भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

आजकल शादी ब्याह का सीजन अपने शिखर पर है.ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रहे भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे ने डॉक्टर वैशाली पांडे के संग सगाई कर ली है और जल्द ही वह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं.जी हाॅ!रितेश पांडे की मंगनी हो चुकी है,जिससे उनके प्रशंसकोे के बीच खुशी की लहर छा गई है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रितेश व डाॅ.वैशाली की  गाई की पूरी रस्म बडे़ ही धूमधाम से सम्पन्न हुई, जिसमें दोनो परिवार के सगे सम्बन्धी मौजूद थे. रितेश पांडे और वैशाली पांडे ने अपने परिवार और सगे-संबंधियों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्में पूरी की.कोरोना संकट खत्म होनेपर दोनों विवाह के बंधन में बंधेंगेें.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

RITESH-PANDEY-WITH-VAISHALI

रितेश पांडे को उनके चाहने वालों की तरफ से ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं. रितेश पांडे की होने वाली पत्नी डाॅ. वैशाली पांडे सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं.फिलहाल वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं.वैसे अभिनेता रितेश पांडे ने संगीत में स्नातक की भी डिग्री हासिल की है.उन्होंने संगीत की भी बाकायदा तालीम हासिल की है.

रितेश पांडे की गिनती भोजपुरी सिनेमा के सफलतम कलाकारों में होती है.उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी सहित इंडस्ट्री की सभी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फिल्मे कर चुके हैं.उनके म्यूजिक वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं और उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं.

RITESH-PANDEY

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

उन्हें सिनेमा और म्यूजिक वीडियो दोनों में दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनके कई गाने 100 – 200 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुके हैं.तो वहीं हैलो कौन गाने ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 800 मिलियन व्यूज का आंकड़ा  छू लिया है. फिलहाल रितेश पांडे को पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों के प्रदर्षन का इंतजार है.

फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री, देखें Photos

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और ग्लैमरस भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के बीच निजी जिंदगी में भले ही मनमुटाव व अलगाव हो गया हो, मगर सिनेमा के परदे इन दोनों की कमाल की केमिस्ट्री आज भी कैद है, जो अब धीरे-धीरे बाहर आने लगी हैं. जी हॉ!‘‘यशी फिल्मस’’और ‘‘कनक पिक्चर्स प्रा.लि.’’की शीघ्र प्रदर्शित होनेे वाली फिल्म ‘‘हम हो गए तुम्हारे‘’ में खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी की कमाल की केमिस्ट्री की बातें धीरे धीरे होने लगी हैं.

ज्ञातब्य है कि लंदन में फिल्मायी गयी ‘‘हम हो गए तुम्हारे’’वह फिल्म है, जिसके लिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने अंतिम बार एक साथ शूटिंग की थी. इस फिल्म के बाद ही दोनों के बीच अलगाव हुआ.  लंदन मेंं विभिन्न लोकेशनों पर बीते दिनों कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हुई है,उनमें से यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है.फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, संजय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं.

kheasri

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे’ की कुछ तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें काजल के साथ खेसारी लाल यादव की केमेस्ट्री देख कर यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि इन दोनों कलाकारों के बीच कोई खटास है. शायद इसीलिए भोजपुरी दर्शक इनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद भी करते हैं. इनकी इसी लोकप्रियता को अपनी कहानी के जरिए संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा दर्शकों के सामने ला रहे हैं.इस फिल्म के कैमरामैन बसु जी हैं.

bhojpuri

इस फिल्म की चर्चा करते हुए निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं-‘‘यह पूर्णरूपेण रजनीश मिश्रा स्टाइल की फिल्म है, जो भोजपुरी दर्शकों के लिए ट्रेड मार्क बन चुका है.फिल्म की कहानी कमाल की है. लंदन में कई लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग करने में हमें काफी कम्फर्ट मिला और हमने अपनी फिल्मों में उन खूबसूरत दृश्यों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जो आम भोजपुरी फिल्मों में नहीं होती है.

kajal

ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

इसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ महिमा गुप्ता, हिंडोला चक्रवर्ती, रमनदीप कौर, संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव एवं पद्म सिंह है.यह फिल्म जब थिएटर में आएगी दर्शकों को एक नई कहानी के साथ नया अनुभव दे जाएगी.फिल्म पारिवारिक और मनोरंजक है.इसके गाने और संवाद दिल छूने वाले हैं.’’

मैं आधी रात को भी वर्कआउट करती हूं: रिचा दीक्षित

आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कैसे पहुंचीं? मैं जब पहली बार मुंबई आई, तो मैं ने कई जगहों पर औडिशन दिया था. वहीं से मुझे एक भोजपुरी फिल्म में काम करने का औफर मिला, जिस का नाम ‘नचनिया’ था.

पहले मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में जाने से हिचक रही थी, लेकिन मराठी फिल्मों के डायरैक्टर समीर ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे भोजपुरी फिल्में करने के लिए बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के दर्शक अपने कलाकारों को न केवल इज्जत देते हैं, बल्कि प्यार भी करते हैं.

आप के भोजपुरिया फैंस ने आप को ‘हौटगर्ल’ का खिताब दे रखा  है. इस से आप को कितनी खुशी  होती है?

इस से बड़ी कामयाबी किसी हीरोइन के लिए क्या हो सकती है. हर कलाकार की इच्छा होती है कि उस के फैंस उसे प्यार करें. अगर मेरे चाहने वाले मुझे ‘हौटगर्ल’ के खिताब से नवाज रहे हैं, तो यह उन का प्यार ही है.

आप प्रवेशलाल यादव के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. उन के साथ लगातार काम करने की कोई खास वजह

सच कहूं तो प्रवेशलाल यादव बहुत ही अच्छे कलाकार हैं और उस से अच्छे इनसान भी हैं. इस के साथ ही वे मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. कोई कलाकार अगर अच्छा दोस्त है, तो उस के साथ काम करने में मजा आता ही है.

ये भी पढ़ें- श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल

आप को प्रवेशलाल यादव की कौन सी बात सब से खास लगती है?

वे बड़े ही क्रिएटिव इनसान हैं. इस के साथ ही वे बड़े शांत स्वभाव के भी हैं. उन के साथ रह कर बहुतकुछ सीखा जा सकता है.

‘प्रीतम प्यारे’ एक पति की  2 पत्नियों वाली फिल्म है. इस में  किस तरह की नोकझोंक दिखने वाली है?

आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस पति की 2 पत्नियां होंगी, उस पर क्या बीतती होगी. इस फिल्म में भी यही दिखाने की कोशिश की गई है. ऐसी फिल्में भोजपुरी में बहुत ही कम बनती हैं. साथ ही, इस फिल्म में कौमेडी के साथसाथ रोमांस का भी तड़का है.

क्या आप मानती हैं कि पहले के बजाय भोजपुरी सिनेमा का प्रमोशन इन दिनों बढ़ा है?

बिलकुल बढ़ा है. आज भोजपुरी फिल्में बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के कई शहरों में भी रिलीज हो रही हैं. इस के अलावा यूट्यूब पर एकएक फिल्म के करोड़ों दर्शक हैं. यह सिर्फ और सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के प्रमोशन से ही मुमकिन हुआ है.

आप अकसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्कआउट करते हुए वीडियो और फोटो डालती रहती हैं. क्या वर्कआउट आप की जिंदगी का नियमित हिस्सा है?

वर्कआउट मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. मैं जब भी शूटिंग से छूटती हूं, चाहे रात के 12 बज रहे हों, वर्कआउट जरूर करती हूं. मुझे बिना वर्कआउट के नींद ही नहीं आती है. मेरे स्लिम होने का राज भी वर्कआउट में ही छिपा है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

आप की यामिनी सिंह के साथ कैसी जमती है?

यामिनी सिंह के साथ यह मेरी पहली फिल्म है. लेकिन मुझे ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि मैं उन के साथ पहली बार फिल्म कर रही हूं. मुझे लगता है कि मैं और यामिनी सिंह मेले में बिछड़ गई थीं और एक बार फिर से मिल गई हैं.

यामिनी सिंह बहुत ही अच्छी दोस्त होने के साथसाथ अच्छी इनसान भी हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Sneha Upadhya ने समंदर किनारे दिखाया अपना किलर लुक, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्या इन दिनों अपनी फोटोज और वीडियो की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. और फैंस को उनके पोस्ट का भी बेसब्री से इंतजार रहता है,

अब उन्होंने समंदर किनारे फोटोशूट कराई हैं. उन्होंने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

 

इन तस्वीरों में स्नेहा वाइट शर्ट और ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. स्नेहा का किलर लुक देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

 

स्नेहा उपाध्या की इन सभी फोटोज में हॉलिडे एन्जॉय करते हुए मस्ती करती नजर आ रही हैं. स्नेहा उपाध्या ब्लैक कलर की साड़ी में काला चश्मा लगाए हुए दबंग लुक में दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)

आपको बता दें कि स्नेहा भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के साथ ‘हेलो कौन’ सॉन्ग में नजर आई थीं. उनका ड्रेसिंग सेंस भी फैंस के बीच काफी मशहूर है.

श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल यादव, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री  के मशहूर गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का कोरोना से निधन हो गया. जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है.

सुपपस्टार खेसारी लाल यादव के श्याम देहाती खास दोस्त थे. इस खबर से खेसारी यादव एकदम टूट गए हैं. दरअसल एक्टर सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रो पड़े.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार, होनी चाहिए ये क्वालिटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

उन्होंने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि इतने पैसे होने के बाद भी वे श्याम को नहीं बचा सके. खेसारी लाल यादव ने कहा वो मेरे घर से नहीं था वो लेकिन मेरे घर से भी बढ़कर थे वो. श्याम आई लव यू… मेरे भाई तुम्हारे साथ मुझे बहुत अच्छा था. तुम्हें खोने का गम बहुद दर्द दे रहा है.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

खेसारी लाल यादव ने श्याम देहाती के फैमिली के लिए कहा कि मैं श्याम के परिवार को कुछ नहीं होने दूंगा. खेसारी ने कहा, ‘श्याम का एक बेटा और मेरी भाभी, श्याम की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार, होनी चाहिए ये क्वालिटी  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि इन दोनों को कुछ नहीं होने दूं. चाहे उसके लिए मुझे खुद को क्यों ना बेचना पड़े.

पवन सिंह ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

भोजपुरी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम अक्सर सुर्खियों में छाये रहता है. फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे लेकिन ऐसा क्या हुआ ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों की जोड़ी टूट गई तो आइए बताते हैं इनके प्यार और दुश्मनी की कहानी.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने एक साथ कई फिल्में की है. और इनकी सारी फिल्में सुपरहिट रही है. शूटिंग के दौरान ही ये दोनों एक-दूसरे का करीब आए.

और फिल्मों की शूटिंग के दौरान पवन सिंह को धीरे-धीरे ही अक्षरा सिंह से मोहब्बत हो गई. इसके बाद दोनों एक साथ काफी सारा वक्त बिताने लगे.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे को अपने असली साथी का है इंतजार, होनी चाहिए ये क्वालिटी  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने ये बात खुलकर सबके सामने कह कि वह पवन सिंह से प्यार करती है. उन्होंने यह भी बताया कि वो पवन सिंह को डेट कर रही हैं.

खबरों के अनुसार पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ऐसा रिश्ता तोड़ा कि रातों-रात शादी के बंधन में बंध गए. पवन सिंह की शादी की खबर सुनकर अक्षरा सिंह भी अंदर से टूट गईं. लेकिन इसके बाद भी वो फिल्मों में पवन सिंह के साथ काम करती रहीं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

मिली जानकारी के अनुसार अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में रुके हुए थे. शूटिंग के बाद पवन सिंह ने रात को ड्रिंक की और किसी बात पर वो इतना भड़क गए कि उन्होंने सबके सामने अक्षरा सिंह पर हाथ उठा दिया. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह ने कई बार खुद ये बात कही हैं कि वो पवन सिंह से प्यार करती थीं.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

टीवी और फिल्म के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छाया कोरोना का कहर, Aamrapali Dubey हुईं वायरस का शिकार

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है.  इसकी शुरुआत भोजपुरी क्विन आम्रपाली दुबे  से हुई. रविवार को आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.

दरअसल इसकी जानकारी आम्रपाली ने खुद फैंस के साथ शेयर की है. आम्रपाली ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सभी को नमस्ते, मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं और मेरा परिवार पूरी सावधानी बरतते हुए मेडिकल केयर ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी का नया गाना ‘कोलगेट’ हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

उन्होंने आगे लिखा, आप लोग चिंता ना करें, हम सब एकदम ठीक हैं. बस केवल मुझे और मेरे परिवार को दुआओं में याद रखिएगा.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

एक्ट्रेस के पोस्ट पर मोनालिसा, काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव और रानी चटर्जी समेत कई भोजपुरी सेलेब्स ने कमेंट कर स्टार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. वहीं अगर बात करें कोरोना की तो बीते एक ही महीने में करीब 50 से अधिक स्टार्स को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. टीवी इंडस्ट्री के कुछ शोज पर कोरोना अटैक हुआ है. इनमें अनुपमा, इंडियन आइडल 12 और भी कई सारे शोज शामिल हैं.

Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव को जिस लड़की ने मंडप में छोड़ा था, अब उसी लड़की ने फिर से उनके गले में वरमाला डाल दिया. उसकी यह हरकत खेसारीलाल यादव को अच्छी नहीं लगी, तो उन्होंने उस लड़की को फ्रॉड ही कह दिया.

यह लड़की कोई और नही बल्कि भोजपुरी फिल्मों की कमसिन अदाकारा श्रुति राव हैं. और यह सारा मसला प्रदीप के शर्मा निर्देशित भोजपुरी फिल्मल ‘आशिकी‘ के एक दृश्य की शूटिंग का है.

ये भी पढ़ें- Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

‘बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि.’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘आशिकी‘की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में जोर शोर से चल रही है,जहां श्रुति राव और खेसारीलाल यादव के ऊपर एक गाना भी फिल्माया गया.इस गाने में श्रुति राव भाग-भाग कर खेसारीलाल यादव को रिझाने का प्रयास कर रही हैं. उन्हें मनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, लेकिन एक बार धोखा खा चुके खेसारीलाल उनसे दूर भाग रहे हैं.

यह गाने का बेहद रोमांटिक शरारती दृश्य है, जिसको लेकर श्रुति राव बेहद खुश नजर आईं. श्रुति राव कहती हैं-‘‘फिल्म ‘आशिकी‘ मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है. इसमें मेरी भूमिका बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण है. इसमें मुझे खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ परफॉर्म करना है. मैं खेसारीलाल यादव, प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल का धन्यवाद अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे पूरा सहयोग दिया.

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

आज जिस गाने को फिल्माया गया है,वह अमेजिंग हैं. मुझे उम्मीद है दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा.’’ ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘आशिकी‘की शूटिंग अब अंतिम चरण में है.इस फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं.

प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्मों की हौट हीरोइन काजल राघवानी को भोजपुरी बैल्ट की सनसनी माना जाता है. वे भोजपुरी फिल्मों की ऐसी हीरोइन हैं, जिन की एक  झलक पाने के लिए उन के चाहने वाले बेताब रहते हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान काजल राघवानी के साथ सैल्फी लेने की भीड़ देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें लोग किस हद तक पसंद करते हैं.

पुणे, महाराष्ट्र में पलीबढ़ी काजल राघवानी ने दर्जनों कामयाब फिल्में दी हैं, जिन में  ‘सब से बड़ा मुजरिम’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘दबंग सरकार’, ‘कुली नंबर वन’ वगैरह शामिल हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘अमानत’ के सैट पर काजल राघवानी से हुई मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर खुल कर बात हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

ये भी पढ़ें- जानें, भोजपुरी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ में क्या है खास

अपने परिवार के बारे में बताएं?

मैं मूल रूप से गुजराती हूं और मेरे मम्मीपापा पुणे में रहते हैं. या कह लिया जाए कि अब वहीं पर मेरा घर भी है. मेरी एक बहन और एक भाई हैं.

अब भोजपुरी हीरोइनों के लिए मजबूत किरदार लिखे जा रहे हैं. इस बदलाव को आप कैसे देखती हैं?

सच कहूं, तो अभी भी भोजपुरी हीरोइनों को फोकस कर के उतने मजबूत किरदार नहीं लिखे जा रहे हैं, जितनी जरूरत है, फिर भी इस की शुरुआत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हो चुकी है और ऐसी फिल्में कामयाब भी हुई हैं. मु झे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस में तेजी आएगी.

आजकल दर्शकों में रोमांच पैदा करने के लिए डरावनी फिल्में भी खूब बनती हैं. क्या डरावनी फिल्मों को शूट करते हुए या देखते हुए आप को डर लगता है?

डरावनी फिल्मों से डर कैसा? ये महज मन की कोरी कल्पना पर आधारित होती हैं और उसी आधार पर कहानियां गड़ी जाती हैं. चूंकि मैं फिल्मों का ही हिस्सा हूं, इसलिए मु झे पता होता है कि ऐसी फिल्में कैसे फिल्माई जाती हैं.

फिल्म ‘अमानत’ में आप किस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं?

यह एक लव स्टोरी मूवी है, जिस में फैमिली ड्रामा होगा. इस फिल्म में मैं एक ऐसी लड़की के रूप में नजर आने वाली हूं, जो एक फौजी से प्यार करती है.

आप को अपने सपनों के जिस राजकुमार की तलाश है, उस के अंदर क्याक्या खूबियां होनी चाहिए?

मेरे सपनों का राजकुमार मुझ पर विश्वास करने वाला हो और उस में ढेर सारी अच्छाइयां हों. वह लोगों की इज्जत करना जानता हो. उस के पास मेरे लिए बहुत सारा प्यार हो. साथ ही, मेरा जो भी हमसफर बने, मैं चाहती हूं कि वह मेरी भावनाओं का सम्मान करे, साथ ही वह दूसरों का भी सम्मान करना जानता हो.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में प्यार गुम सा होता जा रहा है और उस की जगह हवस हावी होती जा रही है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?

आज के जमाने में प्यार की जगह हवस ज्यादा हावी है. मेरा मानना है कि प्यार चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता  है. यह भी देखा गया है कि कई बार  काम के चक्कर में भी लोगों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. मैं ऐसे लोगों से बस इतना ही कहूंगी कि काम को लेकर गलत तरीके से इस्तेमाल न हों और प्यार व हवस में फर्क करना सीखें.

आप भोजपुरी सिनेमा में किस कलाकार के साथ सहज महसूस करती हैं?

अभी तक मैं ने जितने भी भोजपुरी कलाकारों के साथ काम किया है, किसी के साथ भी असहजता महसूस नहीं  हुई. यहां तक कि जिस कलाकर के  साथ पहली बार भी काम किया, उस के साथ भी खुद को सहज ही महसूस  किया है.

मैं फिल्म ‘अमानत’ में हीरो जय यादव के साथ पहली बार काम कर रही हूं और उन के साथ भी फिल्म को खूब मौजमस्ती करते हुए शूट कर रही हूं.

आप स्टारडम को किस तरह संभाल रही हैं? इस का खुमार आप पर चढ़ा है या नहीं?

यह सही है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मेरे चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है और मु झे उन्हीं लोगों ने स्टार बनाया भी है. ऐसे में मैं खुद को जमीन पर रखने की कोशिश करती रही हूं, क्योंकि जिस भी कलाकार पर स्टारडम हावी हुआ, वह अपने चाहने वालों से दूर होता जाता है. फिर उस का स्टारडम भी धरा का धरा रह जाता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

मैं ने खुद को स्टारडम से दूर ही रखने की कोशिश की है और कभी भी अपने चाहने वालों के सामने स्टारडम को हावी नहीं होने दिया है, इसलिए वे मेरे साथ घुलमिल कर रहते हैं और मु झे अपने ही बीच का मानते हैं.

मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे ऊपर स्टारडम का खुमार न चढ़ा है और न ही चढ़ने पाएगा.

जानें, भोजपुरी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ में क्या है खास

निर्देशक नरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ संजू इन दिनों फिल्म निर्देशक नरेंद्र सिंह बिस्ट उर्फ संजू, ‘अजिंक्य तारा फिल्म्स’ के बैनर तले बन रही अपनी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ को लेकर काफी उत्साहित हैं.

उनका दावा है कि इस फिल्म का हर दृस्य दर्शकों के लिए न सिर्फ खास होगा,बल्कि उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करेगा. नरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ संजू कहते हैं-‘‘इस फिल्म की कहानी एकदम ताजी है.इसकी अजब – गजब कहानी दर्शकों को अपने साथ जोड़ेगी.

हम फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ के साथ फिल्म ‘शरारत’ के कुछ हिस्से भी फिल्माएंगे. लेकिन फिल्म ‘शरारत’ की दूसरे शेड्यूल में पूरी करेंगे.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने में बताया ‘BOYFRIEND बदलने का नया तरीका’ देखें Viral Video

वह आगे कहते हैं-‘‘फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ एक अनोखी प्रेम कहानी है. यूं कहें कि इसका स्टोरी लाइन अद्भुत है. माना कि हमारी फिल्म में बड़े कलाकार जरुर नहीं हैं. लेकिन हमारी फिल्म की यूएसपी इसकी ताजातरीन कहानी है.फिल्म में एक आत्मा की कहानी है, जो अपने पुनर्जन्म में प्यार को पाना चाहती है. वह अपने प्यार को फिल्म में कैसे पा लेती है, यह यात्रा बेहद दिलचस्प है.’’

फिल्म का नाम ‘झुक गया आसमान‘ क्यों? इस सवाल पर नरेंद्र सिंह बिस्ट ने कहा-‘‘फिल्म का नायक बेहद मंदबुद्धि का है,इसलिए गाँव में उसकी कोई कद्र नहीं करता है. लेकिन उसकी जिंदगी में एक दिन चमत्कार होता है और चीजें बदल जाती है. इसके बाद जो लोग कभी उसको भाव नहीं देते थे, अब उसके आगे सर झुकाने लगते हैं. इसी थीम को लेकर हमने फिल्म का नाम ‘झुक गया आसमान’रखा है.’’

फिल्म ‘‘झुक गया आसमान’’ के निर्माता दीनानाथ प्रसाद कुशवाहा के साथ नरेंद्र सिंह बिस्ट इससे पहले एक फिल्म बतौर एसोसिएट डायरेक्टर कर चुके हैं. बतौर स्वतंत्र निर्देशक ‘झुक गया आसमान’कर रहे हैं. वैसे वह इससे पहले ‘हिरिये’,‘पटना के बाबू’ और प्रेम राय की फिल्म ‘जानेमन 2’का निर्देशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

फिल्म‘‘झुक गया आसमान’’ गीतकार व संगीतकार एस कुमार, नृत्य निर्देशक दिलीप, एक्शन शहबाज अली, कैमरामैन राजेश कनोजिया हैं . जबकि इसे अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं-राज रसीला, गौरव दीनानाथ कुशवाहा, प्रियांशु सिंह और रेखा.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें