सवाल

मैं 50 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं. मेरे दफ्तर की एक 25 साल की लड़की मुझ पर डोरे डालती है. मुझे लगता है कि उसे मेरी तगड़ी कमाई से ऐश करनी है. मैं ने कई बार उसे समझाना चाहापर वह मानती ही नहीं है. अब तो मुझे भी लगता है कि क्यों न थोड़ा सा खर्च कर के बहती गंगा में हाथ धो लूंपर फिर अपने परिवार का खयाल आ जाता है. मैं क्या करूं?

जवाब

मन तो आप का डोलने लगा है. थोड़ा सा खर्च कर बहती गंगा में हाथ धोने की मंशा भी गलत नहींलेकिन रिस्की हैक्योंकि अकसर मर्द हाथ धोतेधोते गंगाजी में डूब भी जाते हैं. वैसेबातों से तो आप अच्छे तैराक लग रहे हैं. आप का यह अंदाजा सटीक है कि लड़की आप के पैसे पर ऐश करना चाहती हैइसलिए संभल कर रहें. आजकल स्मार्टफोन इन मामलों में खतरा साबित हो रहे हैं.        

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...