भोजपुरी अभिनेता और लोक गायक पवन सिंह ने कोरोना महामारी के वक्त बेहतरीन काम करते हुए दुनियाभर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.उन्होने अपने यह रिकार्ड अपने संगीत व गायकी के बल पर बनाया है.
पवन सिंह पहले भोजपुरी गायक हैं,जिनके गाने न सिर्फ भोजपुरी भाषा और भारत में बल्कि पूरे विश्व में रैकिंग में पहले और दूसरे पायदान पर हैं. यानी कि दुनिया भर में टॉप वीडियो और टॉप म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह द्वारा स्वरबद्ध गाना ‘‘पुदीना ए हसीना’’नंबर एक पर है,तो वहीं गाना ‘बारिश बन जाना’ नंबर 2 पर है.पवन सिंह का तीसरा गाना ‘पी ली पुदीना’भी रिकॉर्ड व्यूज दर्ज कर रहा है.
यूं तो इन दिनों बाजार में आने वाला पवन सिंह का हर गाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन दुनिया भर में छा जाने वाला गाना ‘पुदीना ए हसीना’ का यह रिकॉर्ड उनके लिए काफी अहम है।जिसके आस पास भोजपुरी का कोई भी गायक नहीं पहुंच सका. इस तरह का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पवन सिंह पहले भोजपुरी सिंगर हैं. इसी के चलते अब लोग पवन सिंह को रिकॉर्ड मशीन कहने लगे हैं.मजेदार बात यह है कि पवन सिंह का हर गाना बाजार में आने के पल भर में भी एक लाख से अधिक व्यूज पा जाता है. और कुछ घंटों में मिलियन क्लब में शामिल हो जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video