स्टार प्लस का दमदार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हर रोज नया -नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस सीरियल में संजय अक्षरा और अभिममन्यु के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है. जिससे इन सभी के जीवन में संकट आ गया है.

पिछले एपिसोड मेें दिखाया गया है कि मिस्टर बिजोरिया के घर पर पार्टी में अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन डांस के दौरान ही अभिमन्यु को हॉस्पिटल में इमरजेंसी आ जाती है और अभिमन्यु को अक्षरा को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ता है.

जिसके बाद से अक्षरा पर किसी तीसरे की नजर पड़ती है. दरअसल अक्षरा को पार्टी में देखकर संजय धीरे-धीरे हॉस्पिटल पहुंच जाता है. लेकिन जब अक्षरा उसका फाइल देखती है तो कहती है कि मैं कह रही हूं कि आपको मेरी नहीं साइकैट्रिस्ट की जरुरत है.

जिसके बाद से वह अक्षरा का हाथ पकड़कर जोर- जोर से चिल्लाने लगता है. जिसे देखकर सभी पार्टी में आए लोग हैरान हो जाते हैं. तभी वहां अभिमन्यु आ जाता है और वह अक्षरा के साथ ऐसा होता देखकर संजय को थप्पड़ थप्पड़ मारने लगता है और वह उसे सैक्योरेटी के हवाले कर देता है.

संजय अभिमन्यु से बदला लेने के लिए हॉस्पिटल में मुंह छिपाकर पहुंच जाता है. जहां पर लोग उसे देखकर हैरान हो जाते हैं. एक दफा संजय जब अभिन्यु पर वार कर रहा होता है तब अभिमन्यु उसे देख लेता है और उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वह भाग जाता है.

अब देखना यह है कि कैसे संजय और अभिमन्यु अपनी लड़ाई को खत्म करेंगे.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...