भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, घंटेभर में मिले 5 लाख के करीब व्यूज

पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर अपने नए गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. पवन सिंह का नया गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ आज रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल भी हो रहा है. गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए, लेकिन इस बीच पवन के इस गाने को तकरीबन 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

‘पुदीना ऐ हसीना’ एक शानदार गाना है, जिसका थीम बेहद रोमांटिक है. लॉक डाउन की वजह से एक प्रेमी यानी पवन सिंह की प्रेमिका घर में कैद हो जाती है. ऐसे में पवन उससे मिलने को बेताब रहते हैं. फिर पवन के दोस्त ने उसे अपनी प्रेमिका से मिलने की तरकीब बताया और दोनों ठेले पर पुदीना लेकर चल निकली. फिर जो हुआ वो देख कर आप भी दंग रह जायंगे. गाने में पवन ने इसी स्टोरी के जरिये एक प्रेमी की बेताबी का रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

पवन सिंह के इस बेहतरीन गाना पुदीना ऐ हसीना में अनुपमा यादव ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स कुमार पांडेय और अर्जुन अकेला का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो एडीटर रवि पंडित,पी आर ओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना हमेशा से भोजपुरी के ऑडियंस के लिए प्राथमिकता रही है, इसलिए जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत वायरल हो जाता है. वैसे भी पवन के चाहने वाले पूरे देश में हैं. बॉलीवुड की भी नज़र पवन सिंह के काम पर रहता है, तभी वे भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किए जाने लगे हैं.

Pawan Singh के इस गाने को मिले 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Viral Video

कोरोना महामारी के विपत्ति काल में भी भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व अभिनेता पवन सिंह लगातार रचनात्मक काम करते हुए नए नए गानों का निर्माण व उन्हें अपनी आवाज में स्वरबद्ध का लोगों के सामने लाते जा रहे हैं और हर बार अपने गायन के जादू से भोजपुरी संगीत जगत में तहलका मचा रहे हैं.

इस बार पवन सिंह द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘‘ओढ़नी के कोर भींजल बा‘ को महज 24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यानी अब तक इस गाने को 2,176,437 से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने पवन सिंह की कोमल सिंह के साथ दिल को छू लेने वाली रोमांटिक केमिस्ट्री इस गाने को देखने व सुनने वालों के दिलो में अपनी जगह बनाती जा रही है.इसग गाने के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं,उससे यही बात उभरकर आती है कि पवन सिंह के प्रषंसको को पवन सिंह व कोमल सिंह की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.

pawan singh

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

‘‘ओढ़नी के कोर भींजल बा” को पवन सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब 2 मिलियन पार कर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला है. इस गाने में एक प्रेमी और प्रेमिका की खुबसूरत कहानी भी है, जो गाने के सपोर्टिंग है. इसमें पवन सिंग एक ऐसे प्रेमी के किरदार में हैं, जिसकी प्रेमिका की शादी होने वाली होती है और वह छुप – छुप कर रोती है. मगर जब पवन से मिलती है तब उसकी ओढ़नी यानी दुपट्टे के कोने से उसे एहसास होता है कि उसकी प्रेमिका रो रही है.

pawan singh

इस गाने का फिल्मांकन कमाल का है. पवन सिंह के सुरीले आवाज पर इस दिल छू लेने वाली कहानी का प्लाट किसी को भी अपने ओर आकर्षित करने के लिए काफी है.

pawan singh

ये भी पढ़ें- यश कुमार और निधि झा की फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

पवन सिंह द्वारा निर्मित ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा‘ के गीतकार बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक आदित्य देव,नृत्य निर्देशन ऋतिक आर्य,सहनिर्माता रानू सिंह,वीडियो निर्देषक रवि पंडित और एडिटर दीपक पंडित हैं.

Pawan Singh बॉलीवुड में मीत ब्रदर्स के साथ मचाएंगे धमाल, पढ़ें खबर

भोजपुरी भाषी दर्शकों का निरंतर अपनी गायकी व अभिनय से मनेारजन करते आ रहे हरदिल अजीज अभिनेता व गायक पवन सिंह बौलीवुड के मशहूर संगीतकार सलीम सुलेमान के साथ धमाल मचाने के बाद अब ‘गल बन गयी’,‘चीटिया कलाईयाँ, छमछम फेम संगीतकार मीत ब्रदर्स के निर्देशन में गाना गाएंगे.

सूत्रों की माने तो मीत ब्रदर्स ने पवन सिंह के लिए गाने की धुन भी तैयार कर चुके हैं. अब केवल कोरोना महमारी के चलते लगे हुए लॉकडाउन के खत्म होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. लाॅकडाउन खत्म होने के बाद पवन सिंह आरा,बिहार से मुंबई आकर इस गीत को अपनी आवाज में स्वरबद्ध करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और समर सिंह का गाना ‘विस्फोट’ हुआ वायरल, देखें Video

pawan

सूत्रों का दावा है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ बौलीवुड की एक सुपर हॉट अभिनेत्री भी नजर आने वाली हैं. ज्ञातब्य है कि भोजपुरी जगत के चर्चित गायक व अभिनेता पवन सिंह फिलहाल बिहार के आरा जिले में अपने गाँव में हैं, जहां बीते वर्ष उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में म्यूजिक स्टूडियो बनवाया था, जहां अभी वह अपने गानों की रिकॉर्डिंग में लगे रहते हैं और वह शीघ्र ही आसपास के जगहों पर उन गानों का फिल्मांकन भी करने वाले हैं.लेकिन इससे बड़ी खबर ये है कि पवन का इंतजार मुंबई में सिर्फ मीत ब्रदर्स को ही नहीं, सलीम सुलेमान को भी है, जिन्होंने पवन सिंह को लेकर अपने दूसरे गाने की भी तैयारी पूरी कर ली.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

pawan-singh

इतना ही नही बौलीवुड गायक व संगीतकार पायल देव के साथ भी पवन सिंह का एक पंजाबी गाना जल्द आने वाला है.पायल देव पवन सिंह के साथ इससे पहले सलीम सुलेमान के होली सॉन्ग ‘बबुनी तेरे रंग’ में कर चुकी हैं, जो गाना देशभर में लोगों के बीच खूब पसंद किया गया.यह गाना उस समय ट्रेंड भी कर रहा था.अब जब वह मीत ब्रदर्स के लिए गाने करेंगें,तो एक बार फिर से भोजपुरी ही नहीं, पूरे बौलीवुड की नजर पवन और मीत ब्रदर्स के इस नए गाने पर होगी.

पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम अक्सर सुर्खियों में छाये रहता है. फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे लेकिन ऐसा क्या हुआ ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों की जोड़ी टूट गई तो आइए बताते हैं इनके प्यार और दुश्मनी की कहानी.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने एक साथ कई फिल्में की है. और इनकी सारी फिल्में सुपरहिट रही है. शूटिंग के दौरान ही ये दोनों एक-दूसरे का करीब आए.

और फिल्मों की शूटिंग के दौरान पवन सिंह को धीरे-धीरे ही अक्षरा सिंह से मोहब्बत हो गई. इसके बाद दोनों एक साथ काफी सारा वक्त बिताने लगे.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार, होनी चाहिए ये क्वालिटी  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने ये बात खुलकर सबके सामने कह कि वह पवन सिंह से प्यार करती है. उन्होंने यह भी बताया कि वो पवन सिंह को डेट कर रही हैं.

खबरों के अनुसार पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ऐसा रिश्ता तोड़ा कि रातों-रात शादी के बंधन में बंध गए. पवन सिंह की शादी की खबर सुनकर अक्षरा सिंह भी अंदर से टूट गईं. लेकिन इसके बाद भी वो फिल्मों में पवन सिंह के साथ काम करती रहीं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

मिली जानकारी के अनुसार अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में रुके हुए थे. शूटिंग के बाद पवन सिंह ने रात को ड्रिंक की और किसी बात पर वो इतना भड़क गए कि उन्होंने सबके सामने अक्षरा सिंह पर हाथ उठा दिया. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने कई बार खुद ये बात कही हैं कि वो पवन सिंह से प्यार करती थीं.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

नशे की हालत में Pawan Singh ने अक्षरा सिंह के साथ की ऐसी हरकत, पढ़ें खबर

भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह  सिगिंग और एक्टिंग की वजह से हर बार दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. वह इन दिनों अपनी बेबाक अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं.

अक्षरा सिंह अपने लवलाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में रही हैं. एक वक्त था, जब अक्षरा सिंह और पवन सिंह की फिल्मों के टिकिट हाथों-हाथ बिकते थे लेकिन किसी कारण से  इनका ब्रेकअप हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रिन और ऑफस्क्रिन  खूब पसंद किया जाता था  और इन्हें असल जिंदगी  में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया और इनका रिश्ता सालों तक चला.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

खबरों के अनुसार पवन सिंह ने एक लड़की के साथ शादी कर ली, जिसने अक्षरा सिंह को तोड़कर रख दिया. अक्षरा सिंह इन सारी चीजों से बाहर निकल ही रही थीं कि तभी एक रात ऐसा कुछ हुआ कि वो हैरान रह गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

मिली जानकारी के अनुसार अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में रुके हुए थे. शूटिंग के बाद पवन सिंह ने रात को ड्रिंक की और किसी बात पर वो इतना भड़क गए कि उन्होंने सबके सामने अक्षरा सिंह पर हाथ उठा दिया. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने कई बार खुद ये बात कही हैं कि वो पवन सिंह से प्यार करती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- टीवी और फिल्म के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छाया कोरोना का कहर, Aamrapali Dubey हुईं वायरस का शिकार

Holi Special: पवन सिंह और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह तथा अभिनेत्री व संगीत जगत की सनसनी चांदनी सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में काफी मशहूर है. जिसके चलते इस जोड़ी की फिल्मों से लेकर संगीत एल्बम तक सुपरहिट साबित होते हैं. इन दिनों  पवन सिंह और चांदनी सिंह का एक होली पर आधारित भोजपुरी गाना ‘होली में देवरओ संग ‘ इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है. यूं तो यह गाना यह यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा द्वारा निर्मित भोजपुरी  फिल्म “घातक “का  है , जो कि बहुत जल्द प्रदर्शित होने वाली है.

टीनू वर्मा निर्देशित  फिल्म “घातक” इस गीत को ‘ इंटरटेन रंगीला’ नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आलम यह है कि इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस रोमांटिक और छेड़छाड़ वाले गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह  की केमिस्ट्री लोगो को  खूब भा रही हैं. दोनों ने इस गाने में जमकर ठुमके लगाए है. इस गाने को पवन सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है.

ये भी पढ़ें- ‘बाजी’ से भोजपुरी सिनेमा में वापसी करेंगे मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह

इस वीडियो क्लिप में पवन सिंह और चांदनी के साथ दूसरे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनके साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां चांदनी सिंह  ग्लिटरी लंहगा में दिखाई दे रही हैं , वहीं पवन सिंह व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहे हैं.  वीडियो के शुरूआत में पवन सिंह और चांदनी सिंह अपने-अपने पार्टनर के साथ डांस करते नजर आते है और जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करने लगते हैं.

इस गाने को लेकर चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. वह कहती हैं-“होली हम सबका पसंदीदा त्यौहार है. और  अगर पवन सिंह जी के साथ आपको होली पर एलबम करने का अवसर मिल जाए तो क्या कहना? वैसे मैं  याशी फिल्म्स के अभय सिन्हा जी की आभारी हू जिन्होने मुझे फिल्म घातक में इतना बेहतरीन गाना दिया. टीनू वर्मा जी भी कमाल के निर्देशक हैं.”

ये भी पढ़ें- ‘दामाद जी किराए पर है’ के ट्रेलर को मिले पांच मिलियन से भी ज्यादा Views, देखें Video

पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी फिल्मों और दमदार अभिनय की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं.  तभी तो फैंस को उनके फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.

