देश का सबसे बड़ा उद्योग घराना आजकल मीडिया की लाइमलाइट में है. हम बात कर रहे हैं अंबानी परिवार की. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी उदयपुर में हुई. इस पार्टी में बौलीवुड से लिए हौलीवुड के सितारों ने शिरकत की.
ईशा अंबानी और आनंद परिमल की प्री वेडिंग कार्यक्रम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कल्पना किसी आम कार्यक्रम में मुश्किल है. इस कार्यक्रम में बौलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को स्टेज पर ईशा के भाई अनंत अंबानी के पीछे डांस करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान किसी बौकग्राउंड डांसर की तरह नाच रहे हैं.
इस वीडियो में सलमान नीले रंग के सूट में दिख रहे हैं. अनंत अंबानी गिटार लिए शाहरुख की फिल्म फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के मशहूर गाने 'मुझको क्या हुआ है...' पर डांस कर रहे थे, वहीं सलमान उनके पीछे स्टेज पर नाच रहे हैं.
Ambanis can make Salman Khan a background dancer that too on SRK's song 🙃#IshaAmbaniSangeet pic.twitter.com/3USXjpov9p
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 9, 2018
आम तौर पर किसी भी कार्यक्रम में स्टेज की रौनक रहने वाले सलमान को स्टेज पर पीछे नाचते देखना दर्शकों के लिए कोई मामूली बात नहीं है. और यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है.
अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में बौलीवुड हस्तियों का काफी जमावड़ा देखने को मिला. फंक्शन अटेंड करने आए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान ने भी परफौर्म किया. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जौन अब्राहम, करण जौहर, वरुण धवन, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स फंक्शन में दिखे.