पिछले दिनों मैं और मेरा बौयफ्रैंड दोनों प्रेम में इतना बह गए कि सारी हदें पार कर गए, अब मैं क्या करूं

सवाल

मैं 18 वर्ष की हूं. अपने बौयफ्रैंड से प्रेम करती हूं वह भी मुझ से प्यार करता है. पर पिछले दिनों हम दोनों प्रेम में इतना बह गए कि सारी हदें पार कर गए. उस दिन से वह मुझ से कटाकटा सा रहने लगा है और बात भी कम करता है जबकि मैं हमेशा उस के बारे में सोचती हूं. बताइए मैं क्या करूं?

जवाब

प्रेम के चक्कर में सारी हदें पार कर जाने का खमियाजा लड़की को ही भुगतना पड़ता है. लेकिन आप के मामले में लगता है उस दिन से अगर वह बात नहीं कर रहा है तो हो सकता है इस बात से परेशान हो कि हम ने सारी हदें पार कर दीं, कहीं कोई गड़बड़ न हो.

आप अपने बौयफ्रैंड को समझाएं कि जरूरी नहीं कि सारी हदें पार करने पर कोई गड़बड़ हो ही. साथ ही उस के मन की वजह जानने की कोशिश करें. यह भी जानने की कोशिश करें कि कहीं वह अन्य किसी के चक्कर में तो नहीं या फिर आप से मजे लूट कर अन्य जगह मुंह मार रहा हो, अगर ऐसा नहीं है तो उसे बताएं कि प्रेम में यह सब चलता है. जरूरत से ज्यादा सोचना ठीक नहीं.

मेरी बहू और मेरी पत्नी में 36 का आंकड़ा है, किसे और कैसे समझाऊं क्या करूं?

सवाल

मेरे एकमात्र बेटे का विवाह साल भर पहले हुआ है. बहू भी अपने मां बाप की इकलौती संतान है. हम ने सोचा था कि वह घर में आ कर रच बस जाएगी. बेटे की शादी को ले कर जितने उत्साहित थे शादी के बाद उतने ही मायूस हो गए हैं.

बहू मायके में कोई काम नहीं करती थी, यह बात उस के घर वालों ने साफसाफ बताई थी. इस बात को मेरी पत्नी ने बड़ी सहजता से लिया था और कहा था कि वह उसे सब सिखा देगी, पर शादी के बाद सास बहू में 36 का आंकड़ा है. बहू बहुत ही बेस्वाद खाना बनाती है, जबकि मेरी पत्नी कुकिंग में काफी माहिर है, इसलिए बहू का बनाया खाना उस के गले नहीं उतरता.

इसीलिए वह चाहती है कि वही खाना बनाए. यह बात बहू को नागवार गुजरती है. बस इसी बात पर दोनों में तनातनी रहती है. बहू बिना खाए दफ्तर निकल जाती है. अब तो बहू साफसाफ कहने लगी है कि उसे अलग फ्लैट ले कर रहना है. बताएं, क्या करूं?

जवाब

आप स्वयं स्वीकारते हैं कि आप की बहू के घर वालों ने आप को पहले ही बता दिया था कि उन की बेटी गृहकार्य में दक्ष नहीं है, बावजूद इस के ससुराल में आ कर वह घर के कामों में दिलचस्पी ले रही है. यही बड़ी बात है. रही उस के खाने में स्वाद की कमी तो स्वाद भी बनाते बनाते आ ही जाएगा. आप की पत्नी को उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए. बहू के नौकरी पर चले जाने के बाद वह अपनी पसंद की दाल सब्जी बना सकती हैं या बनी सब्जी में ऊपर से नमक या मिर्च मसाला डाल कर ठीक कर सकती है.

आप की पत्नी मैच्योर है इसलिए उसे थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए. धीरेधीरे बहू भी नए माहौल में रच बस जाएगी. यदि तनातनी बनी रहती है और दोनों में सारे प्रयासों के बावजूद तालमेल नहीं बैठता, तब बेटे को घर के पास ही कोई फ्लैट किराए पर ले दें.

मुझे लिखने का शौक है मैं कहानी लिखता हूं, लेकिन इंटरव्यू या किसी और घटना को सुनतेसुनते मैं कैसे लिखूं, यह मैं नहीं जानता हूं. मुझे राह सुझाएं?

सवाल 

मैं 30 साल का हूं. मुझे लिखने का शौक है. मैं कहानीलेखकविता लिखता हूं. मेरी रचनाएं दिल्ली प्रैस की पत्रिकाओं में भी छप चुकी हैं. मैं पत्रकार बनना चाहता हूं. मेरी समस्या यह है कि प्रैस वार्त्ताइंटरव्यू या किसी और घटना को सुनतेसुनते मैं कैसे लिखूंयह मैं नहीं जानता हूं. मुझे राह सुझाएं?

जवाब

यह तो अच्छी बात है कि आप लीक से हट कर कैरियर बनाना चाहते हैंजिस में रिस्क भी है और रोमांच भी है. सुनतेसुनते लिखना और इंटरव्यू  लेना प्रैक्टिस से आता है. प्रैस वार्त्ता में जाएंतो सवाल जरूर करें और जिस से सवाल करना है,  उस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर के जाएं.

पत्रकार बनना न तो मुश्किल काम है और न ही आसान है. आप नजदीक के किसी पत्रकारिता महाविद्यालय से डिप्लोमा या डिगरी कोर्स भी कर सकते हैं. दिल्ली प्रैस में अपनी अच्छी रचनाएं भेजते रहें. यह एकलौता मीडिया हाउस हैजिस ने हजारों फ्रीलांस लेखकों और पत्रकारों को मौका व बढ़ावा दिया

मैं अपने पति से परेशान हूं, वह रोज रात को दारू पी कर आता है और मुझे मारता है. बताएं मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 22 साल की हूं और अपने पति से परेशान हूं. वह रोज रात को दारू पी कर आता है और मुझे मारता है. मेरी 2 साल की एक बेटी हैवह उसे भी मारता है. मेरे पति ने मुझे 2 बार जान से मारने की कोशिश की है. अगर ऐसा हुआ तो मेरी बेटी अनाथ हो जाएगी. इस बात से दुखी हो कर मैं सोचती हूं कि अपनी बेटी के साथ मर जाऊं. आप मुझे सलाह दें कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप तुरंत ऐसे हिंसक और शराबी पति को  छोड़ कर अलग कहीं रहें. इस के लिए रिश्तेदारों की मदद लें. अपने गुजारे के लिए कोई न कोई  नौकरी या काम भी करें. पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने से डरें नहीं और न ही अब यह उम्मीद करें कि कोई चमत्कार होगा और वह रास्ते पर आ जाएगा.

मुमकिन है कि वह आप से छुटकारा पाने के  लिए ऐसी हरकतें करता हो. बेटी को अपने साथ ले जाएं और पति पर गुजाराभत्ते के लिए मुकदमा दायर करें.   

सुहागरात को जब मैंने पति के साथ सेक्स किया तो मुझे ब्लीडिंग नहीं हुई, बताएं ऐसा क्यों हुआ?

सवाल

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. 6 महीने पहले ही मेरा विवाह हुआ है. मैं एक बात को ले कर बहुत परेशान हूं. सुहागरात को जब मैं ने पति के साथ सहवास किया तो रक्तस्राव नहीं हुआ. मैं ने आज तक किसी से संबंध बनाना तो दूर दोस्ती तक नहीं की. फिर प्रथम समागम के दौरान रक्तस्राव क्यों नहीं हुआ. भले ही मेरे पति ने इस बात पर गौर नहीं किया पर यह बात मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रही है. कृपया बताएं ऐसा क्यों हुआ?

जवाब

सुहागरात को संबंध बनाने के दौरान आप को रक्तस्राव नहीं हुआ इस बात को ले कर आप को परेशान नहीं होना चाहिए. बहुत बार दौड़तेभागते या गिरने आदि से कौमार्य झिल्ली फट जाती है. आप के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा, इसलिए आप बेवजह परेशान न हों और वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएं. अभी आप की नईनई शादी हुई है. रोमांस करने के समय में बेकार की बातों को ले कर परेशान न होएं.

कई महिलाओं को संभोग के बाद रक्त स्त्राव होता है. वैसे तो यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है, लेकिन कुछ मामलों में यह अन्य समस्याओं की ओर भी इशारा करती है. पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से योनि से खून आता है. लेकिन, यह महिलाओं की योनि में सेक्स के समय लगी किसी चोट, संक्रमण व सर्वाइकल कैंसर का भी संकेत करता है. अगर सेक्स के बाद योनि से लगातार खून निकल रहा हो तो इस स्थिति में आपको तुरंत किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए.

सेक्स करते समय खून क्यों आता है?

सेक्स के बाद योनि से खून आने की समस्या को चिकित्सा जगत में पोस्टकोइटल ब्लीडिंग (Postcoital bleeding) के नाम से जाना जाता है. यह समस्या किसी भी उम्र की महिला को हो सकती है. जो महिलाएं रजोनिवृत्ति की स्थिति में नहीं है, उनमें इस तरह की समस्या गर्भाशय ग्रीवा के कारण उत्पन्न होती है, जबकि रजोनिवृत्ति से गुजर रही महिलाओं में यह समस्या कई अन्य कारणों से भी होती हैं.

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक चिंता का विषय है. खासकर रजोनिवृत्ति वाली महिलाओं को इसका खतरा अधिक होता है. सेक्स के बाद महिलाओं की योनि से इस कारण भी खून आता है.

इसके अलावा कुछ ऐसे कारण भी हैं, जिनकी वजह से सेक्स के बाद रक्त स्त्राव होता है.

संक्रमण होना कुछ संक्रमण में सूजन व ऊतक भी योनि से खून आने की वजह होते हैं. इसमें निम्न संक्रमण शामिल होते हैं –

  • श्रोणि में सूजन की बीमारी (Pelvic inflammatory disease)
  • एसटीडी- यौन संचारित रोग
  • गर्भावशय की ग्रीवा में सूजन (Cervicitis)
  • योनि में सूजन (Vaginitis; वैजिनाइटिस)

रजोनिवृत्ति में जेनिटोयुरनेरी सिंड्रोम

यह सिंड्रोम महिलाओं की योनि की सक्रियता को कम करने का इशारा करता है. यह रोग रजोनिवृत्ति के समय व अंडाशय निकालने के कारण होता है. महिलाओं की अधिक उम्र होने पर महवारी बंद हो जाती है और ऐसे उनके शरीर में एस्ट्रोजन के बनने का स्तर कम हो जाता है. एस्ट्रोजन महिलाओं के शरीर में प्रजनन के लिए जिम्मेदार होता है.

महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर कम होने से कई तरह के रोग उत्पन्न होने लगते हैं. इससे महिलाओं की योनि में कम ल्युब्रिकेशन बनता है. जिससे महिलाओं की योनि में सूखापन व जलन होने लगती है. एस्ट्रोजन का स्तर कम होने से योनि के लचिलेपन पर भी असर पड़ता है. योनि के ऊतक सिकुड़ जाते हैं. जिसकी वजह से सेक्स के समय दर्द, असहजता व खून आता है.

पोलिप्स (Polyps)

यह एक प्रकार का बैक्टीरिया होता है. इसके होने से कैंसर का खतरा नहीं रहता है. यह महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा व गर्भाशय की अंदरूनी परत में भी हो जाते हैं. यह गोल आकार के होते हैं. इनके सक्रिय होने पर यह ऊतकों में जलन व रक्त वाहिकाओं में ब्लीडिंग की वजह बनते हैं.

जोश में सेक्स करना

जोश के साथ सेक्स करना भी योनि से खून आने का कारण होता है, क्योंकि इस तरह के सेक्स में शारीरिक बल लगाया जाता है जिससे योनि में खरोंच आ जाती है. रजोनिवृत्ति, स्तनपान व योनि में रूखापन होने के कारण भी योनि से खून आता है.

कैंसर

योनि से लगातार खून आना या सेक्स के बाद खून आना सर्वाइकल व योनि के कैंसर का लक्षण होता है. इस तरह के लक्षण पाए जाने वाली कई महिलाओं की जांच में सर्वाइकल कैंसर पाया गया है. इसके अलावा कई मामलों में गर्भाशय के कैंसर को भी पाया गया.

योनि में सूखापन होना

योनि का सूखापन रक्त स्त्राव होने का आम कारण होता है. इसके अलावा भी योनि से खून बहने के निम्न अन्य कारण होते हैं –

  • स्तनपान कराना.
  • बच्चे के जन्म के बाद.
  • अंडाशय को निकालना
  • कई दवाएं, जैसे- सर्दी में ली जाने वाली दवाएं, अस्थमा की दवा, अवसाद को कम करने वाली दवाएं व एस्ट्रोजन को कम करने वाली दवाएं आदि.
  • किमोथेरेपी व रेडीएशन थेरेपी.
  • शारीरिक बल व जोश के साथ सेक्स करना.
  • किसी कैमिकल से योनि को साफ करना.

क्या सेक्स के बाद योनि से खून आना किसी समस्या की ओर संकेत करता है?

अगर आपको सेक्स के बाद खून आ रहा हो तो यह सामान्य स्तिथि होती है. लेकिन इस स्थिति के बारे में सही जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से मिलना होगा. अगर आपको पीरियड्स के कुछ समय पहले या बाद के दौरान सेक्स करने के बाद खून आए तो आपको डॉक्टर से इस विषय पर अवश्य परार्मश कर लेना चाहिए. जब तक डॉक्टर की जांच की रिपोर्ट आपको न पता चले तब तक दोबारा सेक्स न करें. कई बार संक्रमण व किसी अन्य गंभीर समस्या के कारण भी संभोग के बाद योनि से खून आने लगता है.

सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर से कब मिलना है जरूरी

सेक्स के बाद खून आने के लक्षण इसके कारण के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आपको सेक्स के बाद बेहद ही कम रक्त स्त्राव हो रहा हो, तो आपको इस स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है.

इन लक्षणों के दिखाई देने पर डॉक्टर से तुरंत मिलें.

  • योनि में खुजली और जलन,
  • मूत्रत्याग में जलन महसूस होना,
  • संभोग करते समय अधिक दर्द होना,
  • अधिक खून बहना,
  • पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द,
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द,
  • जी मिचलाना और उल्टी आना,
  • योनि से सफेद पानी आना इत्यादि.

संभोग के बाद खून बहने पर कौन से परीक्षण कराएं?

यौन संबंध के बाद खून बहना आमतौर पर योनि के रूखेपन के कारण होता है, लेकिन कई बार यह समस्या गंभीर भी हो सकती है. इसमें डॉक्टर सबसे पहले कैंसर की जांच करते हैं. जिसमें वह आपकी योनि व गर्भाशय ग्रीवा की जांच के लिए पैप स्मीयर (Pap Smear) टेस्ट करते हैं. कैंसर की पहचान होने पर कैंसर विशेषज्ञ के पास आपको भेज दिया जाता है.

यौन संबंध के बाद खून बहने के अतिरिक्त कारणों की जांच निम्न परीक्षण से की जाती है.

  • कोलपोस्कोपी (Coloscope) – इसमें महिलाओं की योनि व गर्भाशय ग्रीवा की जांच की जाती है.
  • ट्रांसवैजाइनल अल्ट्रासाउंड.
  • यूरीन टेस्ट (मूत्र का परीक्षण).
  • खून की जांच.
  • योनि से निकलने वाले सफेद पानी की जांच.

यौन संबंध बनाने के बाद खून आने का इलाज

यौन संबंध बनाने के बाद योनि से खून आने के कारणों के आधार पर इस समस्या का इलाज किया जाता है. जिनमें निम्न प्रमुख हैं –

ल्यूब्रिकेंट्स –

अगर आपकी योनि से खून आने की वजह रूखापन है तो आपको योनि में मॉइश्चराइजर लगना चाहिए. नियमित रूप से मॉइश्चराइजर को योनि की त्वचा पर लगाने से यह योनि की अंदरूनी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. इससे रूखापन खत्म होकर त्वचा में नमीं आने लगती है.

योनि के लिए आने वाले ल्यूब्रिकेंट्स के इस्तेमाल से संभोग के समय त्वचा के घर्षण से छिलने की समस्या कम हो जाती है. पानी युक्त ल्यूब्रिकेंट सेक्स के समय योनि से आने वाले खून को कम कर देता है. तेल युक्त ल्यूब्रिकेंट व कंडोम को साथ में इस्तेमाल करने से कंडोम के कटने या फटने का डर बना रहता है. इसलिए आप पानीयुक्त ल्यूब्रिकेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ यौन संबंध बनाते समय तेजी या जोश दिखाने की जरूरत नहीं हैं. अगर जोश में महिला को समस्या हो रही है तो आपको तुरंत रूक जाना होगा या इसको आराम से धीरे-धीरे करना होगा.

एस्ट्रोजन थेरेपी –

रजोनिवृत्ति या अंडाशय को बाहर निकलवाने से योनि में रूखापन आने की वजह में आप एस्ट्रोजन थेरेपी को अपना सकती हैं. योनि के लिए आने वाली एस्टोजन क्रीम व अन्य उपादों का इस्तेमाल कर सकती हैं. योनि से खून आने की स्थिति में आप एस्ट्रोजन अंगूठी (रिंग) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस लचीली अंगूठी को योनि में अंदर लगाई जाती है. यह सीमित मात्रा में एस्ट्रोजन को करीब 90 दिनों तक स्त्रावित करता है. ओरल हार्मोन थेरेपी में एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टीन को बदल दिया जाता है.  इसके लावा भी महिलाओं के लिए कई अन्य विकल्प मौजूद है.

अन्य इलाज –

योनि में सूजन आना रूखेपन व संक्रमण की ओर संकेत करता है. इसके कारण अज्ञात हो सकते हैं. आपके डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एंटीबॉटिक के कारण भी ऐसा हो सकता है. श्रोणी में दर्द व यौन संचारित रोगों की दवा के साथ भी आपको एंटीबॉयोटिक की दवा दी जा सकती है. इसके अलावा गर्भाशय ग्रीवा में संक्रमण होने पर भी डॉक्टर आपको कुछ ऐसी दवाएं दे सकते हैं, जिससे आपको योनि में रूखापन हो जाता है.

मेरा पति दूसरे शहर में काम करता है, मुझे शक है कि वो दूसरी औरत के चक्कर में पड़ गया है, बताइएं मैं क्या करुं?

सवाल

मैं 24 साल की एक शादीशुदा औरत हूं और एक बच्चे की मां भी. वैसे तो मेरा पति बहुत अच्छा है और हम दोनों का पूरा खयाल रखता हैपर न जाने क्यों अब वह मुझ से कटाकटा सा रहने लगा है. वह जल्दीजल्दी दूसरे शहर जाने लगा है. एक सीरियल में मैं ने देखा था कि ऐसे मर्द दूसरे शहर में नैनमटक्का करते हैं. क्या मेरा  वाला भी किसी दूसरी औरत के चक्कर में तो नहीं पड़ गया है और अपनी सारी कमाई उस पर लुटा रहा है? हालांकि मेरे पास इस बात का कोई सुबूत नहीं हैपर यह बात मुझे खाए जा रही है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप का अंदाजा सही भी हो सकता और गलत भीलेकिन महज शक की बिना पर खुद का खून न जलाएं. मुमकिन है कि आप में ही वह बात नहीं रह गई होजो एक पति पत्नी से चाहता है और उस में ढूंढ़ता हैइसलिए खुद को बदलें. सजसंवर कर रहेंहमबिस्तरी में पति को भरपूर मजा देंउस की हर छोटीबड़ी जरूरत का खयाल रखें. उस की कमाई और खर्चे पर नजर रखेंलेकिन इस बाबत कलह या ज्यादा पूछताछ न करें. सीरियलों की बातें और कहानियां काल्पनिक होती हैंउन्हें अपने ऊपर हावी न होने दें.

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608.

मैं एक 20 साल की लड़की से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं लेकिन, मेरे घर वाले मना कर रहे है मैं क्या करुं?

सवाल 

मैं 23 साल का एक पढ़ालिखा लड़का हूं. मेरी नौकरी भी लग गई है. मेरे घर वाले अब मेरी शादी करना चाहते हैंजबकि मैं अपने पड़ोस की एक लड़की से प्यार करता हूं. वह 20 साल की है और अच्छी पढ़ीलिखी भी है. वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. पर चूंकि वह हमारी जाति से नहीं हैतो मेरे घर वाले मुझे उस से दूर रहने को बोलते हैं.

जवाब

वह लड़की भी मुझ से प्यार करती है और आगे की जिंदगी मेरे साथ बिताना चाहती है. उस के मांबाप को हमारे रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है. हम दोनों ऐसा क्या करें कि मेरे घर वाले इस रिश्ते को अपनी रजामंदी दे दें?

आजकल जाति का अलग होना कोई खास माने नहीं रखता है. आप अपने घर वालों को समझाएं कि आप उस लड़की से शादी कर के ही सुकून की जिंदगी गुजार सकते हैं.

आज के दौर में धर्म और जाति की चिंता और परवाह कई जिंदगियों को वीरान कर देती है. समाज में इज्जत और जाति को नाक का सवाल बनाने से किसी को कुछ हासिल नहीं होता. अगर इस के बाद भी घर वाले न मानेंतो आप अपनी मरजी से उस लड़की से शादी कर लेंक्योंकि आप दोनों ही बालिग हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े फैसले लेने का हक आप को है.                                          

सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.

मोबाइल नंबर : 08826099608.

मेरी समस्या यह है कि रात को बिस्तर पर मेरी बीवी मुझे भाव नहीं देती है, बताइए मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 45 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और मेरे 2 बच्चे भी हैं. मेरी समस्या यह है कि रात को बिस्तर पर मेरी बीवी मुझे भाव नहीं देती है, जिस से मेरा सैक्स का मजा किरकिरा हो जाता है. इस बात से घर में तनाव बना रहता है.

इतना ही नहीं, अब मुझे लगता है कि मेरी पत्नी, जिस की उम्र मुझ से 2 साल ज्यादा है, सैक्स को ले कर ठंडी पड़ गई है. वह अब सत्संग में जा कर अपना समय बिताने लगी है और मेरी जिंदगी को नरक बना रही है. मैं क्या करूं?

जवाब

शादी के कुछ सालों बाद बच्चे हो जाने के बाद कई औरतों का मन सैक्स से उचटने लगता है. इस की कई वजहें होती हैं, मसलन सैक्स में नयापन न होना, मजा न आना, सेहत से जुड़ी परेशानियां और धर्मकर्म के चक्कर में मन में वैराग्य का आ जाना वगैरह.

आप को बहुत सब्र और समझ से काम लेते हुए अपनी बीवी को रास्ते पर लाना पड़ेगा. पहले तो यह सोचना छोड़ दें कि सैक्स का मजा किरकिरा हो रहा है, फिर सैक्स को मजेदार बनाने का जतन करें और पत्नी से नजदीकियां बढ़ाएं. उस के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें.

उस की जरूरतों का खयाल रखें, उसे घुमाएंफिराएं. इसी दौरान उस का मूड सैक्सी करने की कोशिश करें. कभीकभार मोबाइल फोन पर उसे ब्लू फिल्मों की क्लिप दिखाएं, सैक्सी बातें करें. उस की तारीफ करें. धीरेधीरे वह रास्ते पर आ जाएगी और अगर बात न बने तो किसी माहिर डाक्टर से मिलें.

मेरा दोस्त की बीवी से 9 सालों से पति पत्नी जैसा ही संबंध है, हमारा एक बेटा भी है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 22 साल का हूं. मेरा 25 साल की दोस्त की बीवी से 9 सालों से पति पत्नी जैसा ही संबंध है. मैं उस से शादी करना चाहता हूं, पर वह अपने परिवार को धोखा नहीं देना चाहती. हमारा एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

जवाब

दोस्त की पत्नी को पत्नी की तरह इस्तेमाल कर के आप ने खूब दोस्ती निभाई है. वह औरत आप से शादी कर के पति को धोखा नहीं देना चाहती, तो आप के साथ सो कर वह क्या कर रही है? बेटा आप का ही है, यह आप कैसे कह सकते हैं? अब शादी का नाटक करने की क्या जरूरत है? जिस दिन पकड़े गए, तो शामत आ जाएगी.

मैं 38 साल की एक शादीशुदा औरत हूं मेरे पति को लगता है कि मैं बहुत ज्यादा सफाईपसंद है और इस आदत को लेकर हम दोनों में लड़ाई होती है, मैं क्या करुं?

सवाल 

मैं 38 साल की एक ब्याहता औरत हूं. मेरे पति को लगता है कि मैं बहुत ज्यादा सफाईपसंद हूं और अपना सारा समय बेवजह की सफाई पर बरबाद करती रहती हूं. उन के मुताबिकमुझे सफाई करने की बीमारी है. इस बात पर मेरी और मेरे पति की आएदिन लड़ाई होती रहती हैक्योंकि मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं मानती हूं. आप ही बताइए कि सफाई करना बीमारी कैसे हो सकती हैजबकि मेरे पति मेरी इस आदत से तंग आ गए हैं. वे कहते हैं कि एक ही चीज को दिन में कई बार साफ करने की कोई जरूरत नहीं होती है. ऐसी बातों के चलते मैं और ज्यादा सफाई करती हूं. इस से घर में तनाव का माहौल रहता है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप के पति का कहना बिलकुल सही है. सफाई करना कोई बीमारी नहीं हैलेकिन लगातार सफाई करते रहना एक किस्म की बीमारी हैजिसे ओएसडी कहते हैं. यह बहुत चिंता वाली बात नहीं हैलेकिन इस से साथ रह रहे लोगों को कोफ्त होना कुदरती बात है. जब कहासुनी होगीतो तनाव भी होगा. आप को चाहिए कि खुद पर काबू रखें और पति की बातों पर अमल करें. यह बीमारी दुनिया में कई लोगों को हैजिस का कोई इलाज नहीं. फिर भी आप कोशिश करती रहें और सोचें कि घर की शांति साफसफाई से ज्यादा जरूरी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें