मैं 28 साल का शादीशुदा मर्द हूं पर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, क्या करूं?

सवाल

मैं 28 साल का शादीशुदा मर्द हूं. हम ने लवमैरिज की थी. मेरा एक 4 साल का बेटा भी है. लेकिन पिछले कई साल से मुझे कोई ढंग का काम नहीं मिल रहा है. मैं घर पर पड़ापड़ा आलसी हो गया हूं और मुझ पर चरबी भी चढ़ गई है. इस बात पर मेरा अपनी पत्नी का झगड़ा भी खूब होता है. इस आलसीपन से कैसे बाहर निकलूं?

जवाब 

लगता है कि आप के बापदादा अच्छीखासी जमीनजायदाद छोड़ कर गए हैं या फिर आप को ज्ञान मिल गया है कि बिना कुछ करेधरे भी दालरोटी मिल ही जातीहै, तो क्यों मेहनत की जाए. यह निहायत ही लानत और शर्म की बात है. इस का असर आप की बीवी और बच्चे पर भी पड़ रहा है, इसलिए यह निकम्मापन तुरंत छोड़ दें.

हमबिस्तरी की शुरुआत में तो मेरी बीवी साथ देती है, पर बाद में सुस्त हो जाती है. मुझे क्या करना चाहिए.

सवाल
मैं 30 साल का हूं और मेरी बीवी 26 साल की है. हमबिस्तरी की शुरुआत में तो वह साथ देती है, पर बाद में सुस्त हो जाती है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
बीवी से बात करने में संकोच की जरूरत नहीं है. उसे समझाएं कि जब वह हमबिस्तरी में खुल कर हिस्सा लेगी, तभी पूरा लुत्फ आएगा. आप फोर प्ले कर के पहले बीवी को पूरी तरह गरम कर लिया करें, उस के बाद हमबिस्तरी करेंगे, तो यकीनन वह सुस्त नहीं पड़ेगी.

मैं सेक्स करने से डरता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं अपनी गर्लफ्रैंड से बहुत प्यार करता हूं. वह भी मु झ पर जान छिड़कती है. हम फोन पर घंटों बातें करते हैं. मैं ने उस से सैक्स करने के बारे में कभी नहीं कहा. मैं शादी के बाद ही उस से सैक्स करना चाहता था लेकिन वह ही मुझसे सैक्स करने के लिए कहती है. एक्साइटमैंट तो मु झे भी बहुत है लेकिन थोड़ा सा नर्वस फील कर रहा हूं. शादी के बाद सैक्स करना दूसरी बात होती है, गर्लफ्रैंड बीवी बन जाती है और उस पर पूरा हक होता है. लेकिन गर्लफ्रैंड को यदि सैक्स का मैं मजा न दे पाया तो डरता हूं कहीं वह मु झ से अपसैट न हो जाए, उस का प्यार मेरे लिए कम न हो जाए. थोड़ी घबराहट सी हो रही है जबकि गर्लफ्रैंड बहुत एक्साइटिड है और जल्दी ही किसी होटल में मिलने के लिए कह रही है. आप मेरी घबराहट दूर करने में कुछ मदद करें.

जवाब

लड़कों के साथ अकसर ऐसा होता है. सैक्स के लिए एक्साइटिड तो बहुत होते हैं लेकिन पार्टनर के सामने सैक्स परफौर्मैंस देते वक्त कुछ ढीले पड़ जाते हैं. उन का मोरल डाउन हो जाता है. लेकिन घबराइए मत, आप और आप की पार्टनर दोनों अपनी मरजी से सैक्स का मजा उठाने जा रहे हैं. आप दोनों मानसिक रूप से सैक्स के लिए तैयार हैं. बस, सैक्स करने के लिए उपयुक्त जगह ढूंढें़, जो स्ट्रैसफ्री हो और आप को कोई डिस्टर्ब करने वाला न हो.

प्यारभरा स्पर्श, चुंबन और फोरप्ले महत्त्वपूर्ण है. सैक्स में जल्दबाजी सारा मजा किरकिरा कर सकती है, इसलिए सैक्स की शुरुआत धीरेधीरे करें. महिलाओं को सैक्स के लिए उत्तेजित करने के लिए प्यारभरा स्पर्श, चुंबन जरूरी है, जब लगे कि पार्टनर इंटरकोर्स के लिए पूरी तरह तैयार है, उस के बाद ही आगे बढ़ें. पार्टनर कैसा सैक्स चाहता है, उसे और्गेज्म हुआ है या नहीं, पूछने में कोई शर्म न करें और यह सब करने में अपने साथी का पूरा साथ लें और दें.

सैक्स संबंध स्थापित करने के बाद कभी भी अलग न बैठें या लेटें, बल्कि अपने साथी के साथ प्यार करें, उस को किस करें. इस से आप के बीच का संबंध और गहरा होगा. संबंध बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपनी खुशी जाहिर करें.

मैं 19 साल का हूं. मेरा मन जिस्मानी संबंध बनाने के लिए उतावला रहता है. मैं खुद को कैसे साबित करूं.

सवाल
मैं 19 साल का हूं और अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहता हूं, पर मेरा मन जिस्मानी संबंध बनाने के लिए उतावला रहता है. जब भी कुछ करना चाहता हूं, तो मन इसी तरफ चला जाता है. लोग मुझ से नफरत करते हैं और नालायक समझते हैं. मैं खुद को कैसे साबित करूं?

जवाब
आप को जिस्मानी संबंध का सच्चा सुख तभी हासिल होगा, जब आप पढ़लिख कर कुछ बन जाएंगे, वरना जिंदगीभर यों ही तरसते रहेंगे. अपना उतावलापन छोड़ कर पहले पढ़ाई पूरी करें और नौकरी या कारोबार कर के कुछ कमाई करें. निकम्मे लोगों को न प्रेमिका मिलती है और न ही बीवी.

सोशल बैवसाइट सर्वे करने वाली एक आईटी कंपनी की हालिया रिपोर्ट चौंकाती है, जिस में पोर्न बेस्ड सर्वे के आधार पर ये आंकड़े दिए गए हैं कि देश में 22 से 34 आयुवर्ग के युवा पोर्नोग्राफी, पेड सैक्स, बैव सैक्स चैट के जरिए अपनी पौकेट ढीली कर रहे हैं. उन की कमाई का लगभग 20 से 30त्न हिस्सा पेड सैक्स के लिए जा रहा है. माध्यम चाहे जो भी हो, सैक्स के लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ रही है यानी सैक्स अब सस्ता व सुलभ नहीं, बल्कि महंगा और अनअफोर्डेबल है. पेड सैक्स की बढ़ती लोकप्रियता व चलन ने सैक्स को आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है. अब यह पैसे वालों का शौक बन गया है. सैक्स की बढ़ती मांग और आपूर्र्ति के बीच गड़बड़ाए तालमेल ने सैक्स बाज़ार के रेट आसमान पर पहुंचा दिए हैं. इस का दूसरा बड़ा कारण है मोटी जेब वालों की सैक्स तक आसान पहुंच. जहां जैसी जरूरत हो, मोटी रकम दे कर सैक्स बाज़ार से सैक्स खरीद लिया, नो बारगेनिंग, नो पचड़ा. इस का नतीजा हाई रेट्स पेड सैक्स के रूप में सामने आया. सैक्स वर्कर्स ने भी मांग के आधार पर अपनी दरें ऊंची कर लीं.

क्या है पेड सैक्स

 सैक्स के लिए जो रकम अदा की जाती है उसे पेड सैक्स कहा जाता है. इस के कई रूप हो सकते हैं. वर्चुअल सैक्स से ले कर लाइव फिजिकल सैक्स तक. औनलाइन सैक्स मसलन, पोर्न वीडियो, पोर्नोग्राफी, औनलाइन पेड फ्रैंडशिप, वीडियो सैक्स, वैब औरिएंटेड सैक्स. औफलाइन सैक्स मसलन, ब्रोथल पिकअप सैक्स, कौलगर्ल औन डिमांड आदि. सैक्स के इन तमाम माध्यमों में कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पैसे इनवैस्ट किए जाते हैं. सैक्स के तमाम माध्यमों में सीधे इनवैस्टमैंट को पेड सैक्स कहते हैं.

सैक्स की राह नहीं आसान

 कुछ दशक पहले तक सैक्स तक आम लोगों की आसान पहुंच थी. छोटीमोटी रकम अदा कर के यौनसुख का आनंद उठाया जा सकता था, पर सैक्स के विभिन्न मौडल सामने आने के बाद उस की दरों में कई गुणा वृद्धि हुई है.

क्या है इन की कैटेगरी व प्रचलित दरें

 – औनलाइन पेड सैक्स : प्रति मिनट डेटा चार्जेज.

– फोन फ्रैंडशिप : 2 से 3 हजार रुपए प्रतिमाह सदस्यता.

–       कौलगर्ल औन डिमांड : 2 से 10 हजार रुपए प्रति घंटा.

–       स्कौर्ट सर्विस (श्रेणी एबीसी ) शुरुआती दर.

–       ब्रोथल सैक्स : 500 से 1,500 रुपए तक नाइट/आवर.

–       हाउस सर्विस : पर शौट (हाउसवाइफ, कालेज/वर्किंग वूमन)  3 से 5 हजार रुपए पर शौट.

मार्केट में चल रही इन दरों को देख कर आसानी से यह कहा जा सकता है कि ऐक्स्ट्रा मैरिटल सैक्स की चाह रखने वालों को अब मनी कैपेबिलिटी भी ऊंची रखनी होगी. यौनतृप्ति की राह आसान नहीं है. सैक्स के बाजार ने एक बड़ा रूप ले लिया है, जहां जिस की जितनी हैसियत है उस हिसाब से यौन संतुष्टि पा सकता है. आम व सामान्य लोगों के लिए यौनलिप्सा के दरवाजे लगभग बंद होते प्रतीत हो रहे हैं.

कौलगर्ल रिचा चंद्रा बताती हैं, ‘‘वर्षों से (लगभग 11 साल पहले) जब वे इस पेशे में आई थीं, तब उन के पास ठीक से खाने व ब्रोथल की मैडम को रैंट चुकाने तक के पैसे नहीं थे, क्योंकि तब ग्राहकों की पेइंग कैपेसिटी बहुत कम थी और मार्केट में सप्लाई ज्यादा. इसलिए औनेपौने रेट पर भी वे ग्राहक पटा लेती थीं, तब न तो इतने बड़े और ग्लैमरस तरीके से उन्हें प्रोजैक्ट किया जाता था और न ही इंटरनैट के जरिए विज्ञापन व प्रचारप्रसार था.

‘‘अब स्थिति बिलकुल उलट है. ऐडवर्ल्ड व सोशल मीडिया की आसान पहुंच ने सबकुछ बदल दिया है. अब वे विज्ञापन के जरिए अपना बेस प्राइस भी तय कर सकती हैं और अपनी सर्विस के लिए बारगेनिंग भी. साथ ही ग्लैमरस प्रोजैक्शन ने मार्केट में उन की प्राइस वैल्यू औैर बढ़ा दी है.

‘‘इस तरह जहां वे पहले वननाइट सर्विस के लिए 200 से 500 रुपए तक ही कमा पाती थीं आज वह बढ़ कर 2 से 5 हजार रुपए तक हो गया है. रिचा आगे बताती हैं कि विवाह से इतर सैक्स की चाह ने भी बाज़ार में क्लाइंट की संख्या में खासा इजाफा किया है. इंटरनैट पर बढ़ते सैक्स के प्रोजैक्शन ने युवाओं में लाइव सैक्स की चाह को बढ़ाया है.’’

चाहे जो हो, सैक्स का बाज़ार महंगाई के प्रभाव से अछूता है. जब तक लोगों की जेबें गरम रहेंगी, बिस्तर भी गरम होता रहेगा. हैसियत और ओहदे के हिसाब से बेहतर सेवाएं भी मिलती रहेंगी. पैसे वालों के लिए अल्ट्रामौडर्न स्कौर्ट्स सर्विस तो आम लोगों के लिए साधारण ब्रोथल सर्विस.

मांग है तो आपूर्त्ति भी लगातार बनी रहेगी, तो पैसा फेंकिए और तमाशा देखिए. इस में हर्ज ही क्या है?

मेरी ननद बुरी संगत से प्रभावित हो रही है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी ननद किसी लड़के से 8 सालों से रिलेशनशिप में है. हालांकि वह कहती है कि उन्होंने कभी मर्यादा की सीमारेखा नहीं लांघी है, फिर भी मुझ डर लगता है कि वह कभी कोई गलत फैसला न ले ले. उसने यह बात घर में सभी से छिपा रखी है. मुझे भी इस बात की जानकारी अनजाने में ही हो गई है. अब मुझे लगता है कि यह बात मुझे अपने पति व सास को बता देनी चाहिए. पर कहीं ननद मुझ से हमेशा के लिए खफा न हो जाए. क्या यह ठीक रहेगा?

जवाब

आप अपनी ननद की नाराजगी की चिंता किए बगैर इस बात से घर वालों को अवगत कराएं, क्योंकि यदि जानेअनजाने कल को उस के जीवन में कुछ गलत होता है तो आप को सारी उम्र इस बात का मलाल रहेगा.

क्या शादी से पहले की जिंदगी मजेदार होती है?

सवाल- हाल ही में मेरी शादी हुई है. पति सुझले हुए इंसान हैं और मुझे बेहद प्यार भी करते हैं. मेरी समस्या यह है कि मेरी कुछ सहेलियां हैं, जो अकसर मेरे घर आ धमकती हैं और मुझ से अपने बौयफ्रैंड्स को ले कर काफी क्लोज और अंतरंग बातें शेयर करती रहती हैं. वे मुझ से फोन पर भी फोटो व बातें शेयर करती रहती हैं. वे बातबेबात मेरी शादीशुदा जिंदगी का भी मजाक उड़ाती रहती हैं. ये सब सुन कर मैं असहज हो जाती हूं. लगता है कि शादी से पहले की जिंदगी ही मजेदार होती है. मैं परेशान हूं. कृपया बताएं क्या करूं?
फैंटेसी की दुनिया में खोई रहने वाली ऐसी युवतियों को दरअसल इस में आनंद आता है और वे इसे स्टेटस सिंबल समझती हैं तथा चाहती हैं कि दूसरे भी उन्हीं की तरह सोचें और करें. इस का दिलोदिमाग पर जरूर असर पड़ता है.

जवाब-

शादी के बाद जिंदगी की खुशियां कम नहीं होतीं

आप ऐसा कतई न करें. चूंकि अब आप शादीशुदा हैं और आप के पति आप को प्यार भी करते हैं. बेहतर होगा कि दांपत्य जीवन की गाड़ी सुचारु रूप से चलाई जाए. शादी के बाद जिंदगी की खुशियां कम नहीं होतीं.

शादी को लेकर सोच ऐसी रखें

आप अपनी सहेलियों से कह सकती हैं कि शादी को ले कर अपनी सोच के लिए वे स्वतंत्र हैं पर अब मैं शादीशुदा हूं, इसलिए इन सब बातों में मेरी कोई रुचि नहीं है.

मै 23 साल का लड़का हूं,मै अपनी बात किसी लड़की के सामने नहीं रख पता हूं,क्या करूं?

सवाल –

मैं 23 साल का एक लड़का हूं और काफी पढ़ालिखा भी हूं. मेरे साथ दिक्कत यह है कि किसी लड़की के सामने मैं अपनी बात को ढंग से नहीं रख पाता हूं. इस वजह से मेरे मन में हीनता का भाव रहता है.  हाल ही में मैं अपने औफिस के एक जरूरी काम से किसी लड़की से मिला थापर उसे ठीक से हमारी कंपनी की नीतियों के बारे में समझा  नहीं पाया और उस ने इस बात की शिकायत  मेरे सीनियर से कर दी. औफिस में मुझे काफी खरीखोटी सुननी पड़ी. यह समस्या धीरेधीरे गंभीर होती जा रही है. मेरे कुछ दोस्त कहते हैं कि अब मुझे अपनी गर्लफ्रैंड बना लेनी चाहिए. इस से मेरा लड़कियों के प्रति नजरिया बदल जाएगा. लेकिन क्या वाकई इस से कोई फायदा होगाआप कुछ सुझाव दें?

जवाब –

गर्लफ्रैंड बना लेने से आप को मदद तो मिलेगीलेकिन समस्या की असल वजह आप में आत्मविश्वास की कमी हैजिसे दूर करने के लिए आप को और भी कोशिशें करनी होंगी.  पहले तो लड़कियों को हौआ समझना बंद करें. दूसरों से घुलनेमिलने की कोशिश करें. शुरुआत बच्चों से बातचीत कर के करें. आईने के सामने बोलने की प्रैक्टिस करें. नए लोगों से मिलेंजुलें और मन से यह डर निकाल दें कि कोई क्या सोचेगा.  आप भी औरों की तरह आम आदमी ही हैंइसलिए यह हीनता दिल से निकाल दें कि आप को किसी से बात करने में कोई दिक्कत होती है. फोन  पर दोस्तों से ज्यादा बात करें. धीरेधीरे समस्या हल  हो जाएगी.

आप अपनी समस्या हमें एसएमएस या वाट्सएप के जरीए भी इस मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं : 08826099608.  

मैं 27 साल की ब्याहता हूं,मेरी मां मुझे मेरी सास के खिलाफ भड़काती है, क्या करे ?

मैं 27 साल की ब्याहता हूं. मेरे मांबाप को लगता है कि ससुराल में किसी पर भी यकीन नहीं करना चाहिए और इसीलिए मेरी मां मुझे अपनी सास के खिलाफ भड़काती रहती हैं. इसी वजह से वे कभी मुझे मायके बुला लेती हैंतो कभी खुद वहां आ जाती हैं. वे मेरी ससुराल की हर खबर रखती हैं. इस के उलट मेरी ससुराल वाले बहुत अच्छे हैंपर मेरे मायके वालों की इन सब बातों से वहां पर बेवजह तनाव का माहौल रहता है. मैं क्या करूं?

आप जैसी करोड़ों ब्याहताएं मायके और उस में भी खासतौर से अपनी मां की दखलअंदाजी से अपनी जिंदगी नरक बना लेती हैं और बाद में पछताती हैं. आप तुरंत घर वालों से कहिए कि वे आप की जिंदगी और ससुराल में दखल न दें.  आप को अपनी जिंदगी मायके वालों के साथ नहीं, बल्कि ससुराल वालों के साथ गुजारनी है. अगर वे अच्छे हैं, तो बेवजह का तनाव लेना ठीक नहीं. अपनी मां के कहने में आ कर सास से पंगा न लें और अपनी ससुराल पर ध्यान दें.

मैंने पिछले दिनों 2-3 बार गर्लफ्रैंड के साथ बिना कंडोम लगाए सेक्स कर लिया, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 24 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रैंड 25 साल की. मैं ने पिछले दिनों 2-3 बार गर्लफ्रैंड के साथ बिना कंडोम लगाए सेक्स किया. गर्लफ्रैंड ने हालांकि 72 घंटे की मैडिकल लिमिट के अंदर ही इमरजैंसी कौंट्रासैप्टिव पिल ली पर अब हम दोनों की ही टैंशन बढ़ गई है. गर्लफ्रैंड को 20 से 27वें दिन के बीच पीरियड्स आता है, जो इस बार नहीं आया. क्या वह प्रैगनैंट है?

जवाब-

कंडोम की तरह ही इमरजैंसी पिल्स गर्भधारण रोकने का एक माध्यम हैं. मगर इन्हें आमतौर पर तब लिया जाता है जब सेक्स संबंध अनायास बन जाए और उस दौरान गर्भनिरोध के किसी भी तरीके को अपनाया न जाए. इमरजैंसी कौंट्रासैप्टिव पिल को सेक्स के बाद 72 घंटे के अंदर लेना होता है. 72 घंटे से पहले इसे लेने से गर्भ ठहरने की संभावना को काफी हद तक टाला जा सकता है.

संभव है कि आप की गर्लफ्रैंड को इमरजैंसी पिल लेने की वजह से उस के रक्त में मौजूद हारमोंस का संतुलन बिगड़ गया हो. संभव यह भी है कि उस का मासिकधर्म लेट हो.

बेहतर होगा कि आप अपनी गर्लफ्रैंड से कहें कि वह यूरीन प्रैगनैंसी टैस्ट कर ले. यह घर पर भी आसानी से किया जा सकता है.

सेक्स में उतावलापन या जल्दबाजी सही नहीं होती और बिना कंडोम यौन संबंध बनाना नई मुसीबत को जन्म देता है. इसलिए आगे से जब भी सेक्स संबंध बनाएं कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आप दोनों ही बिना किसी भय के सेक्स का आनंद उठा सकें और बाद में भी कोई टैंशन न हो.

मेरा बौयफ्रैंड मेरे साथ फिजिकल रीलेशन बनाना चाहता है, पर मुझे प्रेगनेन्ट होने से डर लगता है क्या करूं?

सवाल
मेरा बौयफ्रैंड मेरे साथ सोना चाहता है, पर मुझे पेट से होने का डर लगता है. मुझे उसे मना करना अच्छा नहीं लगता. ऐसे में क्या ठीक है?

जवाब

बौयफ्रैंड को सोने का मौका कतई न दें. आप पेट से हो गईं, तो वह किनारा कर लेगा. सिर्फ बातचीत तक ही सीमित रहें. हमबिस्तरी शादी के बाद ही करें. शादी तक सेक्‍स का इंतजार करना वास्‍तव में आपके लिए काफी मददगार हो सकता है.

आश्‍वस्‍त होना है जरूरी

किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले यह बात पूरी तरह से तय कर लेनी जरूरी है कि वह आपके लिए बिलकुल ठीक है. एक बार संभोग करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता है. कई बार संबंध बनाने के बाद हमें अपराध बोध होता है, तो इसलिए जरूरी है कि जब तक पूरी तरह से आश्‍वस्‍त न हों, तब तक शारीरिक संबंध न ही बनाना बेहतर होगा. और अगर आप आश्‍वस्‍त नहीं हैं, तो ऐसा न करें. आपको बाद में अपनी यह बात सही ही लगेगी.

उत्‍सुकता बनी रहती है

जब आप अच्‍छी चीजें सही समय पर करते हैं, तो उसका आनंद ही अलग होता है. जब आप सेक्‍स पहले कर लेते हैं, तो इसे लेकर कोई उत्‍सुकता नहीं रहती. तो अगर सेक्‍स न करने से आपकी उत्‍सुकता बढ़ती रहती है, तो बेहतर है कि शादी तक सेक्‍स न किया जाए.

किशोर गर्भावस्‍था से बचाये

शादी से पहले सेक्‍स न करने से आप किशोर गर्भावस्‍था से बची रहती हैं. इससे आपको अनचाहे गर्भ के खतरे से निजात मिलती है. हालांकि बाजार में गर्भनिरोध के कई उपाय मौजूद हैं, लेकिन कई बार वे भी पूरी तरह सक्षम नहीं होते. इसके साथ ही यह गर्भ धारण करना आपको भावनात्‍मक रूप से भी तोड़ सकता है.

झूठे प्‍यार से रहेंगे दूर

सेक्‍स के लिए एक दूसरे के साथ भावनात्‍मक जुड़ाव होना बहुत जरूरी होता है. यह एक-दूसरे के लिए प्रेम को दर्शाने का शारीरिक तरीका माना जाता है. लेकिन, आज के दौर में प्रेम केवल शरीर तक ही सीमित रह गया है. कई महिलायें और पुरुष दोनों ही प्रेम को अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने का तरीका मानते हैं. हर चलन हर शहर, हर गांव में देखा जा रहा है, और अगर आप इससे दूर रहेंगे तो आपका ही फायदा है. याद रखिए, ऐसे संबंध अधिक नहीं चलते.

यौन रोगों से बचाए

आखिर में, सेक्‍स में प्रति लापरवाही आपको यौन रोग होने का खतरा काफी बढ़ा देती है. जवानी के जोश में आप कंडोम को अधिक महत्‍व नहीं होते, उस समय आपकी प्राथमिकता अपनी शारीरिक आकांक्षाओं को पूरा करना होता है. और यही लापरवाही कई बार गंभीर बीमारियां दे सकता है.

मेरा होने वाला पति अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से आज भी बात करता है, ऐसी स्थिति में मुझे करना चाहिए?

सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. जौब लगे 10 महीने हो चुके हैं. पहले दिन ही औफिस में अच्छी पोस्ट और पैकेज पर 2 साल से काम करने वाले लड़के से कुछ विशेष जानपहचान हो गई. लौकडाउन के दौरान वर्क ऐट होम के बीच हमारी फोन पर रोज बात होती थी. अब औफिस स्टार्ट होने के बाद रोज ही मुलाकात होती है. थोड़े दिनों पहले उस ने मुझसे साफसाफ कह दिया कि वह मुझसे शादी करना चाहता है. मुझे भी वह पसंद है और शादी करने में कोई दिक्कत नहीं. लेकिन हाल ही में मुझे पता चला है कि औफिस की एक और लड़की से उस का अफेयर था हालांकि अब ब्रेकअप हो गया है. वह लड़की अभी भी औफिस में है और काम के सिलसिले में दोनों में बात भी होती है.

मुझे उन दोनों का बात करना अच्छा नहीं लगता. मेरे बौयफ्रैंड का कहना है कि अब उसे उस लड़की से कोई मतलब नहीं, कोई फीलिंग्स नहीं उस के प्रति. उस से बात होती है तो सिर्फ औफिशल वर्क की. उसे सिर्फ मैं पसंद हूं, मुझसे प्यार करता है तभी तो शादी करना चाहता है. लेकिन मैं जब भी उस लड़की को देखती हूं तो यह सोच कर कि बौयफ्रैंड की वह पहली पसंद थी, मन बैठ सा जाता है. शादी का उत्साह कुछ कम सा हो गया है. अपने मन को समझा नहीं पा रही हूं. क्या करूं?

जवाब

आप की समस्या वह लड़की है. हमें लगता है आप उस लड़की के बारे में कुछ ज्यादा ही सोच रही हैं. इस में दोराय नहीं कि जिसे हम प्यार करते हैं उसे ले कर पजेसिव हो जाते हैं. लेकिन आप यह भी तो सोचिए कि वह लड़का आप से प्यार ही नहीं बल्कि शादी करना चाहता है. आप को ले कर वह सीरियस है. यानी, लाइफ पार्टनर के लिए उसे जो चाहिए, वह सब उसे आप में दिखा. वह लड़की उस के मानदंडों पर खरी नहीं उतरी, तभी तो ब्रेकअप हो गया.

आप बेकार परेशान हो रही हैं. उस लड़की की भी तो शादी होगी, या हो सकता है वह जौब चेंज कर ले. अगर यह सब नहीं होता तो भी आप का ब्रौयफै्रंड काबिल है. वह दूसरी जौब के लिए ट्राई कर सकता है. यदि बौयफ्रैंड जौब बदलता है तो सारी समस्या अपनेआप हल हो जाएगी. इसलिए हमारी तो यही राय है कि बेकार की बातें दिमाग से निकाल दीजिए और सब्र से काम लें, और आने वाली खुशियों को खुले दिमाग से एंजौय करें, खुश रहें और ब्रौयफ्रैंड को भी अपने प्यार से बांध कर खुश रखें. तभी तो उस के दिमाग में आप ही आप रहेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें