'बिग बौस' (Big Boss) ओटीटी फेम और ऐक्ट्रैस उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. उर्फी जावेद आएदिन अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अपनी अजीबोगरीब फैशन सैंस को ले कर उर्फी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिसे देख कर हमेशा लोग हैरान रह जाते हैं.
View this post on Instagram
अब उर्फी जावेद ने दीवाली के अगले दिन अपना बोल्ड वीडियो शेयर किया है. उर्फी जावेद का ये वीडियो वायरल हो रहा है और इस को ले कर वे जम कर ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी जावेद को सही से कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं.
उर्फी जावेद ने दीवाली के अगले दिन सोमवार, 13 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की बैकलैस ड्रैस पहनी हुई है. उर्फी जावेद कैमरे की तरफ देखती हैं और फिर पलट जाती हैं और कैमरे की तरफ पीठ कर लेती हैं. उर्फी जावेद के नए वीडियो पर उन के फैंस तो उन की तारीफ कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें जम कर ट्रोल किया है.
एक यूजर ने लिखा है, 'हे प्रभु उठा ले उर्फी को.' एक यूजर ने लिखा है, 'दीवाली परदो अच्छी ड्रैस पहन लेतीं.' एक यूजर ने लिखा है, 'ये कभी नहीं सुधरेगी.' एक यूजर ने लिखा है, 'अब तो ठंड आ गई रे.'
View this post on Instagram
उर्फी जावेद अपने कारनामों को ले कर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी जावेद का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस में उन्हें छोटे कपड़े पहनने के कारण पुलिस हिरासत में ले लेती है. इस के बाद जब उर्फी जावेद के इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो यह फेक निकला था.