आज आपको एक्टर के पर्सनल लाइफ से जुड़े एक घटना के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. पवन  सिंह की पहली वाइफ नीलम सिंह (Neelam Singh) ने शादी के एक साल बाद ही आत्महत्या कर लिया था.  8 मार्च 2015 को मुंबई में निलम ने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. उस दौरान एक्टर घर पर नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Anita Hassanandani ने ऐसे सेलिब्रेट किया बेटे आरव का फर्स्ट मंथ बर्थडे, देखें Video

pawan-singh

पहली  पत्नी को याद करते हुए उन्होंने एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर डाला. पवन ने लिखा- मेरे जीवन कि सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं, हैं, और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में जगह दें.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के इस गाने में रुबीना अपने पति अभिनव संग करेंगी रोमांस, इस दिन होगा रिलीज

आपको बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी लेकिन उनकी पत्नी का निधन एक साल बाद, 2015 में 8 मार्च को हो गया था. उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी साल 2018 में की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं,  जहां उन्होंने नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की.

यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

अमेरिका में होगी प्रदर्शित भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘‘राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस’’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’ की शूटिंग इन दिनों प्रातपगढ़ उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं.

पवन सिंह, अंजना सिंह और डिंपल सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘स्वाभिमान’ पहली फिल्म होगी, जिसे भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमरीका में भी प्रदर्शित किया जाएगा. राम शर्मा को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनकी राय में यह फिल्म बेहद पारिवारिक है और इस फिल्म के जरिए वैश्विक पैमाने पर भोजपुरिया संस्कार को विस्तार मिलेगा.

चंद्रभूषण मणि निर्देशित फिल्म‘‘स्वाभिमान’’में फिल्म के निर्माता राम शर्मा बतौर अभिनेता अभिनय भी कर रहे हैं.वह इस फिल्म में पवन सिंह के बड़े भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं.जो कि एक जमींदार ठाकुर हैं. एनआर आई होते हुए भी भोजपुरी फिल्म करने के सवाल पर राम शर्मा कहते हैं- ‘‘मैं एनआरआई जरूर हूं.लेकिन बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला हूं. मैं बिहार की धरती से बहुत प्यार करता हूं. इसलिए मुझे लगा कि पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी सिनेमा बनाया जाए.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

पवन सिंह के गानों का विदेशों में बहुत क्रेज है. उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाते हैं. इसलिए हमने पवन सिंह को साइन किया. मैंने अपनी इस फिल्म को हिंदुस्तान के अलावा पोलैंड (यूरोप) और लैटिन अमेरिका में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. मैं इस फिल्म को वहां की स्थानीय भाषा में डब करके रिलीज करूंगा.फिल्म ‘स्वाभिमान‘ से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. वहां पवन सिंह को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि फिल्म वहां खूब पसंद की जाएगी. इसलिए हम फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.’’

जबकि फिल्म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि ने कहा कि यह एक कमर्शियल, लेकिन बेहद साफ सुथरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग आज से हमने शुरू कर दी है.आज जितनी भी फिल्में बन रही हैं, उन सभी से हटकर होगी फिल्म ‘स्वाभिमान‘. फिल्म की पटकथा पर हमने काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें- गोवा में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं रानी चटर्जी, समंदर किनारे दिए कई पोज

फिल्म को लेकर हमने बेहतर योजना बनायी है. हमने इसके गानों पर काम किया है. संवाद और पटकथा पर विशेष ध्यान दिया है और अब हम इस कहानी को चलचित्र में उतारने के लिए कैमरे में कैद कर रहे हैं.अभी मैं बस इतना कहूंगा कि इस फिल्म को थिएटर में प्रदर्शित होने पर जरूर देखिएगा. पवन सिंह के साथ अंजना सिंह और डिपंल सिंह की केमेस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करने वाली है.’’

फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, किरण सिंह, वीणा पांडेय, अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय,धामा वर्मा,नरेश छाबड़ा राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी.

क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

बौलीवुड की ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कलाकारों की ऑन स्क्रीन जोड़ियों का काफी चलन है. भोजपुरी के दर्शक भी अपने पसंदीदा जोड़ियों को एक साथ देखने के लिए लालायित रहते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इनके फैंस दोनों को साथ देखना खूब पसंद करते हैं. मगर अब चर्चाएं गर्म है कि काजल राघवानी और खेसारी यादव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

Kajal-Raghwani

इस चर्चा में घी डालने का काम काजल राघवानी का अपना एक बयान है, जिसमें उन्होंने साफ साफ कह दिया कि, ‘उनके स्टारडम में खेसारीलाल यादव का नहीं, बल्कि पवन सिंह का योगदान ज्यादा है.’ काजल के इस बयान के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चे गर्म हो गए है कि 9 अप्रैल को प्रदर्तशित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ इन दोनों की जोड़ी वाली आखरी फिल्म साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

kajal

काजल राघवानी ने कहा है, आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसे मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. मुझे खेसारीलाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन खेसारीलाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मैंने उन्हें (खेसारीलाल यादव) धोखा दिया है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है. मुझे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है.’’

kajal

इन दिनों काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में होती है. इस पर वह कहती हैं- ‘‘मेरे स्टारडम में खेसारीलाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है. मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है. गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यह गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है. ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी और पवन सिंह के बीच किसी एक को चुन रही हूं. मगर जो सच है, वह सच है.

raghwani

सोशल मीडिया पर मिल रही भद्दी गालियां काजल को दुःखी करती हैं. वह कहती हैं, ‘‘मैंने अपने अब तक के करियर में कभी भी किसी के खिलाफ कोई बात नहीं की. मैंने खेसारीलाल पर भी किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए. मैंने तो आज तक नहीं कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया. फिर भी खेसारी लाल मेरे बारे में जो कुछ कह रहे हैं, वह पूर्णतया गलत है. मुझे चैनलों पर रोने की आदत भी नहीं है. मेरे लिए संस्कार और काम सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है. मैं सुलझी हूं और समझदार हूं. हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए काम करना और सोचना है.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

काजल ने खेसारीलाल के साथ विवादों के बीच अपनी आने वाली फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को लेकर कहा कि,‘‘मैं काम के लिए समर्पित हूं. मैं खेसारी लाल को दुश्मन नहीं मानती हूं. मैं कलाकार हूं और मुझे काम करने में मजा आता है.’’

पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड, देखें Video

भोजपुरी के सशक्त अभिनेता व गायक पवन सिंह इन दिनों ‘यूट्यूब ’पर छाए हुए हैं. यूट्यूब पर उनके होली गीत ‘‘लहंगवा लस-लस करता’को महज 6 घंटे में 4 मिलियन व्यूज मिलने का अनोखा रिकॉर्ड बना डाला.इस गीत में उनके साथ नीलम गिरी भी हैं. मजेदार बात यह है कि ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ संगीत कंपनी से रिलीज होने के मात्र 3 घंटे में 2 मिलियन व्यूज और 6 घंटे में 4 मिलियन व्यूज का बड़ा रिकॉर्ड बनाकर पवन सिंह ने तहलका मचा दिया है.

पवन सिंह के प्रशंसक कह रहे हैं कि ‘यूट्यूब’ पर पवन सिंह और नीलम गिरी के इस वीडियो अलबम यानी कि होली गीत ने तांडव मचा दिया है.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के पॉवर स्टार और गायकी के बेताज बादशाह पवन सिंह का 2021 का पहला होली गीत ‘लहंगवा लस-लस करता’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गाने को पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गीत के वीडियो में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के इस गाने को 8 घंटे में ही मिले 2 मिलियन व्यूज, देखें Video

वीडियो में पवन सिंह के साथ नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं.पहली बार किसी भोजपुरी होली गीत में काफी तादाद जूनियर डांसरों ने नृत्य किया है.इसे वीडियो का फिल्मांकन बड़े बजट के साथ बड़ा सेट लगाकर किया गया है.

गीत के वीडियो का लिंकः

‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स’ प्रस्तुत इस होली गीत के लेखक अरुण बिहारी,संगीतकार छोटे बाबा, वीडियो निर्देशक रवि पंडित, नृत्य निर्देशक राहुल व रितिक, एडीटर दीपक पंडित, परिकल्पना दीपक सिंह, रिकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी व अमित सिंह का सहयोग है.

गौरतलब है कि पवन सिंह इस होली गीत को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद उत्साहित हैं.उन्होंने सभी का तहे दिल सेधन्यवाद अदा किया है. ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स’के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं-‘‘पवन सिंह के इस होली गीत का सभी को हफ्तों से इंतजार था. उनके फैन्स के लिए यह गीत एक बड़ा तोहफा है. पवन सिंह और नीलम गिरी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें