2019 में रिलीज होंगी ये 9 बड़ी फिल्में

साल 2019 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. दर्शकों के लिए ये साल बंपर एंटरटेनमेंट ले कर आ रहा है. इस साल रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की चर्चा पहले से ही है. कुछ के ट्रेलर भी आ चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये बौक्स औफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी.

मनोरंजन के लिहाज से 2018 काफी अहम रहा. हालांकि कई फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. एक ओर जहां बड़ी बजट और स्टारकास्ट के बाद भी फिल्में बौक्य औफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

आइए एक नजर डालते हैं 2019 में आने वाली बड़ी फिल्मों और उनकी रिलीज डेट्स पर…

मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी

big movies of 2019

कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ साल के पहले महीने में 25 तारीख को रिलीज होगी. आपको बता दें कि  फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाने के अलावा निर्देशन का भी काम किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म में डैनी, अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, कुलभूषण खरबंदा नजर आ रहे हैं.

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

big movies of 2019

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सोनम कपूर और अनिल कपूर की फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार बाप-बेटी की ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी. इस  फिल्म में जूही चावला और राजकुमार राव भी अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

गली बौय

big movies of 2019

इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हैं जोया अख्तर. इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

 टोटल धमाल

big movies of 2019

आपको बता दें कि ये फिल्म धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बोमन ईरानी, जौनी लीवर और संजय मिश्रा है.  फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

केसरी

big movies of 2019

फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

कलंक

big movies of 2019

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल को रिलीज होगी. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रौय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2

big movies of 2019

फिल्म  में टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अहम रोल में है. फिल्म 10 मई को रिलीज होगी.

 भारत

big movies of 2019

सलमान खान की अगली फिल्म भारत है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इसमें सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म 5 जून को रिलीज की जाएगी.

 हाउसफुल 4

big movies of 2019

हाउसफुल 4, 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बौबी देओल हैं.

 

सलमान के साथ झगड़े पर शाहरुख ने जो कहा आपको पढ़ना चाहिए

शाहरुख और सलमान की जोड़ी दोस्ती के लिए नहीं बल्कि दुश्मनी के लिए जानी जाती है.  अब भले ही दोनों बड़े पर्दे पर साथ दिख जाते हों, पर करीब 5 सालों तक दोनों अपनी दुश्मनी के किस्सों के कारण चर्चा में रहे. हालांकि दोनों में से कोई भी इसपर खुल के कभी नहीं बोला. इनकी लड़ाई खान-वार के नाम से मशहूर है.

हाल ही में शाहरुख ने इस लड़ाई के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, कभी भी हम दोनों के बीच लड़ाई नहीं रही, वो बस मामूली सी तू-तू, मैं-मैं थी. शाहरुख ने कहा कि वो सलमान और उनके परिवार की बहुत इज्जत करते हैं. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं कि, ‘जब मैं अपने परिवार के साथ नया नया मुंबई आया था तो उनके पूरे परिवार ने किसी अपने की तरह मेरा बहुत ख्याल रखा. मुझे लगता था कि मैं अपने दोस्तों और घरवालों के साथ हूं.’

किंग खान ने कहा कि, हमारे बीच छोटी मोटी नोंकझोंक होती रही हैं, पर प्यार भी बहुत ज्यादा है. हम एक दूसरे के बेहद करीब हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जीरो में सलमान का स्पेशल अपियरेंस था. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना कैफ मुख्य भुमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. दर्शकों के बीच फिल्म का रिस्पौंस बहुत अच्छा नहीं रहा. अब देखने वाली बात होगी कि कमाई के मामले में फिल्म हिट रहती है या फ्लौप.

जीरो : फिल्म से दूरी ही भली..

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ जैसी फिल्मों के सर्जक आनंद एल राय अब शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘‘जीरो’’ लेकर आए हैं, मगर इस फिल्म में उनकी अपनी निर्देशन शैली की कोई छाप नजर नहीं आती.

फिल्म ‘‘जीरो’’ की कहानी मेरठ निवासी छोटे कद (चार फुट छह इंच) के यानी बौने इंसान बउआ सिंह (शाहरुख खान) की है, जिससे उनकी मां (शीबा चड्ढा) और उनके पिता (तिग्मांशु धूलिया) दोनों बहुत परेशान रहते हैं. बउआ सिंह अपने पिता के पैसे लोगों में बांटते रहते हैं. बउआ सिंह मशहूर अभिनेत्री बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) की फिल्मों के दीवाने हैं. वह एक नृत्य प्रतियोगिता का फार्म महज इसलिए भरते हैं कि विजेता को बबिता कुमारी के हाथों पुरस्कार मिलना है. 38 साल की उम्र हो गयी है पर बउआ सिंह की शादी नहीं हुई है. शादी के लिए उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिल रही है. वह अपनी शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं. इसके लिए वह बार बार अपने दोस्त गुड्डू सिंह (मोहम्मद जीशान अयूब) के साथ इंटरनेट के माध्यम से शादी कराने वाली संस्था के पांडे जी (ब्रजेंद्र काला) के पास बार बार जाते रहते हैं. एक दिन पांडे जी के आफिस में आफिया (अनुष्का शर्मा) की तस्वीर देखकर वह उस पर लट्टू हो जाते हैं.

सेरेब्रल पल्सी की बीमारी से ग्रसित आफिया अमरीका में नासा की वैज्ञानिक है, जिसने मंगल ग्रह पर अंतिरक्ष यान भेजा है और मंगल ग्रह पर दूसरा अंतरिक्ष यान भेजने की तैयारी कर रही है, जिसमें वह एक बंदर यानी कि चिंपांजी या किसी मनुष्य को भेजकर प्रयोग करना चाहती है. वह एक समारोह का हिस्सा बनने व शादी के लिए लड़के की तलाश में पूरे परिवार के साथ भारत आयी हुई है. पांडेजी के कहने पर आफिया व बउआ सिंह की मुलाकात होती है. दोनों में प्यार होता है. फिर उनके बीच सेक्स/शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं और शादी की तैयारी शुरू हो जाती है.

तभी बउआ की मुलाकात शराब में धुत बबिता कुमारी से हो जाती है. शराब के नशे में धुत बबिता कुमारी,  बउआ सिंह का चुंबन लेकर चली जाती है. मजेदार बात यह है कि अब बउआ को लगता है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है. मगर पिता के दबाव में बउआ दूल्हा बन बारात लेकर आफिया के यहां पहुंचते हैं, तभी उनका जिगरी दोस्त गुड्डू सिंह बताता है कि नृत्य प्रतियोगिता के लिए बउआ का चयन हो गया है. तब बउआ सिंह, आफिया से मिलकर शादी तोड़कर वहां से भागकर नृत्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पहुंचते हैं. विजेता बनकर वह बबिता कुमारी से पुरस्कार लेते हैं, फिर वह बबिता कुमारी के दीवाने हो जाते हैं. बबिता कुमारी उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्हें अपने साथ रख लेती है, पर एक दिन जब बबिता कुमारी से मिलने पहुंचे उनके प्रेमी (अभय देओल) के खिलाफ बउआ सिंह कुछ कह देते हैं, तो बबिता कुमारी नाराज होकर बउआ सिंह को बेइज्जत कर भगा देती है और तब बउआ सिंह को फिर से आफिया की याद आती है. वह अपने दोस्त गुड्डू सिंह के साथ अमेरीका नासा पहुंचकर आफिया से मिलने का प्रयास करते हैं. बउआ सिंह से नाराज आफिया अब चिंपांजी के बजाय मंगल यान में बउआ सिंह को भेजने का निर्णय लेती है, इसमें उनके प्रेमी (आर माधवन) की भी सहमति है. इस बीच पता चलता है कि आफिया, बउआ सिंह की बेटी की मां बन चुकी है. बहरहाल, मंगल यान के साथ अंतरिक्ष में बउआ सिंह को भेजा जाता है और पंद्रह साल बाद यह अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में गिरता है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिल्म ‘‘जीरो’’ प्रदर्शन से पहले ही शाहरुख खान द्वारा बौने का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने को लेकर अत्याधिक चर्चा में रही और दर्शकों के मन में इस फिल्म ने काफी उत्सुकता जगायी थी. मगर यह फिल्म दर्शकों के साथ साथ शाहरुख खान के प्रशंसकों को बुरी तरह निराश करती है. वीएफएक्स का बेहतर उपयोग किए जाने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ अपने नाम को ही सार्थक करती है.

पूरी फिल्म में दर्शक बौने इंसान की बजाय शाहरुख खान को उनकी इमेज के अनुरूप देखता रहता है. वह फिल्म में बौने इंसान के दर्द के साथ कहीं नजर नहीं आते. अलबत्ता वह हर दृश्य में खुद को दोहराते हुए ही नजर आते हैं. बालों की स्टाइल व अपने चिरपरिचित मैनेरिजम के साथ कच्छा बनियान पहने हुए शाहरुख खान बार बार अपनी पिछली बुरी तरह से असफल फिल्म ‘‘फैन’’ की ही याद दिलाते हैं.

जिसे ‘जीरो’ में दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पाता. मजेदार बात यह है कि वह बौने हैं, मगर गायन या नृत्य करते समय कहीं भी कुछ भी परेशानी या असहजता नहीं होती, जबकि कुछ तो भिन्नता होनी चाहिए थी. पर हर वक्त शाहरुख खान अपनी चिरपरिचित शैली में ही नजर आते हैं. बउआ के किरदार मे शाहरुख खान बौने के रूप में सागर में गोता लगाते हुए बहुत कुछ कर सकते थे, पर वह तो देशभक्त बन कुछ करने का ऐसा प्रयास करते हैं कि वह अविश्वसनीय हो जाता है.

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो लोग (बउआ सिंह और आफिया) घनिष्ठता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, यह एक महान आधार हो सकता था. मगर इसे भी लेखक व निर्देशक दोनों सही परिप्रेक्ष्य में पेश करने में विफल रहे हैं. हालात यह है कि फिल्म के शुरू होने के दस मिनट बाद ही दर्शक सोचने लगता है कि इस सिरदर्द से कब छुटकारा मिलेगा.

बतौर निर्देशक आनंद एल राय बुरी तरह से मात खा गए हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कुछ भी ऐसा नहीं है, जो कि विश्वसनीय लगे. हर दृश्य अविश्वसनीयता से भरा हुआ है. फिल्म में इंटरवल के बाद नासा की ट्रेनिंग का हिस्सा बेवजह लंबा खींचा गया है, जो कि दर्शकों को बोर करने के साथ ही फिल्म को बद से बदतर बनाता है. आनंद एल राय ने एक अच्छे विषय को उठाया, मगर स्टार कलाकार के चक्कर में तहस नहस कर डाला. वह शाहरुख खान को सुपर हीरो बनाने व अंतरिक्ष के चक्कर में ऐसा फंसे कि इंसानी रिश्तों, संवेदनाओं, मानवता आदि सब कुछ भुला बैठे. इतना ही नहीं वह अब तक की अपनी फिल्मों की पहचान यानी कि छोटे शहर, वहां की मिट्टी व छोटे शहरों के परिदृश्य से ऐसा भागे कि फिल्म को डुबा डाला.

फिल्म के निर्माता के तौर पर आनंद एल राय और गौरी खान ने कुछ कंपनियों व प्रोडक्ट के साथ इस फिल्म की ब्रांडिंग कर पैसे जरुर बटोर लिए. इसके अलावा दोनों ने इस फिल्म में अपने संबंधों के आधार पर कई कलाकारों को मेहमान कलाकार के तौर पर जोड़कर फिल्म में चार चांद लगाने का असफल प्रयास किया. पूरी फिल्म देखकर अहसास होता है कि फिल्मकार ने कहानी, पटकथा, चरित्र चित्रण व निर्देशन आदि पर ध्यान देने की बजाय अन्य चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा.

फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा इस बार बुरी तरह मात खा गए. उन्होंने शीरीरिक रूप से कुछ कमी वाले किरदार तो गढ़ दिए, पर वह यह भूल गए कि इन किरदारों के साथ किस तरह कहानी गढ़ी जाए. किरदारों के बीच कोई आपसी संबंध ही नहीं बन पाता. इतना ही नहीं इस बार हिमांशु शर्मा ने सड़क छाप संवाद लिखे हैं. भारतीय संस्कृति में एक पिता घर के अंदर अपने बेटे को बुरा भला कहता है, मगर वह दूसरों के सामने अपने बेटे को अपमानित नहीं करता है. मगर फिल्म ‘जीरो’ में बउआ सिंह के पिता शादी के समय बउआ सिंह के होने वाले ससुर से कहते हैं – ‘‘इसे अमेरीका ले जाकर घर में रखकर टिकट लगवा कर…’’ अफसोस की बात है कि फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी इन संवादो को संभालने का प्रयास नहीं किया.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो चार फुट छह इंच के बउआ सिंह के किरदार में कहीं भी शाहरुख खान प्रभावित नहीं करते. सेलेब्रल पल्सी से ग्रसित आफिया के किरदार में अनुष्का शर्मा ने अविश्वसनीय अभिनय किया है. काश इस फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने सोनाली बोस निर्देशित फिल्म ‘‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रा’’ में कल्कि कोचलीन के अभिनय को देखकर कुछ सीख लेती. कैटरीना कैफ का किरदार बहुत ही छोटा है, उन्हें ऐसी फिल्में करने की जरुरत क्यों पड़ रही है, यह वही जानें. अभय देओल व आर माधवन की प्रतिभा को जाया किया गया है. मोहम्मद जीशान अयूब ने जरुर ठीक ठाक अभिनय किया है.

दो घंटे 44 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘जीरो’’ का निर्माण गौरी खान ने ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट’ और आनंद एल राय ने ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया है. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय, लेखक हिमांशु शर्मा, संगीतकार अजय तुली, कैमरामैन मनु आनंद तथा कलाकार हैं – शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल, आर माधवन, तिग्मांशु धूलिया, शीबा, ब्रजेंद्र काला, मोहम्मद जीशान अय्यूब के अलावा मेहमान कलाकार काजोल, जुही चावला, सलमान खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, गणेश आचार्य व रेमो डिसूजा.

बौलीवुड के वो सितारे जो 40 की उम्र में भी हैं सिंगल

बौलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो अपनी शादी-शुदा जिंदगी से बेहद खुश है. लेकिन वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी उम्र 40 से भी ज्यादा हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बौलीवुड के ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन वह आज तक भी सिंगल ही हैं.

सलमान खान: बौलीवुड के दंबग खान की शादी एक बेहद अहम मुद्दा बन गई है और उनके प्रशंसकों को काफी उत्सुकता यह जानने की अखिर कब उनका इंतजार खत्म होकर सल्लु भाई शादी के बंधन में बंधेगे.

सलमान खान भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. दंबग खान 52 साल के हो चुके हैं. और उनको अभी भी शादी के करने की कोई जल्दी नहीं है.

तब्बू: बौलीवुड अभिनेत्री तब्बू फिल्म प्रेम में संजय कपूर के प्यार में पागल हो गर्ई थी. आपको बता दें कि तब्बू कर उम्र 45 साल कि है. तब्बू और नागार्जुन एक साथ 10 साल रहे थे लेकिन इन दोनों के प्यार को शादी का मुकाम नहीं मिल पाया था.

उसके बाद तब्बू और अजय देवगन के रिश्ते की बातें खूब चली थी लेकिन फिर यह बातों तक ही रह गई. सिर्फ इतना ही नहीं तब्बू का नाम साजिद नाडियाडवाला से लेकर कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन तब्बू आज भी सिंगल हैं और तब्बू की माने तो उनका कहना है शादी ही तो है वो तो कभी भी हो जाएगी इतनी भी जल्दी क्या है.

अक्षय खन्ना: बौलीवुड में अपने पिता के दम पर कदम रखने वाले विनोद खन्ना को कोर्ई फायदा नहीं हुआ. अक्षय खन्ना की उम्र 42 साल हो चुकी है और इनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था.

लेकिन शादी की बात को लेकर अक्षय खन्ना का कहना है कि मैं शादी नहीं करना चाहता हूं मैं अपनी सिंगल जिंदगी से कोम्प्रोमाइज बिल्कुल नहीं कर सकता हूं.

सुष्मिता सेन: सुष्मिता सेन दो क्यूट बेबीज की हौट माम हैं लेकिन ये दोनों लड़कियों सुष्मिता ने गोद ली हुई है. बता दें कि सुष्मिता 18 साल की उम्र में ही मिस यूतिवर्स बन गई थी. सुष्मिता सेन की उम्र 42 साल कि है. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं कि है.

अमीषा पटेल: बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘कहो न प्यार है’  से की थी, लेकिन असल जिंदगी में अमीषा को प्यार नहीं मिल सका था.

अमीषा का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था और इन दोनों के अफेयर की खूब खबरें रहीं थी. बता दें कि अमीषा की उम्र 42 साल की हो चुकी है लेकिन इनका अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है.

करण जौहर: करण जौहर 45 साल के हो चुके हैं. और हाल ही में करण पापा बन गए हैं. बता दें कि करण जौहर के ये दो बेबीज सरोगेसी से हुए हैं लेकिन वह शादी से दूर ही हैं. अब जब भी करण से शादी की बात को लेकर सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है.

नगमा: नगमा ने फिल्म ‘बागी: अ रिबेल फार लव  से बौलीवुड में कदम रखा है. नगमा का असल नाम नंदिता मोरारजी है. नगमा 41 साल की हो चुकी हैं. वह ‘सुहाग’, ‘कुंवारा’, ‘चल मेरे भाई’, और ‘एक रिश्ता’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. नगमा बौलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. नगमा ने अभी तक शादी नहीं की है. खबरों की माने तो नगमा का नाम पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ जोड़ा जा चुका है.

जब सलमान बने बैकग्राउंड डांसर, देखें वीडियो

देश का सबसे बड़ा उद्योग घराना आजकल मीडिया की लाइमलाइट में है. हम बात कर रहे हैं अंबानी परिवार की. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी उदयपुर में हुई. इस पार्टी में बौलीवुड से लिए हौलीवुड के सितारों ने शिरकत की.

ईशा अंबानी और आनंद परिमल की प्री वेडिंग कार्यक्रम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कल्पना किसी आम कार्यक्रम में मुश्किल है. इस कार्यक्रम में बौलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को स्टेज पर ईशा के भाई अनंत अंबानी के पीछे डांस करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान किसी बौकग्राउंड डांसर की तरह नाच रहे हैं.

इस वीडियो में सलमान नीले रंग के सूट में दिख रहे हैं. अनंत अंबानी गिटार लिए शाहरुख की फिल्म फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के मशहूर गाने ‘मुझको क्या हुआ है…’ पर डांस कर रहे थे, वहीं सलमान उनके पीछे स्टेज पर नाच रहे हैं.

आम तौर पर किसी भी कार्यक्रम में स्टेज की रौनक रहने वाले सलमान को स्टेज पर पीछे नाचते देखना दर्शकों के लिए कोई मामूली बात नहीं है. और यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है.

अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में बौलीवुड हस्तियों का काफी जमावड़ा देखने को मिला. फंक्शन अटेंड करने आए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान ने भी परफौर्म किया. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जौन अब्राहम, करण जौहर, वरुण धवन, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स फंक्शन में दिखे.

देखिए ‘बदनाम मुन्नी’ के जबरदस्त ठुमके

बौलिवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा डांस और फिटनेस अपने स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. मलाइका अरोड़ा ने जब भी किसी फिल्म आइटम सौन्ग किया है तो फिल्म बेशक चले न चले लेकिन उनका डांस सुपरहिट रहा है.

आपको बता दें, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बदलाव किया है, उन्होंने खान सरनेम को हटा दिया. मलाइका अरोड़ा ने ऐसा अरबाज खान से तलाक के एक साल बाद किया है. लेकिन इसी बीच है. मलाइका अरोड़ा का ‘इंडियाज गौट टैलेंट’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इस वीडियो में डांस की मल्लिका मलाइका अरोड़ा ‘दिलबर’  सौन्ग पर जमकर थिरक रही हैं. मलाइका अरोड़ा इस गाने पर ऐसा कमाल का डांस कर रही हैं कि जज करण जौहर उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं. मलाइका अरोड़ा का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को लगभग 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

शाहरुख ने दी सलमान को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें शाहरुख ने सलमान को मारने की कथित धमकी दी है. खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश निवासी शाहरूख गुलाब नबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वो बौलीवुड में काम करने का मौका चाहता था. वह चाहता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान उसके ‘गौडफादर’ बनें.

पुलिस ने जानकारी दी कि शाहरुख, सलमान के करीबियों को फोन कर के सलमान का नंबर मांगता था. वो सलमान से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट आया करता था. वो वहां आ कर सलमान से मिलने की जिद्द करता था. पर उसे सलमान से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद वो सलमान केनिजी सहायकों को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई कि आरोपी शाहरुख पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

अधिकारी के मुताबिक, ‘जब निजी सहायक ने नम्बर देने से इंकार कर दिया तो उसने अभिनेता को गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें (सलमान) जान से मारने की धमकी दी.’ उन्होंने बताया कि इसके बाद शेरा ने 13 नवम्बर को सलमान के पिता सलीम खान को फोन किया और अभिनेता का नम्बर मांगा. उसने दावा किया कि वो छोटा शकील के लिए काम कर रहा है. इसके बाद सलीम खान ने सलमान का नम्बर देने से मना कर दिया तो शेरा ने उन्हें धमकी दी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस से संपर्क किये जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.

आपको बता दें कि शेरा को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. उसे सोमवार को मुंबई लाया गया है. यहीं मामले की सुनवाई हो रही है. शाहरुख को 22 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें