MBA कर डॉक्टर बनी राखी सावंत ! फैंस ने दिया फनी रिएक्शन

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनके  फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है.हाल ही में दुबई से राखी सावंत का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे राखा सावंत ग्रैजुएशन कैप में नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में एक्टर अर्जुुन बावरा भी नजर आ रहे हैं, वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं मैं एमबीए हो गई हूं, मुझे डॉक्टर की उपाधी मिली है. राखी सावंत का फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लोग एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

साथ ही यह भी पूछ रहे है कि एमबीए करके कोई डॉक्टर कैसे बन सकता है, इस पर लोग अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि फैंस के इस सवाल पर अभी तक राखी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है.

अगर राखी सावंत के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह इन दिनों दुबई के बेस्ट बिजनेसमैन आदि को डेट कर रही हैं. आए दिन आदि के साथ राखी सावंत के वीडियो शेयर होते रहते हैं. लॉच हो या डिनर दोनों साथ में नजर आते हैं. कुछ दिनों पहले राखी सावंत का ब्रेकअप का खबर आ रहा था कि उनका ब्रेकअप हो गया है लेकिन यह सब अफवाह था, क्योंकि राखी ने अभी तक इस सवाल पर जवाब नहीं दिया है.

राखी सावंत को लेकर खबर यह भी आ रही है कि बिग बॉस के घर में राखी सावंत आदि के साथ सात फेरे ले सकती हैं. इस बात को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं.राखी अपने फैंस के लिए आए दिन नया-नया सरप्राइज देते रहती हैं. राखी सावंत दुबई के बिजनेसमैन के साथ आजकल अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही है.

फैंस ये सवाल पूछ रहे है कि क्या सही में राखी सावंत इस रिश्ते को लेकर लॉयल है या फिर कुछ दिन का दिखावा है.

सेल्फी लेने पर राखी सावंत ने मांगे 500 रुपये तो फैंस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. राखी का कोई न कोई वीडियो वायरल होत ही रहता है. अभी कुछ दिनों पहले एक फेक बेबी बंप वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राखी सावंत से फैंस ने खूब सवाल पूछा था.

जबकी उस वीडियो में राखी सावंत अपने पेट में 2 गुब्बारे बांधे हुए आई थी, इसके अलावा भी राखी सावंत के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह फैंस से पैसे मांगते हुए नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, राखी सावंत अपने फैंस के बीच में खड़ी हुई हैं और जब राखी के सारे फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे होते हैं तो उन्होंने कहा कि अब 500 रुपये निकालो मुझे अमीर बनना है. इसके बाद  वहां के लोग जोर -जोर से हंसने लगे,

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैंस राखी सावंत को खूब कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही राखी सावंत कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डो़ज लगवाया था, इसको लेकर भी कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही  में राखी सावंत ने नए ब्यॉफ्रेंड बनाया है. जिसे देखकर फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि राखी सावंत अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ कब शादी करने वाली हैं. शादी करेंगी या फिर नहीं.

राखी सावंत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होते रहता है. उन्हें बॉलीवुड के ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. राखी अपने फैंस के बीच अपने नए अंदाज को लेकर चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं.

बिग बॉस 15 : फिनाले से पहले बाहर हुई राखी सांवत ने मेकर्स पर निकाली भड़ास, दिया बड़ा बयान

कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले इस हफ्ते 29 और 30 जनवरी को होने वाला है. हमेशा से यह शो कंट्रोवर्सियल रहा है और अब फिनाले से पहले एक बार फिर घर का माहौल गर्म होते  दिखाई दिया.बीते एपिसोड में सबसे कम वोट मिलने के कारण शो के मेकर्स ने राखी सावंत को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें राखी सावंत पापराजी के सामने मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखीं. राखी ने जिम के बाहर ही मीडिया को बताया कि इस शो के हर सीज़न में उन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन जब फिनाले का टाइम आता है तो अन्य कंटेस्टेंट को आगे कर दिया जाता है.

मीडिया से बात करते समय राखी काफी इमोशनल दिखी. एक्ट्रेस बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए बोली कि ‘मैं टिश्यू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं.’

राखी ने कहा कि वो इस शो से बहुत प्यार करती हैं ,लेकिन जो भी बिग बॉस के घर में हुआ उसको लेकर वो बहुत दुखी हैं. राखी ने खुद को ट्रॉफी का हक़दार बताया और बोली कि वो ये डिज़र्व करती हैं.

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस के लास्ट सीज़न में भी लोगों का बहुत मनोरंजन किया था. फैंस से उन्हें उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट भी मिला. हालाँकि राखी अपने पति को लेकर हमेशा विवादों में ही रहीं हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद राखी सावंत को उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है.कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने राखी के साथ सही नहीं किया है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां… कम टीआरपी के कारण उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनकी मौजूदगी भी शो को नहीं बचा सकी.

Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके पति ने भी शो में एंट्री की. बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति का शानदार स्वागत किया गया. लेकिन अब रितेश से जुड़ा एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के पति रितेश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें रितेश अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ नजर आ रहा है. जबकि एक दूसरी तस्वीर रितेश और उनकी पहली पत्नी की शादी की हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य से तलाक के बाद बिखर गई इमली, आर्यन बनेगा सहारा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रितेश अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर  बैठे हुए हैं और दूसरी फोटो में  पत्नी और  बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि रितेश की पहली शादी साल 2014 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा प्रिया बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक रितेश की पहली पत्नी ने बताया है कि दोनों अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है.

rakhi-sawant

आपको बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी शादी अवैध है. राखी ने ये भी बताया था कि रितेश पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे के पिता है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बताया जा रहा है कि रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया ने दावा किया है कि रितेश आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है. इसलिए उन्होंने ताखी सावंत के साथ रिश्ता बनाया है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा के दिल मिल रहे हैं चुपके-चुपके, देखें Video

Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह लोगों का खूब एंटरटेनमेंट करती हैं. वह आए दिन कुछ ऐसा कह देती है कि जिससे चर्चा में बनी रहती है.

राखी सावंत दो साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनके पति का कोई अता-पता नहीं था. लेकिन अब बिग बॉस 15 से एक वीडियो सामने आया है. इसमें रितेश और राखी एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत के हाथ में आरती की थाली है. वह एक शख्स का स्वागत कर रही हैं और उनके साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स हैं. साथ में बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है, मेरा पिया घर आया ओ राम जी. आरती उतारते हुए राखी कहती हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस रितेश को खोज रही थी अब वह सामने हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

बिग बॉस 15 फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने शो से एक साथ चार कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया. तो वहीं शो में तीन लोगों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और रश्मि देसाई का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 15 (@bigg.boss15.updates)

 

राखी सावंत ने शेयर कीं #Sidnaaz की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

बिग बॉस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया हैं जिसे देखकर आप इमोशनल हो जांएंगे. आइए बताते हैं राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर क्या शेयर किया है.

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने सिडनाज की एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें वो दोनों बूढ़े नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह तस्वीर बिग बॉस के दौरान क्लिक की गई थी. इस तस्वीर को किसी फैन ने एडिट किया है, जिस कारण सिडनाज बूढ़े नजर आ रहे हैं. फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज की जोड़ी को लेकर ‘रूपाली गांगुली ने शेयर किया ये पोस्ट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस के घर में थे तो राखी सावंत ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था. एक्टर की मौत से राखी सावंत को बड़ा झटका लगा है. सिडनाज की इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गये हैं. बिग बॉस ओटीटी में भी ये जोड़ी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई थी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपर्णा देगी मालिनी का साथ, क्या इमली-आदित्य होंगे दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि शहनाज की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वह किसी से बात भी नहीं कर रही है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि  इस सदमे में खुद को बाहर निकालना इतना आसान नहीं है और शहनाज कुछ समय के लिए सदमे में ही रहेंगी.

खबरों के अनुसार सिद्धार्थ की मां भी इस मुश्किल घड़ी में शहनाज का साथ नहीं छोड़ रही हैं और एक्ट्रेस को इस समय से लड़ने के लिए हिम्मत दे रही हैं.

Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

बिग बॉस फेम राखी इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. इस शो से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब राखी ने बताया है कि वह अब मां बनना चाहती हैं. राखी सावंत ने यह भी कहा कि अगर उनका पति वापस आता है तो ठीक है. और अगर उनका पति वापस नहीं आता है तो  उन्हें फ्यूचर में खुद के लिए फैसला लेना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

एक इंटरव्यू के अनुसार राखी ने कहा कि एक उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है. अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है, तो आप भविष्य में बच्चे पैदा करने का फैसला कर सकते हैं और इसे संभव बनाने के लिए अपने एग्स फ्रीज कर सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि कोई उनके एग्स फ्रीज करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी बताया कि वह अब मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि  हां, मैं मां बनना चाहती हूं. अब समय हो गया है. मेरे एग्स जमे हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ में नजर आ रही हैं. वह डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी नजर आई थीं.

Rakhi Sawant पति रितेश संग दोबारा करेंगी शादी! पढ़ें खबर

बिग बौस 14 में राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी रही. घर में राखी ने पति रितेश के बार में  कई खुलासे किए थे. राखी ने बताया था कि उनके पति रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और वह एक बच्चे के पिता भी हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि शो खत्म होने के बाद वह इस रिश्ते को खत्म कर देंगी. पर अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत ने कहा है कि वह पति रितेश से बात करती हैं और अब वह सबके सामने उनसे शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की नजदीकियों से पाखी का टूटा दिल, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बतया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी कहा कि हम वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं. रितेश ने मुझसे कहा कि वह सबके सामने हमारे रिलेशनशिप के बारे में बात करेगा. राखी ने यह भी बताया कि वे दोनों दोबारा शादी करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने आगे कहा कि वह अभी भी रितेश की वाइफ हैं, पर यह नहीं जानती कि कानूनी तौर पर वह उनकी वाइफ हैं या नहीं. मैं बस रितेश का इंतजार कर रही हूं कि वह आएं और हमारी शादी के बारे में बात करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

मिली जानकारी के अनुसार राखी ने कहा है कि मैं पहले भी हमारी शादी के वक्त उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वह लोगों के सामने आए लेकिन तब कुछ वजह थी. हालांकि उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहुत विवादों में रहती हूं, इसलिए उन्हें हिचकिचाहट थी.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

पर अब रितेश सबके सामने आना चाहता है. वह अपनी पहली शादी के बारे में भी बात करने के लिए तैयार हैं. मैं उनका इंतजार कर रही हूं.

Rakhi Sawant को बिकिनी फोटोज की वजह से यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा ‘अच्छी हो अच्छी बनकर रहो’

बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. उन्होंने इस शो से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई. राखी सावंत को इस सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर भी कहा गया.

अब हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी  बिकिनी फोटो शेयर की थी. दरअसल एक्ट्रेस ने पूल से निकलते हुए बिकिनी फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा, पहचानों कौन है ये?

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

और इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने राखी सावंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. तो वहीं कई यूजर्स ने राखी सावंत से रिक्वेस्ट किया कि वो इस तरह की फोटो ना डालें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

एक यूजर ने तो ये भी कमेंट किया कि  राखी ये अब तुम्हारा लेवल नहीं है, तुम इन सब से ऊपर उठ चुकी हो. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि  अच्छी हो अच्छी बनकर रहो, ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

हालांकि राखी सावंत ने ये फोटो इंस्टाग्राम से डिलिट कर दिया है. बता दें कि राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें ब्लाउज की डोरी सिलवाते-सिलवाते अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया था.

जानिए, ट्विटर पर क्यों हुआ ट्रेंड ‘Nikki Tamboli’ औकात में रह!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. और फैंस इन कंटेस्टेंट के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं.

तो कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर दो ट्रेंड्स ऐसे नजर आए, जिन्‍होंने सभी को चौंका दिया. जी हां, इनमें से पहला ट्रेंड था NIKKI TAMBOLI AUKAT ME REH और दूसरा ALY SIRF JASMIN KA HAI.

 

तो आईए जानते हैं, आखिर ऐसा क्‍यों हुआ? अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स लगातार निक्‍की तंबोली के खिलाफ ट्वीट किए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान निक्‍की तंबोली ने बताया कि अली गोनी के लिए उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

 

और वह अली के नाम पर ब्लश करती नजर आईं. निक्‍की से ये पूछा गया कि क्‍या आप अली गोनी के साथ डेट पर जाना चाहेंगी? इस पर भी निक्‍की ने शरमाते हुए हां में जवाब दिया.

निक्की के इस बात से अली और जैस्‍म‍िन के फैन्‍स नाराज हो गए और निक्‍की को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. ट्विटर पर निक्की तंबोली ने भी अपने हेटर्स को जवाब दिया और कहा, ओह वाउ, ऐसे या वैसे, नफरत या प्‍यार, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुछ लोगों के पास मेरे बारे में बात करने के लिए इतना टाइम है.

ये भी पढ़ें- Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें