यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

अमेरिका में होगी प्रदर्शित भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘‘राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस’’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’ की शूटिंग इन दिनों प्रातपगढ़ उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं.

पवन सिंह, अंजना सिंह और डिंपल सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘स्वाभिमान’ पहली फिल्म होगी, जिसे भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमरीका में भी प्रदर्शित किया जाएगा. राम शर्मा को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनकी राय में यह फिल्म बेहद पारिवारिक है और इस फिल्म के जरिए वैश्विक पैमाने पर भोजपुरिया संस्कार को विस्तार मिलेगा.

चंद्रभूषण मणि निर्देशित फिल्म‘‘स्वाभिमान’’में फिल्म के निर्माता राम शर्मा बतौर अभिनेता अभिनय भी कर रहे हैं.वह इस फिल्म में पवन सिंह के बड़े भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं.जो कि एक जमींदार ठाकुर हैं. एनआर आई होते हुए भी भोजपुरी फिल्म करने के सवाल पर राम शर्मा कहते हैं- ‘‘मैं एनआरआई जरूर हूं.लेकिन बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला हूं. मैं बिहार की धरती से बहुत प्यार करता हूं. इसलिए मुझे लगा कि पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी सिनेमा बनाया जाए.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

पवन सिंह के गानों का विदेशों में बहुत क्रेज है. उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाते हैं. इसलिए हमने पवन सिंह को साइन किया. मैंने अपनी इस फिल्म को हिंदुस्तान के अलावा पोलैंड (यूरोप) और लैटिन अमेरिका में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. मैं इस फिल्म को वहां की स्थानीय भाषा में डब करके रिलीज करूंगा.फिल्म ‘स्वाभिमान‘ से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. वहां पवन सिंह को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि फिल्म वहां खूब पसंद की जाएगी. इसलिए हम फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.’’

जबकि फिल्म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि ने कहा कि यह एक कमर्शियल, लेकिन बेहद साफ सुथरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग आज से हमने शुरू कर दी है.आज जितनी भी फिल्में बन रही हैं, उन सभी से हटकर होगी फिल्म ‘स्वाभिमान‘. फिल्म की पटकथा पर हमने काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें- गोवा में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं रानी चटर्जी, समंदर किनारे दिए कई पोज

फिल्म को लेकर हमने बेहतर योजना बनायी है. हमने इसके गानों पर काम किया है. संवाद और पटकथा पर विशेष ध्यान दिया है और अब हम इस कहानी को चलचित्र में उतारने के लिए कैमरे में कैद कर रहे हैं.अभी मैं बस इतना कहूंगा कि इस फिल्म को थिएटर में प्रदर्शित होने पर जरूर देखिएगा. पवन सिंह के साथ अंजना सिंह और डिपंल सिंह की केमेस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करने वाली है.’’

फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, किरण सिंह, वीणा पांडेय, अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय,धामा वर्मा,नरेश छाबड़ा राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी.

खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को लेकर कहा, ‘वह बेवफा नहीं हो सकती’

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी को लेकर खबर आई थी कि उन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. तो अब खेसारी लाल यादव ने खुलकर काजल राघवानी की तारीफ की है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि काजल अद्भुत एक्ट्रेस हैं. खेसारी लाल यादव ने आगे कहा है कि काजल बेवफा हो ही नहीं सकती. वो बेहद अच्छी कलाकार हैं,  काजल आज भी मेरी दोस्त हैं, कल भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि एक जगह रहने पर तो भाई-भाई में लड़ाई हो जाती है. मैं उनके साथ काम करने वाला हूं, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करूंगा. हम एक ही इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग हैं.

खबरों के अनुसार खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि मैं मस्तीखोर व्यक्ति हूं, मैं थोड़ा इमोशनल हूं तो कभी-कभी कुछ बोल जाता हूं. खेसारी ने कहा कि काजल गुजरात से हैं लेकिन उन्होंने बिहार के दर्शकों के लिए काफी काम किया है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ मुझे देखने वाले दर्शकों का है. न मुझे किसी और ने बनाया है न बढ़ाया है. खेसारी ने कहा कि इमानदारी से काम करें तो हमेशा सफल होंगे.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड

खबर ये भी आ रही है कि उन्होंने काजल के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए कहा कि रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को हटा दिया जाए तो भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी नंबर एक पर नजर आएंगी.

अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

देश में सब से ज्यादा प्रसार और पढ़ी जाने वाली दिल्ली प्रैस की पत्रिका ‘सरस सलिल’ द्वारा इस साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दूसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ का आयोजन 28 फरवरी, 2021 को किया जा रहा है.

इस अवार्ड शो में भोजपुरी के जानेमाने कलाकार न केवल शिरकत करेंगे, बल्कि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देंगे. भोजपुरी सिनेमा में शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्मों और कलाकारों को यह अवार्ड दिया जाता है.

बीते साल इस अवार्ड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में किया गया था, जिस में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

इस साल यह अवार्ड शो साल 2020 में आई भोजपुरी फिल्मों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा, जिस में फिल्मों के अलावा कलाकारों और तमाम तकनीशियनों को अलगअलग कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा.

दूसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में जिन फिल्मों का नौमिनेशन किया जा रहा है, उस में बैस्ट कैटेगरी का फैसला ऐक्सपर्ट की ज्यूरी कर रही है.

ये भी पढ़ें- इस गाने ने बदला भोजपुरी गानों का माहौल, देखें Video

इन की रहेगी मुख्य भूमिका

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में मुख्य भूमिका अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव निभा रहे हैं. उन्होंने इस आयोजन को कामयाब बनाने में सभी जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने के साथ ही कलाकारों के ठहरने और सुरक्षा संबंधी सारी व्यवस्थाएं भी अपनी तरफ से की हैं.

फिल्म हीरो शुभम तिवारी और हीरोइन डाक्टर माही खान इस कार्यक्रम के एंकरिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. भोजपुरी गायक और हीरो विवेक पांडेय इस अवार्ड शो में सहसंयोजक की भूमिका में हैं. वे दूसरे तमाम भोजपुरी कलाकारों के साथ समन्वय करने के साथसाथ उन्हें निमंत्रण देने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

कलाकारों ने की तारीफ

जानेमाने भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इस सिलसिले में कहा कि वे ‘सरस सलिल’ पत्रिका के आज भी नियमित पाठक हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

फिल्म डायरैक्टर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल का ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ ऐतिहासिक साबित होगा. ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए किया जाने वाला यह प्रयास बेहद ही सराहनीय है.

नवोदित भोजपुरी कलाकार विमल पांडेय ने कहा कि बीते साल ‘सरस सलिल’ ने भोजपुरी सिनेमा के लिए जो शुरुआत की थी, वह अपने एक नए मुकाम की तरफ बढ़ रही है.

फिल्म डायरैक्टर पराग पाटिल ने इस आयोजन के सफलता की कामना की. फिल्म निर्माता किशोर यादव ने इस अवार्ड को ले कर कहा कि ‘सरस सलिल’ पत्रिका ने भोजपुरी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अपने लेखों और इंटरव्यू के जरीए एक अलग ही भूमिका निभाई है.

इस के अलावा शुभकामनाएं देने वालों में राज प्रेमी, यश मिश्रा, देव सिंह, पूनम दुबे, सोनालिका प्रसाद, गुंजन पंत, अनूप अरोड़ा, राहुल श्रीवास्तव, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, कृष्णा कुमार, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संजना राज, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुप्रिया प्रियदर्शनी, कनक पांडेय, सीपी भट्ट, संजना सिल्क, रविशंकर मिश्र, प्रिंस सिंह राजपूत, देवी कुमार, रूपा सिंह, कनक यादव, वीरू यादव, अरुण राज समेत सैकड़ों भोजपुरी कलाकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

रंगारंग नाइट में होगा धमाल

इस अवार्ड शो में जहां एक तरफ भोजपुरी फिल्मों और फिल्मी हस्तियों को अवार्ड दिया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ 28 फरवरी की शाम 6 बजे से डांस, गाने और कौमेडी नाइट्स से भी धमाल मचेगा.

इस अवार्ड शो में दर्शकों की ऐंट्री फ्री होगी, लेकिन इस के लिए उन्हें अपने साथ निमंत्रणपत्र जरूर लाना होगा.

इस गाने ने बदला भोजपुरी गानों का माहौल, देखें Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री व भोजपुरी संगीत जगत में सदैव कुछ नया करने को तत्पर रहने वाली संगीत कंपनी ‘‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स’’ ने पुनः भोजपुरी में नई पहल की है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी के ऑफिसियल युट्यूब चैनल से भोजपुरी गानों के माहौल में बदलाव लाने वाला गीत ‘‘घंटी’’रिलीज किया है, जिसमें भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे और भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी की पति-पत्नी के रूप में केमिस्ट्री कमाल की है.सभी मान रहे हैं कि इस गाने ने भोजपुरी गीत संगीत के माहौल को बदलने का काम किया है.

‘‘घंटी’’गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा,‘‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के मालिक रत्नाकर कुमार की सोच बड़ी अच्छी थी कि कुछ हटकर गाना बने.वैसा ही उन्होंने परिवर्तन भी किया है.इतना अच्छा पारिवारिक गाना बनाने में जो विशेष सहयोग है, वह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का है.’’

Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

ज्ञातब्य है कि पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने वाला गाना ‘घंटी’की सबसे खास बात यह है कि होली के माहौल में इस गाने का आना बहुत ही बड़ी बात है.इस गाने में दो कहानियां हैं.एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है,तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है,जो कि बहुत ही सराहनीय है.लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही गाने आने चाहिए.

तभी भोजपुरी एलबम के गानों में बदलाव आएगा, ताकि हर वर्ग के दर्शकों का फुल टू धमाल मनोरंजन हो सके और भोजपुरी एलबम के गानों पर उंगली ना उठ सके.लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में दिखती है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

ज्ञातब्य है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘‘घंटी’’नामक इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.जबकि इसके लेखक जेडी बहादुर,संगीतकार छोटू रावत है. इसकी परिकल्पना छोटन पांडे ने की है,वीडियो निर्देषक रवि पंडित,नृत्य निर्देषक राहुल रितिक, एडीटर दीपक रावत हैं.

क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

बौलीवुड की ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कलाकारों की ऑन स्क्रीन जोड़ियों का काफी चलन है. भोजपुरी के दर्शक भी अपने पसंदीदा जोड़ियों को एक साथ देखने के लिए लालायित रहते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इनके फैंस दोनों को साथ देखना खूब पसंद करते हैं. मगर अब चर्चाएं गर्म है कि काजल राघवानी और खेसारी यादव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

Kajal-Raghwani

इस चर्चा में घी डालने का काम काजल राघवानी का अपना एक बयान है, जिसमें उन्होंने साफ साफ कह दिया कि, ‘उनके स्टारडम में खेसारीलाल यादव का नहीं, बल्कि पवन सिंह का योगदान ज्यादा है.’ काजल के इस बयान के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चे गर्म हो गए है कि 9 अप्रैल को प्रदर्तशित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ इन दोनों की जोड़ी वाली आखरी फिल्म साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

kajal

काजल राघवानी ने कहा है, आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसे मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. मुझे खेसारीलाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन खेसारीलाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मैंने उन्हें (खेसारीलाल यादव) धोखा दिया है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है. मुझे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है.’’

kajal

इन दिनों काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में होती है. इस पर वह कहती हैं- ‘‘मेरे स्टारडम में खेसारीलाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है. मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है. गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यह गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है. ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी और पवन सिंह के बीच किसी एक को चुन रही हूं. मगर जो सच है, वह सच है.

raghwani

सोशल मीडिया पर मिल रही भद्दी गालियां काजल को दुःखी करती हैं. वह कहती हैं, ‘‘मैंने अपने अब तक के करियर में कभी भी किसी के खिलाफ कोई बात नहीं की. मैंने खेसारीलाल पर भी किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए. मैंने तो आज तक नहीं कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया. फिर भी खेसारी लाल मेरे बारे में जो कुछ कह रहे हैं, वह पूर्णतया गलत है. मुझे चैनलों पर रोने की आदत भी नहीं है. मेरे लिए संस्कार और काम सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है. मैं सुलझी हूं और समझदार हूं. हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए काम करना और सोचना है.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

काजल ने खेसारीलाल के साथ विवादों के बीच अपनी आने वाली फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को लेकर कहा कि,‘‘मैं काम के लिए समर्पित हूं. मैं खेसारी लाल को दुश्मन नहीं मानती हूं. मैं कलाकार हूं और मुझे काम करने में मजा आता है.’’

भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

फिलमची चैनल के उपाध्यक्ष (स्ट्रैटेजी)- तरुण तलरेजा ने बताया-‘‘फिलमची दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा से अच्छी फिल्में लाने की कोशिश करता रहा है और हम आशा करते हैं कि प्रमोद प्रेमी यादव और गणतंत्र दिवस का संगम टीवी के दर्शकों को जरूर पसंद आएगा, साथ ही आने वाले दिनों में कई सारे बड़े सितारों की भी फिल्मों का विश्व प्रीमियर हमारे चैनल पर होगा.’’

फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है, जिसमें  प्रमोद प्रेमी मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट कनक पांडेय नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने फिलमची के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं.फिल्म के निर्माता व निर्देशक चंदन चैधरी ने इसके टेलीवीजन प्रीमियर का फैसला लिया है,क्योंकि कोविड की वजह से आज भी देश के सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं हैं और दर्शकों का रूझान भी सिनेमाघरों की तरफ धीरे धीरे ही बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी और कनक पांडेय के साथ उमेश सिंह, सुनील दत्त पांडेय, हरेराम जी, शशांक मुन्ना तूफानी और कृति पाठक मुख्घ्य भूमिका में हैं.फिल्म के सह निर्माता अनमोल सिंह, राकेश कुमार और अजय गुप्ता हैं। फिल्म की कहानी चंदन चैधरी ने लिखी है.चंदन कहते हैं-‘‘मुझे इस फिल्म के इंतजार का बेसब्री से इंतजार है. इसमें संगीतकार छोटे बाबा और विनय विनायक ने बेहतरीन व कर्णप्रिय संगीत परोसा है. गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, श्याम बिहारी, विनय निर्मल और मुशाफिर जौनपुरी के गीत लोग जरुर गुनगुनाएंगे.’’

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

बिग बौस फेम और हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पूरे देश में पौपुलर हैं. उनके ठुमकों पर फैंस झूम जाते हैं.  अब सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा में दस्तक देने वाली हैं.

जी हां, सही सुना आपने. सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.  सपना चौधरी इस बार कोई आईटम डांस नम्बर नहीं बल्कि एक फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) भी  दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है. सपना चौधरी और दिनेश लाल यादव निरहुआ की यह फिल्म इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनेगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन बृजेश मौर्या करेंगे.

हाल ही में हरियाणवी सौन्ग ‘घूंघट की ओट’ पर सपना चौधरी जबरदस्त डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में मशहूर है. सपना चौधरी का एक  नये गाने का पोस्टर भी जारी किया गया था. उनके इस गाने के नाम ‘लोरी’ है, जो 20 जनवरी को रिलीज किया गया.

मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी ने अपने घर आई नन्ही परी के लिए प्यारा सा नाम खोज ही लिया. बुधवार को दिल्ली में हुए नामकरण समारोह में भोजपुरी अभिनेता व गायक तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी ने अपनी छोटी बहन के लिए सान्विका तिवारी (Saanvika tiwari ) यह नाम सुझाया.

ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2020 में कोरोना काल में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से दूसरा विवाह रचाया और 2020 की समाप्ति होते होते उनकी पत्नी ने मनोज तिवारी को बेटी का यह यादगार तोहफा दिया था. उनकी इस प्यारी बेटी के  नामकरण समारोह में कई जानी मानी हस्तियां सान्विका तिवारी को आशीर्वाद देने आयी थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

manoj-tiwari

मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का यही नाम सोचा था ? इस पर उन्होंने कहा -” मेरी बड़ी बेटी रीति तिवारी ने यह हक मुझसे छीन लिया था और दिल्ली आने के बाद एक नामकरण समारोह में रीति ने अपनी छोटी बहन का प्यारा सा नाम रखा सान्विका तिवारी.”

manoj-tiwari

आज देश में बड़ा नाम बन चुके हैं. कभी बेहद साधारण सा जीवन जीने वाले मनोज तिवारी ने पहले भोजपुरी संगीत जगत में धमाल मचाया उसके बाद बतौर अभिनेता फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाया. फिर राजनीति के मैदान में भी उनका जलवा दिखा. बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के लिए वह दिल्ली जैसे अहम राज्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब निजी जीवन में सांसद मनोज तिवारी दो बेटियों के पिता हैं. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सुरभि तिवारी जानी मानी गायिका हैं.

भोजपुरी क्वीन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल काफी समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बुधवार को बीएमसी (BMC) ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया. मुंबई में बने इस कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ के चलते सोशल मीडिया भी 2 गुटों में बट गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पूरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बीएमसी को सही साबित कर रहे हैं. काफी लोगों का ये कहना है कि बीएमसी ने बदले की भावना रखने हुए कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया है. ऐसे में कई भोजपुरी सितारे सामने आए जिन्होनें कंगना रनौत का खूब समर्थन किया और सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर खूब सवाल उठाए.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की वीडियो शेयर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “@narendramodi ye anyaai hain ek insaan ke sath jo sach Lana chahti thi #shushantsinghrajput ko justice dena chahti thi.. ab kya nyaai karenge aap PM sir @narendramodi ji India ki janta puri duniya jaan na chahti hain.”

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इसी के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी कंगना की वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “@kanganaranaut Today, the Maharashtra Govt illegally broke down #KanganaRanaut’s house while she was on a flight to Mumbai, with only 24 hour notice. Completely illegal considering the Govt has banned demolitions due to Covid till September 30. This is what Fascism looks like.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने कंगना के टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा,- “#suchashame आज एक लड़की की मेहनत की कमायी से बनाए उसके कार्यालये को तोड़ा गया, उसके सपनो को तोड़ा गया, पर उसके HAUSLE को हाथ नहीं लगा पाओगे !! I strongly stand by @kanganaranaut this should not have happened ! #deathofdemocracy #shameonmahagovt #shameonbmc”

वहीं एक्ट्रेस कनक पांडे (Kanak Pandey) ने कंगना रनौत की वीडियो शेयर करते हए उनका सपोर्ट करते हुए में लिखा कि, “बुलडोजर कंगना के बंगले पे नहीं.,बल्कि इस देश की हर उस आवाज पे चलाया गया है..,जो सच्चाई और इंसाफ के लिए उठती है. जय हिंद #weallarewithyoukangana #supportkanganaranaut”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स पर भारी हैं एक्टर अवधेश मिश्र, पढ़ें खबर

बीता दो दशक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वर्णिम साबित हुआ है. इन 20 सालों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स नें इंट्री की है और सफलता का परचम लहराया है. अगर देखा जाए तो आज के दौर में भोजपुरी एक्टर्स भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी काफी पॉपुलर हो रहें हैं. इनकी फैन फोलोविंग का ही कमाल है की आज भोजपुरी एक्टर्स बिग बॉस (Bigg Boss), द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बन रहें हैं.

ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया खेसारीलाल यादव का ये गाना, देखें Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को यह सफलता किसी एक एक्टर या ऐक्ट्रेस की बदौलत नसीब नहीं हुई है. इसमें डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कोरियोग्राफर, सहित कैमरा और तकनीकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’), यश कुमार (Yash Kumar), अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), प्रदीप पाण्डेय (Pradeep Pandey), शुभम तिवारी (Shubham Tiwari), सहित दर्जनों नाम हैं जिनकी फैन्स की संख्या लाखों में हैं. वहीं अगर ऐक्ट्रेस की बात की जाए तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), मोनालिसा (Monalisa), आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), शुभी शर्मा (Shubhi Sharma), अंजना सिंह (Anjana Singh), रिंकू घोष (Rinku Ghosh), पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), पूनम दूबे (Poonam Dubey), यामिनी सिंह (Yamini Singh), कनक यादव (Kanak Yadav), गुंजन पन्त (Ganjan Pant), सहित दर्जनों नाम हैं जो इस समय टॉप पर हैं.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodmorningfriends #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाई भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, हॉट फोटोज से फैंस का लूटा दिल

अगर हम भोजपुरी में निगेटिव रोल में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अवधेश मिश्रा का नाम आता है. इसके अलावा देव सिंह, संजय पाण्डेय,सुशील सिंह, अनूप अरोरा मनोज सिंह टाइगर, विनोद मिश्र, सी पी भट्ट, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जैसे तमाम नाम है जो बड़े एक्टर्स की तरह ही पसंद किये जाते रहें हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों जो नाम सबसे ऊपर हैं वह है निगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अवधेश मिश्र का. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो सभी रोल में फिट बैठतें हैं. आज के दौर में अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में  बदलाव की एक नई कहानी लिख रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

#awdheshmishraofficial #goodevening❤️😘 #loveuall❤️❤️❤️😘😘😘

A post shared by Awdhesh Mishra (@awdheshmishraofficial) on

अवधेश मिश्र नें जब भोजपुरी फिल्मों में नेगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो वह अपने रोल में ऐसे ढल जाते थे की भोजपुरी बेल्ट की महिला दर्शक इनके नेगेटिव रोल को लेकर गालियाँ देती थी. ऐसे में उन्होंने खुद को एक ही रोल से निकलनें की शानदार कोशिस किया और बीते वर्षों में उन्होंने कई ऐसे रोल किये जिसके जरिये वह दर्शकों के दिलों में ऐसा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जो शायद आज तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर्स और ऐक्ट्रेस को नसीब नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video

बीते सालों में उनके दवारा किये सीरियस रोल नें भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की एक नई कहानी लिखी है अगर देखा जाए निगेटिव रोल में उनके द्वारा फिल्म “ज्वालामंडी एक प्रेम कहानी” में किये गए ज्वालाबाई नाम के किन्नर के खतरनाक लुक नें खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं वह मै सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, राजतिलक, मेरी जंग मेरा फैसला, पत्थर के सनम,बार्डर, आवारा बलम जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में अपने रोल से भोजपुरी बेल्ट में छा गए. भोजपुरी सिनेमा के सफल फिल्मों में गिने  जाने वाले  ‘विवाह’ से वह लोगों के दिलों में उतर गए थे. पूरी तरह से इस पारिवारिक फिल्म में उन्होंने अपने रोल को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था .

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

अगर हम उनके हाल में बन कर तैयार फिल्मों की बात करें तो अनलॉक के दौरान उनकी दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज के बाद भोजपुरी गलियारे में यह चर्चा होने लगी है की भोजपुरी सिनेमा में दूर-दूर तक कोई उनका पीछा करने वाला नहीं हैं. यह दोनों फ़िल्में पराग पाटिल के निर्देशन में बनाई गई हैं.  17 जुलाई को दोस्ताना (Dostana) का ऑफिशियल ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर  रिलीज किया गया था. इस फिल्म में वह एक बूढ़े बाप के रोल में ट्रेलर में छा गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में में एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey “Chintu”) को उतनी सराहना नहीं मिली है जितनी अवधेश मिश्र को मिली है.

अब एक बार फिर 15 अगस्त को रिलीज किये गए “सइयां हमार कलाकार बा”( Saiyan Hamar Kalakar Baa) के ट्रेलर को लौंच किया गया है. इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में अवधेश मिश्र (Awadhesh Mishra) ही छाये हुए हैं जब की फिल्म में उनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भी मुख्य भूमिका मे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक शहनाई वादक की भूमिका निभाई है. इन दिनों वह जितना फिल्मों में हिट होते जा रहें हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए 5 मिलियन व्यूज पार, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें