गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब इंजॉय कर रही हैं.

जी हां, एक्ट्रेस के घर जल्द ही नया मेहमान दस्तक देने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म हुई,  इस रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पति Suyyash Rai किश्वर मर्चेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

इन तस्वीरों में किश्वर मर्चेंट पिंक कलर के शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पिंक कलर की ड्रेस के साथ किश्वर मर्चेंट ने मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है. वहीं एक वीडियो में किश्वर मर्चेंट लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं.

दूसरी वीडियो में सुयश राय अपने डॉगी के साथ किश्वर मर्चेंट का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. सुयश राय की हरकतें देखकर किश्वर मर्चेंट के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

गोद भराई में एक्ट्रेस बिल्कुल दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस रस्म के लिए किश्वर मर्चेंट ने अपने हाथ पर एक बच्चे की तस्वीर बनवाई है.

रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज देखकर बोले फैंस, Siddharth Shukla को बहुत पसंद आएगी ये फोटो!

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai)  इन दिनों अपनी ग्‍लैमरस लुक्‍स की वजह से चर्चा में बनी हुई है. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. और फैंस को भी बेसब्री से एक्ट्रेस के पोस्ट का इंतजार रहता है.

अब उन्होंने येलो ड्रेस में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैंस को Women’s Day विश किया है. यह फोटो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. और एक्ट्रेस की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह व्हाइट कोट में दिख रही है. डीप नेक कोट में उनकी अदाएं फैंस को बेताब कर रही है. साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर का नेट स्कर्ट पहना हुआ है. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- फिल्म एक्ट्रेस से शादी करेंगे Jasprit Bumrah, जानें कौन हैं ये

एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा है कि सिद्धार्थ को बहुत पसंद आएगी ये फोटो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हॉट. इससे पहले रश्मि देसाई ने येलो कलर की स्‍ट्रीप्‍ड ड्रेस में अपनी तसवीरें शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. उन्‍होंने नागिन 4 में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ें- जब देर रात बीच सड़क पर डांस करने लगी ‘नागिन’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

Bigg Boss 14: क्या Eijaz Khan शो में वापस आ सकते हैं, देखें ये Video

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के सबसे फेमस कंटेस्टेंट एजाज खान शो से बाहर हो गए हैं. दरअसल उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के कारण शो को अलविदा कहा है. शो से निकलने के बाद एजाज खान इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

अब एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एजाज खान ने कहा है कि अगर वो बिग बौस 14 में दोबारा वापस आते हैं तो उसकी वजह केवल उनके फैंस होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज खान ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि आदाब, मैं एजाज खान, आप सबका एजाज खान. बिग बौस हाउस से बाहर आने के बाद मैंने जाना कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं. इतना प्यार मुझे शायद ही कभी मिला होगा.

उन्होंने आगे कहा,  मैं कभी बिग बौस 14 में दोबारा वापस आता हूं तो ऐसा केवल अपने फैंस के लिए करूंगा. ये मेरा वादा है और मैं अपनी जुबान का पक्का हूं. मैं आप सबका तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

बता दें कि एजाज खान छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार हैं, उन’fकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं. शो से एजाज खान की अचानक एग्जिट से फैंस को झटका लगा है. ऐसे में एक्टर ने फैंस के लिए ये वीडियो बनाई है और कहा है की कभी भी उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.

Bigg Boss 14: एजाज खान होंगे घर से बेघर, देखें नया Promo

टीवी का विवादित शो ‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. शो का लेटेस्ट प्रेमो शेयर किया गया है, जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे.

नये प्रोमो के अनुसार बिग बौस एजाज खान से कह रहे हैं कि उन्हें इस शो से किसी वजह के चलते घर से बाहर किया जा रहा है, इस अनाउंसमेंट को सुनकर तो घर का हर सदस्य हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ फेम Mouny Roy जल्द ही करेंगी शादी, इस Video से हुआ खुलासा

खबरों के अनुसार शो में यह दिखाया जाएगा कि जब बिग बौस रुबीना दिलाइक से पूछेंगे कि पिछले हफ्ते के सारे टास्क किस शख्स की वजह से रद्द हुए हैं? इस सवाल के जवाब में रुबीना दिलाइक एजाज खान का नाम लेंगी. इसके तुरंत बाद ही बिग बौस एजाज खान के इविक्शन को लेकर अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं.

बिग बौस 14 में एजाज खान जैसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट का गेम के इस पड़ाव पर घर से बाहर होना काफी बड़ी बात है. खबरों के अनुसार कुछ कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए ही एजाज खान को इस शो को छोड़कर जाना होगा. दरअसल इस शो में  आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी, जिसकी शूटिंग इसी महीने से शुरू होनी है. इसी कारण एजाज खान को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

‘बिग बौस 14’ के मेकर्स इस शो को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. शो में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बताया जा रहा है कि इस वीकेंड पर एजाज खान घर से बेघर होने वाले हैं. एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नौमिनेटेड हैं.दरअसल एजाज खान का इविक्शन को वोट के आधार पर नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस शो में आने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म के लिए कमिटमेंट किया था, जिसके लिए उन्हें शो को छोड़ना ही होगा.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

इस खबर ने एजाज खान के फैंस का दिल तोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने कहा है कि ‘बिग बौस 14’ का ये सीजन बेहद ही घटिया है.  तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा है कि मेकर्स ने पहले से तय कर लिया है कि शो की रुबीना दिलाइक को बनाया जाएगा.

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना दिलाइक और एजाज खान के बीच जमकर लड़ाई हुई. लड़ाई के दौरान ही एजाज खान ने रुबीना दिलाइक को टच किया तो अभिनव शुक्ला ने खूब हंगामा किया.

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते एजाज खान घर से बेघर होते हैं तो घर का माहौल में क्या बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

सोनाली फोगाट ने बताया, स्वर्गीय पति चाहते थे ‘मैं Bigg Boss का हिस्सा बनूं’

‘बिग बौस 14’ की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह घर में लड़ाई-झगड़े के कारण काफी चर्चे में है. इस हफ्ते सोनाली फोगाट घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुई हैं. और इसके लिए उन्होंने राखी सावंत को ‘एहसान फरामोश’ भी कह दिया था. तो घर में वो रुबीना, राहुल और निक्की से भी लड़ाई कर चुकी हैं.

इस शो का एक ‘अनसीन अनदेखा’ वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट बता रही हैं कि उनके पति चाहते थे कि वह बिग बौस का हिस्सा बने.

ये भी पढ़ें- क्या कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन ?

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में उनके पति नहीं चाहते थे कि वह बिग बौस में जाएं या फिर एक्टिंग करें. लेकिन जब मेरे पति ने इस शो के कुछ एपिसोड लगातार देखे तो उन्हें शो अच्छा लगने लगा. तब उन्होंने सोनाली से कहा था कि उन्हें भी बिग बौस में जाना चाहिए.

 

शो के बीते एपिसोड में पति की मौत के बाद झेले गए ‘टार्चर’ को लेकर सोनाली फोगाट ने बात की थी और अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपने स्वर्गीय पति की विश को पूरा करने के लिए वह इस शो में आई हैं.

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने पैपराजी से की रिक्वेस्ट, ‘बेटी से जुड़ा कोई कंटेंट शेयर ना करें’

शो में यह भी दिखाया गया था कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

बता दें कि हाल ही में लड़ाई के दौरान सोनाली ने रुबीना को गाली दे दी, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी का एक्सिडेंट हो गया है. बता दें कि निशांत पूरी तरह सुरक्षित हैं. दरअसल वह मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में उनकी गाड़ी टकरा गई.

खबरों के अनुसार निशांत सिंह मलखानी ने बताया कि उन्हें एक खरोंच भी नहीं आई है. पर उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निशांत ने अपने एक्सीडेंट का पूरा किस्सा शेयर किया और कहा  कि जब पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हुआ.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें Photos

 

बिग बौस फेम निशांत ने ये भी कहा कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे खरोंच भी नहीं आई है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा.

निशांत  सिंह ने आगे बताया कि मैं ड्राइव कर रहा था तभी अचानक से गलत साइड पर सामने से गाड़ी को आते देखा. सड़क थोड़ी कम चौड़ी थी और सभी को बचाने के लिए मैंने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी. मेरी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में जा गिरी.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार

लेकिन हम सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है. जिसने हमारी गाड़ी को अपनी गाड़ी से हिट किया था वह वहां से भाग गया. किसी तरह बाद में हम सभी होटल पहुंच सके.

मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत ने आगे बताया कि मेरे लिए यह काफी शौकिंग था, क्योंकि एक्सिडेंट 11:59 पर हुआ. एक मिनट पहले जब सभी लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले थे.

निशांत ने ये भी बताया कि  मैंने कभी रोड ट्रिप नहीं की. जब मेरे पास जैसलमेर का काम आया तो मैंने सोचा कि मैं ड्राइव करके जाऊंगा.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री से शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. ड्रामा क्वीन राखी सावंत शो में धमाका करती नजर आ रही है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

दरअसल शो में दिखाया गया कि राखी, राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला के साथ बात कर रही थी. इसी बातचीत के दौरान उम्होंने अपने पति के बारे में खुलासा किया. शो में राखी यह कहते हुए नजर आई कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति का कहना है कि जब बच्चे हो जाएंगे, तो वह खुद लोगों के सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बातचीत के दौरान ही राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से खुद को दुनिया के सामने आने के लिए रिक्वेस्ट की, क्योंकि कोई भी उनकी शादी के बारे में विश्वास नहीं करता है.

राखी सावंत ने ये भी कहा कि मैं चीख चीख कर कह रही हूं, मेरी शादी हो गई है. अरे नहीं कर रही है पब्लिसिटी के लिए. राखी ने आगे कहा कि उनके पति का कहना है कि सबके सामने शादी के बारे में कहना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का

उन्होंने आगे कहा कि जब बच्चे होंगे तो वह खुद आगे आकर इसका खुलासा करेंगे. राखी ने बताया कि उनके पति ने कहा, “यह मेरे लिए आसान नहीं है. मुझे थोड़ा वक्त दो. मैं सबके सामने आऊंगा.”

राखी ने शो में अपने पति के लिए ये कहते हुए दिखाई दी कि वे उनके शब्दों का वैल्यू और सम्मान रखें क्योंकि लोगों को अभी भी लगता है कि उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अपनी शादी के बारे में बात की है और यह सब फर्जी है.

Bigg Boss 14 :  राखी सावंत ने कहा, अर्शी खान हमेशा शिल्पा शिंदे को कौपी करती है!

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), अर्शी खान (Arshi khan) , विकास गुप्ता (Viaks Gupta), मनु पंजाबी (Manu Punjabi) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) शामिल हैं. घर में एंट्री होते ही एक्स कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एंट्री करते हुए राखी सावंत ने धमाल मचाना शुरू  किया. जी हां, बिग बौस हाउस में एंट्री करते ही वह अर्शी खान से भिड़ गई. दरअसल अर्शी और विकास के बीच बहस हो रही थी और इसी बहस में राखी  सावंत भी कूद पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिव्या भटनागर के पति गगन ने कहा, पब्लिसिटी के लिए मेरी पत्नी की मौत का बनाया जा रहा है मजाक

राखी, विकास से यह कहते हुए नजर आई कि वह अर्शी से लड़े नहीं बल्कि उसकी नकली नाक तोड़ दे. राखी ने आगे कहा, अर्शी पूरी तरह  नकली है. वह हमेशा शिल्पा शिंदे को नकल करती है.

इस पर अर्शी खान ने राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा,  तुम्हारी नाक भी नकली है. हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं क्योंकि वह बेहद सम्मानित कलाकार है. इसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

राखी सावंत ने शो में ये भी कहा कि मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता. तो वहीं अर्शी और राखी ने एक-दूसरे को चुड़ैल भी कह दिया. राखी ने कहा, अर्शी  तुम सस्ती चुड़ैल हो. उन्होंने आगे अर्शी से कहा, तुम्हारे मुंह से कोरोना निकल रहा है. इस पर अर्शी ने कहा, ‘मैं कोरोना वैक्सीन हूं. मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने इस खास मौके पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि जैस्मिन, एजाज को लेकर कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस शो के मेकर्स दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हर दिन कुछ  नया करते रहते हैं. तो ऐसे में बताया जा रहा है कि  अब  घर में जल्द ही अर्शी खान (Arshi Khan) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

जी हां, बिग बौस 14 का  एक वीडियो सामने आया है, जिसके अनुसार शो में जल्द ही अर्शी खान का एंट्री करेंगी. एंट्री के बाद अर्शी खान क्या करने वाली है, ये आपको बताते हैं.

दरअससल शो के मेकर्स ने अर्शी खान (Arshi Khan) से जुड़ा प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान आते ही अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से फ्लर्ट करेंगी. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रुबिना दिलाइक का क्या रिएक्शन होता है. शो के फिनाले विक में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी

अर्शी खान ‘बिग बौस 11′(Bigg Boss 11) में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा रह चुकी हैं. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. अर्शी, अभिनव शुक्ला से फ्लर्ट  करेंगी और कहेंगी कि आखिर भगवान ने अभिनव शुक्ला जैसा इंसान रुबीना को क्यों दिया है…

इस प्रोमो के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बता दें कि अर्शी खान बिग बौस सीजन 11 में भी खूब धमाल मचाया था. इस सीजन में वह हितेन तेजवानी संग जबरदस्त फ्लर्ट किया करती थी.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

दर्शकों को अर्शी खान की ये मस्ती खूब पसंद भी आती थी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अर्शी खान अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी तब रुबीना दिलाइक का क्या रिएक्शन होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें