सवाल
मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं. मेरे दफ्तर की एक 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है. मुझे लगता है कि उसे मेरी तगड़ी कमाई से ऐश करनी है. मैं ने कई बार उसे समझाना चाहा, पर वह मानती ही नहीं है. अब तो मुझे भी लगता है कि क्यों न थोड़ा सा खर्च कर के बहती गंगा में हाथ धो लूं, पर फिर अपने परिवार का खयाल आ जाता है. मैं क्या करूं?
जवाब
मन तो आप का डोलने लगा है. थोड़ा सा खर्च कर बहती गंगा में हाथ धोने की मंशा भी गलत नहीं, लेकिन रिस्की है, क्योंकि अकसर मर्द हाथ धोतेधोते गंगाजी में डूब भी जाते हैं. वैसे, बातों से तो आप अच्छे तैराक लग रहे हैं. आप का यह अंदाजा सटीक है कि लड़की आप के पैसे पर ऐश करना चाहती है, इसलिए संभल कर रहें. आजकल स्मार्टफोन इन मामलों में खतरा साबित हो रहे हैं.