मैं 14 साल की उम्र से रोजाना हस्तमैथुन करता आ रहा हूं, क्या इस से शादी के बाद मेरी जिंदगी पर कोई बुरा असर होगा?

सवाल

मैं 28 साल का हूं. मैं 14 साल की उम्र से रोजाना हस्तमैथुन करता आ रहा हूं. क्या इस से शादी के बाद मेरी जिंदगी पर कोई बुरा असर होगा?

जवाब

वैसे, हस्तमैथुन करना अच्छी बात नहीं है. इस आदत को छोड़ने की कोशिश करें. जहां तक शादी के बाद की जिंदगी की बात है, तो इस का कोई खराब असर नहीं पड़ेगा.

मैं ये जानना चाहती हूं कि क्या शादी होने तक मैं लगातार सेक्स कर सकती हूं?

सवाल

मैं 25 वर्षीय अविवाहित लड़की हूं. एक स्कूल में अध्यापिका हूं. स्कूल के ही एक विवाहित अध्यापक के साथ शारीरिक संबंध हैं. हर हफ्ते हम संबंध बनाते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या अपनी शादी होने तक मैं इस सिलसिले को जारी रख सकती हूं? इस से कोई परेशानी तो नहीं होगी?

जवाब

आप की उम्र विवाह योग्य है, इसलिए आप को उपयुक्त व्यक्ति से विवाह कर लेना चाहिए. किसी विवाहित पुरुष से अवैध संबंधों की बात ज्यादा दिनों तक छिपी नहीं रह सकती. कभी न कभी अवैध संबंधों की भनक उक्त अध्यापक के परिवार को लग जाएगी. इस से उस का दांपत्य तो प्रभावित होगा ही, आप की भी समाज में बदनामी होगी. तब हो सकता है आप को अपने लिए उपयुक्त वर न मिले.

इस के अलावा आप अध्यापिका हैं और अध्यापक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मौडल होता है. आप के अनैतिक आचरण का उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आप सोच सकती हैं. अत: तुरंत इस सिलसिले को बंद कर दें.

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता था, पर बाद में पता चला कि उस का नाजायज संबंध किसी और से था, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 19 साल का हूं. मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता था, पर बाद में पता चला कि उस का नाजायज संबंध किसी और लड़के से था. यह जान कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है. लगता है कि मैं खुद को और उस लड़की को बरबाद कर दूं, जिस ने मेरी दुनिया को बरबाद कर दिया. मैं क्या करूं?

जवाब
अगर वह लड़की आवारा है, तो आप की दुनिया कैसे बरबाद हो गई? आप की उम्र काफी कम है. सब्र से काम लें और उस लड़की से दूर हो जाएं. आप अपने कैरियर पर ध्यान दें. वक्त आने पर आप को सही लड़की जरूर मिलेगी.

मेरी मां रात को बगैर कपड़ों के सोती हैं 2 बार मां ने मुझे संबंध बनाने दिया, पर अब वे मना करती हैं मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 28 साल का हूं. मेरे पिता नहीं हैं. घर में सिर्फ 35 साला मां हैं. रात को वे बगैर कपड़ों के सोती हैं और मैं भी उन्हीं के साथ सोता हूं और रातभर हमबिस्तरी के लिए तड़पता रहता हूं. 2 बार मां ने मुझे संबंध बनाने दिया, पर अब वे मना करती हैं. मैं क्या करूं, क्योंकि मुझ से रहा नहीं जाता है?

जवाब

मां आप से सिर्फ 7 साल बड़ी हैं. जाहिर है कि वे सौतेली हैं. भले ही वे सौतेली हों, पर आप को इस रिश्ते की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. आप जल्दी से जल्दी अपने स्तर की लड़की खोज कर शादी कर लें. मां का मजाक न बनाएं.

मेरी योनि से बदबूदार पतला पानी निकलने लगा है, कहीं यह किसी गंभीर रोग का लक्षण तो नहीं है बताएं क्या करूं?

सवाल
मैं 32 साल की विवाहित स्त्री हूं. विवाह हुए 3 साल होने को आए पर अभी तक मेरी गोद नहीं भरी. पिछले साल मई के महीने में मैं ने इस के लिए इलाज भी लिया था, पर उस से बात नहीं बनी. कुछ दिनों से एक दूसरी समस्या ने भी आ घेरा है. योनि से बदबूदार पतला पानी निकलने लगा है. कहीं यह किसी गंभीर रोग का लक्षण तो नहीं है? बताएं क्या करूं?

जवाब
योनि से दुर्गंधमय स्राव आना इस बात का लक्षण है कि बच्चेदानी या योनि में या तो किसी तरह का इन्फैक्शन पैठ किए हुए है या फिर कोई दूसरा बड़ा रोग पनप रहा है. अत: इसे नजरअंदाज करना गलत है. देर करने से भीतर का रोग भीतर ही भीतर बढ़ कर अधिक गंभीर रूप ले सकता है.

समय से इलाज न कराने से आप को तो नुकसान पहुंचेगा ही, आप के पति के लिए भी यह नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है. पतिपत्नी में से किसी एक को सैक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फैक्शन होने पर दूसरे को इन्फैक्शन होने का पूरापूरा रिस्क होता है.

आप दोनों मिल कर किसी योग्य शिक्षित गाइनोकोलौजिस्ट से मिलें और अपना ठीक से इलाज कराएं. यह स्राव क्यों हो रहा है, यह जानने के लिए डाक्टर आप की अंतरिक शारीरिक जांच करने के साथसाथ योनि से आने वाले स्राव के नमूने की जांच भी कराने के लिए कहेंगी.

इस जांच के बाद ही डाक्टर आप और आप के पति के लिए दवा लिखेंगी. आंतरिक इन्फैक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप दोनों को ही नियम से दवा लेनी होगी.

जहां तक गोद न भरने का सवाल है, इस के लिए आप और आप के पति को किसी योग्य शिक्षित इनफर्टिलिटी डाक्टर से मिल कर इलाज कराना चाहिए. इनफर्टिलिटी के टैस्ट और इलाज करने में समय लगता है. अत: उस बीच धैर्य रखना जरूरी है.

मैं और मेरा बौयफ्रैंड कभी-कभी सैक्स करते हैं, मैं जानना चाहती हूं कि मार्केट में आए फ्लेवर कंडोम ओरल सैक्स के लिए ठीक हैं या नहीं?

सवाल

मेरी उम्र 26 साल है. मैं और मेरा बौयफ्रैंड कभी-कभी सैक्स करते हैं. मैं जानना चाहती हूं कि मार्केट में आए फ्लेवर कंडोम ओरल सैक्स के लिए ठीक हैं या नहीं?

जवाब

फ्लेवर कंडोम मार्केट में आए ही उन लोगों के लिए है जिन्हें ओरल सैक्स में दिलचस्पी है. सैक्स के तरीकों में बदलाव और दिलचस्वी बढ़ने के कारण ही कंडोम में फ्लेवर को लाया गया है. फ्लेवर कंडोम की जरूरत का एक कारण ओरल सैक्स है जो काफी अच्छा लगता है.

कई बार लैटेक्स रबर की महक भी अच्छी नहीं लगती. फ्लेवर कंडोम के आते ही विभिन्न प्रकार के स्वाद भी इस में जोड़ दिए गए हैं. आप को केला पसंद हो तो बनाना फ्लेवर कंडोम, अंगूर पसंद हो तो ग्रेप फ्लेवर कंडोम बाजार में उपलब्ध हैं. यही नहीं, यदि आप को अचार पसंद है तो यह फ्लेवर भी आप को कंडोम में मिल जाएगा. विभिन्न प्रकार के फ्लेवर से हर बार आप को ओरल सैक्स में कुछ नया मिलता है.

कई लोगों के लिए यह रोमांच का नया तरीका भी होता है. फ्लेवर कंडोम की जरूरत को सम?ाते हुए ही इन में रंगों की जरूरत को भी सम?ा गया. फ्लेवर के अनुसार ही इन में रंगों का भी प्रयोग किया जाता है. यदि स्ट्राबेरी है तो लाल रंग, यदि काला खट्टा है तो बैंगनी रंग का उपयोग किया जाता है. इन रंगों को देख कर भी कई लोगों में एक्साइटमैंट बढ़ता है. फ्लेवर कंडोम दोनों पार्टनरों के बीच के रोमांच को बनाए रखते हैं. इस की खुशबू और कलर इस के नाम के अनुसार होता है. सैक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज ओरल सैक्स से बहुत जल्दी और ज्यादा फैलती हैं.

फ्लेवर कंडोम से ओरल सैक्स के खतरे को कम किया जा सकता है. टीवी में आने वाले विज्ञापन भी इस के बारे में जानकारी देते हैं. हां, इस बात को याद रखें कि बेशक ओरल सैक्स के लिए फ्लेवर कंडोम का इस्तेमाल करें लेकिन इंटरकोर्स के लिए इस का इस्तेमाल कम ही करें. यह वैजाइना के पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकता है. इस के कारण फंगल इन्फैक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है. यदि आप को लैटेक्स से एलर्जी है तो ऐसा कंडोम न खरीदें जो लैटेक्स से बने हुए होते हैं. कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले उस में लिखी सावधानियों के बारे में जरूर पढ़ लें.

मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं, 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं. मेरे दफ्तर की एक 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है. मुझे लगता है कि उसे मेरी तगड़ी कमाई से ऐश करनी है. मैं ने कई बार उसे समझाना चाहापर वह मानती ही नहीं है. अब तो मुझे भी लगता है कि क्यों न थोड़ा सा खर्च कर के बहती गंगा में हाथ धो लूंपर फिर अपने परिवार का खयाल आ जाता है. मैं क्या करूं?

जवाब

मन तो आप का डोलने लगा है. थोड़ा सा खर्च कर बहती गंगा में हाथ धोने की मंशा भी गलत नहींलेकिन रिस्की हैक्योंकि अकसर मर्द हाथ धोतेधोते गंगाजी में डूब भी जाते हैं. वैसेबातों से तो आप अच्छे तैराक लग रहे हैं. आप का यह अंदाजा सटीक है कि लड़की आप के पैसे पर ऐश करना चाहती हैइसलिए संभल कर रहें. आजकल स्मार्टफोन इन मामलों में खतरा साबित हो रहे हैं.        

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें