YRKKH: अबीर का सच पता चलने के बाद ये कदम उठाएंगी आरोही, अभिमन्यु का बताने का लेगी फैसला

फैमिली ड्रामा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  स्टार प्लस पर हिट चल रहा है शो में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है जो कि शो को दिन पर दिन बेहतर बना रहा है.इस सीरियल में प्यार और लडाई दोनों को मेल है मेकर्स इस शो में हर दिन नए मोड़ लेकर आते है जो कि शो को टीआरपी की रेस में रखता है.

इन दिनों शो में गणगौर की पूजा चल रही है जिसमे भी तमाशा शुरु कर रखा है.हर्षद चौपड़ा औऱ प्रणाली राठौर स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि आरोही को पता चल गया कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है और वह कही चली जाती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड़ में आरोही वापस लौट आएगी और एक बड़ा फैसला लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव मिलकर आरोही की तलाश करते हैं दूसरी तरफ घर के सभी लोग घाट पर ही रहकर आरोही का इंतजार करते हैं. इस बीच आरोही सड़क पर अकेले सोचती है कि वह अभिमन्यु को अबीर के बारे में सब सच बता देगी और यही फैसला लेकर वह घाट पर लौट आती है. इस दौरान आरोही को देखकर सबकी जान में जान आती है और हर कोई उससे सवाल करता है. लेकिन आरोही किसी को कुछ बता नहीं पाती. हालांकि, उसकी नजर अक्षरा पर ही रहती है, जिस वजह से अक्षु को किसी बड़ी बात का शक हो जाता है.

अक्षरा को आएगा बुरा सपना

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि घाट पर इतना तमाशा होने के बाद आरोही अक्षरा से अकेले में बात करने का फैसला लेती है. लेकिन तब बीच में रुही और अबीर आ जाते हैं और फिर सब घर चले जाते हैं। यहां अक्षरा को एक बुरा सपना आता है. वह देखती है कि अभिमन्यु अबीर को उससे छीनकर ले गया। यह सोचकर ही अक्षरा की जान निकल जाती है. इस दौरान सुरेखा की वजह से गोयनका हाउस में हंगामा होता है. सुरेखा की वजह से मुस्कान घर छोड़कर होस्टल रहना का फैसला लेती है और यह बात अक्षरा को पता चल जाती है, जिसके बाद घर के सभी लोग सुरेखा को खरी-खोटी सुनाते हैं. वहीं, मनीष गोयनका सुरेखा से कहते हैं कि अगर मुस्कान यहां से गई तो अच्छा नहीं होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali (@yrkkh_harshali_love_143)

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बिरला हाउस में मंजरी सबके सामने आरोही और अभिमन्यु की शादी की बात करती है और कहती है कि एक महीने में सब कुछ करता है. इसी बीच, आरोही को रुही के हाथ में अबीर का खिलौना दिखता है, जिस वजह से वह अपनी बेटी को थोड़ा डांट भी देती है. इतना ही नहीं, वह उस खिलौनी को उसी वक्त अक्षरा को लौटाने भी निकल जाती है. इस दौरान वह न तो पैरों में चप्पल पहनती है और ना ही पर्स लेती है. आरोही की यह जल्दबाजी देख हर कोई हैरान रह जाता है.

YRKKH: गणगौर पूजा में होगा बड़ा ड्रामा, आरोही के सामने खुलेगा अबीर का राज

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है(yeh rishta kya kehlata hai) इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है शो में आने वाले ट्विस्ट शो को बेहतर बना रहे है इऩ दिनों शो में गणगौर की पूजा का ट्रेक चल रहा है जिस दौरान खूब सारे तमाशे देखने को मिल रहे है बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि बिरला औऱ गोनयका परिवार के लोग एक साथ पूजा करने के लिए तैयार हो जाते है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया मोड़ आने वाला है. घाट पर अबीर का सच खुल जाएगा. जिसमें बाद आऱोही एक बड़ा कदम उठाएगी. आगे बताते है कि क्या होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

प्रणाली राठौर(Pranali Rathod) और हर्षद चौपड़ा(Harshad chopda) स्टारर शो इन दिनों अलग ही ट्रेक पर चल रहा है शो में देखने को मिलेगा कि अक्षरा की डिलीवरी करने वाला डॉक्टर भी उस घाट पर पहुंच जाता है जहां पर बिरला और गोयनका परिवार मिलकर गणगौर की पूजा करते है, लेकिन ट्वीस्ट की बात ये है कि डॉक्टर घाट पर अक्षरा और अभिनव को देख लेंगे और उनसे मिलने पहुंच जाएंगे. इस दौरान ड़ॉक्टर दोनो से कहेंगे कि वह उन दोनो को डॉक्टर अभिमन्यु और आरोही से मिलवाने चाहते है, हालांकि अक्षरा ऐसा करने से मना कर देगी और डॉक्टर के सामने हाथ जोड़कर कहेगी कि वह भी ऐसा न करें.

कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आरोही के जरिए आएगा. अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा और अभिनव बात करते हैं कि कही किसी को पता न चल जाए कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है. वह दोनों डॉक्टर को देखकर डर जाते हैं और दोनों की यही बातें आरोही सुन लेती है. लेकिन वह इस बारे में अक्षु और अभिनव को पता नहीं चलने देती. दूसरी तरफ, घाट पर अबीर पहुंच जाता है, जो पहले कायरव की खूब डांट खाता है और फिर अपनी मां से भी घाट पर आने के लिए सॉरी कहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

घाट से गायब हो जाएगी आरोही

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि आरोही को जैसे ही पता चलता है कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है तो वह सदमे में चली जाती है और वह बिना किसी को कुछ कहे घाट से निकल जाती है. यह बात मंजरी को पता चल जाती है कि आरोही यहां पर नहीं है, जिसके बाद वह सबको बताती है और फिर सभी लोग आरोही को तलाश करने की कोशिश करते हैं. आरोही रोते हुए सीधा घर जाती है और वह अक्षरा और अभिमन्यु के बारे में सोचने लगती है. हालांकि, अब सवाल है कि क्या आरोही अभिमन्यु को सब सच बताएगी या नहीं.

YRKKH: अबीर की बीमारी से टूटेगा अभिनव का दिल, अक्षरा से छुपाएंगे सच

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हिट चल रहा है, शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में हर दिन नए -नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को ओर बेहतर बना रहे है दर्शक अभिनव औऱ अक्षरा को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड है लेकिन शो में इन दिनों कुछ अलग ही ट्वीस्ट चल रहा है बीते दिन शो में दिखाया गया था कि अस्पताल में एडमिट अबीर की हालत में थोड़ा सुधार आता है, जिससे अक्षरा और अभिनव की जान में जान आती है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में अभिनव पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है.

हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर स्टारर शो में हर दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे है अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अबीर अस्पताल से घर आ जाएगा, जिसके बाद वह अभिमन्यु को फोन करने की सोचता है. लेकिन अक्षरा उसे फोन नहीं करने देती. इस दौरान अक्षु उसे पूछती है कि जब उसकी तबीयत खराब थी तो उसने पहले कभी क्यों नहीं बताया. अभिनव भी उससे कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जिसके बाद अबीर सॉरी भी कहता है. इसके बाद रात को अभिनव और अक्षरा सिर्फ अबीर के बारे में सोचते हैं.

आपको बता दें कि शो यही खत्म नहीं होता है शो में आएगा दिखाया जाएगा कि बिरला हाउस में अभिमन्यु और आरोही की शादी की बात चलती है और मंजरी शेफाली की वजह से शादी की डेट को आगे खिसकाने की बात करती है. लेकिन शेफाली साफ कह देती है कि उसकी वजह से कुछ नहीं बदलेगा. वह भी अपने देवर की शादी में नाचना चाहती है. इस दौरान रूही कहती है कि वह शादी में अबीर को भी बुलाना चाहती है. इस बात पर मंजरी हैरान रह जाती है और वह बार-बार कोई न कोई बहाना बनाने लगती है. ताकि अक्षरा न आ पाए.

अबीर की रिपोर्ट लगेंगी अक्षरा के हाथ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव अगले दिन अस्पताल में अबीर की रिपोर्ट लेने जाता है, जहां पर उसे अबीर की सीरियस कंडीशन के बारे में पता चलता है. डॉक्टर उसे बताते हैं कि अबीर को एक सीरियस बीमारी है. यह सुनकर वह टूट जाता है और अस्पताल में ही फूट-फूटकर रोने लगता है. इस दौरान अभिनव घर जाता है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। लेकिन अक्षरा गाड़ी मे अबीर की रिपोर्ट्स देख लेती है.

 

YRKKH के अभिमन्यु के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka chahr chaudhary ) और हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी हस्ती है प्रियंका हाल ही में बिग बॉस 16 खेल कर निकली थी जहां उन्हे शेरनी का टौग मिला था, वहीं दूसरी ओर हर्षद चौपड़ी अभिमन्यु बन “ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है” में लोगों का दिल जीत रहे है, दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से वाकिफ है और दोनों ही एक्टिंग में माहिर है जिसकी वजह से दोनों के कई फैंस है जो उन्हे फोलो करते है और उनपर प्यार भी बरसाते है. लेकिन अब दोनों ही कलाकर एक ही स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाले है.जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड़ है.

आपको बता दे, कि प्रियंका चाहर चौधरी और हर्षद चौपड़ा दोनों एक वीडियो म्यूजिक में नजर आने वाले है सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इस खबर का खुलासा हुआ है जिसके बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.दोनों को एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए दोनों ने हां भी कर दी है. अब दोनों ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिगं शुरु करने वालें है. इस एक खबर ने फैंस को एक्साइडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सच है. तो कुछ लोगों को कहना है कि दो सुंदर लोगों को एक साथ देखने का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

अकिंत के साथ नजर आई थी प्रियंका

हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी अपने करीबी दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। दोनों का एक गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘कुछ इतने हसीन’ है। इस गाने को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया। गाने में प्रियंका और अंकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली, जिसने फैंस को खुश कर दिया था। बता दें कि दावा किया जा चुका है कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.

YRKKH: आरोही को छोड़ अक्षरा के साथ रहने की मन्नत मांगेगा अभिमन्यु

प्रणाली राठौड़ (Pranali rathod) और हर्षद चौपड़ा (harshad chopra) स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों नया मोड़ लेकर सामने आया. शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो की कहनी अक्षरा और अभिमन्यु के ईद-गिर्द घूम रही है. फैंस इन दिनों उनके मिलने का इंतजार कर रहे है. सीरियल में अभिमन्यु आरोही से शादी कर रहा है और अक्षरा अभिनव के साथ आगे बढ़ने की सोच रही है. लेकिन दिल ही दिल में अक्षरा और अभिमन्यु अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु की फीलिंग्स जुबां पर आती हुई नजर आएंगी. शो में देखने को मिलेगा कि अभि अपनी अक्षु के साथ रहना का सपना देखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा ने अभिनव को कहा था कि अब उन दोनों के बीच में से ‘जी’ हट जाना चाहिए. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा के इस फैसले से अभिनव बहुत खुश होता है और वह घर में ही झूमने लगता है. इसके बाद वह अपनी नीलम मां को भी फोन करके यह बात बताता है. इतना ही नहीं, अभिनव घर से बाहर निकल जाता है और वह सड़क पर भी लोगों को खुशी के मारे गले लगाने लगता है.

सपने में अक्षरा को याद करेंगे अभिमन्यु

दूसरी तरफ अभिमन्यु अक्षरा की तरफ खुद को जाने से रोक नहीं पा रहा है. वह अक्षु का नाम जुबां पर लिए हुए घर से बाहर निकल जाता है और टफ एक्सरसाइज करने लगता है. इतना ही नहीं, वह घर जाकर भी एक सपना देखता है, जिसमें वह अक्षरा से अपने प्यार का इजहार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_love_abhira

सपने में अक्षरा उससे सवाल करती है कि तुम दर्द और अंधेरे के बीच क्या कर रहो हो. तब वह कहता है कि मेरा चैन और दर्द सब कुछ तुम हो. मैं यहां पर सिर्फ तुम्हारे लिए हूं. इसके आगे वह अक्षु से ही सवाल करता है कि तुम मेरे साथ नहीं हो तो यहां पर क्यों आई हो. अभिमन्यु यह भी कहता है कि तुम ही मेरी जरूरत हो. अगर तुम मुझे नहीं मिली तो मैं कर जाऊंगी और मैं जीना चाहता हूं.

YRKKH: शो में आया जबरदस्त ट्वीस्ट, अभिमन्यु को अबीर का इलाज करने से रोकेंगी अक्षरा

स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  हिट शो इन दिनों सुर्खियो में है शो के मेकर्स द्वारा लाए जा रह है मोड़ की वजह से शो ऊचाईयां छू रहा है शो में लीड एक्ट्रेस अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.फैंस इन्हे एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते है. बीते एपिसोड में अक्षरा भी अभिनव के साथ कसौली लौटने के लिए पैकिंग करती है, लेकिन अभी कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आना बाकी है, जिससे एक बार फिर सीरियल की कहानी पूरी तरह पलट जाएगी. आइए आपको बताते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshali ❤️ (@abhira_shine)

आपको बता दें, कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में अबीर अभिमन्यु को फोन कर देता है और बताता है कि वह कसौली नहीं जाना चाहता. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अभिनव से कहता है कि अगर बच्चा चाहता है तो आप रुक सकते हैं. हालांकि, अक्षरा सभी बातों को नजरअंदाज करके जाने का फैसला लेती है. वहीं, गोयनका हाउस में सब अक्षरा को रोकने की सोचते हैं लेकिन कोई ऐसा करता नहीं. ऐसे में अक्षरा अभिनव और अबीर के साथ घर से निकल जाती है. वहीं, कुछ समय बाद ही गोयनका हाउस में सुरेखा की एंट्री होती है.

सुरेखा की होगी एंट्री

सीरियल में अब सुरेखा की एंट्री भी हो गई, जिससे कहानी में जबरदस्त तड़का लगेगा. सुरेखा को गोयनका हाउस में देखकर सब खुश हो जाते हैं. इस दौरान उससे पूछा भी जाता है कि अखिल कहां पर है. तो वह साफ कहती है कि दोनों तो नहीं आ सकते थे और इसी वजह से मैं आ गई. सुरेखा सबसे पूछती है कि आरोही और अभिमन्यु की शादी पर अक्षरा का क्या रिएक्शन था. इस पर सब कहते हैं कि अक्षरा खुश है और अपने घर लौट गई है.

सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर की तबीयत खराब हो जाएगी. जब गाड़ी में बैठने के कुछ समय बाद ही अबीर बेहोश हो जाता है, जिसके बाद उसे बिरला अस्पताल ले जाया जाता है. इस दौरान अभिमन्यु भी वहां पहुंच जाता है लेकिन अक्षरा उसे अबीर का चेकअप करने से मना कर देती है. उसे डर है कि कहीं अभिमन्यु को अबीर की सच्चाई न पता चल जाए. हालांकि, अबीर का चेकअप करने वाला डॉक्टर अक्षरा से कहता है कि अबीर को कुछ समय यही रहना होगा.

YRKKH: लीप के बाद ऐसे होगा अक्षरा -अभिमन्यु का होगा आमना-सामना

स्टार प्लस का हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. सीरियल में अब तक कई सारे मोड़ आ चुके हैं. जो की कहानी को और दिलचस्प बना रही है अभी कहानी अक्षरा और अभिमन्यु की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूम रही है. अब तक सीरियल में देखने को मिला है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु अलग हो गए हैं और कहानी में छह साल का लीप भी आ गया है. दोनों अपनी लाइफ में खुश रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अब तक एक-दूसरे को नहीं भूले. लेकिन इस सीरियल में अब बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. छह साल से जहां अक्षरा सबसे दूर अपने बेटे और अभिनव के साथ खुश है, उसका सामना अभिमन्यु से हो सकता है. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का ट्विस्ट बताते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि बिरला हाउस की औरतें अस्पताल में अपना मेडिकल चैकअप करवाने आई हुई थीं. इस दौरान अभिमन्यु अपनी मां मंजरी से कुछ बात कर रहा होता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अस्पताल में उनकी मुलाकात कायरव से होती है, जो रूही का कुछ सामान देना आता है. इस दौरान कायरव का सारा गुस्सा अभिमन्यु पर निकल जाता है. कायरव अभी पर अपनी दोनों बहनों की जिदंगी को बर्बाद करने का आरोप लगाता है. वह कहता है कि तुमने अक्षरा को तलाक दे दिया और सोचा कि कोई तुमसे इसका जवाब नहीं मांगेगा. साथ ही अब तुम आरोही की भी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira_0.2

शो में देखने को मिलेगा कि कायरव की बात सुनकर मंजरी थोड़ा परेशान हो जाती है और फिर वह अभिमन्यु से बात करती है. वह चाहती है कि अभी आरोही से शादी कर ले. हालांकि, वह ऐसा करने से मना कर देता है. दूसरी तरफ, अम्मा अभिनव को समझाती है कि उसे अपने और अक्षरा के रिश्ते को सच करना चाहिए. दोनों को असल में शादी करनी चाहिए. हालांकि, अभिनव इसके लिए मना कर देता है.

6 साल बाद मिलेंगे अक्षरा-अभिमन्यु

इन सबके बीच कहानी में एक जबरदस्ट ट्विस्ट आने वाला है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु को मिले हुए छह साल हो गए हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का जल्द ही आमना सामना होगा. शिमला की फार्मा मार्केट में अक्षरा का स्टॉल लगने वाला है, जहां बड़े बड़े डॉक्टर खाने को चैक करेंगे. यहां पर अभिमन्यु भी आएगा. अब देखना होगा कि क्या अक्षरा अभिमन्यु के सामना जाती है या नहीं.

YRKKH: आग में फंसेगे अक्षरा और अभिमन्यु, होगा बड़ा हादसा

स्टार प्लस का दमदार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हर रोज नया -नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस सीरियल में संजय अक्षरा और अभिममन्यु के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है. जिससे इन सभी के जीवन में संकट आ गया है.

पिछले एपिसोड मेें दिखाया गया है कि मिस्टर बिजोरिया के घर पर पार्टी में अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन डांस के दौरान ही अभिमन्यु को हॉस्पिटल में इमरजेंसी आ जाती है और अभिमन्यु को अक्षरा को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ता है.

जिसके बाद से अक्षरा पर किसी तीसरे की नजर पड़ती है. दरअसल अक्षरा को पार्टी में देखकर संजय धीरे-धीरे हॉस्पिटल पहुंच जाता है. लेकिन जब अक्षरा उसका फाइल देखती है तो कहती है कि मैं कह रही हूं कि आपको मेरी नहीं साइकैट्रिस्ट की जरुरत है.

जिसके बाद से वह अक्षरा का हाथ पकड़कर जोर- जोर से चिल्लाने लगता है. जिसे देखकर सभी पार्टी में आए लोग हैरान हो जाते हैं. तभी वहां अभिमन्यु आ जाता है और वह अक्षरा के साथ ऐसा होता देखकर संजय को थप्पड़ थप्पड़ मारने लगता है और वह उसे सैक्योरेटी के हवाले कर देता है.

संजय अभिमन्यु से बदला लेने के लिए हॉस्पिटल में मुंह छिपाकर पहुंच जाता है. जहां पर लोग उसे देखकर हैरान हो जाते हैं. एक दफा संजय जब अभिन्यु पर वार कर रहा होता है तब अभिमन्यु उसे देख लेता है और उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वह भाग जाता है.

अब देखना यह है कि कैसे संजय और अभिमन्यु अपनी लड़ाई को खत्म करेंगे.

 

अक्षरा से सगाई के बाद अभिमन्यु के सामने आएगा मां के एक्सीडेंट का सच !

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की तैयारी चल रही है. लेकिन शादी से पहले दोनों ने एक साथ जमकर होली खेली. इतना ही नहीं, होली के मौके पर दोनों एक-दूसरे के रंग में भी रंगे नजर आए.

 

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है एक मजेदार ट्विस्ट. दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा भांग के नशे में अभिमन्यु के सामने मंजरी के एक्सीडेंट का सच बताती नजर आई. वह नशे में क्या कुछ बोल जाती है, यह उसे खुद भी याद नहीं रहता है. लेकिन अभिमन्यु को अक्षू की बातें याद होती है, ऐसे में वह अगले दिन आकर उससे एक्सीडेंट के बारे में पूछता है.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

View this post on Instagram

A post shared by Kiara Singhania (@abhi.ra26)


अब शो में देखना यह होगा कि क्या आरोही का काला सच अभिमन्यु के सामने आएगा या नहीं.

शादी के बाद ही हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की मौत, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में जल्द ही कायरा विवाह होने वाला है. सारी मुश्किलों को पार करने के बाद नायरा और कार्तिक हमेशा हमेशा के लिए एक होने वाले हैं, जिससे इनके फैंस काफी खुश हैं. लेकिन अब शो को लेकर जो खबर सामने आई है उससे सभी को झटका लगने वाला है. खबरों की माने तो अब आपके चहेते कार्तिक-नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इस शो में नजर नहीं आएंगे.

शो में होगी कार्तिक-नायरा की मौत…

दरअसल, शो में जल्द ही एक लंबा लीप होने वाला है और सीरीयल की कहानी नए स्टार्स पर फोकस हो जाएगी. इसलिए कार्तिक-नायरा के किरदार को खींचने के बजाय प्रोड्यूसर राजन शाही ने इसे खत्म करने का फैसला किया है, जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही कर दिया था. आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि शादी के बाद कार्तिक और नायरा की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी, जिसके बाद इनका प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. इसी के साथ कार्तिक-नायरा की कहानी खत्म हो जाएगी और मेकर्स नई जनरेशन के साथ शो को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- Video: हमेशा के लिए एक होंगे ‘कार्तिक-नायरा’

लीप के बाद होगी लव-कुश और इस एक्ट्रेस की एंट्री

भले ही मेकर्स ये रिश्ता में मोहसिन और शिवांगी के ट्रैक को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन जल्द ही इस शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. शो में ‘मैं भी अर्धांगिनी’ फेम दिक्षा धामी और जुड़वा भाई अपूर्वा और अमोल ज्योतिर की एंट्री होगी. जहां Diksha Dhami इस शो में त्रिशा का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है, वहीं अपूर्वा और अमोल इस शो में कार्तिक के जुड़वा कजिन लव-कुश की भूमिका में दिखेंगे. कार्तिक के कजिन लव और कुश अब बड़े हो चुके हैं. दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते है और बहुत जल्द गोयनका हाउस में आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ से हुई वेदिका की विदाई, कार्तिक-नायरा ने दी पार्टी

फिलहाल शो में चल रहे ट्रैक की बात की जाए तो इसमें कार्तिक-नायरा शादी करने जा रहे हैं. जिससे घर के सभी सदस्य खुश हैं और कायरव सांतवे आसमान पर है क्योंकि उसके मां-बाप आखिरकार एक होने जा रहे हैं. यही उसका सपना था, जो अब पूरा होता दिख रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें