भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस खबर में एक्टर से जुड़े एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था.
रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह (Pawan Singh) को 'बुजुर्ग' कह दिया था. खेसारी के इस कमेंट से हरकोई हैरान रह गया था. जी हां, बात ही बातों में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को 'बुजूर्ग' कह दिया था.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति से दूर यूं मनाया करवाचौथ, देखें Photos
View this post on Instagram
इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. खेसारी लाल यादव ने इस कमेंट पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे यहां खुद से बड़े लोगों को बुजूर्ग ही कहकर बुलाया जाता है. उन्होंने पवन सिंह को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार खेसारी ने कहा था कि मैं इंडस्ट्री में पवन सिंह के काफी क्लोज हूं. मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता हूं. इंडस्ट्री में इस तरह का रिश्ता उनके अलावा मेरा किसी के साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे संग ऑनस्क्रीन ‘आशिकी’ करेंगे Khesari Lal Yadav, सामने आया First लुक
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव जल्द ही 'आशिकी', 'डोली साजा के रखना', 'सबका बाप अंगूठा छप' और 'विधाता' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देंगे.