Aditya Narayan बनने वाले हैं पापा? वाइफ श्वेता अग्रवाल जल्द सुनाएंगी Good News

बॉलीवुड सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) बिते साल ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लिए थे. शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. फिलहाल आदित्य नारायण Indian Idol 12 में होस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. हाल ही में आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू दिया है. जिससे लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं.

एक इंटरव्यू के अनुसार, श्वेता अग्रवाल जल्द ही गुड न्यूज दे सकती हैं. जी हां, आदित्या नारायण जल्द ही पापा बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि आदित्य नारायण ने अपने ही अंदाज में इशारा कर दिया है कि वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां

 

आदित्य नारायण जल्द बनेंगे पिता

दरअसल एक इंटरव्यू के अनुसार, आदित्य नारायण ने कहा है कि  मैं इंडियन टेलीविजन का शुक्रगुजार हूं. अब कुछ बड़ा करने का समय आ गया है. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं छोटा था तभी से मैंने होस्टिंग शुरू कर दी थी. अगले साल तक मैं ये काम छोड़ दूंगा. मैं शायद जल्द ही पिता बनूंगा. टीवी इंडस्ट्री ने मुझे काफी कुछ दिया है-नाम, शोहरत और सफलता.

 

आदित्य नारायण का नया लुक  हुआ था वायरल

आदित्य नारायण कोरोना वायरस के शिकार हुए थे. जंग जीतने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था. कुछ महीने पहले ही उनके नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो आदित्य नारायण सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 में होस्ट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. शो का फाइनल राउंड 15 अगस्त को होने वाला है.

Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) मे इन दिनों जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली के रिश्ते का सच पता चल गया है. तबसे हर कोई शॉक्ड है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि मोहल्ले में बेस्ट बहू का कॉम्पटीशन हो रहा है. और इस कॉम्पटीशन में इमली भी इस कॉम्पटीशन का हिस्सा है. इमली अपर्णा से वादा करती है कि वह त्रिपाठी परिवार के लिए यह कॉम्पटीशन जरूर जीतेगी.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या बेस्ट बहू क खिताब जीतेगी इमली

इतना ही नहीं, वह ये भी कहती है कि त्रिपाठी परिवार का नाक नहीं कटने देगी. इमली इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. लेकिन जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचती है. उसे मोहल्ले की सभी औरतें इमली को नौकरानी कहकर चिढ़ाने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट होगी अनु

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट मालिनी की मां अनु होगी. अनु को इस कॉम्पटीशन के विनर का नाम अनाउंस करना है. वहां अनु को देखकर इमली के साथ-साथ पूरा त्रिपाठी परिवार चौंक जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. और वह इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली सभी कंटेस्टेंट्स को इंडियन फूड बनाने के लिए मना कर देगी. ऐसे में इमली के लिए और भी मुश्किले बढ़ जाएंगी.

तो उधर अनु इस कॉम्टीशन से पल्लवी को बाहर कर देगी और ऐसे में इमली अकेली पड़ जाएगी. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनु सभी के सामने इमली की कैसे बेइज्जती करती है.

ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी से जुड़े हर रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इन फोटोज और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि राहुल वैद्य ने  नेशनल टीवी दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. राहुल वैद्य ने दिशा परमार से पूछा था कि क्या वो उनसे शादी करना चाहती हैं. दिशा परमार ने जवाब में हां कहा. दोनों अपनी लवस्टोरी के लिए सुर्खियों में छाए रहे.

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

राहुल-दिशा की शादी  हुई धूमधाम से 

फैंस को राहुल-दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. और हाल ही में दोनो ने सात फेरे लिए. अब राहुल-दिशा की गृहप्रवेश की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दिशा का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. जी हां, गृहप्रवेश के दौरान राहुल-दिशा खूब हंस रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chipku Media (@chipkumedia)

 

गृहप्रवेश पर खूब हंसी दिशा परमार

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा परमार का अपने ससुराल में गृह-प्रवेश हो रहा है. इस दौरान लोग उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं. यह प्यार देखकर दिशा परमार खूब खुश हो रही हैं.

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

दुल्हन बनीं दिशा परमार ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था. वह काफी खूबसूरत लग रही थी. तो वहीं राहुल वैद्य व्हाइट गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे थे. वह भी काफी Handsome लग रहे थे.

Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. इस पार्टी में चौहान परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है तो वही पाखी जल-भून रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई अपने दोस्तों को घरवालों से मिलवाती है. तो वहीं भवानी विराट से अजिंक्य के बारे में पूछती है. इतना ही नहीं भवानी विराट को भड़काने की कोशिश भी करती है. विराट सई से गुस्सा जाहिर करता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली Dead Body

 

तो वहीं सई फिर चौहान हाउस छोड़ने की बात कह देती है और इस बात पर विराट भड़त जाता है. विराट गुस्से में  सई का नाम अजिंक्य के साथ जोड़ता है. यह सुन कर सई हैरान रह जाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

तो उधर विराट गुस्से में ही अपने दिल की बात कहता है. और वह सई को डायमंड रिंग पहनाता है. तो वहीं सई विराट  को गिफ्ट वापस करने की बात कहती है और अपने रिश्ते को एक डील बताती है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

ऐसे में विराट कहता है कि वह उसका बर्थडे गिफ्ट हैं. विराट वादा लेता है कि वो कभी इस अंगूठी को ना उतारे. तो वहीं सई और विराट की बाते पाखी सुन लेती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई कॉलेज जाती है लेकिन वापस नहीं आती. तो उधर विराट घरवालों को बताता है कि सई बहुत सारे पैसे लेकर कॉलेज गई थी. शो के नए एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सई पैसे लेकर क्यों गायब हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने काव्या को मारा ताना, बताया ‘खून पिने वाली’

Anupamaa: वनराज ने ऐसे मारा काव्या को ताना, बोला- ‘खून पीने वाली’

अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) यानी वनराज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में फैंस उनके एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. इस शो में वह अपनी दमदार रोल के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. इस शो में वह वनराज का किरदार बखूबी निभा रहे हैं.

सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वनराज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मदालसा शर्मा  यानी काव्या को ताना देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

जी हां, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस इस वीडियो में वह मदालसा शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. और डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुधांशु पांडे का फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मदालशा शर्मा को वीडियो का कैप्शन काफी पसंद आया है.

दरअसल वनराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बेबी डॉल थोड़ा खून पियोगी? बहुत देर से पिया नहीं है, फ्रेश है एकदम.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो आप नए एपिसोड में देखेंगे कि राखी काव्या को भड़काती नजर आएगी. वह कहेगी कि आज भी अनुपमा और वनराज एक साथ हैं. ऐसे में काव्या राखी को कहेगी की वह अपनी बेटी किंजल पर ध्यान दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

तो वहीं किंजल वनराज के कैफे में बर्तन धुलती दिखाई देगी. तो उधर अनुपमा (Anupama) पाखी से डांस एकेडमी में डांस करने के लिए कहेगी, लेकिन पाखी गुस्सा होकर मना कर देगी. समर पाखी को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि काव्या के बहकावे में न आए.

तो एक तरफ काव्या भी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पूरा परिवार में लड़ाई देखने को मिलेगी. तो कैफे में ये तमाशा देखकर कस्टमर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब ये सात फेरे ले लिए हैं.

राहुल वैद्य की शादी में उनके दोस्त अली गोनी भी खूब हंगामा मचाते नजर आए. जी हां, अली ने अपने दोस्त राहुल की शादी में खूब मस्ती की. तो वहीं राहुल वैद्य ने अली गोनी को धोखेबाज बता दिया है. आइए बताते हैं, राहुल ने अपने ही दोस्त को क्यों धोखेबाज कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने होने वाली बहू नंदिनी को मारा थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने की दी सजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

 

राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि अली गोनी की वजह से वह अपनी ही शादी में लुट गए. दरअसल अली की वजह से राहुल को काफी पैस खर्च करनी पड़ी .राहुल वैद्य अपनी जूता चुराई की रस्म को लेकर ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने ने बताया कि किस तरह अली गोनी उनकी सालियों की बात में आ गए थे.

 

अली गोनी की वजह से राहुल वैद्य की जूतियां शादी के मंडप से गायब हो गई. राहुल वैद्य ने कहा कि अली गोनी ने मुझे धोखा दे दिया. अली गोनी ने मेरी जूतियां संभालकर रखी हुई थी. मुझे लगा, मेरी जूतियां सुरक्षित थी.  पर मेरे एक दोस्त ने अली गोनी से जूतियां ले ली और उसे मेरी सालियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

राहुल वैद्य ने आगे बताया कि अली गोनी के जाते ही मेरी जूतियां गायब हो गई. उसके बाद मैंने अली गोनी को जमकर फटकार लगाई. मैंने अपनी जूतियां वापस पाने के लिए काफी मोटी रकम दी है. राहुल वैद्य का बयान आने के बाद फैंस खूब हंस रहे हैं. शादी की इस रस्म में राहुल वैद्य लुट गए.

Anupamaa: वनराज ने मारा होने वाली बहू नंदिनी को जोरदार थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने पर दी सजा

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ बहुत ही कम समय में फैंस के दिल में जगह बना ली है. इस शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो के हर एपिसोड में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाते हैं, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डो़ज मिलता है.

इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब ‘अनुपमा’ फेम नंदिनी यानी अनघा भोसले ने होने वाले ऑनस्क्रीन ससुर वनराज यानी सुधांशु पांडे के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुधांशु, अनघा को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी वनराज शाह की बहू बनने वाली हैं.

दरअसल इस वीडियो में वनराज और नंदिनी ऑफ कैमरा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वनराज, नंदिनी को पापा कहने का सही तरीका बता रहे हैं. नंदिनी से गलती हो जाने पर उन्हें वनराज से थप्पड़ पड़ती है.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

इस वीडियो को अनघा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने और पापा ने एक और रील बनाया है. मेरे पापा जी. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

इस वीडियो पर मदालसा शर्मा (काव्या) ने हार्ट और लाफिंग इमोजी कमेंट किया है तो वहीं शो में राखी दवे  (तस्नीम शेख) ने लिखा है, ‘अरे बेचारी.  सुधांशु पांडे ने भी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किया है. यूजर्स भी  इस वीडियो के लिए नाइस, क्यूट, फनी लिख रहे हैं.

सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि काव्या, पाखी-अनुपमा के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है तो उधर वनराज अपने कैफे के लिए खूब खुश नजर आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है, काव्या बा-बापूजी  और अनुपमा को आपस में भिड़वाने के लिए नया चाल चलने वाली है.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों  लगातार सुर्खियों में है. शो के एक्टर्स आए दिन फैंस का धन्यवाद करते है. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) आए दिन  सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.

अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे यह दिखाया गया है कि सेट पर रुपाली गांगुली यानी अनुपमा कौन है फेवरेट साथी? रुपाली ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, D&G डाकू एंड गुलगुल.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रुपाली सेट पर अपनी डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. तो वहीं आसपास दो कुत्ते नजर आते हैं. पीछे से किसी की आवाज आती है, इन कुत्तों के सामने मत नाचना अनुपमा’. इस पर रुपाली कहती हैं कि ये तो गुलगुला है. फिर वहां दूसरा कुत्ता आता है तो अनुपमा उसका नाम डाकू बताती हैं. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ये अनुपमा के फेवरेट साथी हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि डॉग लवर तो कई यूजर वे लिखा है, बेस्ट एक्ट्रेस.

अनुपमा सीरियल की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के बहकावे में आकर पाखी फिर से अनुपमा से नफरत कर रही है. पाखी अनुपमा की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. वह सबके सामने अनुपमा की बेइज्जती कर रही है. इस वजह से समर पाखी को फटकार लगाएगा. दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी होगी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर काव्या अनुपमा को चुनौती देगी कि वो उसके साथ एक डांस मुकाबला करे. शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या और अनुपमा के बीच डांस कम्पटीशन काव्या होगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस कम्पटीशन में किसकी जीत होती है?

भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

टीवी सीरियल इमली में कहानी इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य घरवालो के खिलाफ जाकर इमली (Sumbul Touqeer Khan) को पत्नी का दर्जा देना चाहता है. इस फैसले से आदित्य की मां यानी अपर्णा गुस्से में नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अपर्णा ने फैसला लिया है कि वह मालिनी का इस्तेमाल करके इमली को अपने घर से निकालेगी. तो वहीं घर में पल्लवी की मुंह दिखाई की रस्म होने वाली है. अपर्णा चाहती है कि इस फंक्शन में आदित्य और इमली साथ ना रहे. लेकिन आदित्य ने फैसला लिया है कि वो इस फंक्शन में इमली के साथ ही आएगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज डामा होगा. अपर्णा मेहमनों मालिनी को ही बहू के रूप में इंट्रोड्यूस करवाएगी. मालिनी के मन ही मन सोचेगी कि वो इस घर की बहू ही बनकर रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

तो उधर आदित्य इमली के साथ इस फंक्शन में आएगा. आदित्य सबके सामने कहेगा कि इमली ही उसकी पहली पत्नी है. ये सुनकर घर आए मेहमान शॉक्ड हो जाएंगे. सभी त्रिपाठी परिवार को ताना मारेंगे औऱ फंक्शन छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

 

तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनकर फूट-फूट कर रोएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य की मनमानी के कारण अपर्णा इमली को बहू के रूप में स्वीकार करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें