मैंने पड़ोस की औरत के साथ कई बार हमबिस्तरी की है. इससे एड्स का कोई डर तो नहीं.

सवाल
मैं 32 साल का हूं. मैंने पड़ोस की औरत के साथ हमबिस्तरी की है, पर डर है कि कहीं मुझे एड्स न हो जाए. वैसे, जिस्मानी संबंध बनाने के 5 दिन बाद मैंने जांच कराई, तो नतीजा निगेटिव रहा. औरत ने 10 दिन बाद जांच कराई, तो उस का नतीजा भी निगेटिव ही था. कोई डर तो नहीं है?

जवाब

एक ओर तो आप को जिस्मानी संबंधों का मजा चाहिए, वहीं दूसरी ओर मौत का डर भी है. आखिर ऐसा काम किया ही क्यों जाए, जिस में खौफ हो. वैसे, जांच रिपोर्टों के मुताबिक आप दोनों ही महफूज हैं, लेकिन यह खेल दूसरे तरीके से भी खतरनाक हो सकता है. औरत के पति को पता चलेगा, तो वह एड्स से भी ज्यादा दर्द देगा.

मेरा एक दोस्त ओपन मैरिज में है, पतिपत्नी के रिश्ते के लिए सही या गलत है?

सवाल

अब तक शादी के बाद किया जाने वाला अफेयर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में आता था. लेकिन अब सोसाइटी में ओपन मैरिज का चलन भी देखने को मिल रहा है. जी हां, किसी का रिश्तेदार ओपन मैरिज में है, तो फिर किसी का दोस्त, पहले ये शब्द सिर्फ बौलीवुड तक सीमित थे. लेकिन अब ये ट्रेंड बनता जा रहा है. कि लोग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को भी तव्वजो दे रह है.

अजीत नाम का एक शख्स है जो कि 32 साल का है, वह बताता है कि उसका दोस्त नीरज ओपन मौरिज की बाते करता है और बताता है कि वे दोनों पति पत्नी ओपन मैरिज में है. इस बात से अजीत काफी परेशान चल रहा है और वे पूछते है कि क्या ये करना सही है या गलत? और आम भाषा में ओपन मैरिज क्या है, ये विवाह संस्था के लिए भी कितना सही है?

जवाब

क्या है ओपन मैरिज

शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो दिलों को जोड़ने में काफी मदद करता है. ऐसे में इन दोनों ओपन मैरिज का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ओपन मैरिज किसे कहते हैं?

जब दो शादीशुदा पति-पत्नी एक दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से सहमत होते हैं, तब उसे ओपन मैरिज कहा जाता है. यानी शादी के बाद भी अगर कोई रोमांटिक अफेयर कर रहा है, तो उसे बेवफाई नहीं मानी जाएगी. दोनो आपसी सहमती से इस बात पर रहते है और एक्स्ट्रा अफेयर करते है.

हस्बैंड बना सकता है गर्लफ्रेंड

ओपन मैरिज में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है. ओपन मैरिज के अंदर दोनों पार्टनर में से किसी एक को भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से परेशानी नहीं होगी. अगर आसान भाषा में समझा जाए, तो शादी के बाद हस्बैंड गर्लफ्रेंड बना सकता है, तो वही शादी के बाद वाइफ भी बौयफ्रेंड बना सकती है.

हालांकि, ये करना कितना सही है और गलत चलिए बताते है.

टूट सकता है कपल्स का विश्वास

ओपन मैरिज की वजह से कपल्स का विश्वास भी टूट सकता है और यह आगे चलकर बड़ी प्रौब्लम खड़ी कर सकता है. ओपन मैरिज में सेक्शुअल बिमारीयों का खतरा भी बढ़ जाता है और समाज में ओपन मैरिज को स्वीकार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से लोगों में शादी पर से विश्वास भी उठ सकता है.

सही इस तरह से भी हो सकता है कि आप अपने साथी की भावनाओं को समझ सकते है, कि ओपन मैरिज पूरे तरीके से जोड़ों पर निर्भर करता है, क्योंकि यह रिश्ते को मजबूत और कमजोर दोनों बना सकता है. ओपन मैरिज का फैसला लेने से पहले आपको अपने साथी की भावनाओं को समझना चाहिए.

अगर आप दोनों इस तरह के रिश्ते को संभालने के लिए तैयार हैं, तो ही ओपन मैरिज का फैसला लें. अगर आप दोनों सामाजिक दबाव का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो भी ओपन मैरिज का फैसला ले सकते हैं. इससे आप दोनो के बीच एक दूसरे को लेकर ज्यादा समझदारी कायम रह सकती है.

मेरा पति सेक्स में फोरप्ले नहीं करता है, मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं 35 साल महिला हूं. मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं. मैं अपनी सैक्स लाइफ को एन्जौय नहीं कर पाती हूं, क्योंकि मेरे पति मुझे संतुष्ट नहीं करते. वह फोरप्ले नहीं करते. वह मुझे गले लगाते हैं  और मेरे साथ सैक्स करने लगते हैं और मुझे ओरल सैक्स करने के लिए कहते हैं. वह बहुत स्वार्थी है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

पहले ये समझना जरूरी है कि आपका पार्टनर आपको कितना समझती है. आप दोनों में कितनी आपसी मेल है. यदि आपका पति आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है तो इसे सुलझाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएं.

कम्यूनिकेशन की कमी को दूर करें

अपनी भावनाओं और जरूरतों के बारे में खुलकर बात करें. प्यार से समझाएं कि आपको किन बातों की ज़रूरत है. पति से पूछें कि वे आपसे क्या चाहते हैं. दोनों पक्षों की बात सुनना जरूरी है. बिना आरोप लगाए, बिना गुस्सा किए बात करें. सकारात्मक रहें. रिश्ते में रोमांस लाएं साथ ही अपनी सैक्सुअल बात को रखें.

आपके मन में सैक्शुअल रिलेशन को लेकर जो भी सवाल या इच्छाएं हैं उन्हें पति के साथ शेयर करें. आप शर्म महसूस करती हैं तो यह बात भी पति को बताएं. आपस में बातचीत करके आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं.

फोरप्ले के बाद आफ्टर प्ले भी बहुत अहम रोल निभाता है. अगर आप चाहते हैं कि पार्टनर के साथ आपका कनेक्ट और मजबूत बनें तो आफ्टरप्ले पर कम से कम 20 मिनट जरूर लगाना चाहिए.

रही बात ओरल सैक्स करने की तो आप उनसे साफ कह सकती हैं कि ओरल सैक्स पहले आपसे शुरू होगा, और फिर उनकी बारी आएगी? इससे आपका समझौता हो सकता है.

मेरी गर्लफ्रैंड बहुत ही रिवीलिंग ड्रैस पहनती है, मार्केट जाने पर दूसरे लड़के उसे घूरते हैं?

सवाल

मैं 21 साल का लड़का हूं, मेरी एक गर्लफ्रेंड है हम दोनों पिछले 5 सालों से एक दूसरे को जानते है और रिलेशनशिप में है, मेरी गर्लफ्रेंड बहुत ब्यूटीफुल है और मुझे प्यार करती है, लेकिन उसका ड्रेसिंग मुझे थोड़ा खटकता है, वह हमेशा रिवीलिंग ड्रैसेस पहनती है. जब भी मेरे साथ मार्केट जाती है तो दूसरे लड़कों की नजर उसपर होती है वे उसे घूर कर देखते है. मैं इस बात से परेशान रहता हूं. मैं क्या करूं? 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

जैसा आप बता रहे है. उसे लगता है आप दोनों में काफी अच्छी अंडरस्टेंडिंग होगी है. तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से इस बारे में बात कर सकते है. उन्हे प्यार से समझा सकते है कि वह जब भी आपके साथ बाहर जाएं तो इस तरह के ड्रेस न कैरी करें. बाहर मार्केट जाने के लिए वह नौर्मल कपड़े कैरी करें जो ज्यादा रिवीलिंग न हो.

क्योंकि लड़कों का आपकी गर्लफ्रेंड को घूरना आपके लिए चैलेंज बन सकता है. इस वजह से आपकी रास्ते में किसी से लड़ाई भी हो सकती है या आप लोग मुश्किल में आ सकते हैं. क्योंकि अक्सर रास्तें बीच सब अच्छे तरह के लोग नहीं मिलते है.

तो इस बात को आप अपनी गर्लफ्रेंड को समझा कर बता सकते है कि वे अपने बाहर जाने के कपड़ो के साथ बदलाव लाएं. किसी भी तरह के कपड़े आपके लिए मुश्किल पैदा न करें.

हालांकि, ऐसा बिलुकल नहीं है कि आप उनके कपड़ों पर रोक लगा दें. आप उनको इस तरह के कपड़े फंक्शन, पार्टी या साथ कैफे पहन कर लें जा सकते है, लेकिन मार्केट जाने के लिए आप उन्हे रिवीलिंग ड्रेस के लिए मना कर सकते है.

इसके अलावा अगर आप साथ मार्केट जा रहे है तो ग्रुप में भी जा सकते है. चाहे दो-तीन लड़कियां साथ हो जिन्होंने एक तरह के कपड़े कैरी किए हो.

पत्नी करती है लेट नाइट जौब, सैक्स के लिए नहीं होता समय, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं एक शादीशुदा आदमी हूं मेरी पत्नी वर्किंग है हम दोनों काम पर जाते है. मेरी पत्नी IT सैक्टर में नौकरी करती है. जिस वजह से वे नाइट शिफ्ट भी करती है कभी कभी देर रात औफिस में होती है. जबकि मैं दिन में औफिस में होता हूं. जिस वजह हम एक दूसरे को समय नहीं दे पाते है न फिजिकल रिलेशन के लिए टाइम निकाल पाते है. मैं इस बात से परेशान रहता हूं मैं क्या करूं? 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

यह एक रिलेशन के लिए गंभीर प्रौब्लम है. इस टौपिक पर आपको अपने पत्नी से बैठकर बात करनी चाहिए. आपको उनसे अपने रिश्ते के लिए समय मागंना चाहिए. हालांकि जब वे नाइट ड्यूटी करती है तो आप वीकेंड का इंतजार करें. वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा एक-दूसरे को समय दें. क्योंकि पति-पत्नी को सैक्स के लिए समय निकालना जरूरी है.

अगर ये करने पर भी परेशान है तो आपको अपनी पत्नी से कहना चहिए कि वे डे शिफ्ट ढूंढे. क्योंकि दोनों अगर नौकरी वाले है तो दोनों का एक ही समय हो तो अच्छा होता है. एक ही समय पर औफिस से छुट्टी लें. readers

हर रिलेशन में ये जरूरी है कि आप एक दूसरे के साथ फिजिकल होने का समय दें. इससे रिश्ते में मजबूती आती है और आप एक-दूसरे के ओर नजदीक आते है.

मेरी पत्नी मेरे पर्स से पैसा चोरी कर लेती है, इस बात का मुझे तनाव रहता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं एक शादीशुदा आदमी हूं, घर का खर्च चलाने वाली मैं अकेला आदमी हूं. मेरी पत्नी मेरे से बिना पूछे मेरे पर्स से पैसे निकाल लेती है और ऐसा वे हर महीना करती है. वे किन चीजों में खर्च करती है मुझे इस बात का नहीं पता, लेकिन वे क्या करती है इन पैसों से इस बात को लेकर मैं मानसिक तनाव में रहता हूं. मैं क्या करूं, मुझे कुछ सलाह दें?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

यह असहज करने वाला विषय हो सकता है, खासकर जब पार्टनर के साथ फाइनेंस की बात आती है. इसमें असामान्य जैसा कुछ नहीं है. लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना चाहिए, क्योकि हो सकता है कि वे घर के लिए ही जमा करती हो, आपकी हर जरूरत में मदद करती हो. कभी अपने शौक पूरे करती हो या आपको गिफ्ट देने की सोचती हो, तो वे ऐसा करती होंगी.

लेकिन ये आपको परेशानी लगती है तो इसका हल ऐसे निकाल सकते है, कि अपने पार्टनर से आराम से अच्छी तरह इस विषय पर चर्चा करें, कि वे आपसे पैसे मांग ले और बताएं कि वे किस लिए मांग रही है. लेकिन कभी कभी वे सप्राइज देना चाहती हो तो वे ऐसा करेंगी. इस बात को लेकर आपको तनाव नहीं लेना चाहिए.

हालांकि पैसे चोरी करके निकाल एक सही आदत नहीं है. जिसका असर आपके बच्चों पर भी पड़ता है और आप बच्चों में एक गंदी आदत डालते है. तो ऐसा आपके रिश्ते के लिए भी अच्छा नहीं है. इसलिए आप जो भी करें बता कर जरूर करे, न कि छुपा कर करें. इससे रिश्ता भी मजबूत होगा और आप खुश रहेंगे. तनाव पैदा होने का कोई सवाल ही नहीं उठेगा.

मैं Widow हूं, क्या दोबारा शादी कर सकती हूं?

सवाल

मैं 25 साल की हूं. शादी के 2 साल बाद ही पति की मौत हो गई. शादी से पहले मैं एक लड़के से प्यार करती थी. वह अब मुझ से शादी करना चाहता है. मैं क्या करूं?

जवाब

अगर अब भी वह आप से शादी करना चाहता है, तो उस से कहें कि वह आप के मातापिता से बात करे. इस बात का खयाल रखें कि कहीं वह शादी का झांसा तो नहीं दे रहा. द्य मेरे पापा और मेरी आपस में नहीं बनती. मैं कोई अच्छा काम कर के उन्हें दिखाता हूं, तो वे अनदेखी करते हैं. उपाय बताएं? अकसर अलगअलग पीढि़यों के बीच मतभेद होते हैं. आप को कोशिश कर के वही काम करने चाहिए, जो आप के पापा को पसंद हों.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं पैक्ड अचार और जैम की दुकान को आगे बढ़ाना चाहता हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

सवाल

मैं हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 25 साल है. मैं ने ग्रेजुएशन की है और अपने ही शहर में एक पैक्ड अचार और जैम की दुकान खोल रखी है. मैं अपने इस कारोबार को सोलन से भी आगे ले जाना चाहता हूं, पर मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि आज की तकनीकी को कैसे इस्तेमाल करूं?

मेरे घर वाले सोचते हैं कि जब आमदनी अच्छी हो रही है, तो कारोबार फैलाने की सिरदर्दी क्यों मोल लें. पर मैं और ज्यादा आगे बढ़ना चाहता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप का खयाल ठीक है. आमदनी से संतुष्ट हो कर बैठ जाने से कोई फायदा नहीं, इसलिए आप अपना कारोबार बढ़ाइए. अपने प्रोडक्ट की सप्लाई आसपास के शहरों के दुकानदारों को करें, जिस से टर्नओवर बढ़े. घरघर बिक्री के लिए आप कमीशन पर लड़केलड़कियां भी रख सकते हैं. इस के अलावा प्रोडक्ट की रेंज भी बढ़ाएं जैसे चटनी, जैली, पापड़ वगैरह भी बनाएं. किसी बड़े शहर में जा कर बड़े व्यापारी से सलाहमशवरा करने से भी बिजनैस बढ़ाने के नए तौरतरीके पता चलेंगे.

घरवाले सोचते हैं शादी से एक का खर्च और बढ़ जाएगा, मैं उनकी सोच को कैसे बदलूं?

सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मैं ओडिशा के पुरी शहर में रहता हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. नौकरी भी ज्यादा अच्छी नहीं है. परिवार वालों को मुझ से बड़ी उम्मीद है, पर मुझे लगता है कि शादी के बाद मैं और मेहनत से काम करूंगा और परिवार को ज्यादा कमा कर दूंगा. पर मेरे मांबाप सोचते हैं कि अगर घर में एक और सदस्य आ गया तो खर्च बढ़ जाएगा और मैं भी अपनी नौकरी से ज्यादा बीवी पर ध्यान दूंगा. लेकिन मेरी नजर में शादी करना गलत नहीं है. मैं ऐसा क्या करूं कि अपने परिवार वालों की सोच बदल सकूं? 

जवाब

आप के परिवार वाले गलत नहीं सोच रहे हैं और न ही आप गलत हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि उन लोगों के पास दुनियादारी और जिंदगी का तजरबा है और आप के पाकेट में सिर्फ हसरत और उम्मीद है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें और यह जिद या इच्छा मन से निकाल दें कि शादी के बाद ज्यादा मेहनत करूंगा. यह एक भाग्यवादी दलील या सोच है. आप अभी से ज्यादा मेहनत शुरू कर कमाई बढ़ाएं तो सारी समस्या हल हो जाएगी. कोशिश करें कि पत्नी नौकरी वाली हो, जिस से घर की आमदनी और बढ़े.

मैं जीजा की बहन से प्यार करता हूं, हम दोनों ने कई बार सेक्स भी किया है मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 23 साल का हूं और जीजा की बहन से प्यार करता हूं. हम दोनों ने कई बार हमबिस्तरी भी की है, पर अब वह जीजा के डर से मुझ से नफरत करने लगी है. घर वाले हमारे प्यार के बारे में जान कर मेरी शादी कहीं और करने पर जोर दे रहे हैं. मैं उस के बगैर नहीं रह सकता. मैं क्या करूं?

जवाब

किसी भी वजह से सही, पर वह लड़की आप से नफरत करने लगी है. लिहाजा, आप को उस का पीछा छोड़ देना चाहिए. जीजा की रजामंदी से बात बन सकती थी, पर जब घर वाले ही साथ नहीं दे रहे, तो कहीं और शादी कर लेने में ही भलाई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें