मोनोकिनी पहन समंदर किनारे नजर आई टीवी की अक्षरा, ट्रोलर्स का हुआ मुंह बंद

टीवी की फेमस एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)  इन दिनों समंदर किनारे का मजा लेते हुई नजर आ रही हैं.  पहले अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा बन फेम पाया. फिर सोशल मीडिया पर अपनी हौट फोटो का तांता लगा. खबरों की हेडलाइन बन चुकी है. इन दिनों प्रणाली ने अपना बिकिनी लुक दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRATIKA (@pratikabhosale1)


आपको बता दें कि प्रणाली की क्यूटनेस ने अक्षरा के रूप में फैंस का दिल जीता है. आज के समय में प्रणाली राठौड़ ये शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन फैंस उन्हें शो के जरिए आज भी याद करते रहते हैं. इसी वजह से प्रणाली भी अपने फैंस से कनेक्ट होना नहीं भूलतीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करके फैंस को खुश करती रहती हैं. वहीं, अब प्रणाली ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो मोनोकिनी पहनी हुई नजर आ रही है. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद प्रणाली राठौड़ ने साल 2024 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की दी. एक्ट्रेस नए साल के मौके पर अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रतीका भोसले के साथ वेकेशन पर निकलीं है. इस मौके की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कीं है. वहीं, अब प्रणाली ने उसी वेकेशन की एक फोटो अब शेयर की है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन कहर ढा रही हैं.


फोटो में देखा जा सकता है कि प्रणाली राठौड़ समंदर किनारे बैंच पर लेटी हुई हैं और एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपने सिर पर टॉपी पहनी हुई है और पूरा ध्यान फोन में है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस को छुपाने के लिए श्रग का इस्तेमाल किया है, जो उन्होंने अपने पैर पर डाली हुई है.

Bigg Boss 17 : घेर से बेघर होंगे अभिषेक कुमार, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन कुछ नया हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में सबसे ज्यादा मजेदार होता है इविक्शन, और इन दिनों ये इविक्शन (Eviction) की तलवार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पर लटकती हुई नजर आ रही है. जी हां, अभिषेक कुमार इन दिनों मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे है. जिसकी खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है और अभिषेक के फैंस मेकर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


आपको बता दें कि बीते दिनों अभिषेक कुमार ने कैप्टेंसी टास्क से पहले समर्थ जुरेल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था, जिस वजह से पूरे घर में हंगामा हुआ था. बिग बॉस की तरफ से तब उस मुद्दे को बिल्कुल भी नहीं उठाया गया, लेकिन दावा है कि वीकेंड का वार में अभिषेक कुमार का फैसला होगा. अभिषेक को मेकर्स सजा देते हुए एलिमिनेट कर देंगे. अभिषेक के एविक्शन की बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं, जिसके चलते X पर फैंस ने हंगामा खड़ा कर दिया है.

बिग बॉस 17 के कई फैन पेज पर ये खबर वायरल हो रही है कि इस वीकेंड का वार में मेकर्स अंकिता लोखंडे को अभिषेक कुमार का फैसला करने का मौका देंगे. अंकिता के पास अभिषेक को बाहर निकालने की भी पावर होगी और अंकिता इसका पूरा इस्तेमाल करेंगी. वह अभिषेक को इविक्ट कर देंगी. इससे घर में हंगामा खड़ा होगा, लेकिन फैंस ने भी X पर बवाल खड़ा कर दिया है. अभिषेक कुमार के इविक्शन की बात सुनकर फैंस भड़क गए हैं और मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

बता दें, कि सुबह-सुबह NATION SUPPORTS ABHISHEK ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. फैंस अभिषेक को किंग और शेर का टैग दे रहे हैं. कई फैंस ने अभिषेक कुमार को हजारों दिलों का किंग बताया है. अभिषेक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक के सामने बोल रहे हैं, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं लाइट बंद करके ही जाऊंगा.’ इस वीडियो के साथ फैन ने लिखा है, ‘तू शेर है ट्रॉफी लेकर ही आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


बताते चले कि बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार का इविक्शन सिर्फ टीआरपी बटोरने का तरीका बताया जा रहा है. शो के पुराने सीजन में भी ऐसे ही कंटेस्टेंट्स थप्पड़ मारने की वजह से बाहर गए हैं और उन्हें वापिस शो में लाया गया है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित का होगा एक्सीडेंट, पोद्दार परिवार पर टूटेगा दुखों का पहाड़

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का चर्चित टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा और अभिमन्यु का ट्रैक खत्म हो गया है और अभिरा-अरमान की कहानी पर फोकस किया जा रहा है।

तो दूसरी तरफ रोहित को रूही और अरमान के प्यार के बारे में पता चल गया है से में वह पोद्दार परिवार को छोड़कर चला जाता है, लेकिन अभिरा उसे घर लाने की कोशिश करती है। शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों का फुल मनोरंजन होने वाला है। आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में।

क्या अरमान को माफ करेगी अभिरा

शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान वह अभिरा को काफी कुछ सुना देता है, लेकिन बाद में वह अभिरा से माफी भी मांगता है। अभिरा अपना दर्द अरमान के सामने बयां करती है। वह कहती है कि कैसे परिवार का हर सदस्य साथ उठता बैठता है, लेकिन वह कमरे में अकेले पड़ी रहती है। इसलिए वह घर छोड़कर जा रही है। अरमान की मां भी उसे रुकने के लिए कहती है और अभिरा से हाथ जोड़कर माफी मांगती है।

आप शो में ये भी देखेंगे कि रूही अभिरा को समझाती है कि उसे सोच समझकर अपना फैसला लेना चाहिए, लेकिन अभिरा रूही के साथ एक गेम खेलकर फैसला लेने का सोचती है। इस खेल से अभिरा कोई फैसला नहीं ले पाती है।

रोहित का होगा एक्सीडेंट

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि आप शो में देखेंगे कि रोहित का स्वागत करने के लिए अरमान बाइक को सजाता है। तो दूसरी तरफ पौद्दार परिवार में दो पुलिस ऑफिसर आते हैं, जो रोहित के एक्सीडेंट के बारे में बताते हैं। यह बात सबसे पहले अभिरा को पता चलती है और वह सबको बताती है, दूसरी तरफ रूही को भी रोहित के कार एक्सीडेंट के बारे में पता चलता है और वह सदमे में चली जाती है।

Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत की आखिरी फोटो का किया जिक्र, कहीं ये इमोशनल बात

रिएलटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  हर बार की तरह धमाकेदार शो साबित हो रहा है शो में हर दिन कुछ नया बवाल होता नजर आता है. वही शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मीडिया की सुर्खियों में नजर आ रही है. इस शो में वे अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोलती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई बार वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारें में भी बात करती है. वही, अब उन्होंने सुशांत के आखिरी पलों को याद किया है और बताया है कि उनकी हालत कैसी हो गई थी.


आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे  मुनव्वर फारूकी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते दिखीं. इस दौरान अंकिता ने मुनव्वर को बताया कि जब मैंने सुशांत के निधन के बाद उसकी आखिरी तस्वीर देखी तो सब कुछ खत्म हो गया. उसने बहुत सारी फिल्में की और वो भी खत्म हो गईं. अंकिता ने बताया कि वह तस्वीर को वायरल होते हुए देखकर नाराज हो गई थीं. अंकिता ने खुलासा किया, ‘मैं सुन्न हो गई थीं. मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो वह सो रहा हो. मैं बस उस तस्वीर को देखती रह गई और सोचने लगी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया. तब तुम कुछ भी नहीं हो, तुम सिर्फ एक शरीर हो.’

इसके आगे अंकिता ने सुशांत के परिवार की तारीफ करते हुए कहती है कि, ‘उसका परिवार बिहार में था. उनकी एक बहन अमेरिका में थी, दूसरी चंडीगढ़ में थी, और उनके पिता पटना और दिल्ली में थे. बहुत बहुत पढ़ा-लिखा परिवार. बहुत बुद्धिमान लोग है.’ अंकिता ने आखिर में यह भी बताया कि सुशांत बहुत इंटेलिजेंट था. वह आईआईटी का स्टूडेंट रहा था.


इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने शो पर उन दिनों को याद किया था, जब वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी और बताया था कि जब वह दूसरी एक्ट्रेसस के साथ इंटीमेट सीन किया करते थे तो उन्हे काफी बुरा लगता था. अंकिता ने बताया था कि पीके और शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के रोमांटिक सीन्स देखने के बाद वह घर जाकर काफी रोई थीं. अंकिता ने खुलासा किया था कि इस दौरान सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी.

डांस करते हुए शहनाज और गुरु रंधावा में अचानक छिड़ी जंग, यह थी वजह

फिल्मों और टैलीविजन में जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सिंगर गुरु रंधावा के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस से पहले ‘बिग बौस’ से फेम पा चुकी शहनाज गिल अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन का और गुरु रंधावा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस में पहले तो दोनों डांस करते हुए नजर आते हैं, फिर लड़ने लगते हैं. यहां तक कि गुरु जबरदस्ती उन्हें गोद में भी उठा लेते हैं. इस वीडियो को देख कर लाखों फैंस तरहतरह के कमेंट्स करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)


आप को बता दें कि शहनाज गिल और गुरु रंधावा को ले कर कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि उन दोनों का सीक्रेट अफेयर चल रहा है. दोनों को साथ में देख कर फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं. अब उन दोनों का एकसाथ आया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों इस वीडियो में मस्ती करते हुए दिख रहे है. कई बार यह भी दावा किया गया है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

दरअसल, शहनाज गिल अपने और गुरु रंधावा के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उस ने लोगों को हैरान कर दिया. शहनाज और गुरु के इस लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों एक पंजाबी गाने पर डांस करते हैं. इस में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. इसके बाद गुरु और शहनाज आमनेसामने हो जाते हैं और कुश्ती करने वाली पोजिशन बना लेते हैं. ऐसा लगता है कि शहनाज गुरु को मात दे कर ही मानेंगी कि तभी सिंगर कुछ ऐसा कर देते हैं, जिस का अंदाजा शहनाज को भी नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि गुरु शहनाज गोद में उठा लेते हैं और उसे अपनी बांहों में ले कर कैमरे से आगे निकल जाते हैं. दोनों इस वीडियो में काफी प्यारे लगे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में शहनाज ने लिखा, ‘आ जाओ… भांगड़ा पाएंगे.’ दोनों के इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट जगत के फैंस को खुश कर दिया है.

फैंस दे रहे हैं वीडियो पर nमजेदार रिएक्शन

शहनाज गिल और गुरु रंधावा के इस वीडियो पर सिंगर अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्यूट वाइब.’ इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. दोनों के फैंस को उन का यह अंदाज काफी पसंद आया है, जिस वजह से इस जोड़ी को बेस्ट बताया जा रहा है.

एक फैन ने लिखा, ‘वाओ… सो क्यूट सो ब्यूटीफुल.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘तुम दोनों को देख कर मेरा भी भांगड़ा निकल गया.’ इतना ही नहीं, एक फैन ने तो लिख दिया, ‘तुम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए.’ कई लोगों ने इन की केमिस्ट्री पर भी कमेंट किया है.

‘अनुपमा’ में होगी सुकीर्ति कांडपाल की धमाकेदार ऐंट्री, वायरल हुआ बिकिनी लुक

TV News in Hindi: टीवी के टौप सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी आएदिन बढ़ती रहती है. शो सुपरहिट चल रहा है. अब शो में 5 साल के लीप आने वाला है, जिस के बाद शो में कई एक्टर्स की नई ऐंट्री होती दिख रही है. शो में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जिन्हें सीरियल की कोई दूसरी एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई. शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी हिट है, लेकिन अब इस जोड़ी के बीच किसी तीसरे की एंट्री होने वाली है. जी हां, ‘अनुपमा’ में सुकीर्ति कांडपाल जल्द ही नजर आएंगी, जो सीरियल में अनुज की नई लवर होंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


आप को बता दें कि सुकीर्ति रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. इन दिनों उन का बिकिनी लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

दरअसल, ‘अनुपमा’ में लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं. सुकीर्ति अपने किरदार में अनुज यानी गौरव खन्ना के आसपास ही नजर आएंगी. ‘अनुपमा’ के प्रोमो में सुकीर्ति कांडपाल की पहली झलक देखने को मिल गई है. शो में उन का रोल पौजिटिव लग रहा है, लेकिन अनुज के प्यार में वे कभी भी नैगेटिव बन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. वे सीरियल ‘दिल मिल गए’ में पहली बार लीड रोल में नजर आई थीं. इस के बाद वे ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. सुकीर्ति कांडपाल को असली पहचान सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ से मिली. इस शो में वे विवियन डीसेना संग रोमांस करती हुई नजर आईं. शो वैंपायर की कहानी पर था, जिस वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया.

सुकीर्ति कांडपाल ने टीवी पर हमेशा ही सिंपल और स्वीट लड़की का रोल निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी बोल्ड हैं. सुकीर्ति की हरेक तसवीर इंटरनैट पर तहलका मचाने के लिए काफी है. सुकीर्ति कांडपाल ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बिकिनी तसवीरें शेयर कर रखी हैं, जिन में वे कहर ढाती हैं. सुकीर्ति अपने बिकिनी लुक से इंटरनैट का पारा बढ़ाने का काम करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल अपनी बिकिनी वाली हर फोटो में मस्तमस्त पोज देती हुई नजर आती हैं. इस तसवीर में वे बिकिनी पहने हुए धूप की रोशनी में काफी चमक रही हैं. एक्ट्रेस ने अंगड़ाई लेते हुए अपनी अदाएं दिखाई हैं. सुकीर्ति कांडपाल बिकिनी पहने पूल साइड पर कई बार रील्स भी बनाती हैं. एक बार डोरी स्टाइल बिकिनी में एक्ट्रेस जम कर ठुमके लगाती हुई दिखी थीं. सुकीर्ति कांडपाल के बिकिनी लुक पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

थाईलैंड में मस्ती करती दिखीं दिशा पाटनी और मौनी रौय, बीच लुक में ढाया दोनों ने कहर

बौलीवुड में जितनी कैट फाइट देखने को मिलती है उतनी ही एक्ट्रेस की दोस्ती भी और इसका सबसे अच्छा उदहारण इन दिनों ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टीवी की नागिन मौनी रॉय दे रही है. जो कि एक साथ इन दिनों वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही है. दोनों थाईलैंड के बीच पर नजर आ रही है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.


आपको बता दें, कि दिशा पाटनी और मौनी रॉय की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. दोनों के बीच बेहद प्यार है. दिशा और मौनी अक्सर पार्टीज में एक साथ ही धमाकेदार एंट्री लेकर पैपराजी से लेकर फैंस तक का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. दोनों एक साथ समय बिताने के लिए अक्सर वेकेशन पर जाती रहती हैं. इस बार दोनों हसीनाएं थाईलैंड में अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं, जहां से दिशा और मौनी की ढेर सारी तस्वीरें सामने आ गई हैं.

दरअसल, दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने थाईलैंड से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों ने अपनी कातिल अदाएं दिखाई हैं. इन फोटोज में दिशा और मौनी का बिकिनी लुक देखने के लिए मिला है. दिशा पाटनी ने बीच साइड का नजारा दिखाया है, जहां पर एक्ट्रेस ने रेड कलर की बिकिनी पहन लोगों को घायल कर दिया. दिशा रेड बिकिनी में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

दिशा पाटनी अपनी रेड कलर की बिकिनी में अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई दिखी हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा धूप की रोशमी में छुपा हुआ है, लेकिन दिशा की कातिल अदाएं देखने लायक है. इस फोटो में दिशा पाटनी बीच की तरफ जाती हुई दिख रही हैं और एक्ट्रेस के पीछे से इसे क्लिक किया गया है. दिशा की इस फोटो पर फैंस की निगाहें अटक गई हैं. दिशा का कर्वी फिगर लोगों का काफी अट्रेक्टिव लग रहा है.

मौनी रॉय ने भी थाईलैंड के बीच पर कहर ढा दिया. एक्ट्रेस डार्क ब्राउन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं. इस फोटो में दिशा और मौनी साथ में नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों बला की सुंदर लग रही हैं. दिशा और मौनी की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है. हालांकि, दिशा और मौनी अपने इस वेकेशन की वजह से से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. कई लोगों को दोनों का वेकेशन कुछ खास पसंद नहीं आया. लोगों का कहना है कि मौनी अपने पति से ज्यादा दिशा के साथ वेकेशन पर रहती हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मौनी का पति दिशा पाटनी की पीट देगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


दिशा पाटनी और मौनी रॉय कई बार ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन वह हमेशा लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हैं. बता दें कि दिशा पाटनी बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं, लेकिन उनका बोल्ड अवतार फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है. दिशा हमेशा अपनी किलर अवतार से गॉसिप का हिस्सा रहती हैं.

Oops Moment का शिकार हुई सना मकबूल खान, धड़ाम से गिर पड़ी एक्ट्रेस

टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकूबल खान (Sana Makbul Khan) का इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस उप्स मूमेंट का शिकार हुई है जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो को देख कर कई लोग सना पर हंस रहे हैं, तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस का साथ दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Makbul (@divasana)


आप को बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. इन दिनों सना फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार साउथ की फिल्में साइन कर रही हैं, जिस के चलते सना की पॉपुलैरिटी भी तेजी से बढ़ रही है. सना की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती रहती हैं.

दरअसल, बीते दिनों सना मकबूल खान एक इवेंट में शामिल हुईं, जिस में एक्ट्रेस ब्लू कलर की डेनिम स्टाइल वाला वनपीस पहन कर पहुंचीं. इस मौके का एक वीडियो सामने आया है, जिस में मना मकबूल इवेंट से बाहर निकलती हुई दिख रही हैं, लेकिन अचानक ही वह रेड कार्पेट पर गिर पड़ती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सना मकबूल इतना अचानक से गिरती हैं कि कोई उन्हें संभाल भी नहीं पाता. हालांकि, एक्ट्रेस इस स्थिति को काफी अच्छी तरह से हैंडल करती हैं. एक्ट्रेस गिरने के बाद वापस से उठती हैं और बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी को पोज देती हैं.

एक्ट्रेस ने ब्लू ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पैयर की थीं. सना ने अपना लुक काफी सिंपल रखा था. सना मकबूल का यह वीडियो देख कुछ लोग उन पर हंस रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गिरने में कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरह से कोई भी गिर सकता है.

बता दें कि सना मकबूल खान ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सना मकबूल टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें कि सना कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं, जिन में ‘खेलेगी क्या’, ‘साइको’, ‘गल्लां’, ‘एक तू ही तो है’ आदि म्यूजिक वीडियो शामिल हैं.

Bigg Boss17 : नाबालिग लड़की से प्यार करते थे मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल ने लगाया आरोप

Bigg Boss 17 Show: सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर ने धमाकेदार एंट्री की थी. दावा किया जा रहा था कि अनुराग भी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तरह शो में हंगामा खड़ा कर देंगे, जिस से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी को फायदा मिलेगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है. अनुराग इस शो में काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. वे अब तक कई बार बातों को इधर-उधर करने की वजह से चुगलखोर का टैग पा चुके हैं. वहीं, अब अनुराग डोभाल ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. उन्होंने मन्रारा चोपड़ा के सामने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुल कर चुगली की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में ‘बिग बॉस 17’ में एक टास्क हुआ, जिस में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एक रोज दिया था. इस टास्क के बाद हर कोई मन्नारा को मुनव्वर के नाम से छेड़ रहा था. कई बार यहां पर ‘भाभी’ भी कहा गया. इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर की पहली शादी के बारे में भी पता चला है, जिस वजह से वह हैरान रह जाती हैं.

इसी बीच अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मन्नारा चोपड़ा को एक नई कहानी सुनाते हैं. अनुराग दावा करते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने पुराने एक रिएलिटी शो में नाबालिग लड़की को डेट किया है. अनुराग कहते हैं कि मुनव्वर ने एक माइनर गर्ल को डेट किया है, जो उस के साथ किसी रिएलिटी शो में थी. वह कुछ दिन पहले ही 18 साल की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal07)


अनुराग डोभाल की बातें सुन कर मन्नारा चोपड़ा भी काफी कंफ्यूज हो जाती हैं और इस वजह से वह रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात करती हैं. इस दौरान रिंकू उन्हें बताती हैं कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उन का तलाक हो चुका है. उन का एक बेटा भी है. अब उन की एक गर्लफ्रेंड है. इस पर मन्नारा सवाल करती हैं कि फिर सब उस की गर्लफ्रेंड को क्यों ‘भाभी’ बोल रहे हैं? तब ऐश्वर्या और रिंकू उन्हें समझाती हैं कि गर्लफ्रेंड को भी ‘भाभी’ बोल देते हैं. हालांकि यह बात अब तक मुनव्वर फारूकी तक नहीं पहुंची है. वह यह बात किस तरह लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

दीवाली के अगले दिन बोल्ड ड्रैस में नजर आईं उर्फी जावेद, वीडियो देख लोग गुस्साए

‘बिग बौस’ (Big Boss) ओटीटी फेम और ऐक्ट्रैस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. उर्फी जावेद आएदिन अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अपनी अजीबोगरीब फैशन सैंस को ले कर उर्फी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिसे देख कर हमेशा लोग हैरान रह जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


अब उर्फी जावेद ने दीवाली के अगले दिन अपना बोल्ड वीडियो शेयर किया है. उर्फी जावेद का ये वीडियो वायरल हो रहा है और इस को ले कर वे जम कर ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी जावेद को सही से कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं.

उर्फी जावेद ने दीवाली के अगले दिन सोमवार, 13 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की बैकलैस ड्रैस पहनी हुई है. उर्फी जावेद कैमरे की तरफ देखती हैं और फिर पलट जाती हैं और कैमरे की तरफ पीठ कर लेती हैं. उर्फी जावेद के नए वीडियो पर उन के फैंस तो उन की तारीफ कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें जम कर ट्रोल किया है.

एक यूजर ने लिखा है, ‘हे प्रभु उठा ले उर्फी को.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘दीवाली परदो अच्छी ड्रैस पहन लेतीं.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये कभी नहीं सुधरेगी.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब तो ठंड आ गई रे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उर्फी जावेद अपने कारनामों को ले कर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी जावेद का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस में उन्हें छोटे कपड़े पहनने के कारण पुलिस हिरासत में ले लेती है. इस के बाद जब उर्फी जावेद के इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो यह फेक निकला था.

उर्फी जावेद के फेक वीडियो पर मुंबई पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया था. उर्फी जावेद ने अपने फैशन ब्रांड को प्रमोट करने के लिए फेक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में नजर आने वाले पुलिस अफसर भी नकली थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें