बिग बॉस 16: नॉमिनेशन के दौरान सुम्बुल से नाराज हुईं प्रियंका कहा- मगरमच्छ के आंसू

बिग बॉस 16 के नॉमिनेशन हमेशा ड्रामा का कारण बनते हैं. अब तो ओपन नॉमिनेशन हैं, इसलिए सबको पता है कि कौन किसे टारगेट कर रहा है. बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में इस हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर बहुत सारा ड्रामा देखा जा सकता है. मंडली प्रियंका चाहा चौधरी को निशाने पर लेती नजर आ रही है. यह एमसी स्टेन है जो उसे यह कहते हुए नामांकित करता है कि उसे उसकी आवाज़ पसंद नहीं है, जबकि शिव ठाकरे कहते हैं कि वह ‘डबल ढोलकी’ है. वह बताता है कि उसके दोहरे मापदंड क्यों हैं. निमृत कौर अहलूवालिया ‘तमीज़’ के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उनके पास इसमें से कुछ भी नहीं है. यह बहुत स्पष्ट नहीं है कि सुम्बुल तौकीर खान किसे नामांकित करता है, लेकिन वह प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एक बड़े पैमाने पर लड़ाई में शामिल हो जाती है.

 

सुम्बुल और प्रियंका के बीच जबरदस्त लड़ाई-

सुम्बुल तौकीर खान ‘तमीज़’ के बारे में बात करते हैं और उल्लेख करते हैं कि कोई नहीं है और प्रियंका चाहर चौधरी आगबबूला हो जाती हैं. वह इमली स्टार के खिलाफ कुछ घटिया कमेंट्स करती है. वह बताती हैं कि सुम्बुल ‘मगरमच के आसू’ रोती थी, यानी नकली आंसू क्योंकि वह प्रतिभाशाली है. साजिद खान ने सुझाव दिया था कि उन्हें प्रियंका चाहर चौधरी को कप्तान बनाना चाहिए. निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे ने इसका विरोध किया कि वे नहीं चाहते कि वह घर की कप्तान बने. वर्तमान में, तीन प्रतियोगी हैं जो कप्तान हैं – सुम्बुल तौकीर, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मॉर्निंग डांस को लेकर प्रियंका और अंकित में हुई लड़ाई-
इसके  बाद  72वें  दिन   की  सुबह डांस  सेशन  और  एक्सरसाइज  से  होती  है. सभी  घरवाले  डांस  के  साथ  एक्सरसाइज  को  एंजॉय  करते  हैं.  सुबह-सुबह  प्रियंका  और  अंकित  के  बीच  डांस  करने को  लेकर  बहस  हो  जाती है. इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  से  उनकी  टोन को  लेकर  बात  करते  हैं  तो  प्रियंका  कहती  हैं  कि  मेरा  टोन  ही ऐसा तो  मैं  क्या  करूं.  इसके  बाद  अंकित  प्रियंका  को  प्यार  से  सॉरी  भी  बोल  देते  हैं  और  बाद  में  गले  भी  लगाते हैं.

बिग बॉस 16: घर में कप्तान बनने की जंग, साजिद की मंडली के हाथ में आया पूरा खेल

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉग’ का 16वां सीजन चल रहा है और रोजाना इस शो में किसी न किसी वजह से हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के नौ हफ्ते पूरे हो गए हैं और अब घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी हो गई है. इस वजह से खेल और थोड़ा सख्त हो गया है. घर में सभी की नजरें ट्रॉफी पर तो बनी हुई हैं लेकिन घर में अब हर कोई कंटेस्टेंट कैप्टन भी बनना चाहता है. बीते हफ्ते घर में अंकित गुप्ता कैप्टन बने और इस हफ्ते कैप्टेंसी के टास्क में काफी सारा बवाल देखने को मिलेगा. हैरानी की बात यह है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में तीन कैप्टन होंगे और इस टास्क की कमान साजिद की मंडली के हाथ में होगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन पांच के बीच हुआ कैंप्टेंसी टास्क

दरअसल, शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस’ की तरफ से घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया है और इस टास्क के जरिए पहली बार घर में तीन कैप्टन होंगे. मजेदार बात यह है कि कैप्टन का चुनाव साजिद खान और शिव ठाकरे की मंडली मिलकर करती है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैप्टेंस का टास्क घर के पांच सदस्यों के बीच होता है, जिसमें सुंबुल, शालीन, सौंदर्य, प्रियंका और टीना होते हैं. इन पांचों को घरवाले अपने वोट के आधार पर चुनते दिख रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान की मंडली के हाथ में पूरा खेल

इस टास्क की शुरुआत में एमसी स्टैन, सुंबुल, शालीन और टीना का नाम लेते हैं. वहीं, निमृत और अब्दु, प्रियंका को कैप्टन नहीं बनाने की बात करते हैं. इसके बाद आगे अर्चना आती हैं और वह कैप्टेंसी के लिए प्रियंका, सौंदर्या और शालीन का नाम लेती हैं, जिस वजह से सुंबुल भड़क जाती हैं.  इसके बाद सुंबुल और अर्चना के बीच जमकर बहस होती है। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस’ का यह लेटेस्ट प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस टास्क में बिग बॉस को बायस्ड तक बताया है.

बिग बॉस 16 : टास्क के दौरान प्रियंका पर यूं चिल्लाए अंकित, देखें वीडियो

बिग बॉस 16: घर में नए कप्तान बने अंकित गुप्ता ने अपना खेल पूरी तरह से बदल दिया है और उनके प्रशंसकों को अभिनेता के इस नए वर्ज़न से प्यार हो गया है. और अब लैटस्ट प्रोमो में, हम अंकित गुप्ता को प्रियंका चाहर चौधरी पर चिल्लाते हुए देखते हैं, जब हर कोई एक-दूसरे पर टूट पड़ता है और प्रियंका मंडली के खिलाफ जाती है. निमृत कौर अहलूवालिया ने अंकित को निशाना बनाते हुए  दावा किया कि वह प्रियंका की वजह से कभी फेयर नहीं खेलेंगे। टास्क के दौरान आप सभी को एक-दूसरे पर कूदते हुए देख सकते हैं और प्रियंका अपनी ऊंची आवाज में अंकित को मंडली की गलती समझाने के लिए आती है.

नए प्रोमो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चौधरी पर भड़के: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित सभी को शांत करने की कोशिश करता है क्योंकि वह यह समझने के लिए कार्य का संचालक है कि क्या गलत हुआ लेकिन प्रियंका चिल्लाती रहती है और अंकित गुस्से में उससे कहता है कि अगर वह अपना मुंह बंद रख सकती है तो ही वह कुछ कह सकता है और यह जवाब अंकित को पसंद आया है शो के दर्शक और वे पहली बार गुस्सा होते देख खुश हैं. अंकित गुप्ता ने अपना खेल 360 डिग्री बदल दिया है और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या यह अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती का अंत है?

निराश हुए फैंस: 

 

कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और प्रियंका के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं और प्रियंका के फैंस उनकी लगातार लड़ाई को देखकर बेहद निराश, और केवल उम्मीद कर रहे हैं कि उनके रिश्ते में सब कुछ बेहतर हो. बिग बॉस के साथ इमोशनल कन्फेशन के दौरान प्रियंका को दिल खोलकर रोते हुए देखा गया था और उन्हें चिंता थी कि अंकित के लिए ओवर प्रोटेक्टिव नेचर बाहरी दुनिया में उनकी छवि कैसे खराब कर रहा है.

बिग बॉस 16: अर्चना ने ’50 शेडस ऑफ ग्रे’ के हीरो से की अंकित की तुलना

बिग बॉस 16 गेम में 360 डिग्री का बदलाव देखा गया है. लंबे समय बाद चार लोगों की टीम में से कोई घर का कप्तान बना है. अंकित गुप्ता ने कप्तानी का कार्य जीता और घर के नए राजा बने.  वह अब राज करने जा रहे है. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता का सफर धीमा और स्थिर रहा है, अब वह खुलने लगे  है. उन्हे इतना पसंद किया जा रहा है की अर्चना गौतम ने उनकी तुलना 50 शेड्स ऑफ ग्रे के जेमी डोनर्न से भी कर दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना को लगता की अंकित जेमी डोनर्न की तरह दिखते है:

ऐसा तब होता है जब अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता के बारे में चर्चा कर रही होती है. अर्चना कहती है की अगर उन्हे अंकित जैसा आदमी उनकी जिंदगी में मिले तो वह क्या करेंगी. वह इसे सुनती है और कहती है की अगर ऐसा हर रात होता है तो वे नशे में हो जाएंगे और शरारती बात करेंगे. वह ऐसा कार्य करता है जैसे वह चाबुक मार रहा हो. इसके बाद अर्चना इसमे शामिल हो जाती है. वह कहती है, ‘मैं इसके साथ ठरकी हो रखी हु’ और खूब हस्ती हूं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

घरवालों पर भड़कीं अर्चना:

बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. इस वीडियो के मुताबिक, अर्चना घरवालों की क्लास लगाती नजर आ रही है. अर्चना सभी को रोटियां बर्बाद करने को लेकर डांट रही हैं. अर्चना ने रूम में आकर सभी पर उंगली उठाते हुए कहा- रोटियां रखी हुई हैं, कम से कम ये देख लेना कि आप जो लोग रोटी बचाते हो, वो कितनी बेकार तरीके से रखी हुई है. किसी-किसी को रोटियां मिलती भी नहीं है. यहां तक कि दाल सबकुछ रखी हुई है

बिग बॉस 16: परेशान होकर घर छोड़ेंगे Mc स्टेन, 2 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार!

टीवी का सबसे विवादित रीऐलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. सलमान खान के इस शो में अब अंकित गुप्ता का राज कायम हो गया है. बीते दिन कैप्टन्सी को लेकर एक टास्क हुआ जिसमे शालिन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान ने हिस्सा लिया. वहीं बाकी घरवालों ने इन सभी की मदद की. इस दौरान शालिन, प्रियंका और अंकित ने ग्रुप बनाकर पहले राउन्ड में सुंबुल तौकीर को टार्गेट किया और उन्हे इस कार्य से बाहर कर दिया. बता दे लास्ट में अंकित गुप्ता ने सभी को हराकर कप्तानी अपने नाम कर ली. इस बीच एमसी स्टेन अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए है. उन्होंने शो को लेकर ऐसी बात कह दी है की उनके फैंस परेशान हो गए है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

बिग बॉस छोड़ देंगे एमसी स्टेन:

दरअसल, निमृत कौर, शिव ठाकरे, अबदू रोजिक एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस दौरान एमसी स्टेन, निमृत से कहते है की वो ये शो छोड़ देंगे. उनका यहां मन नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा की वो 2 करोड़ रुपए देकर इस शो से बाहर हो जाएंगे. इस दौरान निमृत उन्हे समझाती नजर आई. बता दे की इससे पहले भी कई बार एमसी स्टेन शो छोड़ेंने की बात कर चुके है. हालंकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ की वो बिग बॉस 16 को छोड़ेंगे या नहीं.

अंकित गुप्ता ने तोड़ा सौन्दर्या शर्मा का दिल:

 

अंकित गुप्ता की वजह से सौन्दर्या शर्मा का दिल टूट गया है. दरअसल, कप्तान बनने के बाद अंकित को किसी दो सदस्य को नॉमिनटीऑन से बचाना था. इस दौरान उन्होंने प्रियंका चाहर और साजिद खान का नाम लिया. वहीं अंकित का ये फैसला सौन्दर्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सौन्दर्या ने कहा की अंकित को कप्तान का टास्क जीतने में बहुत मेहनत की थी. इसके बाद भी अंकित ने नॉमिनटीऑन से उन्हे सेफ नहीं किया.

बिग बॉस 16: सुंबुल के लुक्स पर कमेन्ट करने पर सलमान ने लगाई अर्चना को फटकार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होगा घर से बाहर:

रिपोर्टस की माने तो इस तरह से शो में सुंबुल का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.  ऐसे में हो सकता है की सुंबुल घर से बाहर हो जाए. शो अब अपने 9वें हफ्ते में पहुच गया है. इसलिए भी शो में अब लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा गेम भी पहले से मुश्किल होता नजर आ रहा है.

बिग बॉस 16: शालीन ने किया सुंबुल को नॉमिनेट तो टीवी की इमली ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 16- शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को किया नॉमिनेट, इमली ऐक्ट्रिस उसे एक असली शेरनी की तरह जवाब  देती है और अपने प्रशंसकों को शक्तिशाली रूप से डुबा देती है. सुंबुल तौकीरवापस आ गया है और आग पर है, इस आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे की इमली फेम शालीन भनोट से अपनी दूरी बनाए रखती है, जिसके साथ वह स्पष्ट रूप से जुनूनी है.

नवीनतम प्रोमो में, हम देखते है की शिव निमरित कौर और अहलूवालिया को घर का नया कप्तान बनाता है और टीना दत्ता जो बनने के लिए तरस रही है. अपना आपा खो देती है और अपने फैसले से चिढ़ जाती है और निम्रत के साथ एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो जाती है. टीना शिव से बेहद परेशान है और यहां तक की नेटिजंस को भी गलत लगता है की निम्रत को कप्तान बनाना पक्षपातपूर्ण है और शिव को बिना किसी कार्य के नया कप्तान चुनने का अधिकार क्यू दिया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

निमृत को घर का नया कप्तान बनाने के लिए टीना दत्ता ने की शिव की खिचाई:

इसके बाद नॉमिनेशन टास्क आता है, जहां घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते है और अपने कारण बताते है कि वो उन्हे घर में क्यू नहीं रखना चाहते है और वो इसके लायक क्यू नहीं है. सभी को यकीन नहीं हुआ, शालिन भनोट ने सुंबुल को नामांकित किया और पिछले हफ्ते हुई घटना का कारण बताया. जब सुंबुल के पिता ने उसे और उसकी टीना दत्ता कमीने को फोन किया तो शालिन अपना आपा खो बैठा और वह गुस्से से सोफ़े पर लात मारता है और सुंबुल चिल्लाता है कि उसके पिता के आने और उससे दो बार पूछने के बावजूद वह उससे दूर नहीं रहा.

 

सुंबुल के पिता हुए नाराज:

सुंबुल- शालिन द्वारा उसे नामांकित करने से बिल्कुल भी हैरान नहीं है, लेकिन वह अभी भी उससे सवाल करती है की क्या वह उसे या उसके पिता को नामांकित कर रहा है. हमने सुंबुल के पिता की निराशा देखी जब उनकी बेटी को शालिन के प्रति जुनूनी कहा गया है और उन्होंने अपनी बेटी को इस स्थिति में डालने के लिए उसे और टीना दोनों को फटकार लगाई.

बिग बॉस 16 प्रोमो : साजिद-अर्चना की लगेगी क्लास तो प्रियंका पर उठेंगे सवाल!

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कई लोगों पर वार होंगे:

‘बिग बॉस 16  शनिवार  का  वार’  में  कई  लोगों  पर  वार  होंगे. अर्चना  गौतम  को  गाली  देने  की  वजह  से  साजिद  खान  की  बैंड  बजेगी.  हालांकि,  होस्ट  सलमान  खान  साजिद  के  अलावा  अर्चना गौतम  की  भी  क्लास  लगाएंगे.  दूसरी  तरफ  ‘दोस्तों  की  बलि  चढ़ाने’  के  लिए  प्रियंका  चाहर चौधरी  भी  सवालों  के  घेरे  में  होंगी.  ये  तो  हुई  घरवालों  की  बात,  लेकिन  वीकेंड  का  वार  में ‘घरवालों’  के  घरवाले  यानी  शालीन  भनोट,  टीना  दत्ता  और  सुम्बुल  तौकीर  खान  के  पैरेंट्स  आमने  सामने  होंगे.

प्रियंका चौधरी से भी सवाल:

प्रियंका  चाहर  चौधरी  पर  दोस्तों  की  बलि  देने  की  वजह  से  सवाल  उठेंगे. दरअसल,  जब  भी अर्चना  की  किसी  से  लड़ाई  होती  है,  प्रियंका  हमेशा  उनके  खिलाफ  होती  हैं.  फिर  चाहे  अर्चना सही  ही  क्यों  ना  हो.  साजिद  खान  वाले  झगड़े  में  भी  यही  हुआ. साजिद  गलत  थे,  लेकिन  प्रियंका  ने  अर्चना  को  ही  गलत  ठहराया.  इसको  लेकर  उनकी  बैंड  बजेगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फहमान खान आए और गए:

बीते  एपिसोड  की  बात  करें  तो  घर  में  फहमान  खान  की  एंट्री  हुई  थी.  बताया गया  था  कि फहमान  बतौर  वाइल्ड  कार्ड  कंटेस्टेंट  शो  में  आए  हैं,  लेकिन  वो  सिर्फ एक  दिन  के  लिए  ही  घर में  आए  थे.  लेकिन  उन्होंने  घर  में  कई  लोगों  की गलतफहमी  दूर  की.  सुम्बुल  को  भी  गाइड  किया.  आप  ‘शनिवार  का  वार’  एपिसोड को  कलर्स  चैनल  पर  आज  रात  (26 नवंबर)  9.30 बजे  देख  सकते  हैं.

बिग बॉस 16: मेकर्स ने किया सुंबुल और उनके पिता का इस्तेमाल तो भड़के दर्शक

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’  इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. खासकर सुबुंल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट का मुद्दा और बढ़ता जा रहा है. बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान और उनके पिता की कॉल दिखाई गई. जिसमे उनके पिता टीना दत्ता और शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दिए.

इतना ही नहीं सुम्बुल के पिता ने टीना को बुरा भला भी कहा था. इस बात को टीना दत्ता और शालीन भनोट, सुबुंल तौकीर खान पर बुरी तरह भड़क गए और उनके साथ जमकर झगड़ा भी किया. हालंकी सुम्बुल और उनके पिता की कॉल घरवालों को दिखने के लिए दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की और साथ ही में उन्होंने मकर्स पर टीआरपी के खातिर का आरोप भी लगाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

खास होगा ये वीकेंड:

‘बिग बॉस 16’ अपनी  रफ्तार  पकड़  चुका  है.  ऐसे  में अब  हर  दिन  ही  शो  में  कुछ  नया  पंगा  होता दिख  ही  जाता  है.  इसी  बीच  अब  आने वाला  वीकेंड   बिग बॉस  फैंस  के  लिए  मजेदार  होने  वाला है.  क्योंकि  बॉलीवुड  की  रोमांस  क्वीन  काजोल  और  रेवती  रियलिटी  टेलीविजन  शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड  का  वार  एपिसोड  में  अपनी  अपकमिंग  फिल्म ‘सलाम वेंकी’  का  प्रमोशन  करने  आ  रही  हैं.  दूसरी  तरफ  शालीन भनोट,  सुम्बुल  तौकीर  और  टीना  दत्ता  के  परिवार  भी  शो  में आएंगे.  तो  इस तरह  से  बहुत  कुछ  देखने  को  मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

वीकेंड  पर  आमने  सामने  होंगे  पेरेंट्स:

 तो  इस  सब  विवाद  की  वजह  से  टीना,  सुम्बुल  और  शालीन  के  माता-पिता  वीकेंड  एपिसोड  के  लिए  आ  रहे  हैं , इन  सभी  मुद्दों  को  उठाया  जाएगा  और  प्रतियोगियों , परिवारों  और  दोस्तों  के बीच  चर्चा  की  जाएगी.  यह  देखना  दिलचस्प  होगा  कि  मेजबान  इस  सब  पर  कैसी  प्रतिक्रिया  देने  वाला  है.

सुम्बुल  के पिता  ने  दी  सलाह :

हाल  ही  के  एपिसोड  में,  सुबुंल तौकीर खान  को  कन्फेशन  रूम  में  बुलाया  गया  और  उसने  अपने  पिता  से  बात  की  जो  टीना  और  शालीन  के  माता-पिता  को  पसंद  नहीं  आया.  बातचीत  के  दौरान , सुम्बुल  के  पिता  ने  उसे  टीना  और  शालीन से  दूर  रहने  के  लिए  कहा  और  उसने  उससे  कहा  कि  उन्हें  उनकी  औकात  दिखाओ.

Bigg Boss 16: शालीन-गौतम की दोस्ती में आई दरार! सुम्बुल तौकीर खान बनीं वजह

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना शों बिग बॉस 16 दुनिया के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है इस शो मे आए दिन धमाके होते रहते हैं. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब सुम्बुल तौकीर खान जाकर गौतम विज के मजाक के बारे में शालीन भनोट को बताएंगी

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे चारों बेडरूम्स को लेकर एक टास्क हुआ और इसी में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच दरार आनी शुरू हो गईं. इसके पहले शालीन और गौतम के बीच भी कहा सुनी को दौर चल रहा था, जिस वजह से दोनों के बीट बातचीत नहीं हो रही थी. अब शो के नए प्रोमो में इन तीनों के बीच जमकर हंगामा होने वाला है और वजह कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल ही हैं.

दरअसल, घर में आने के बाद शालीन भनोट, टीना दत्ता और गौतम विज अच्छे दोस्त बन गए थे. सुम्बुल भी इस ग्रुप में शामिल थीं साथ ही इन चारों ने निमृत कौर अहलूवालिया के साथ भी गैंगअप कर लिया था.

गौतम विज के मजाक से उतरा सुम्बुल का चेहरा

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो में दिख रहा है कि एक बेड पर टीना, निमृत, गौतम और सुम्बुल लेटे हुए हैं. वहीं दूसरे बेड पर अर्चना, शालीन और सौंदर्य भी नजर आ रही हैं. इसी बीच गौतम (Gautam Vig)मजाक में कहते हैं- ‘सुम्बुल के भी घंटे हैं. फिर निमृत कहती हैं कि वह डिवाइडेड हैं. फिर टीना कहती हैं- तुम लोग टाइमअप कैसे हो गए. मैं तो ऐसे ही पूछ रही हूं. गौतम जवाब देते हैं- यहां तो ओवरटाइम कर रही है पगली’. ये सुनकर सुम्बुल का चेहरा उतर जाता है.

सुम्बुल तौकीर को लेकर भिड़े शालीन और गौतम विज

सुम्बुल शालीन से जाकर बताती हैं- ‘गौतम कह रहा था कि मैं इस घर में ओवरटाइम कैसे कर रही हूं, जा क्यों नहीं रही? इसमें टीना भी शामिल थी. फिर शालीन वहीं खड़े गौतम से कहते हैं- तू और वो टीना बहुत ताने मार रहे हो इसको. सामने बोल ना. फिर गौतम कहते हैं- बाप क्यों बन रहा है किसी का. शालीन कहते हैं- बाप नहीं बन रहा. गौतम कहते हैं- सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) मेरी दोस्त है, मेरी जो मर्जी वो बोलूं. इसके बाद दोनों के बीच चीखम चिल्ली मच होने लग जाती है. बाकी घरवाले बीच-बचाव में आ जाते हैं.

शालीन ने दी गोतम को धमकी

गौतम फिर शालीन से कहते हैं- ‘18 साल की बच्ची को तुम बहका रहे हो. तुम इसे पालना चाहो तो पाल भी सकते हो. शालीन कहते हैं- ये पालना वालना मत बोल. टीना भी बोलती हैं कि उनसे झगड़ा मत करो. फिर शालीन कहते हैं कि वह उनसे झगड़ भी नहीं रहे. गुस्से में गौतम बोलते हैं- बच्ची को छेड़ रहे हो और फिर बाप बन रहे हो’. गुस्से मे शालीन उनको- मुंह तोड़ने की धमकी देते हैं. दोनों एक-दूसरे को इसके बाद ललकारते भी हैं लेकिन घरवाले उन पर काबू पाते दिखाई देते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें