होली से पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. साल 2014 से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अब तक 20 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपनी काफी अच्छी फैन फौलोविंग बना ली है. इन दिनों आम्रपाली दूबे अपने नए गाने ‘होलिया में लागे बड़ी डर’ (Holiya me lage badi dar) की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

बेहद सुंदर लग रही हैं आम्रपाली दुबे…

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह गाना 23 फरवरी को रिलीज किया गया था जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है खुशबू जैन (Khushboo Jain) ने और इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और सुंदर दिखने के साथ ही उनका डांस भी लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहा है. इस गाने को यू-ट्यूब (Youtube) पर अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है और साथ ही इस गाने को साढ़े 7 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

जल्द ही निरहुआ के साथ आने वाली हैं नजर…

 

View this post on Instagram

 

Trailer of #romeoraja releasing on 21st Feb morning 6.30 am on #wavebhojpuri 😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

पूरे गाने में आम्रपाली दुबे ने व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे वाकई कमाल लग रही हैं. यह गाना स्पैशल होली के अवसर को ध्यान में रख के बनाया गया है. बात करें आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही आम्रपाली फिल्म ‘रोमियो राजा’ में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के लिए लिखा ऐसा कैप्शन…

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday my most favourite boy 😍🥰😘 May God bless you with His choicest blessings love you 😍😘 @dineshlalyadav

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के बर्थडे के दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी. इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने निरहुआ के लिए लिखा था, “Happy birthday my most favourite boy. May God bless you with His choicest blessings love you.”

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

होलिया में लागे बड़ी डर गाने का लिंक –

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. एक बार फिर रानी चटर्जी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं और इसका कारण यह है कि वे इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का हिस्सा बनी हुई हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

साल 2004 में की थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसेवाला’ (Sasura Bada Paisewala) से की थी जो कि काफी हिट फिल्मों में से एक रही. उसके बाद तो जैसे रानी चर्जी (Rani Chatterjee) के लिए फिल्मों की लाइन ही लग गई. वे अब तक 40 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं और साथ ही अब टेलीविजन पर भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

फैंस लुटाते हैं जमकर प्यार…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और साथ ही फैंस भी उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी कुछ फोटोज जिससे कि उन्होनें अपने फैंस को दीवाना बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

Today’s look #khatrokekhiladi10 #pressmeet #redvelvet #colorstv #mood

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रेड ड्रेस में रानी चटर्जी वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही उनकी अदाएं देख कोई भी उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

रानी चटर्जी लाखों दिलों की जान बनी हुईं है और इसका एक कारण ये भी है कि वे अपने आप को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. वे जिम में जाकर काफी मेहनत करती हैं जिससे की वे अपने आप को पूरी तरह से फिट रख सकें.

 

View this post on Instagram

 

💙🧡💜💚♥️🖤💛❤️ #photooftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी की क्यूट स्माइल पर तो उनके फैंस अपनी जान छिड़कते हैं क्योंकि रानी की स्माइल है ही इतनी क्यूट की कोई भी उनकी स्माइल देख उनके प्यार में गिर जाए.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

 

View this post on Instagram

 

Self confidence Is The Best Outfit. Rock It & Own It. #photoshoot #strong #happyme #selfmade #fam #instalove #facebook #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ग्लैमर के मामले में भी रानी चटर्जी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि जब ग्लैमर दिखाने की बात आती है तो वे अपने लुक्स और ग्मैलर से ही सकता दिल लूट लेती हैं.

अब देखने वाली बात ये होगी कि जैसे भोजपुरी फिल्मों में रानी ने अपने टैलेंट से सबको दिल जीता है वैसे ही वे कलर्स टीवी के रिएलीटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में भी जीत पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा और पूजा गांगुली की भोजपुरी फिल्म ‘एक साजिश जाल’ की हिरोइन शुभी शर्मा का कहना है कि यह फिल्म आम फिल्मों से हटकर है. इसमें एक्शन, इमोशन के साथ शानदार लव ट्राएंगल है.

किरदार बार बाला का 

शुभी शर्मा ने बताया कि फिल्म  ‘एक साजिश जाल’ में मेरा किरदार बेहद अलग है. पहली बार मैं फिल्म में बार गर्ल का किरदार कर रही हूं, जो एक दम नया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेरी केमेस्ट्री है. फिल्म के टायटल ट्रैक के साथ तीन गाने किये हैं. तकरीबन डेढ़ साल बाद खेसारीलाल यादव के साथ मेरी ये फिल्म आयी है. फिल्म की दूसरी अभिनेत्री पूजा गांगुली हैं, जिनके साथ काम करके भी मजा आया. उम्मीद है मेरा किरदार दर्शकों को पसंद आयेगा और उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा.

कंटेंट प्रधान फिल्म है

शुभी शर्मा ने कहा कि ‘एक साजिश जाल’ की कहानी बेहतरीन है. यही वजह है कि मैं यह फिल्मी कर रही हूं. वैसे भी फालतू पिक्चर करने से कोई फायदा नहीं है. इसलिए मैं कम और अच्छी फिल्मों में काम करने में ही विश्वास करती हूं. हमेशा मैंने कंटेंट प्रधान फिल्मो को ही प्राथमिकता दी है. फिल्मों के चयन को लेकर सर्तक रहती हूं, क्योंकि कई बार होता ये है कि कहानी कुछ और सुनाया जाता और सेट पर कोई और कहानी शूट हो रही होती है. मैं इन चीजों से बचती हूं. बड़े निर्माताओं के साथ ये स्थिति नहीं बनती है.

shubhi-sharma-2

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

एलबम के लिए भी हो सेंसर बोर्ड

शुभी कहती हैं, ‘भोजपुरी पर हर बार डबल मिनिंग का आरोप एलबम की वजह से लगता है. इसलिए मेरा मानना है कि अलबम के लिए भी सेंसर हो. इसके लिए सरकार को भी पहल करनी होगी, क्योंकि तकनीक की सर्वसुलभता के दौर में मोरल ग्राउंड पर इसे रोकना संभव नहीं है, जिसका नुकसान कहीं न कहीं फिल्मों को भी उठाना पड़ता है.

एक साजिश जालको मिले खूब प्यार

फिल्म की पटकथा के अनुसार, हमारी फिल्म की शूटिंग गुजरात और मुंबई में हुई है. फिल्म को लेकर तमाम कलाकारों के साथ निर्माता बाबू त्यागी व संजय अग्रवाल और निर्देशक एमआई राज को भी खूब उम्मीदें हैं. हम भी भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि वे हमारी फिल्म को जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

गायक पवन सिंह भोजपुरी संगीत में धमाका करने के बाद अब हिंदी संगीत में भी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. जैकी भगनानी का म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक के जरिये पवन सिंह अपना डेब्यू हिंदी गाने में कर रहे है, यह गाना होली पर आधारित है तथा पवन सिंह के साथ इस गाने को पायल देव ने अपनी आवाज से पिरोया है.

लॉलीपॉप लागेलु से हुए थे फेमस…

पवन सिंह हिंदी संगीत में अपनी शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कोई दूसरा गीत नहीं हो सकता. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले से ही लॉलीपॉप लागेलु और बदनाम कर दोगी जैसे गानों से हिट हैं लेकिन होली पर यह गाना उनका पहला हिंदी गाना है और उन्हें लगता है कि जे जस्ट म्यूजिक ने उन्हें हिंदी म्यूजिक में परफेक्ट लॉन्च दिया है.

pwan-singh

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

हिंदी डेब्यू से खुश हैं पवन सिंह…

पवन सिंह ने कहा “मैं अपने हिंदी डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए जैकी भगनानी और जे जस्ट म्यूजिक को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मैं भी इसका हिस्सा बन रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक इस हिंदी गाने “कमरिया हिला रही है” को भी उसी तरह प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिला है.

जे जस्ट म्यूजिक एक म्यूजिक कंटेंट कंपनी है जिसकी स्थापना अभिनेता निर्माता जैकी भगनानी ने की है. कंपनी ने समय-समय पर सफल गाने लाये हैं जिन्होंने सभी ऑडियो, वीडियो और प्रसारण प्लेटफार्मों पर सफलता अर्जित की है.

जे जस्ट म्यूजिक का उद्देश्य खुद को क्षेत्रीय संगीत में विस्तारित करना है और इसका आगामी म्यूजिक वीडियो है जो की प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पवन सिंह और डांसर लॉरेन गोटलिब का एक दिलचस्प कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

जैकी भगनानी कहते है ” यह सॉन्ग “होली सॉन्ग ऑफ द ईयर” होगा. हम सभी लॉलीपॉप लागेलु के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं, और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गाने के लिए एक साथ आने से बहुत रोमांचित हूं. इस गाने को लेकर में बहुत उत्साहित हूं.

शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में अपने सलीके वाली बिहेवियर को लेकर फेमस शुभी शर्मा को भी गुस्‍सा आता है. वो भी तब, जब वे फिल्‍म के सेट पर फिल्‍म की शूटिंग में हो. हम बात कर रहे हैं फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ की जिस के सेट पर शुभी शर्मा को एक दिन  गुस्‍सा आ गया.

इस वजह से आया गुस्सा…

दरअसल हुआ यूं कि वे इस फिल्‍म की शूटिंग गुजरात में कर रही थी. इसी बीच एक दिन वे अपनी शूटिंग को लेकर सेट पर सुबह 7 बजे पहुंच गईं और तमाम चीजों के बाद अपनी बारी का इंतजार करने लगी. मगर उन्‍हें कहां पता था कि उनका यह इतंजार लंबा चलेगा और उन्‍हें पूरे दिन हर बार मेकअप में बस तैयार होकर बैठना पड़ेगा. बस क्‍या था उन्‍हें गुस्‍सा आ गया. हालांकि ऐसे मौके उनके साथ शायद पहले कभी नहीं आये थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

शुभी ने दिया ये बयान…

इस घटना को लेकर शुभी शर्मा ने कहा कि यह घटना मेरे लिए यादगार बन गई. शूटिंग के दौरान मुझे जिस दिन पूरे दिन इंतजार करना पड़ा था, उस दिन सेट पर एक्‍शन सीक्‍वेंस शूट हो रहे थे. फिर भी मैं अपने समय से सुबह 7 बजे वहीं थी. मुझे बार-बार कहा जा रहा था कि आप रेडी रहिये, नेक्‍स्‍ट सीन आपका ही है. मगर मेरा सीन रात 8 बजे हुए है. इससे दिन भर मुझे गुस्‍सा आता रहा है, लेकिन मैंने रिएक्‍ट नहीं किया. क्‍योंकि मैंने सोचा जब मैंने उनकी ये फिल्‍म साइन की है, तो यह वक्‍त उन्‍हीं का है. मगर एक कलाकार के रूप में मैं चिढ़ भी रही थी और मुझे हंसी भी आ रही थी. मेरे साथ आज तक ऐसा कभी हुआ नहीं था, इसलिए यह मेरे लिए अनोखा अनुभव था.

शुभी ने की ये अपील…

वहीं, शुभी शर्मा ने इस घटना को शेयर करते हुए अपनी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ को प्‍यार देने के लिए दर्शकों से भी अपील की और कहा कि मेरी फिल्‍म 21 फरवरी को बॉक्‍स ऑफिस पर आ रही है. आप इसे पूरे परिवार के साथ जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

बता दें कि रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट (निशांत उज्‍जवल) और बुल्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘एक साजिश जाल’ के निर्माता बाबू त्‍यागी व संजय अग्रवाल, सह-निर्माता मनीष चतुर्वेदी और निर्देशक एम आई राज हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, पूजा गांगुली और शुभी शर्मा के साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की कहानी मनोज कुशवाहा और संगीत मधुकर आनंद का है. फाइट इकबाल हुसैन का है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं. गीत आजाद सिंह और प्‍यारेलाल यादव का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्‍ता और रामदेवन हैं.

भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल फिल्में दे चुके निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी अब साउथ स्टार शिव कान्तमणिनी को भोजपुरी में लेकर आ रहे हैं. अभी हाल ही में निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी ने प्रोडक्शन नम्बर 1 का मुहूर्त मुम्बई में किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म में तेलगु के स्टार शिव कान्तमणिनी लीड रोल में होंगे, जबकि उनके अपोजिट अभिनेत्री पाखी हेगड़े होंगी. यह पहली बार होगा, जब कोई साउथ का हीरो भोजपुरी फिल्म में लीड रोल प्ले करेगा. वहीं, पाखी भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

सुब्बा राव गोसांगी ने बताया कि…

pakhi-hegde

उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्माण श्री गौरी क्रिएशन्स के बैनर तले होगा. फिल्म के निर्माता घंटा श्रीनिवासा राव हैं. फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है. प्रोडक्शन नम्बर 1 को लेकर उत्साहित सुब्बा राव गोसांगी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग २० मार्च से तेलंगाना में शुरू हो जाएगी. उसके बाद 20 अप्रैल तक शूटिंग पूरा करने का लक्ष्य है, जिसके बाद हम पोस्ट प्रोडक्शन में लग जायेंगे. तकरीबन डेढ़ महीने पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा. उसके बाद छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इसी बीच कोई अच्छी सी डेट देख कर हम अपनी फिल्म रिलीज करेंगे.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

शिव कान्तमणिनी और पाखी हेगड़े के साथ ये कलाकार भी होंगे शामिल…

bhojpuri-cinema

सुब्बा राव गोसांगी ने फिल्म की कास्ट को लेकर कहा कि मैं इस बार एक प्रयोग कर रहा हूं. शिव कान्तमणिनी और पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी अभिनेता निसार खान और कौमेडियन मंटू लाल भी फिल्म में होंगे. संगीत ओम झा, गीत श्याम देहाती ने लिखा है. प्रोडक्शन हेड विजय प्रसाद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

बतौर रंगमंच कलाकार से अदायगी की दुनिया में कदम रखने वाली भोजपुरी अभिनेत्री श्यामली आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

बिहार के छोटे से शहर आरा में जहां अधिकांश परिवार अपने बेटेबेटियों को आइएएस और इंजीनियर बनाना चाहते हैं, वहीं किसी रंगमंच से जुड़ना और बतौर भोजपुरी अभिनेत्री खुद को स्थापित करना आसान भी नहीं. वह भी तब जब नातेरिश्तेदार मजाक उड़ाते हों, समाज के चंद लोग फब्तियां कसते हों.

मगर झारखंड के लोहरदगा में जन्मीं और बिहार के आरा में पलीबड़ी श्यामली का परिवार कहीं न कहीं रंगकर्म से जुड़े थे और तभी श्यामली को अपने सपनों को पंख देने में कोई परेशानी नहीं आई.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

अभिनय का जलवा

भोजपुरी, मैथिली सहित कई भाषाओं  की अलबमों में अभिनय का जलवा बिखेरनी वाली श्यामली को पहचान मिली हर्ष जैन की भोजपुरी फिल्म ‘माई तोहरे खातिर से’. इस से पहले श्यामली ने मुख्य अलबम ‘ओढ़नियां वाली’, ‘हाय रे होंठ लाली’, ‘तोहार जोड़ केहू नईखे’ से खूब नाम और पैसा कमाया.

भोजपुरी की कई मशहूर फिल्मों में काम करने वाली श्यामली ने फिर पीछे मुङ कर नहीं देखा और एक से बढ कर एक हिट फिल्म देती रहीं. ‘टूटे न सनेहिया के डोर’, ‘हमार घरवाली’, ‘देश में लौटल परदेशी’, ‘बाबुल के घर’ में उन्होंने अपने अभिनय से जम कर शोहरत बटोरी.

shymali-srivastav-bhojpuri

फिल्मों में अश्लीलता क्यों

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता पर श्यामली ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि लोग भोजपुरी फिल्मों की हीरोइनों को समाजिक जीवन में अजीब निगाहों से देखते हैं और कभीकभी तो भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री बताने में शर्म महसूस होती है.

श्यामली भोजपुरी फिल्मों में परोसी जा रही अश्लीलता का विरोध करती नजर आती हैं और फिल्म बोल्ड बनाने के लिए काम कर रही अभिनेत्रियों को वैस्टर्न ड्रैस पहनने को अनावश्यक मानती हैं.

जब दर्शकों को ही पसंद हो अश्लीलता

मगर सच तो यह भी है कि भोजपुरी फिल्मों के अधिकतर गाने जो द्विअर्थी बोलों से भरे रहते हैं, का ऐसा भी दर्शक वर्ग है जिन्हें यही सब पसंद है.

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्यामली ने यह जरूर बताया था कि हाल के दिनों में बन रहीं अधिकतर भोजपुरी फिल्में कतई साफसुथरी नहीं हैं.

‘खेला’, ‘रंगदार राजा’, ‘बलमा बिहारवाला’ उन की जल्द प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड

परिवार का सहयोग

श्यामली ने भले ही खुद की पहचान अपने मातापिता की कोशिशों व सपोर्ट से बनाई हो, पर एक छोटे से शहर में रहते हुए भी अपने सपनों को मनमुताबिक पंख किस तरह दिया जाता है, यह कोई श्यामली से सीखे.

हां, भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता से टौलीवुड जरूर बदनाम है पर जब यह मांग दर्शक ही करे तो निर्मातानिर्देशक आखिर कर भी क्या सकते हैं?

साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव के साथ नई हीरोइन सहर आफसा नजर ने अपनी अदाकारी दिखाई है. सहर आफसा बैंगलोर की रहने वाली हैं और पहले उनका भोजपुरी से कोई रिश्ता नहीं था. अब वह यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में पहली बार काम कर रही है. साउथ की रहने वाली अभिनेत्री भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर रही. इस विषय में सहर आफसा से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल. साउथ से भोजपुरी फिल्मां में काम करने का ख्याल कैसे आया?

भोजपुरी फिल्म में अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था. सच तो यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुत जानकारी भी नहीं थी. मैं यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा से मिली. वह फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को लेकर कलाकारों की तलाश कर रहे थे. मेरे फोटो उनको अच्छे लगे. उनको मेरे जैसा ही फेस अपनी फिल्म के लिये चाहिये था. इस तरह से मेरी शुरूआत हुई. इस फिल्म के साथ ही मुझे भोजपुरी फिल्मों के बारे में पता चल सका.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस

सवाल. फिल्म मेहंदी लगाके रखना 3’ में आपका किरदार क्या है?

फिल्म में मैं डॉक्टर का किरदार निभा रही हॅू. फिल्म में मेरे किरदार का नाम डॉ. पल्लवी है. जो एक शहर से चल कर दूसरे शहर में आती है. फिर यहां बहुत कुछ होता है. अपने किरदार को लेकर इतना कहूंगी कि फिल्म में मेरा किरदार मुझे पसंद है, जो दर्शकों को इमोशनल करने वाली है. पहली फिल्म की नाते मुझे इससे काफी एक्सपैक्टेशन भी हैं.

सवाल. आपके लिये इस फिल्म में काम करना सरल कैसे हुआ?

फिल्म के निर्देशक अभय सिन्हा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उनके साथ निर्माता निशांत उज्जवल ने भी मुझे इंडस्ट्री और यहां काम करने के कल्चर को लेकर मुझे अवेयर किया. यह इंडस्ट्री अभी ग्रो कर रही है. ऐसे में उनके साथ मेरी डेब्यू शानदार रही है. इस फिल्म से जुडे सभी लोगो का सपोर्ट और प्यार इतना मिला. ऐसे में कभी कोई परेशानी नहीं आई. मैं साउथ से हूं, तो भोजपुरी में मुझे सेट पर शुरू में दिक्कतें आती थी. तब खेसारीलाल यादव ने मेरी बहुत मदद की. वे मुझे हर चीज को डिटेल में बताते और समझाते थे. उन्होंने मुझे सेट पर सहज होने में बेहद सपोर्ट किया.

सवाल. भोजपुरी में आगे कौन सी फिल्म कर रही हैं?  

अगर अच्छी कहानी मिली तो भोजपुरी में मैं आगे भी काम करूंगी. नर्माता अभय सिन्हा और सह निर्माता निशांत उज्जवल की फिल्म ‘घातक‘ कर रही हॅू. जिसके निर्देशक टीनू वर्मा और हीरो पवन सिंह है. इसके अलावा मेरी तेलगू और कन्नड़ में फिल्में रिलीज हो चुकी है. मार्च में एक फिल्म आने वाली है.

ये भी पढ़ें-  भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो

सवाल. भोजपुरी फिल्मों में दिखाया जाने वाले ग्लैमर दूसरी फिल्मों से अलग है क्या ?

हर फिल्म में ग्लैमर होता है. ग्लैमर दर्शको को सिनेमा हाल तक लाता है. जहां वह फिल्मों के द्वारा दिये जाने वाले सामाजिक संदेशों को समझते है. फिल्में दर्शको को ध्यान में रखकर बनती है.

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटो में बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया है कि आप भी देखकर चौंक जाएंगे.

दरअसल, मोनालिसा ने जो फोटो शेयर की है वो एक पूल के पास है. मोनालिसा ने इस दौरान हौट आउटफिट पहना है जो उनकी बोल्डनेस को और बढ़ा रहा है. भोजपुरी क्वीन की इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

 

View this post on Instagram

 

Optimism Is A Happiness Magnet … #goodmorning #thursday #vibes #fhm #magazine #shoot #bts #throwback

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इससे पहले ब्लैक बिकिनी में मचाया धमाल…

 

View this post on Instagram

 

Peace , Love 💓 , Nature and Bikinis 👙🥰….

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने इससे पहले ब्लैक बिकिनी में एक फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस की इस फोटो ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

बिग बौस में आने के बाद मोनालिसा का हुआ ट्रांसफौर्मेशन…

मोनालिसा, बिग बौस में भी आ चुकी हैं. शो में उनकी और विक्रांत की शादी भी हुई थी. मोनालिसा और विक्रांत ने शो से बाहर आकर फिर घर बसाया. मोनालिसा भले ही इस शो की विनर नहीं रहीं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद वह काफी बदल गईं. मोनालिसा अब पहले से काफी ग्लैमरस और हौट हो गई हैं.

इतना ही नहीं, मोनालिसा खुद को फिट रखने के लिए जिम भी जाती हैं. वह अपने वर्कआउट की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Its Beginning To Look A Lot Like 🤷‍♀️… #saturdayvibes #saturdaymood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें कि मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में उन्हें काफी पसंद किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

इन दिनों मोनालिसा शो ‘नजर’ में काम कर रही हैं. इस शो में वह डायन का किरदार निभा रही हैं. मोनालिसा के काम को काफी पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा इन दिनों वह एक कौमेडी शो में भी बतौर जज के तौर पर नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें