मैं 27 साल की ब्याहता हूं. मेरे मांबाप को लगता है कि ससुराल में किसी पर भी यकीन नहीं करना चाहिए और इसीलिए मेरी मां मुझे अपनी सास के खिलाफ भड़काती रहती हैं. इसी वजह से वे कभी मुझे मायके बुला लेती हैं, तो कभी खुद वहां आ जाती हैं. वे मेरी ससुराल की हर खबर रखती हैं. इस के उलट मेरी ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं, पर मेरे मायके वालों की इन सब बातों से वहां पर बेवजह तनाव का माहौल रहता है. मैं क्या करूं?
आप जैसी करोड़ों ब्याहताएं मायके और उस में भी खासतौर से अपनी मां की दखलअंदाजी से अपनी जिंदगी नरक बना लेती हैं और बाद में पछताती हैं. आप तुरंत घर वालों से कहिए कि वे आप की जिंदगी और ससुराल में दखल न दें. आप को अपनी जिंदगी मायके वालों के साथ नहीं, बल्कि ससुराल वालों के साथ गुजारनी है. अगर वे अच्छे हैं, तो बेवजह का तनाव लेना ठीक नहीं. अपनी मां के कहने में आ कर सास से पंगा न लें और अपनी ससुराल पर ध्यान दें.