर मंैं,टाइगर श्राफ व रेंजिल ने कए साथ मार्षल आर्ट की ट्ेनिंग भी ली. उस वक्त हम तीनों मार्षल आर्ट अपने लिए सीख रहे थे.उस वक्त इसे सीखने के पीछे हम तीनो का मकसद फिल्मों से जुड़ना नहीं था.हमारे लिए मार्षल आर्ट सीखना मतलब एक्सरसाइज करना था.

सवाल – शौक?

जवाब – मुझे बिजनेस का शौक है.मैं अपने तीन स्टार्ट अप विकसित कर रहा हॅूं.सब कुछ ठीक ठाक रहा,तो 2023 में घोषणा करुंगा.

इस दिन शादी करेंगे अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन तमाम सितारों के लिंकअप और शादी की खबरें आती रहती हैं. इनमें एक नाम है एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का भी है. अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. इस कपल की शादी की खबरें अक्सर आती रहती हैं. एक बार फिर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर नया अपडेट आया है. लेटेस्टे मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस कपल ने साल 2023 में जनवरी के महीने में अपनी शादी की डेट फाइनल कर ली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी, 2023 में करेंगे शादी

 ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के कार्यक्रम 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और केएल राहुल जनवरी के चौथे सप्ताह में शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल दिसंबर के आखिर तक निमंत्रण भेजने वाले है और 21 से 23 जनवरी की डेट को लॉक करने के लिए बोलने वाले हैं. इस कपल की शादी में कुछ दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. इन दोनों की शादी साउथ इंडियन की तरह होने वाली है, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे. हालांकि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी को लेकर कोई भी कमेंट करने से मना किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था जब अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ पहुंची थीं। अथिया शेट्टी अक्सर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट टूर पर उनके साथ जाती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली थे। अथिया शेट्टी पिछली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

बिग बॉस 16: नॉमिनेशन के दौरान सुम्बुल से नाराज हुईं प्रियंका कहा- मगरमच्छ के आंसू

बिग बॉस 16 के नॉमिनेशन हमेशा ड्रामा का कारण बनते हैं. अब तो ओपन नॉमिनेशन हैं, इसलिए सबको पता है कि कौन किसे टारगेट कर रहा है. बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में इस हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर बहुत सारा ड्रामा देखा जा सकता है. मंडली प्रियंका चाहा चौधरी को निशाने पर लेती नजर आ रही है. यह एमसी स्टेन है जो उसे यह कहते हुए नामांकित करता है कि उसे उसकी आवाज़ पसंद नहीं है, जबकि शिव ठाकरे कहते हैं कि वह ‘डबल ढोलकी’ है. वह बताता है कि उसके दोहरे मापदंड क्यों हैं. निमृत कौर अहलूवालिया ‘तमीज़’ के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उनके पास इसमें से कुछ भी नहीं है. यह बहुत स्पष्ट नहीं है कि सुम्बुल तौकीर खान किसे नामांकित करता है, लेकिन वह प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एक बड़े पैमाने पर लड़ाई में शामिल हो जाती है.

 

सुम्बुल और प्रियंका के बीच जबरदस्त लड़ाई-

सुम्बुल तौकीर खान ‘तमीज़’ के बारे में बात करते हैं और उल्लेख करते हैं कि कोई नहीं है और प्रियंका चाहर चौधरी आगबबूला हो जाती हैं. वह इमली स्टार के खिलाफ कुछ घटिया कमेंट्स करती है. वह बताती हैं कि सुम्बुल ‘मगरमच के आसू’ रोती थी, यानी नकली आंसू क्योंकि वह प्रतिभाशाली है. साजिद खान ने सुझाव दिया था कि उन्हें प्रियंका चाहर चौधरी को कप्तान बनाना चाहिए. निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे ने इसका विरोध किया कि वे नहीं चाहते कि वह घर की कप्तान बने. वर्तमान में, तीन प्रतियोगी हैं जो कप्तान हैं – सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मॉर्निंग डांस को लेकर प्रियंका और अंकित में हुई लड़ाई-
इसके  बाद  72वें  दिन   की  सुबह डांस  सेशन  और  एक्सरसाइज  से  होती  है. सभी  घरवाले  डांस  के  साथ  एक्सरसाइज  को  एंजॉय  करते  हैं.  सुबह-सुबह  प्रियंका  और  अंकित  के  बीच  डांस  करने को  लेकर  बहस  हो  जाती है. इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  से  उनकी  टोन को  लेकर  बात  करते  हैं  तो  प्रियंका  कहती  हैं  कि  मेरा  टोन  ही ऐसा तो  मैं  क्या  करूं.  इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  को  प्यार  से  सॉरी  भी  बोल  देते  हैं  और  बाद  में  गले  भी  लगाते हैं.

डाक्यूमेंट्री फिल्म- ‘‘नाम था कन्हैयालाल: एक सरहानीय प्रयास…’’

निर्माताः ‘कन्हैयालाल प्रोडक्शन’ के बैनर तले हेमा सिंह

निर्देषकः पवन कुमार और मुकेश सिंह

अवधिः एक घंटा 13 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म: एम एक्स प्लेअर

अमूमन हर फिल्म कलाकार बातचीत के दौरान दावा करता है कि वह उन फिल्मों का हिस्सा बनने का प्रयास करते हैं,जिन फिल्मों में उनके अभिनय को देखकर हर आम इंसान व भावी पीढ़ी उन्हें उनके इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी याद रखें. लेकिन कलाकार की यह सोच मृगमरीचिका व छलावा के अलावा कुछ नही है. इस बात को समझने के लिए हर इंसान को  ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘एम एक्स प्लेअर ’पर स्ट्रीम  हो रही अभिनेता स्व. कन्हैलाल पर बनायी गयी डाक्यूमेंट्ी फिल्म ‘‘नाम था कन्हैयालाल’’ एक बार जरुर देखनी चाहिए.

इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि 1957 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मदर इंडिया’’ में दुष्ट साहूकार सुखीलाला,जो विधवा औरत पर बुरी नजर रखता है, का किरदार निभाकर अपने अभिनय से पूरे विश्व को हिलाकर रख देने वाले अभिनेता स्व. कन्हैयालाल को नई पीढ़ी के कलाकार व आज की पीढ़ी तक नहीं जानती.इस फिल्म में नरगिस,सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार,राज कुमार,कुमकुम, मुकरी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया था. ज्ञातब्य है कि उस वक्त फिल्म ‘मदर इंडिया’ महज एक वोट के चलते आॅस्कर अवार्ड पाने से वंचित रह गयी थी.यह एक सुखद बात है कि अब कन्हैयालाल पर उनकी बेटी हेमा सिंह ने डाक्यूमेंट्ी  फिल्म ‘‘नाम था कन्हैयालाल’ का निर्माण किया है.

कहानीः

वाराणसी में दस दिसंबर 1910 को जन्में कन्हैयालाल के पिता भैरोदत्त चैबे ‘सनातन धर्म नाटक समाज’ के मालिक थे. और वह कई षहरों व गांवो में घूम घूमकर नाटक किया करते थे. कन्हैयालाल अपने पिता के  साथ जाते थे और स्टेज के पीछे  के कामो में हाथ बंटाया करते थे.सोलह साल की उम्र में कन्हैयालाल ने नाटक व गीत लिखने शुरू किए. पिता की मौत के बाद भाईयों ने कुछ समय तक नाटक कंपनी को चलाने का प्रयास किया. इस बीच बड़े भाई  संकटाप्रसाद चतुर्वेदी का विवाह हो गया था.एक दिन घर में किसी को बिना बताए संकटाप्रसाद मंुबई पहुॅच गए. उनकी तलाश कर उन्हें वापस वाराणसी ले जाने के लिए कन्हैयालाल को भेजा गया.

पर मुंबई  पहुॅचकर जब कन्हैयालाल ने अपने भाई को फिल्मों में अभिनय करते पाया,तो वह भी मुंबई  में रूक गए. उनके भाई संकटा प्रसाद ने मूक फिल्मों में बतौर अभिनेता अपनी एक जगह बना ली थी. कन्हैयालाल ने पहले कुछ फिल्मों के गीत व कुछ नाटक लिखे.उनका मकसद लेखक व निर्देशक बनना था. स्व लिखित नाटक ‘‘ 15 अगस्त’’ का मंचन भी किया. 1939 में फिल्म ‘एक ही रास्ता’ के सेट पर एक कलाकार के न पहुॅचने पर कन्हैयालाल ने बांके का किरदार निभाया. इसके बाद उनकी अभिनय की दुकान चल पड़ी. 1940 में महबूब खान ने अपनी फिल्म ‘‘औरत’’ में साहूकार सुखीलाला का किरदार निभाने का अवसर दिया. महबूब खान, कन्हैयालाल के अभिनय से इस कदर प्रभावित हुए कि जब  17 साल बाद जब महबूब खान ने ‘औरत’ का ही रीमेक फिल्म ‘मदर ंइडिया’ बनायी,तो सुखीलाला के किरदार के लिए उन्होेने कन्हैयालाल को ही याद किया. एक बार महबूब खान ने स्वयं बताया था कि लेखक वजाहत मिर्जा ने ही सलाह दी थी कि सुखीलाला के किरदार के लिए कन्हैयालाल को बुलाया जाए. 1939 से अभिनय में व्यस्त हो गए कन्हैयालाल अपनी जड़ों से जुड़े रहे. इसी कारण उन्होेने अपनी बुआ के कहने वाराणसी जाकर जावंती देवी से विवाह रचाया. कन्हैयालाल ने भूक (1947),बहन, गंगा जमुना, राधिका,लाल हवेली, सौतेला भाई, गृहस्थी, गोपी, उपकार, अपना देश, जनता हवलदार, दुश्मन, बंधन, भरोसा, हम पांच, तीन बहूरानियां, गांव हमारा देश तुम्हारा, दादी मां, गृहस्ती, हत्यारा, पलकों की छांव में, हीरा, दोस्त, धरती कहे पुकार के सहित कुल 115 फिल्मों में अभिनय किया.फिल्म ‘साधना’ के संवाद व गीत लिखे थे. 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘हथकड़ी’’ उनके कैरियर की अंतिम फिल्म थी.

कन्हैयालाल भले ही फिल्मोें में अभिनय कर रहे थे,पर वह पूरी तरह से पारिवारिक इंसान थे. वह अपने बड़े बेटे को सबसे अधिक चाहते थे. बेटे के असामायिक मौत के बाद वह टूट गए थे. अंततः 14 अगस्त 1882 को 72 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

समीक्षाः

1982 में कन्हैयालाल के इंतकाल के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने पूरी तरह से उन्हे भुला दिया.कम से कम मैने अपनी 40 वर्ष की फिल्म पत्रकारिता के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी फिल्मी हस्ती के मंुह से कन्हैयालाल का नाम नहीं सुना. यह एक सुखद बात है कि कन्हैयालाल की मौत के 40 वर्ष बाद उनकी बेटी हेमा सिंह ने उन्ही के नाम प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘कन्हैयालाल प्रोडक्शन’ रखकर अपने पिता पर यह डाक्यूमेंट्ी फिल्म बनायी है. इस डाक्यूमेंट्ी फिल्म में अमिताभ बच्चन,सलीम खान,जावेद अख्तर,बीरबल,अनुपम खेर,बोमन इरानी,गोविंदा,पंकज त्रिपाठी,पेंटल सहित लगभग बीस फिल्मी हस्तियों ने कन्हैयालाल पर बात की है.

मगर  इनमें से किसी ने भी कन्हैयालाल के अभिनय पक्ष या इंसान के तौर पर कुछ खास नही कहा.कुछ लोगों ने बेवजह एक वोट से फिल्म ‘मदर इंडिया’ के  आॅस्कर अवार्ड से वंचित हो जाने को ही तूल दिया.इस डाक्यूमेंट्ी में आम इंसान ही नही नई पीढ़ी के कुछ कलाकार यह कहते नजर आते हैं कि वह कन्हैयालाल को नही जानते.कन्हैयालाल ने 115 में से लगभग हर फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था.मगर इस डाक्यूमेंट्ी में ‘मदर इंडिया’ के अलावा अन्य फिल्मों का जिक्र नही है.जबकि मैंने कहीं पढ़ा था कि खुद कन्हैयालाल ने एक पत्रकार को बताया था कि उन्हे 1972 में प्रदर्शित जेमिनी की फिल्म ‘‘गृहस्थी’’ में उनके द्वारा निभाए गए स्टेशन मास्टर के किरदार को काफी सराहना मिली थी और इस फिल्म से उन्हे काफी संतुष्टि मिली थी.फिल्म ‘औरत’ में दुष्ट साहूकार का किरदार निभाने के बाद फिल्म ‘‘बहन’’ में अच्छे स्वभाव वाले जेब कतरे का किरदार निभाया था.

इतना ही नहीं कन्हैयालाल के अभिनय से उस वक्त के कई कलाकार ठर्राटे थे.इतना ही नही कुछ फिल्मी हस्तियों ने कन्हैयालाल की शराब की आदत को लेकर काफी कुछ कहा है,जिसे इस फिल्म से हटाया जा सकता था.शराब तो लगभग हर इंसान की कमजोरी सी बन गयी है.किसी ने यह जिक्र नहीं किया कि कन्हैयालाल किन परिस्थितियों में शराब का सेवन किया करते थे.काश,लोगो ने उनका चरित्र हनन करने की बनिस्बत उनकी अभिनय प्रतिभा व उनके व्यवहार को लेकर कुछ बताया होता,तो अच्छा होता. इतना ही नही इस डाक्यूमेंट्ी में कन्हैयालाल ने जीवित रहते हुए जो इंटरव्यू पत्र पत्रिकाओं को दिए थे,उनका भी कहंी कोई जिक्र नहीं है.जबकि ऐसे इंटरव्यू की तलाश कर उन्हें इस डाक्यूमेंट्ी का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था.

कुछ कमियों के बावजूद हेमा सिंह के इस कदम को सुखद ही कहा जाएगा कि उन्होने चालिस वर्ष बाद ही सही पर अपने पिता स्व. कन्हैयालाल को लेकर इस डाक्यूमेंट्ी फिल्म को लेकर आयी है.फिल्म मेें हेमा सिंह और उनकी बेटी प्रियंका सिंह के अलावा कन्हैयालाल की वाराणसी मे रह रही रिष्तेदार रेखा त्रिपाठी ने कन्हैयालाल के जीवन पर कुछ अच्छी रोषनी डाली है.यह डाक्यूमेंट्ी होेते हुए भी मनोरंजक है.सूत्रधार के रूप में कृप कपूर सूरी ने बेहतरीन काम किया है.

अनुपमा के सेट पर मनाया गया गौरव खन्ना का बर्थडे, रूपाली ने खिलाया केक

टीवी सीरियल अनुपमा के लीड स्टार गौरव खन्ना का बर्थडे हाल ही में इस टीवी सीरियल के सेट पर मनाया गया. जिसके बाद गौरव खन्ना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.अनुपमा इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में खूब धूम मचा रहा है. लगातार ये टीवी सीरियल अपने दिलचस्प कंटेट की वजह से दर्शकों को खींच रहा है. इधर, टीवी सीरियल अनुपमा के किरदार भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब इस टीवी सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभा रहे एक्टर गौरव खन्ना भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में गौरव खन्ना ने अपना बर्थडे टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर बनाया गया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुज कपाड़िया के बर्थडे पर अनुपमा की पोस्ट:

शो में अनुपमा का रोल प्ले करने वाली ऐक्ट्रिस रूपाली गांगुली ने लिखा- बिना इस अनुज कपाड़िया के अनुपमा क्या करती और बिना तुम्हारी हायपर ऐक्टिविटी के मैं क्या करती. दुआ करूंगी कि तुम्हारा ये पागलपन जारी रहे और सभी को खुशियां बांटना रहे. तुम्हें ढेर सारी खुशियां स्वास्थ और वो सब कुछ मिले जिसकी तुमने ईश्वर से दुआ की है. धूम मचाते रहो और बहुत खुश रहो.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

दर्शकों को लग सकता है बड़ा झटका

दर्शकों के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका हो सकता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि रुपाली, गौरव की टांग खींचती नजर आ रही हैं. शो में अभी भी गौरव, अनुज की भूमिका में नजर आएंगे. आने वाले एपिसोड में आप देख सकेंगे कि अनुपमां औप अनुज दोनों ही बिजनेस पार्टनर बन जाते हैं. अनुपमां, वनराज को तलाक दे देती हैं. वनराज, काव्या संग शादी रचा लेते हैं.

 

बिग बॉस 16: घर में कप्तान बनने की जंग, साजिद की मंडली के हाथ में आया पूरा खेल

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉग’ का 16वां सीजन चल रहा है और रोजाना इस शो में किसी न किसी वजह से हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के नौ हफ्ते पूरे हो गए हैं और अब घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी हो गई है. इस वजह से खेल और थोड़ा सख्त हो गया है. घर में सभी की नजरें ट्रॉफी पर तो बनी हुई हैं लेकिन घर में अब हर कोई कंटेस्टेंट कैप्टन भी बनना चाहता है. बीते हफ्ते घर में अंकित गुप्ता कैप्टन बने और इस हफ्ते कैप्टेंसी के टास्क में काफी सारा बवाल देखने को मिलेगा. हैरानी की बात यह है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में तीन कैप्टन होंगे और इस टास्क की कमान साजिद की मंडली के हाथ में होगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पांच के बीच हुआ कैंप्टेंसी टास्क

दरअसल, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस’ की तरफ से घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया है और इस टास्क के जरिए पहली बार घर में तीन कैप्टन होंगे. मजेदार बात यह है कि कैप्टन का चुनाव साजिद खान और शिव ठाकरे की मंडली मिलकर करती है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंस का टास्क घर के पांच सदस्यों के बीच होता है, जिसमें सुंबुल, शालीन, सौंदर्य, प्रियंका और टीना होते हैं. इन पांचों को घरवाले अपने वोट के आधार पर चुनते दिख रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान की मंडली के हाथ में पूरा खेल

इस टास्क की शुरुआत में एमसी स्टैन, सुंबुल, शालीन और टीना का नाम लेते हैं. वहीं, निमृत और अब्दु, प्रियंका को कैप्टन नहीं बनाने की बात करते हैं. इसके बाद आगे अर्चना आती हैं और वह कैप्टेंसी के लिए प्रियंका, सौंदर्या और शालीन का नाम लेती हैं, जिस वजह से सुंबुल भड़क जाती हैं.  इसके बाद सुंबुल और अर्चना के बीच जमकर बहस होती है। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ का यह लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस टास्क में बिग बॉस को बायस्ड तक बताया है.

उर्फी जावेद की ट्रांसपेरन्ट ड्रेस पर बोले लोग- ‘ये तो मच्छरदानी है’

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने एक बार नए तरफ की ड्रेस पहनकर लोगों को चौंका दिया है. उर्फी की नई ड्रेस वाली फोटो देखकर लोग कमेन्ट कर रहे है. उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस का कोई जवाब नहीं है. वह कब क्या पहनकर कहां आ जाए कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. उर्फी जावेद ने इस बार भी अपनी नई ड्रेस से लोगों को चौंका दिया है. दरअसल, वह ऐसी ड्रेस पहनकर आई जिसे लोगों ने शायद पहले कभी देखा ना हो. इस ड्रेसिंग सेंस इंटरनेट में बहुत तेजी से वायरल हो रही है. लोगों ने जमकर कमेन्ट किया और इसमे पाज़िटिव और नेगेटिव दोनों ही कमेन्ट आ रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बदन पर उर्फी जावेद ने लपेटा जालीदार कपड़ा:

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक और अपने अंतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही चर्चोओं में बनी रहती है. हर बार वो अपने एक अलग अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं, तो वही कई बार कपड़ो के चलते एक्ट्रेस ट्रोल भी होती रहती हैं. अब इसी बीच ऊर्फी कई के नया वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी ने हरे रंग का जालीदार कपड़ा अपने बदन पर लेपटा हुआ है . लोग उनकी इस ड्रेस को देख नागराज से तुलना कर रहे हैं. उर्फी जिस कातिलाना लुक में कैमरे के सामने पोज दे रही है हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिक गई है. आप भी देखिए उर्फी जावेद का बोल्ड लुक.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

मेरे कपड़ों से मुकाबला नहीं कर सकते:

सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के कपड़े देख उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. मुझे आपकी आउट्फिट चॉइस काफी पसंद है और ये बेमिसाल लग रहा है.’ सनी की इस बात के जवाब में उर्फी ने कहा, ‘मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे आउट्फिट से नहीं, क्योंकि ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते हैं.

YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा होगी प्रेग्नेंट लेकिन अभिमन्यु होगा इसके खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता, फैंस और दर्शकों को हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में शो में कई नाटकीय मोड़ आए. आरोही ने नील से की शादी. वह नील, अभीरा और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच गलतफहमियां पैदा करने लगी. हमने अक्षरा की मेडिकल कन्डिशन के बारे में भी जाना, जिसमें उसे गर्भावस्था संबंधी दिक्कत हैं. इसी वजह से आरोही ने अभिमन्यु को ब्लैकमेल किया.

 

शो में नया ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड के अनुसार, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही का हृदय परिवर्तन हुआ है. उसने अक्षरा की प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में जान लिया था और बिरला हाउस और अस्पताल में उसके और नील के लाभ के लिए अभिमन्यु को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अक्षरा को उसी पर शक हुआ और उसने आरोही को चेतावनी दी जिसके बाद आरोही ने अक्षरा को अपनी प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में बताया। जबकि अक्षरा का दिल टूट गया है, आरोही अभिमन्यु और अक्षरा के जीवन में अब और दखल नहीं देने का वादा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

आरोही और अक्षरा के लिए शॉकर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे की आरोही अपने प्रेग्नन्सी का नाटक कर रही है, वह प्रेग्नन्ट नहीं है. और यह कि यह एक झूठा अलार्म था. आरोही अपने दोस्त को फिर से फोन करती है और रिपोर्ट के बारे में पूछती है कि वह गर्भवती नहीं है. उसे तब झटका लगता है जब उसकी सहेली इसकी पुष्टि करती है और कहती है कि यह एक झूठा अलार्म था. यह रिश्ता क्या कहलाता है की अगले भाग में, अक्षरा बेहोश हो जाएगी और अस्पताल पहुंचेगी जहां उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नन्ट है.

अभिमन्यु अक्षरा के प्रेग्नन्ट होने के खिलाफ है:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम हर्षवर्धन बिरला परिवार को खुशखबरी देते हुए देखेंगे कि हालिया मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी में होने वाली काम्प्लकैशन को 90% से 10% तक कम किया जा सकता है। हर्ष मेडिकल रिसर्च पेपर ​​अभिमन्यु को सौंप देता है जो उन्हें फाड़ देता है.  अभिमन्यु का कहना है कि अक्षरा की बात आने पर वह 0.0000% मौका भी नहीं लेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें